Rajasthan Public Service Commission PYQ
Shiksha247 – Political Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Political विषय के टॉपिक “Rajasthan Public Service Commission” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Question Papers
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग
1. यह किस अनुच्छेद में कहा गया है, “इस अनुच्छेद के उपबंधों के अधीन रहते हुए संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग तथा प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्य लोक सेवा आयोग होगा।”
[RPSC 2nd Grade (G.K.) Exam-31.10.2018](1) अनुच्छेद 174
(2) अनुच्छेद 248
(3) अनुच्छेद 315
(4) अनुच्छेद 310
(3)
व्याख्या : अनुच्छेद 315: “संघ और राज्यो के लिए लोक सेवा आयोग”
(1) संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग तथा प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा।
(2) दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त लोक सेवा आयोग होगा, यदि इस आशय का संकल्प उन राज्यों के विधानमण्डल द्वारा पारित कर दिया जाता है, तो संसद विधि द्वारा उन राज्यों के लिए ‘संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग’ की नियुक्ति का उपबन्ध कर सकेगी।
2. हमारे संविधान के अनुच्छेद 315 में निम्न में से किस बात का उल्लेख है?
[IAS (Pre) Opt. Pol. Science-1993](1) व्यक्तियों की भर्ती एवं उनकी सेवा की शर्तों का
(2) अखिल भारतीय सेवाओं के नियम और सुरक्षा का
(3) संघ लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लोक सेवा आयोग का
(4) संघ और राज्यों की सेवा में लगे व्यक्तियों के कार्यकाल का
(3)
3. किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को निम्नलिखित में से किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है?
[UP RO/ARO (Mains) G.S. Exam-2004](1) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोकसभा का अध्यक्ष
(4) भारत के राष्ट्रपति
(4)
व्याख्या : अनुच्छेद 315(4) के तहत किसी राज्य के राज्यपाल के अनुरोध पर तथा राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से संघ लोक सेवा आयोग को सम्बन्धित राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को करने के लिए सौंपा जा सकता है।
4. राजस्थान लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए —
[Physical Education Ist Grade G.K. Exam-21.10.2022](i) राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य अपने पद ग्रहण की तारीख से छह वर्ष की अवधि तक या 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, अपना पद धारण करेगा।
(ii) कोई व्यक्ति जो राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद धारण करता है, अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
सही उत्तर का चयन कीजिए –
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही है।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।
(3)
व्याख्या :
अनुच्छेद-316 : संघ लोक सेवा आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि –
•अनुच्छेद 316(1): राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद् की सलाह पर।
•अनुच्छेद 316 (2) : राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष, जो पहले हो।
•अनुच्छेद 316 (3): कोई व्यक्ति जो लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद धारण करता है, अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
5. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-2017](1) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा
(2) राज्यपाल की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(3) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा
(4) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(3)
6. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
[Rajasthan Police Exam-14.07.2018][CET(10+2) Level Exam-24.10.2024 (Shift-II)](1) राजस्थान के राज्यपाल
(2) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(3) भारत के राष्ट्रपति
(4) राजस्थान के मुख्य सचिव
(1)
7. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति निम्नलिखित में से किस के द्वारा की जाती है?
[CET(10+2) Level Exam-22.10.2024 (Shift-I)](1) राज्यपाल
(2) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(3) अध्यक्ष यू.पी.एस.सी.
(4) मुख्यमंत्री
(1)
8. सही विकल्प चुने –
दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
[RAS Pre – 28.08.2016](1) सम्बन्धित राज्यपालों की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(2) सभी सम्बन्धित राज्यों के राज्यपालों की समिति द्वारा
(3) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(4) सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल द्वारा
(3)
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग व संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा तथा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।
9. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
[Industry Inspector Exam-24.06.2018](1) 6 वर्ष
(2) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो जाए।
(3) 62 वर्ष की आयु तक
(4) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो जाए।
(2)
10. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल है?
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam-12.02.2023](1) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(2) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(3) 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(4) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
(2)
11. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का एकल कार्यकाल कितना होता है?
[EO/RO Exam-14.05.2023 (Shift-I)](1) 5 साल या 62 साल की उम्र
(2) 6 साल या 62 साल की उम्र
(3) 5 साल या 65 साल की उम्र
(4) 6 साल या 65 साल की उम्र
(2)
12. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है तो वह अपना त्यागपत्र किसे देगा?
[Patwar Exam-23.12.2021](1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) राज्यपाल
(4) मुख्यमंत्री
(3)
व्याख्या : अनुच्छेद 316[2(i)] के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष व सदस्य अपना त्यागपत्र राज्यपाल को देते हैं।
13. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
[College Lecturer (Sarangi) Exam-30.05.2019](1) सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।
(2) सदस्य अपने पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, तक अपना पद धारण करेगा।
(3) सदस्य अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
(4) सदस्य अपने पद से राजस्थान के राज्यपाल द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।
(2)
14. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को पद से हटाया जा सकता है?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2023](1) राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के जांच के बाद
(2) विधानसभा के महाभियोग प्रस्ताव के तहत राज्यपाल द्वारा
(3) संसद के महाभियोग प्रस्ताव के तहत राष्ट्रपति द्वारा
(4) राज्यपाल के द्वारा उच्च न्यायालय के जाँच के बाद
(1)
व्याख्या : अनु. 317 के तहत राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को केवल राष्ट्रपति ही हटा सकता है, न कि राज्यपाल ।
• राष्ट्रपति अध्यक्ष व सदस्यों को निम्नलिखित आधारों पर हटा सकता है
(i)दिवालिया घोषित किया गया हो।
(ii) अपनी पदावधि के दौरान पद के कर्तव्य के बाहर किसी सवेतन नियोजन में लगा हो।
(iii) वह मानसिक व शारीरिक रूप से अपने पद का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहा हो।
(iv) इनके अलावा राष्ट्रपति राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को उनके कदाचार के कारण भी हटा सकता है, परन्तु ऐसे मामले में राष्ट्रपति इसे उच्चतम न्यायालय को सन्दर्भित करते है। उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई सलाह राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी होती है। (अनुच्छेद 145 में विहित प्रक्रिया के तहत)
ध्यान रहे: कि राज्यपाल जांच के दौरान आरोपी अध्यक्ष व सदस्य को निलम्बित कर सकता है।
15. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
[RAS Pre Exam-01.10.2023](i) आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य राजस्थान के राज्यपाल द्वारा नियुक्त होते हैं।
(ii) आयोग के अध्यक्ष या कोई अन्य सदस्य केवल राष्ट्रपति की आज्ञा से अपने पद से हटाए जा सकते हैं।
(1) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(2) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(3) केवल (ii) सही है।
(4) केवल (i) सही है।
(2)
व्याख्या : अनुच्छेद 316 (1) के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
16. निम्नलिखित में से किसे राज्यपाल नियुक्त तो करता है, परन्तु बर्खास्त नहीं कर सकता?
[PTI 2nd Grade Exam-25.09.2022](1) मंत्री
(2) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(3) मुख्यमंत्री
(4) महाधिवक्ता
(2)
17. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य को कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2022](1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) विधानसभा द्वारा
(3) मुख्यमंत्री द्वारा
(4) राज्यपाल द्वारा
(1)
18. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है –
[RPSC 2nd Grade Exam-24.04.2017][Patwar Exam-24.10.2021](1) राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा
(2) राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा
(3) राजस्थान के राज्यपाल द्वारा
(4) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(3)
व्याख्या : अनुच्छेद 317 (2) के तहत राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को राज्यपाल उसके पद से तब तक निलम्बितकर सकेगा, जब तक राष्ट्रपति ऐसे निर्देश पर उच्चतम न्यायालय का प्रतिवेदन मिलने पर अपना आदेश पारित नहीं कर देता है।
19. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन सस्पेंड कर सकता है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा
(2) राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा
(3) गवर्नर द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित एक समिति द्वारा
(4) राज्यपाल की सलाह पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(3)
20. राज्य लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों और सदस्यों की सेवा शर्तों को विनियमित करने की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
[EO/RO Exam-14.05.2023 (Shift-I)](1) अनुच्छेद 240
(2) अनुच्छेद 318
(3) अनुच्छेद 400
(4) अनुच्छेद 523C
(2)
व्याख्या :
अनुच्छेद 318 : “लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों और कर्मचारीवृंद की सेवा शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति”
•राज्य लोक सेवा आयोग में उस राज्य का राज्यपाल –
(i) आयोग के सदस्यों की संख्या और उनकी सेवा की शर्तों का अवधारण कर सकेगा,
(ii) आयोग के कर्मचारीवृंद के सदस्यों की संख्या और उनकी सेवा की शर्तों के सम्बन्ध में उपबन्ध कर सकेगा।
21. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों का अवधारण कौन करता है?
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam-19.02.2019](1) राज्यपाल
(2) राष्ट्रपति
(3) राज्य विधानसभा
(4) मुख्यमंत्री
(1)
22. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौनसा सत्य नहीं है?
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam-17.02.2019](1) आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जायेंगे।
(2) आयोग के सदस्य अपने पद से भारत के राष्ट्रपति द्वारा हाए जायेंगे।
(3) आयोग के सदस्यों का कार्यकाल अपने पद ग्रहण करने से 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो, भी पहले हो।
(4) आयोग के सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग के पद पर नियुक्ति हेतु पात्र होंगे।
(1)
व्याख्या :
अनुच्छेद 319 : “आयोग के सदस्यों द्वारा ऐसे सदस्य न रहने पर पद धारण करने के सम्बन्ध में प्रतिषेध”
आयोग के सदस्य पद पर न रह जाने पर :
• अनुच्छेद 319 (1): संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन किसी भी अन्य नियोजन का पात्र नहीं होगा।
• अनुच्छेद 319(2): किसी राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या अन्य सदस्य के रूप में अथवा किसी अन्य राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने का पात्र होगा, किन्तु भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन किसी अन्य नियोजन का पात्र नहीं होगा।
• अनुच्छेद 319 (3): संघ लोक सेवा आयोग का कोई सदस्य संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में या किसी राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का पात्र होगा, किन्तु भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन किसी अन्य नियोजन का पात्र नहीं होगा।
• अनुच्छेद 319(4): किसी राज्य लोक सेवा आयोग का कोई सदस्य संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के रूप में या उसी या अन्य राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का पात्र होगा, किन्तु भारत सरकार या किसी राज्य की सरकार के अधीन किसी अन्य नियोजन का पात्र नहीं होगा।
23. निम्न में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
[RAS Pre Exam-26.10.2013](1) सिविल सेवा के लिए भर्ती की पद्धति पर
(2) सिविल सेवाओं की नियुक्ति में अनुसरण लिए जाने वाले सिद्धान्तों पर
(3) सिविल सेवाओं में पदोन्नति एवं एक सेवा से दूसरी सेवा में अंतरण के लिए अनुसरण किए जाने वाले सिद्धान्तों पर
(4) सिविल सेवाओं के स्थानान्तरण पर
(4)
व्याख्या :
• अनुच्छेद-320 : लोक सेवा आयोग के कार्य
• अनुच्छेद-320(1): संघ व राज्य लोक सेवा आयोगों का यह कर्त्तव्य होगा कि वे क्रमशः संघ की सेवाओं और राज्य की सेवाओं में नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का संचालन करे।
•अनुच्छेद-320 (2) : यदि संघ लोक सेवा आयोग से कोई दो या अधिक राज्य ऐसा करने का अनुरोध करते है तो उसका यह भी कर्त्तव्य होगा कि वह ऐसी किन्ही सेवाओं के लिए, जिनके लिए विशेष अर्हताओं वाले अभ्यर्थी अपेक्षित है, संयुक्त भर्ती की स्कीम बनाने और उनका प्रर्वतन करने में उन राज्यों की सहायता करें।
•अनुच्छेद-320(3): राज्य लोक सेवा आयोग के परामर्श सम्बन्धी कार्य –
(i) सिविल सेवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया सम्बन्धित विषयों पर राज्य सरकार को परामर्श देना।
(ii) सिविल सेवाओं में नियुक्ति, पदोन्नति, स्थानान्तरण और उनकी उपयुक्तता के बारे में अनुसरण किए जाने वाले सिद्धान्तों पर परामर्श देना।
(iii) भारत सरकार या राज्य सरकार में सेवा करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्यवाहियों के विषय में परामर्श देना।
(iv) राज्यपाल के द्वारा दिए गए किसी अन्य विषय पर परामर्श देना।
(v) राज्य कर्मचारियों के विरूद्ध की गई गैर-कानूनी कार्यवाही में खर्च के दावे के सम्बन्ध में परामर्श देना ।
•परन्तु वे मामले जिन पर राज्य सरकार राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लेती –
(i) पदों का वर्गीकरण
(ii) प्रशिक्षण अवधि का निर्धारण करने में
(iii) परिवीक्षा काल का निर्धारण करने में
(iv) प्रथम नियुक्ति तथा पदोन्नति के बाद वेतन निर्धारण में
(v) राज्य सरकार के कर्मचारियों अर्थात् सिविल सेवाओं की नियुक्ति व स्थानान्तरण करने में।
24. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यों के विषय में जानकारी देता है?
[CET(10+2) Level Exam-24.10.2024 (Shift-I)](1) अनुच्छेद 320
(2) अनुच्छेद 317
(3) अनुच्छेद 312
(4) अनुच्छेद 316
(1)
25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोक सेवकों की पदोन्नति के लिए राज्य सरकार को राजस्थान लोक सेवा आयोग का परामर्श लेना आवश्यक है?
[Assistant Professor Exam – 08.09.2024](1) अनुच्छेद 245(2)
(2) अनुच्छेद 300(A)
(3) अनुच्छेद 145(g)
(4) अनुच्छेद 320(3)
(4)
26. राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के लिए स्कूल व्याख्याता का चयन किया जाता है?
[PTI Exam-30.09.2018](1) सेकण्डरी स्कूल निदेशालय द्वारा
(2) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(4) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा
(3)
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद 320 के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आयोग द्वारा करवाया जाता है, जिसमें है –
(i) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(ii) असिस्टेंट प्रोफेसर
(iii) स्कूल व्याख्याता
(iv) उप-निरीक्षक
(v) वरिष्ठ अध्यापक
(vi) अधिशाषी अधिकारी
27. राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) प्रशासन का नामांकन
(2) चुनाव
(3) प्रशिक्षण
(4) इनमें से कोई भी नहीं
(4)
28. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है –
[RAS Pre-2021][RPSC 2nd Grade (Spe. Edu.) Exam-03.07.2019][College Lecturer (Sarangi) Exam-30.05.2019][RPSC 2nd Grade GK Exam-29.01.2023](1) विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष
(2) राज्यपाल के समक्ष
(3) मुख्य सचिव के समक्ष
(4) राष्ट्रपति के समक्ष
(2)
व्याख्या : अनुच्छेद 323 (2) के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य के राज्यपाल को आयोग द्वारा किए गए कार्य के बारे में वार्षिक प्रतिवेदन दे। राज्यपाल उस प्रतिवेदन की प्रति राज्य के विधानमण्डल के समक्ष रखवाऐगा।
29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल को सौंपते है?
[RPSC 2nd Grade Exam-2011](1) अनुच्छेद 315
(2) अनुच्छेद 316
(3) अनुच्छेद 320
(4) अनुच्छेद 323
(4)
30. भारत के संविधान के अनुच्छेद 323 के तहत, राज्य लोक सेवा आयोग का कर्त्तव्य है कि वह प्रतिवर्ष आयोग द्वारा किए गये कार्य के बारे में किसे प्रतिवेदन प्रस्तुत करें?
[CET(10+2) Level Exam-22.10.2024 (Shift-II)](1) विधानसभा
(2) राष्ट्रपति
(3) मुख्यमंत्री
(4) राज्यपाल
(4)
31. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों के बारे में सुझाव नहीं दिया गया?
[RAS Pre Exam-19.11.2013](1) राज्य सरकार के अधीन उच्च स्तरीय पदो (श्रेणी-प्रथम एवं श्रेणी द्वितीय के विभिन्न राज्य के केडर के पदों) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती ।
(2) एक सेवा से दूसरी सेवा में अन्तरण के लिए राज्य सरकार को परामर्श
(3) विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा वरिष्ठ स्तरीय पदोन्नति के लिए सरकार को परामर्श
(4) सरकारी महाविद्यालयों एवं पूर्णतः राजकोषीय पोषित विश्वविद्यालय की इकाईयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति ।
(2)
32. राजस्थान लोक सेवा आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-[RPSC 2nd Grade Re-Exam-30.07.2023]A. राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यादेश 20 अगस्त, 1949 को प्रभाव में आया ।
B. राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 22 दिसम्बर, 1949 को हुई थी।
C. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में लोक सेवा आयोग 16 अगस्त, 1949 को समाप्त कर दिय गये।
कूट :
(1) केवल A सही है।
(2) केवल A और B सही है।
(3) केवल B और C सही है।
(4) A, B और C सही है।
(4)
व्याख्या :
•राजस्थान राज्य के गठन के समय कुल 22 प्रान्तों में से केवल 3 प्रान्तों जोधपुर (1939), जयपुर (1940) तथा बीकानेर (1946) में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे।
• रियासतों के एकीकरण के पश्चात् गठित राजस्थान राज्य के तत्कालीन प्रबन्धन (राजप्रमुख) ने 16 अगस्त 1949 को एक अध्यादेश के अधीन एक राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना की। इस अध्यादेश के द्वारा राज्य में कार्यरत अन्य लोक सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की तरह कार्यरत अन्य संस्थाएं बंद कर दी गई, इस प्रकार जोधपुर, जयपुर तथा बीकानेर रियासतों के लोक सेवा आयोग समाप्त हो गए।
•इस अध्यादेश का प्रकाशन राजस्थान के राजपत्र में 20 अगस्त 1949 को हुआ।
• इस अध्यादेश के बिन्दु संख्या (1) के तीसरे पद में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में जिस तिथि को नियुक्त किए जाने की अधिसूचना राजस्थान राजपत्र में प्रकाशित की जायेगी, तब से आयोग प्रभाव में माना जायेगा। तत्पश्चात् नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना राजस्थान राजपत्र में दिनांक 22 दिसम्बर 1949 में प्रकाशित हुई, इस प्रकार इसी दिनांक से राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग प्रभाव में आया।
33. राजस्थान लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam 12.02.2023](1) प्रारम्भ में, आयोग में एक अध्यक्ष और 3 सदस्य थे।
(2) राजस्थान के गठन के समय कुल 22 प्रांतो में से केवल 3 प्रान्त – जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे।
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग 22 दिसम्बर, 1949 से प्रभाव में आया।
(4) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 234, 315 से 323 तक लोक सेवा आयोगों के विभिन्न कार्यों और शक्तियों से सम्बन्धित है।
(1)
व्याख्या :
•राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रारम्भ में एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य थे। राजस्थान के तत्कालिन मुख्य न्यायाधीश ‘सर एस. के. घोष’ को अध्यक्ष (प्रथम, अध्यक्ष) नियुक्त किया। तत्पश्चात् ‘देवीशंकर तिवाड़ी’ तथा ‘एन.आर. चन्दोरकर’ की नियुक्ति सदस्यों के रूप में तथा संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य ‘एस.सी. त्रिपाठी’ की नियुक्ति अध्यक्ष के रूप में की गई।
•लोक सेवा आयोगो के द्वारा सम्पादित किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण कार्यों और उनकी निष्पक्ष कार्य प्रणाली का विवरण भारतीय संविधान के अनुच्छेद संख्या 16, 234, 315 से 323 तक उल्लेख है।
34. राजस्थान राज्य के गठन के समय अनुबंध करने वाले कुल 22 प्रांतों में से मात्र ………..में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे?
[REET Mains L-2 (S.S.) Exam-26.02.2023](1) 3
(2) 1
(3) 4
(4) 2
(1)
35. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
[PTI 2nd Grade Exam-30.04.2023](i) संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री एस.सी. त्रिपाठी की नुियक्ति, 1952 में अध्यक्ष के रूप में की गई।
(ii) आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) नियम, 1951 एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग (कार्यों की सीमा) नियम, 1951 पारित किए गए।
निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) कथन (i) व (ii) दोनों असत्य है।
(2) केवल कथन (i) सत्य है।
(3) केवल कथन (ii) सत्य है।
(4) कथन (i) व (ii) दोनों सत्य है।
(1)
व्याख्या :
•संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री एस.सी. त्रिपाठी की नियुक्ति 28 जुलाई 1950 को की गई।
•वर्ष 1951 में आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से राज प्रमुख द्वारा भारत के संविधान के अनुसार निम्न विनियम पारित किए गए –
(i) राजस्थान लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) नियम 1951
(ii) राजस्थान लोक सेवा आयोग (कार्यों की सीमा) नियम, 1951
36. निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सम्बन्ध में गलत है?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.01.2023](1) इसकी स्थापना दिसम्बर 1949 को हुई।
(2) प्रारम्भ में इसमें अध्यक्ष सहित चार सदस्य थे।
(3) 1951 में राजप्रमुख द्वारा आयोग के कार्यों को नियमित करने के उद्देश्य से विनियम पारित किए गए।
(4) मुख्य न्यायाधीश एस. के. घोष को इसका अध्यक्ष बनाया गया।
(2)
व्याख्या :
•स्थापना : 22 दिसम्बर, 1949
•प्रारम्भ में एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य थे।
अध्यक्ष : तत्कालिन मुख्य न्यायाधीश एस.के. घोष को बनाया गया।
सदस्य :
(i) देवीशंकर तिवाड़ी
(ii) एन.आर. चन्दोरकर
37. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध से निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
[RPSC 2nd Grade Exam-26.04.2017](i) आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य तब तक अपने पद पर बने रहते है, जब तक कि वे 6 वर्ष का कार्यकाल अथवा 60 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं कर लेते हैं।
(ii) इसका गठन 1 अगस्त, 1949 को हुआ था।
(iii) आयोग का सदस्य बनने के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं है, सिवाय इसके कि आधे सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार के अधीन 10 वर्ष तक पदासीन रहे हो।
(iv) डॉ. एस. सी. त्रिपाठी आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे।
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
(1) केवल (iii)
(2) (ii) व (iii) दोनों
(3) (ii) व (iv) दोनों
(4) (i), (iii) व (iv)
(1)
व्याख्या : अनुच्छेद 316 (1) के परन्तु में – प्रत्येक लोक सेवा आयोग के आधे सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 वर्ष तक पद धारण कर चूके हो। केवल इस योग्यता का विवरण संविधान में मिलता है।
38. राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन हुआ?
[RPSC 2nd Grade (Maths) Exam-2011](1) 1 नवम्बर 1956
(2) 20 अगस्त 1949
(3) 26 जनवरी 1950
(4) 30 मार्च 1948
(2)
व्याख्या :
• राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना/प्रभावी 22 दिसम्बर 1949 को।
राजस्थान राज पत्र में दिनांक 20 अगस्त 1949 के प्रकाशन के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यादेश, 1949 प्रभाव में आया।
[स्त्रोत : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफीसियल वेबसाइट]
39. 1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानान्तरित किया गया?
[Industry Inspector Exam-24.06.2018](1) सत्यनारायण राव समिति
(2) प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) सादिक अली समिति
(4) इनमें से कोई नहीं
(1)
व्याख्या :
• राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 22 दिसम्बर, 1949 को जयपुर में की गई। [अनुच्छेद 315 (1) के तहत]•1956 में गठित सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को जयपुर से अजमेर स्थानान्तरित किया गया।
•वर्तमान मुख्यालय : घूघरा घाटी, अजमेर
40. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थानान्तरित होने से पूर्व किस शहर में स्थापित था?
[जेल प्रहरी परीक्षा – 2017](1) जोधपुर
(2) अजमेर
(3) कोटा
(4) जयपुर
(4)
41. राजस्थान लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है?
[CET(10+2) Level Exam-23.10.2024 (Shift-I)](1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) अलवर
(1)
42. अध्यक्ष के अतिरिक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की अधिकतम संख्या है-
[Jr. Accountant (Cancelled) TRA Exam-02.03.2015](1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 8
(3)
व्याख्या : राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या-
•गठन के समय – 1 अध्यक्ष + 2 सदस्य (कुल-3)
•1962 में – 1 अध्यक्ष + 3 सदस्य (कुल-4)
•1982-83 में 1 अध्यक्ष 4 सदस्य (कुल-5)
•2011 में 1 अध्यक्ष + 7 सदस्य (कुल-৪)
•ध्यान रहे: कि वर्ष 2018 में राजस्थान लोक सेवा आयोग में पहली बार 8 सदस्यों को नियुक्त किया गया था। (1+7)
43. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की, अध्यक्ष सहित कुल अनुमत संख्या है –
[RPSC 2nd Grade Exam-21.02.2014](1) 5
(2) 7
(3) 6
(4) 8
(4)
44. राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष व ……….सदस्य होते है?
[PTI Exam-30.09.2018](1) पांच
(2) छ:
(3) सात
(4) आठ
(3)
45. राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या (अध्यक्ष को छोड़कर) कितनी है?
[RPSC 2nd Grade Exam-21.12.2022](1) 4
(2) 7
(3) 3
(4) 5
(2)
46. 2022 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्वीकृत संख्या (अध्यक्ष सहित) कितनी है?
[EO/RO Exam-14.05.2023 (Shift-II)](1) छह
(2) सात
(3) आठ
(4) इनमें से कोई नहीं
(3)
47. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे है?
[RPSC 2nd Grade 1st Paper Exam-21.12.2022](1) जी.पी. पिलानिया
(2) एल.एल. जोशी
(3) एस.एस.टाक
(4) एच.एन.मीणा
(1)
48. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
[Patwar Exam-29.12.2021][College Lecturer Exam-24.04.2016](1) एस.सी. त्रिपाठी
(2) सर.एस. के घोष
(3) डी.एस. तिवाड़ी
(4) एम.एम.वर्मा
(2)
49. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबा रहा है?
[Assistant Professor Exam-07.01.2024][RAS Pre Exam-28.08.2016](1) एल.एल. जोशी
(2) सी.आर. चौधरी
(3) जे.एम. खान
(4) डी.एस. तिवारी
(4)
व्याख्या : राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष -कैलाशचंद मीणा (कार्यवाहक)
50. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों रहे है?
[SI Platoon Commandar Exam-13.09.2021](1) एन. के. बैरवा
(2) यतीन्द्र सिंह
(3) डी.डी. चौहान
(4) देवेन्द्र सिंह
(1)
| For more Political Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















