राजस्थान की झीलें Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, where we invite you to immerse yourself in the tranquil beauty of Rajasthan’s lakes through our Lakes Previous Year Questions. These curated queries serve as portals to the serene waters that grace the landscape of this vibrant state. Whether you’re a student preparing for exams or an enthusiast eager to delve into Rajasthan’s aquatic wonders, our questions offer a comprehensive exploration of the lakes that make this region truly enchanting. Join us on a journey of discovery, where knowledge flows as smoothly as Rajasthan’s reflective lakes.

Lakes of Rajasthan MCQs

1. किस झील का निर्माण 1891-92 के दौरान अकाल राहत कार्यों के तहत् करवाया गया?
[Forester 11 Dec, 2022, Shift-II]

(A) राजसमंद झील

(B) फतेहसागर झील

(C) फॉयसागर झील

(D) नक्की झील

View Answer

उत्तर- (C) फॉयसागर झील (अजमेर) – सन् 1891-92 में नगर परिषद् अजमेर ने अकाल राहत कार्यों हेतु बांडी नदी के जल को रोककर इसका निर्माण करवाया।


2. ‘महिला बाग का जालरा’ किसके पास स्थित है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]

(A) आना सागर झील, अजमेर

(B) पिछोला झील, उदयपुर

(C) गुलाब सागर, जोधपुर

(D) बालसमंद झील, जोधपुर

View Answer

उत्तर- (C) महिला बाग का झालरा जोधपुर में स्थित है। इसका निर्माण 1776 ई. में मारवाड़ शासक विजयसिंह की रानी गुलाबराय ने करवाया था।


3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]

(A) छपरवाड़ा झील – जयपुर

(B) तालछापर झील – चूरू

(C) बालसमंद – राजसमंद

(D) जयसमंद – उदयपुर

View Answer

उत्तर- (C) बालसमंद झील जोधपुर में स्थित है। तालछापर- चुरू, जयसमंद- उदयपुर।


4. राजसमंद झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने कब करवाया था?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]

(A) 1680 A.D.

(B) 1692 A.D.

(C) 1031 A.D.

(D) 1648 A.D.

View Answer

उत्तर- (A) राजसमंद झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने 1662 ई. में करवाया। इसमें गोमती, केलवा और ताली नदियों का पानी आता है। इसमें घेवरमाता का मंदिर भी स्थित है।


5. ‘लेवा तालाब’ नामक वर्षाजल संग्रहण संरचना किस जिले में स्थित है?
[Lab Assistant (Home Science) – 30 June 2022]

(A) कोटा

(B) बारां

(C) बूंदी

(D) भीलवाड़ा

View Answer

उत्तर- (B) लेवा तालाब बारां जिले में स्थित है। यह वर्षा जल संग्रहण संरचना है। बूंदी में नवलखा सागर और जेत सागर तालाब स्थित हैं।


6. राजस्थान की निम्नलिखित झीलों में से कौन सी झील ‘राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (एनएलसीपी)’ के अंतर्गत नहीं आती है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]

(A) मानसागर

(B) आनासागर

(C) पुष्कर

(D) बजाज सागर

View Answer

उत्तर- (D) बजाज सागर झील राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (NLCP) के अंतर्गत नहीं आती है।


7. मालदेव की किस रानी ने मंडोर के निकट ‘बहुजी-रो-तालाब’ का निर्माण करवाया था?
[Junior Instructor (Workshop) – 10 Sept. 2022]

(A) हीरा-दे-झाली

(B) स्वरूप-दे-झाली

(C) उमा-दे-भटियानी

(D) पारबती सिसोदेनी

View Answer

उत्तर- (B) बहुजी-रो-तालाब मंडोर (जोधपुर) के निकट है। इसका निर्माण राव मालदेव की पत्नी स्वरूप-दे-झाली ने करवाया था।


8. राजस्थान की कौनसी झील ‘टॉड रॉक’ से जानी जाती है?
[Junior Engineer (Non-TSP Agriculture) 25 May, 2016]

(A) नक्की झील

(B) डीडवाना झील

(C) राजसमंद झील

(D) आनासागर झील

View Answer

उत्तर- (A) नक्की झील माउंट आबू (सिरोही) में स्थित है। यह राजस्थान की सबसे ऊँची स्थित मीठे पानी की झील है। इसके किनारे टॉड रॉक और नन रॉक जैसी चट्टानें प्रसिद्ध हैं।


9. नक्की झील कहां स्थित है?
[Lab Assistant (Home Science) – 30 June 2022]

(A) माउंट आबू

(B) उदयपुर

(C) राजसमंद

(D) अजमेर

View Answer

उत्तर- (A) नक्की झील माउंट आबू (सिरोही) में स्थित है। यह राजस्थान की सबसे ऊंची झील है।


10. आनासागर झील का निर्माण किनके द्वारा करवाया गया?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]

(A) आनाजी चौहान

(B) पृथ्वीराज चौहान

(C) शाहजहाँ

(D) जहांगीर

View Answer

उत्तर- (A) आनासागर झील का निर्माण अजमेर में चौहान शासक अर्णोराज (आनाजी) ने 1135-1137 ई. के बीच करवाया। यह चन्द्रा नदी को रोककर बनाई गई थी।

11. नक्की झील इनमें से कहां स्थित है?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022]

(A) जिला उदयपुर

(B) जिला बांसवाड़ा

(C) जिला डूंगरपुर

(D) जिला सिरोही

View Answer

उत्तर- (D) नक्की झील माउंट आबू (सिरोही) में स्थित है। यह राजस्थान की सबसे ऊंची मीठे पानी की झील है।


12. आनासागर झील का निर्माण किनके द्वारा करवाया गया?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]

(A) आनाजी चौहान

(B) पृथ्वीराज चौहान

(C) शाहजहाँ

(D) जहांगीर

View Answer

उत्तर- (A) आनासागर झील का निर्माण अजमेर में चौहान शासक अर्णोराज (आनाजी) ने 1135-1137 ई. में करवाया। यह चन्द्रा नदी को रोककर बनाई गई थी।


13. आनासागर स्थित है-
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-2]

(A) अजमेर में

(B) बीकानेर में

(C) उदयपुर में

(D) जयपुर में

View Answer

उत्तर- (A) आनासागर झील अजमेर में स्थित है। इसका निर्माण चौहान शासक अर्णोराज ने करवाया था। यह झील चन्द्रा नदी को रोककर बनाई गई थी।


14. राजस्थान की किस झील में ‘बारहदरी’ स्थित है?
[Junior Instructor (M.R & A.C.) 24 Dec., 2019]

(A) फॉयसागर

(B) फतेहसागर

(C) आनासागर

(D) देबार झील

View Answer

उत्तर- (C) आनासागर झील के किनारे बारहदरी का निर्माण 1637 ई. में शाहजहाँ ने करवाया था।


15. निम्नलिखित में से कौन-सी खारे पानी की झील नहीं है?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]

(A) लूणकरणसर

(B) डीडवाना

(C) फलोदी

(D) आनासागर

View Answer

उत्तर- (D) आनासागर झील मीठे पानी की कृत्रिम झील है, जो अजमेर में स्थित है।


16. ‘नवलखा’ झील किस जिले में स्थित है?
[ACF & FRO Grade-1, 18 Feb. 2021]

(A) बूंदी

(B) झालावाड़

(C) सवाई माधोपुर

(D) टोंक

View Answer

उत्तर- (A) नवलखा झील बूंदी जिले में स्थित है। यह मानव निर्मित झील है।


17. नवल सागर तालाब कहां स्थित है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]

(A) कोटा

(B) बूंदी

(C) जयपुर

(D) अलवर

View Answer

उत्तर- (B) नवल सागर तालाब बूंदी के मध्य में स्थित है। इसका आकार वर्गाकार है, और इसमें भगवान वरुण का एक मंदिर भी है।


18. आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है?
[Rajasthan High Court- 13 March, 2022]

(A) इस झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।

(B) 1845 ई. में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनवाया था।

(C) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।

(D) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था।

View Answer

उत्तर- (D) आनासागर झील का निर्माण अजमेर में अर्णोराज ने 1135-1137 ई. के दौरान करवाया था।


19. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए:
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021]

सूची-1 (जिला) सूची-2 (झील)
A. अजमेर I. प्रताप सागर
B. डूंगरपुर II. बुझ झील
C. जोधपुर III. फॉयसागर
D. जैसलमेर IV. गैब सागर

कूट:
(A) I, II, III, IV

(B) III, IV, I, II

(C) III, IV, II, I

(D) IV, III, II, I

View Answer

उत्तर- (B) अजमेर- फॉयसागर, डूंगरपुर- गैब सागर, जोधपुर- प्रताप सागर, जैसलमेर- बुझ झील।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top