राजस्थान की झीलें Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, where we invite you to immerse yourself in the tranquil beauty of Rajasthan’s lakes through our Lakes Previous Year Questions. These curated queries serve as portals to the serene waters that grace the landscape of this vibrant state. Whether you’re a student preparing for exams or an enthusiast eager to delve into Rajasthan’s aquatic wonders, our questions offer a comprehensive exploration of the lakes that make this region truly enchanting. Join us on a journey of discovery, where knowledge flows as smoothly as Rajasthan’s reflective lakes.

Lakes of Rajasthan MCQs

1. किस झील का निर्माण 1891-92 के दौरान अकाल राहत कार्यों के तहत् करवाया गया?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) राजसमंद झील
(B) फतेहसागर झील
(C) फॉयसागर झील
(D) नक्की झील
उत्तर- (C) फॉयसागर झील (अजमेर) – सन् 1891-92 में नगर | परिषद् अजमेर ने अकाल राहत कार्यों हेतु बांडी नदी के जल को रोककर इसका निर्माण करवाया।

2.’महिला बाग का जालरा’ किसके पास स्थित है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) आना सागर झील, अजमेर
(B) पिछोला झील, उदयपुर
(C) गुलाब सागर, जोधपुर
(D) बालसमंद झील, जोधपुर
उत्तर- (C) महिला बाग झालरा- जोधपुर मारवाड़ शासक | विजयसिंह जी पासवान गुलाबराय द्वारा 1776 ई. में निर्मित ।

4.’निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
(A) छपरवाड़ा झील – जयपुर
(B) तालछापर झील – चूरू
(C) बाल समन्द – राजसमन्द
(D) जयसमन्द उदयपुर
उत्तर- (C) & बाल समन्द- जोधपुर में स्थित है। तालछापर-चुरू, जयसमंद-उदयपुर ।’

5.राजसमंद झील का निर्माण महाराजा सिंह ने कब करवाया था ?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) 1680 A.D.
(B)1692 A.D.
(C) 1031 A.D.
(D) 1648 A.D.
उत्तर- (A) राजसमंद राजसमंद रायसिंह प्रशस्ति अनुसार इसका निर्माण महाराणा राजसिंह द्वारा 1662ई. में करवाया। इसमें गोमती, केलवा ताली नदियों का पानी आता है। राजप्रशस्ति, अमरकाव्य वंशावली पर आधारित है। घेवरमाता का मंदिर है। 9 चौकी पाल है।
[RPSC ने सही उत्तर 1680A.D. माना है ।परवाड़ा-जयपुर,

6.’लेवा तालाब’ नामक वर्षाजल संग्रहण संरचना किस जिले में स्थित है?
[Lab Assistant (Home Science) – 30 June 2022]
(A) कोटा
(B) बारां
(C) बूंदी
(D) भीलवाड़ा
उत्तर- (B) तालाब में वर्षा का पानी एकत्रित किया जाता है। बारां- उम्मेद सागर, अकलेरा सागर, लेवा तालाब। बूंदी नवलखां सागर,जेतसागर, सूरसागर ।

7. राजस्थान की निम्नलिखित झीलों में से कौन सी झील ‘राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (एनएलसीपी) के अंतर्गत नहीं आती है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 1
[RSMSSB JEN (Civil)-19 dec 2020]
(A) मानसागर
(B) आनासागर
(C) पुष्कर
(D) बजाज सागर
उत्तर- (D) NLCP (राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम)- जून 2001नोडल – वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार केन्द्र प्रवर्तित योजना । राज्य की 6 झीले शामिल- फतेहसागर, पिछोला (उदयपुर); आनासागर, पुष्कर (अजमेर), मानसागर (जयपुर), नक्की (सिरोही)।

8. मालदेव की किस रानी ने मंडोर के निकट ‘बहुजी-रो- तालाब’ का निर्माण करवाया था ?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]
(A) हीरा-दे-झाली
(B) स्वरूप-दे-झाली
(C) उमा-दे-भटियानी
(D) पारबती सिसोदेनी
उत्तर- (B) बहुजी रो तालाब- मण्डोर (जोधपुर) राव मालदेव की पत्नी स्वरूप दे झाली द्वारा निर्माण।

9. राजस्थान की कौनसी झील टोडरोक से जानी जाती है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture ) 25 May, 2016]
(A) नक्की झील
(B) डीडवाना झील
(C) राजसमंद झील
(D) अनासागर झील
उत्तर- (A) नक्की झील – माउंट आबू (सिरोही) में स्थित। मीठे पानी की झील & राजस्थान की सबसे ऊंची स्थित झील। झील के किनारे टॉड राक (मेढ़क की आकृति की चट्टान), नन रॉक (घुंघट निकाले स्त्री की आकृति की चट्टान), पैरॉट रॉक (तोते की आकृति की चट्टान) है।

10. नक्की झील अवस्थित है-
[Lab Assistant (Home Science ) – 30 June 2022]
[JE (Mech. Diploma), 2020]
[J. Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016]
(A) माउंट आबू में
(B) उदयपुर में
(C) राजसमंद में
(D) अजमेर में
उत्तर- (A) नक्की झील माउंट आबु (सिरोही) में स्थित है। यह झील राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (NLCP) में शामिल है। मान्यता- देवताओं ने अपने नाखूनों से इसे खोदा। 1948 में गांधीजी की अस्थियां विसर्जित की गई। यहां गांधी घाट बनाया गया है। राज्य की सर्वाधिक ऊंची झील (1200 मी.), सर्वाधिक गहरी झील, नोकायन सुविधा, गरासिया जनजाति की पवित्र झील ।

11. नक्की झील इनमें से कहां स्थित है-
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022]
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)
(A) जिला उदयपुर
(B) जिला बांसवाड़ा
(C) जिला डुंगरपुर
(D) जिला सिरोही
उत्तर- (D)

12. आनासागर झील का निर्माण किनके द्वारा करवाया गया ?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)]
(A) आनाजी चौहान
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) शाहजहाँ
(D) जहांगीर
उत्तर- (A) आनासागर झील – अजमेर। मीठे पानी की झील । जून 2001 से NLCP (राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम) में शामिल। निर्माण- आनाजी (अर्णोराज) 1135 ई. चन्द्रा नदी पर निर्मित, इसमें बाण्डी नदी का पानी आता है।

13. आनासागर स्थित है-
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
[J.Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016]
[3rd Grade 2013]
(A) अजमेर में
(B) बीकानेर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में
उत्तर- (A) आनासागर झील का निर्माण चौहान शासक अर्णोराज/आनाजी ने करवाया था। चन्द्रा नदी को रोककर इस झील का निर्माण करवाया था। इस झील में बान्डी नदी का पानी आता है।

14. राजस्थान की किस झील में ‘बारह दरी’ स्थित है?
[Junior Instructor (M.R & A.C.) 24 Dec., 2019]
(A) फॉयसागर
(B) फतेहसागर
(C) आनासागर
(D) देबार झील
उत्तर- (C) आनासागर झील के किनारे बारादरी का निर्माण 1637 ई. में शाहजहां ने करवाया था जहांगीर ने दौलत बाग का निर्माण करवाया जो वर्तमान में सुभाष उद्यान के नाम से जाना जाता है। केन्द्र सरकार के NLCP (राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना) के अंतर्गत शामिल की गई है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सी खारे पानी की झील नहीं है?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) लूणकरणसर
(B) डीडवाना
(C) फलोदी
(D) आनासागर
उत्तर- (D) आनासागर- मीठे पानी की कृत्रिम झील अजमेर में स्थित है। नाग पहाड़ी की तलहटी में अर्णोराज (1133-1150 ई.) 1137 ई. | निर्माण करवाया।

16. ‘नवलखा’ झील किस जिले में स्थित है?
[ACF & FRO Grade- 1, 18 Feb. 2021]
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021]
(A) बूंदी
(B) झालावाड़
(C) सवाई माधोपुर
(D) टोंक
उत्तर- (A) नवलखा झील- बूंदी। नवलखा दुर्ग- झालावाड़ ।
नवलखा बावड़ी- डूंगरपुर । नवलखा दरवाजा- रणथम्भौर ।
नवलखा महल- उदयपुर। नवलखा तालाब- रामगढ़ (बारां)। नवलखा भंडार – चित्तौड़गढ़।


17. नवल सागर तालाब कहां स्थित है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) जयपुर
(D) अलवर
उत्तर- (B) नवल सागर मनुष्य द्वारा निर्मित झील है जो बूंदी के मध्य में स्थित है। यह झील वर्गाकार है और इसमें भगवान वरूण का एक छोटा सा मंदिर है। इस मंदिर का कुछ हिस्सा झील के पानी में डूबा हुआ है और यह मंदिर चारों तरफ से कई बावड़ियों से घिरा हुआ है।

18. आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य हैं?
[Rajasthan High Court- 13 March, 2022] (A) इस झील की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।
(B) 1845 ई. में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनबाया था।
(C) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।
(D) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था

उत्तर- (D) आनासागर- अजमेर। निर्माण- अर्णोराज/अनाजी करवाया।1135-37 ई. अर्णोराज ने पुष्कर में वराह मंदिर का निर्माण

19. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए?
सूची-1(जिला ) सूची-2(झील)
A. अजमेर I प्रताप सागर
B. डूंगरपुर ॥ बुझ झील
C. जोधपुर III. फॉय सागर
D. जैसलमेर IV. गैब सागर
Agriculture Officer 19 Jan, 2021]

कूट : ABCD
(A) I II III IV
(B) III IV I II
(C) III IV II I
(D) IV III II I
उत्तर- (B) अजमेर- आनासागर, फायसागर, पुष्कर, नारायण सागर ।
डूंगरपुर- गैब सागर, एडवर्ड सागर। जोधपुर- प्रताप सागर, | बालसमंद, कायलाना, सुरपुरा, लालसागर, पिचियाक। जैसलमेर- बुझ, गड़सीसर, अमरसागर, गजरूप सागर, जेतसर।

20. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
सूची-1 (झीलें ) सूची-2(जिला )
(a) नवलखा (i) डूंगरपुर
(b) तालाबशाही (ii) बीकानेर
(c) कोलायत (iii) बूंदी
(d) गैब सागर (iv) धौलपुर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें-
(A) a-(ii), b- (iii), c- (iv), d- (i)
(B) a-(iii), b-(iv), c- (ii), d- (i)
(C) a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
(D) a-(iv), b-(ii), c-(i), d-(iii)
उत्तर- (B) डूंगरपुर – गैबसागर, लाडीसर, सोम कमला-अम्बा, एडवर्ड सागर
बीकानेर- कोलायत, सूरसागर, अनूपसागर
बूंदी- नवलखां, नवल सागर, जैतसागर,
धौलपुर- तालाब ए शाही, रामसागर, उर्मिलासागर ।


21. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?
[Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021]
[REET 26 Sept., 2021]
[REET-11 Feb, 2018]
(A) जयसमंद
(B) कोलायत
(C) कायलाना
(D) आनासागर
उत्तर- (A) जयसमंद- राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील
निर्माण महाराणा जयसिंह 1685-91 गोमती नदी पर निर्मित
प्राचीन नाम ढेबर
7 टापू- बड़ा बाबा का भगड़ा, छोटा- प्यारी
आइलैंड रिसोर्ट सिंचाई की 2 नहरे- श्यामपुरा, भाट कोलायत- बीकानेर & कायलाना- जोधपुर आनासागर- अजमेर।

24. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील निम्नलिखित में से कौनसी है?
[Constable Exam – 7 Nov, 2020 (1)]
(A) जयसमंद झील
(B) राजसमंद झील
(C) पिछोला झील
(D) रूप सागर झील
उत्तर- (A) जयसमंद झील (ढेबर झील )- राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) मीठे पानी की झील। 1685-91 ई. महाराणा जयसिंह द्वारा निर्मित। गोमती नदी पर निर्मित, इसमें गोमती, झावरी, रूपारेल, बागर नदियों का जल आता है।

25. श्यामपुरा एवं भाट नहर निकलती है-
[ARO (Horticulture ) 29 Aug. 2022]
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
[Deputy Commandant- 23 Aug, 2020]
(A) राजसमंद झील
(B) पिछोला झील
(C) फतह सागर झील
(D) जयसमंद झील
उत्तर- (D) जयसमंद झील- राजस्थान की मीठे पानी की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील। उदयपुर में स्थित ।
आइसलैंड रिर्सोट, श्यामपुरा भाट नहरें निकाली गई है।

27. निम्नांकित में से कौन-सी प्रमुख खारे पानी की झील लूनी बेसिन में स्थित है ?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) नक्की झील
(B) सिलीसेढ़ झील
(C) तलवाड़ा झील
(D) पचपदरा झील
उत्तर- (D) पचपदरा झील- बालोतरा (बाड़मेर) में स्थित इस झील से नमक का उत्पादन होता है।

28. बांकली झील निम्न में से किस जिले में अवस्थित है?
[Librarian Grade-II, 02 Aug 2020]
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) पाली
(D) जोधपुर
उत्तर- (C) बांकली बांध- जालौर पाली में सुकड़ी नदी के किनारे।
बांकली झील- पाली।

29. निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) नक्की – सिरोही
(B) गडीसर – जैसलमेर
(C) उमेदसागर – जोधपुर
(D) तलवारा गंगानगर
उत्तर- (D) तलवारा झील- हनुमानगढ़
घग्घर – हकरा द्रोणी में मानसूनी झील नक्की झील- सिरोही, राज्य की सबसे ऊंची झील
गड़ीसर- जैसलमेर 1156 ई रावल जैसल द्वारा निर्मित, 1367 ई. रावल गड़सी सिंह द्वारा पुननिर्माण
उम्मेमद सागर- जोधपुर उम्मेदसिंह ने निर्माण करवाया गया। – 1933 ई

30. जल महल किस झील के मध्य में स्थित है?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)]
(A) मानसागर झील
(B) कायलाना झील
(C) झील फाय सागर
(D) आनासागर झील
उत्तर- (A) मानसागर- जयसिंह पुरा खोर (आमेर, जयपुर)। कनक(राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम) में शामिल। जल महल (बॉल),वृंदावन, फूल की घाटी के पास स्थित। मीठे पानी का झील, NLCP रोमांटिक महल। झील का निर्माण मानसिंह द्वारा 1699 ई. महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने अश्वमेघ यज्ञ के दौरान 1799 ई. में करवाया। 5 मंजिला ।

31. राजस्थान में जोधपुर में 8 कि.मी. पश्चिम में स्थित कायलाना झील का निर्माण किसने कराया था ?
[Raj. Police Cons. 08 Nov. 2020 (II)]
(A) भीम सिंह
(B) तख्त सिंह
(C) अर्णोराज
(D) प्रताप सिंड
उत्तर- (D) कायलाना झील- मीठे पानी की झील & जोधपुर से 8 किमी. पश्चिम में स्थित निर्माण- 1872ई. सर प्रताप सिंह द्वारा निर्मित इंदिरागांधी नहर जिससे हाथी नहर जुड़ी है, से पानी आता है। a क्षेत्रफल – 84 हैक्टेयर, अधिकतम गहराई- 45-50 फुट

32. पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ?
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-IV]
(A) बप्पा रावल
(B) महाराणा लाखा
(C) राणा सांगा
(D) राव चूण्डा
उत्तर- (B) पिछोल झील- उदयपुर निर्माण- एक बंजारे द्वारा | महाराणा लाखा के समय बीजोरी स्थान पर नटनी का चबूतरा स्थित है।

33. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही नहीं है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) फायसागर झील- अजमेर जिला
(B) बालसमंद झील- राजसमंद जिला
(C) सरदार समंद झील- पाली जिला
(D) गैब सागर झील – डूंगरपुर जिला
उत्तर- (B) बालसमंद- जोधपुर- 1159 ई. गुर्जर प्रतिहार बालक राव प्रतिहार द्वारा निर्मित। फायसागर- अजमेर अकाल राहत कार्य के तहत् 1891-92 में निर्मित। सरदारसमंद- पाली- 1933 महाराजा उम्मेद सिंह निर्मित गैब सागर- डूंगरपुर- 1428ई गैपा रावल (महारावल गोपीनाथ) a द्वारा निर्मित।

34. पुष्कर झील कितने घाटों से घिरी है?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II]
(A) 42
(B) 46
(C) 58
(D) 52
उत्तर- (D) & पुष्कर झील 52 घाटों से घिरी है। यह राजस्थान की प्राचीन, प्राकृतिक एवं पवित्र झील है। भौगोलिक मान्यताओं के अनुसार इस झील का निर्माण ज्वालामुखी से हुआ इसलिए इसे क्रेटर झील भी कहा जाता है। पुष्कर झील को तीर्थराज, पंचम तीर्थ एवं तीर्थों का मामा कहा जाता है। पुष्कर झील के कुल 52 घाट है जिसमें से महिला घाट (जनाना घाट) का निर्माण मैडम मैरी के द्वारा करवाया गया था। पुष्कर झील के किनारे ब्रह्माजी का एकमात्र मंदिर स्थित है।

35. सांभर झील का निर्माण किस चौहान शासक द्वारा किया गया? [Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
(A) गोपेन्द्रराज
(B) दुर्लभराज
(C) वासुदेव
(D) वत्सराज
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य में जयपुर नगर के समीप स्थित सांभर झील लवण जल (खारे पानी) की झील है। यह झील समुद्र तल से 1200 फुट की ऊंचाई पर स्थित हैं। बिजोलिया शिलालेख 1170 ई. अनुसार | सांभर झील का निर्माण चौहान शासक वासुदेव ने कराया वासुदेव चौहान को चौहान वंश का संस्थापक, आदि मुरूष, मूल पुरूष कहा जाता है। सांभर झील में चार नदियां (रूपनगढ़ मेंथा खारी, खंडेला) आकर गिरती है।

36. जैत सागर तालाब कहां स्थित है?
Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
Instructor (Fitter ) 23 March 2019]
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) अजमेर
(D) माउंट आबू
उत्तर- (B) जैतसागर झील- बूंदी जिले में स्थित है। बड़ा तालाब भी कहा बूंदी के राजा जैता मीणा ने निर्माण करवाया।
राव राजा सुर्जनसिंह की माता रानी जयवंती ने जीर्णोद्वार करवाया।
राव राजा विष्णु सिंह ने सुखराम कारीगर से पुनः जीर्णोद्वार कराया।
सुख महल का निर्माण रुडयार्ड किपलिंग इस महल में ठहरे थे।
4455 हैक्टेयर भूमि में फैला है।

37. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘जगमन्दिर’ व ‘जगनिवास’ के लिए प्रसिद्ध है?
[Agriculture Supervisor 03 March 2019]
(A) फतेहसागर
(B) पिछोला झील
(C) आनासागर
(D) जयसमन्द झील
उत्तर- (B) जगमंदिर- यह महल पिछोला झील में स्थित है। & निर्माण महाराणा कर्णसिंह ने 1620 ई. में शुरू किया। महाराणा जगतसिंह प्रथम ने 1651 ई. में पूर्ण करवाया। जगनिवास- यह महल पिछोला झील के मध्य बना है। इसका निर्माण महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने 1746 ई. में करवाया था। वर्तमान में इसमें होटल ताज लैक पैलेस संचालित है।

38. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर ‘नटनी का चबूतरा’ निर्मित है?
[Jail Prahari August, 2017]
[Raj. Poli Constable 2013]
(A) पिछोला
B) जयसमंद
(C) सांभर
(D) नक्की झील
उत्तर- (A) पिछोला झील- मीठे पानी की कृत्रिम झील उदयपुर में | स्थित निर्माण- महाराणा लाखा के समय बंजारे द्वारा। बीजोरी स्थान पर गलकी (नटनी). निर्मित है। कर्णसिंह ने खुर्रम (शाहजहां) को शरण दी ।


39. “पिछोला स्थित है?
[J.Eng. (Non TSP Agri.) 25 May, 2016]
(A) जोधपुर
(B) पाली
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
उत्तर- (C) पिछोला झील- उदयपुर। मीठे पानी की झील। राणा लाखा के समय बंजारे द्वारा निर्मित। नटनी का चबूतरा। महाराणा उदयसिंह द्वारा मरम्मत। जग मंदिर जग निवास। खुर्रम (शाहजहां) द्वारा विश्राम होटल लेक पैलेस पिछोला- फतेह सागर जोड़ने वाली तंग झील- सरूप सागर ।

40. निम्नलिखित झीलों में से कौनसी झील मीठे पानी की झील नहीं है?
[Computer Exam 05 June 2018]
(A) कोलायत झील
(B) छापरताल झील
(C) पचपदरा झील
(D) जवाई झील
उत्तर- (C) राजस्थान मीठे पानी की झीले-कोलायत (बीकानेर), छापरताल, जवाई (पाली), बालसमंद- कालयाना (जोधपुर), राजसमंद, सिलीसेढ़ (अलवर), नक्की (सिरोही) भोपालसागर (चित्तौड़), जयसमंद फतेहसागर – उदयसागर, , पिछोला (उदयपुर)।

41. वर्षाजल संग्रहण करने वाला रानीसर टाँका कहां स्थित है?
[Lab Assistant (Science)- 28 June 2022, Shift-1]
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
उत्तर- (B) रानीसर टांका- जोधपुर & निर्माण- राव जोधा की हाड़ी रानी जसमादे द्वारा 1459 में करवाया गया।

42. किशोर सागर झील (तालाब) कहां स्थित है?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
[JSA (Serum) 15 Sep., 2019]
(A) बूंदी
(B) किशनगढ़
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर- (D) किशोरसागर झील (कोटा) – 1346 ई. में बूंदी के राजकुमार धीरदेह ( देहरा देह ) द्वारा निर्माण। 1740 ई. दुर्जनशाल की हाड़ा रानी ने जगमंदिर का निर्माण करवाया। कोटा जिले की अन्य झीले/बांध- जवाहर सागर, कोटा बैराज, तकली, सावन भादो, सूरसागर, हरिश्चन्द्र सागर ।

43. बालसमंद और कायलाना झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
[RSSB-Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018]
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) बालसमंद – 1159 ई. में मंडोर के गुर्जर प्रतिहार शासक बालकराव प्रतिहार द्वारा करवाया गया। होटल लैक पैलेस स्थित है। & कायलाना सर प्रताप सिंह द्वारा 1872 ई. में निर्मित हाथी नहर से पानी मिलता है जो इंदिरा गांधी नहर से जुड़ी है। मीठे पानी की झील है।

44. गैप सागर……….शहर में स्थित है।
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
[Jail Prahari Paper I 12 Sep., 2017]
(A) अजमेर
(B) माऊंट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) अलवर
उत्तर- (C) & गैप सागर (डूंगरपुर)- कृत्रिक झील है। & महारावल गोपी नाथ (गैपा रावल) ने 1428 ई. निर्माण करवाया था। वागड़ की मीरा गवरी बाई ने अपने गीतो में इसे “गैपसागर गंग” कहा है। 1730-1785 डूंगरपुर क 27वें महारावल शिवसिंह ने इसकी मरम्मत करवाई। झील के किनारे ” श्रीनाथ मंदिर”, विजयराजेश्वर मंदिर स्थित है। झील के किनारे तीन छत्रियों को “24 की छत्रियां” कहा जाता है।


45. निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती हैं?
[LSA Exam 21 October 2018]
(A) पिछोला और आनासागर झीलें
(B) कोलायत और पुष्कर झीलें
(C) जयसमन्द और राजसमन्द झीलें
(D) पचपदरा और सिलिसेढ़ झीलें
उत्तर- (C) जयसमंद झील- देबर झील, उदयपुर में स्थित ।
श्यामपुरा, भाट नहर- 324 किमी. राजसमंद झील-राजसमुद्र, राजसमंद जिले में स्थित
मेवाड़ महाराणा राजसिंह द्वारा 1662 ई में निर्मित गोमती, ताली, केलवा नदीयों का पानी आता है।

47. ‘तख्त सागर’ नामक जल काय राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Tax Assistant 14 Oct. 2018]
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) जालौर
(D) झुंझुनू
उत्तर- (A) तख्तसागर महाराजा तख्तसिंह के नाम तख्तसागर पड़ा। जोधपुर में स्थित जोधपुर के अन्य बांध/ झील-बालसमंद, पिचियाक, फतेहसागर, रानीसर, पद्मसर |

48. पीथमपुरी झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017]
(A) सीकर
(B) भीलवाड़ा
(C) जालौर
(D) चित्तौड़गड़
उत्तर- (A) पीथमपुरी- नीम का थाना (सीकर) भीलवाड़ा- पार्वती सागर, जैतपुरा, नाहरसागर & चित्तौड़गढ़-भूपालसागर, बांगदारी

49. राजस्थान में झीलों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम पहचानिए-
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016]
(A) पचपदरा – कायलाना – बालसमंद राजसमंद
(B) कायलाना-बालसमंद राजसमंद-पचपदरा
(C) राजसमंद-बालसमंद कायलाना-पचपदरा
(D) कायलाना-बालसमंद-पचपदरा – राजसमंद
उत्तर- (A) पचपदरा – लूनी बेसिन, बाड़मेर कायलाना-मीठे पानी की झील, जोधपुर, 1872 ई. में प्रतापसिंह द्वारा निर्मित। बालसमंद 1159 ई. बालकराव द्वारा निर्मित। राजसमंद 1662-1672 ई. में निर्मित ।


50. राजस्थान की कौन-सी झील में प्राप्त नीलहरित शैवाल से N₂ से युक्त खाद प्राप्त होती है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) पचभद्रा
(B) सांभर
(C) सरदार समंद
(D) मोती झील
उत्तर- (D) मोती झील- भरतपुर भरतपुर की जीवनरेखा सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जाता है। नील हरित शैवाल युक्त N. खाद प्राप्त होती है।

51. निम्न में से सुमेलित नही है-
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) बंध बरेठा भरतपुर
(B) गलता जी जयपुर
(C) तालाब शाही धौलपुर
(D) गढीसर जोधपुर
उत्तर- (D) जैसलमेर जिले की झीले- गड़ीसर 1156 ई. में रावल जैसल द्वारा 1367 ई में गड़सीसिंह द्वारा पुननिर्माण बुझझील, अमरसागर, धारसी सागर, मूलसागर, जेतसर, गजरूप सागर ।

52. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है?
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022]
(A) कावोद
(B) डीडवाना
(C) रेवासा
(D) जैतसागर
उत्तर- (D) जैतसागर/ बड़ा तालाब मीठे पानी की झील- बूंदी निर्माण- राव जैता मीणा ।

53. पचपदरा, राजस्थान के किस जिले में स्थित खारे पानी की झील है?
[LSA-04 June, 2022]
[3rd Grade 2013]
(A) भीलवाड़ा
(B) बाड़मेर
(C) चुरू
(D) भरतपुर
उत्तर- (B) पचपदरा बाड़मेर, निर्माण- पंचा भील सर्वश्रेष्ठ खाने योग्य नमक।

54. पचपदरा झील के नमक में सोडियम क्लोराइड का अनमानित स्तर कितना है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (11)]
(A) 80%
(B) 70%
(C) 98%
(D) 85%
उत्तर- (C) पचपदरा झील- खारे पानी की झील। लूनी बेसिन (बाड़मेर) में स्थित। उत्तम किस्म के नमक का उत्पादन। खारवाल जाति के लोग परम्परागत तरीक (मोरली झाड़ी) से नमक बनाने का काम करते है। यहां के नमक में 98 प्रतिशत तक सोडियम क्लोराइड की मात्रा होती है। राजस्थान स्टेट सॉल्ट 1960 में स्थापित।

55.निम्न में से कौनसी नदी सांभर झील में गिरती है?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021]
(A) मेंढा
(B) कान्तली
(C) बांडी
(D) मानसी
उत्तर- (A) सांभर झील- मेंढा, खारी, रूपनगढ़, खण्डेला, मेघना राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील। कुल नमक का 8.7 प्रतिशत उत्पादन। रामसर साईट (नम आर्द्र भूमि स्थल) 1990 & सांभर साल्ट- 1964

56. सांभर झील में नहीं गिरने वाली नदी है?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017]
(A) मंदा
(B) कांतली
(C) खण्डेल
(D) रूपनगढ़
उत्तर- (b) सांभर झील राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील इस झील में मेदा, खारी, रूपनगढ़, खण्डेल, बाण्डी का नाला। फ्लेमिंगो राजहंस बड़ी संख्या (सर्द काल) में आते है।

57. रूपनगढ़, मेड़ा, खारी और खण्डेला मौसमी नदियाँ किस झील में अपना जल उड़ेलती है-
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016]
(A) फलौदी झील
(B) पचपदरा झील
(C) सांभर झील
(D) डीडवाना झील
उत्तर- (C) सांभर झील- खारे पानी की सबसे बड़ी झील।जयपुर-नागौर-अजमेर में स्थित

58. वर्ष 2019 में राजस्थान की निम्न में से कौनसी झील, बड़ी तादात में पक्षियों की मृत्यु को लेकर समाचारों में रही?
[JEN (Electrical)- 19 May 2022]
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
(A) केवलादेव
(B) आनासागर
(C) सांभर
(D) नक्की
उत्तर- (C) वर्ष 2019 में एवियन वोटुलिज्म नाम बीमारी से सांभर में हजारों पक्षियों की मृत्यु हो गयी। खारे पानी की झील, विस्तार जयपुर, नागौर, अजमेर निर्माण वासुदेव चौहान 6वीं शताब्दी (विजीलिया शिलालेख) यहाँ पर देवयानी तीर्थ (तीर्थों की नानी), शाकम्भरी माता का मन्दिर स्थित है।

59. सांभर झील में निम्नलिखित में से किस नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
(A) खारी
(B) रूपनगढ़
(C) मेंढ़ा
(D) खण्डेला
उत्तर- (C) सांभर झील में मेंढ़ा नदी द्वारा 1,22,950 टन – 1395PPM प्रति मी. पानी नमक / लवण की मात्र जमा की जाती है। खारी- 30,960 टन- 665 PPM रूपनगढ़ नदी- 3,957 टन- 72 PPM प्रति मि. टन लवण की मात्रा सांभर में डाली जाती है। कुल मात्रा- 1,57,867 टन, 2132PPM प्रति मि.टन जमा।

60. निम्न में से कौन सी एक मीठे पानी की झील नहीं है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) पिछोला
(B) पुष्कर
(C) आना सागर
(D) तालछापर
उत्तर- (D) ताल छापर झील- चुरू जिले में स्थित खारे पानी की झील चुरू जिले में खारे पानी की अन्य झील- परिहारा

61. राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्र भूमि सूची में शामिल किया गया है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]
[JEN (Mechanical) Degree (TSP) 16 Oct., 2016]
(A) कायलाना
(B) पिछौला
(C) सांभर
(D) फॉयसागर
उत्तर- (C) रामसर साईट- राजस्थान का प्रथम भारत का दूसरा रामसर स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – 1981 मॉन्ट्रेक्स रिकार्ड में शामिल राज. का दूसरा / देश का 6- सांभर झील 1990 रामसर:- रामसर (ईरान) में 2 फरवरी 1971 आर्द्र भूमि संरक्षण सम्मेलन।

62. कौनसा कथन सत्य है?
कथन A- सांभर राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। कथन R- सांभर झील 74° से 75° पूर्वी देशांतरों में स्थित है।
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
सही कूट है-
(A) A और R दोनों सत्य हैं
(B) केवल A सत्य है
(C) केवल R सत्य है
(D) A और R दोनों सत्य नहीं है
उत्तर- (A) सांभर झील- राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील क्षेत्रफल लगभग 150 वर्ग किमी. रूपनगर, मेघना, खारी, खंडेला का पानी आकर गिरता है।

63. निम्नलिखित में से लवणीय गर्त नहीं है?
[Assistant Testing Officer 27 Jul, 2021]
(A) डीडवाना
(B) कायलाना
(C) सुजानगढ़
(D) तालछापर
उत्तर- (B) लवणीय (सेलाइन ) गर्त- ताल छापर- परिहारा, सुजानगढ़ (चुरू)। डीडवाना, डेगाना, कुचामन (नागौर)।

64. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थान में लवणीय झील है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) जयसमंद
(B) लूणकरणसर
(C) राजसमंद
(D) पिछोला
उत्तर- (B) लवणीय (सेलाइन) गर्त – तालछापर परिहारा, सुजानगढ़ (चुरु) डीडवाना, डेगाना, कुचामन (नागौर)

65. निम्नलिखित में से कौन सी झील खारे पानी की है?
[III Grade 2010]
(A) आना सागर
(B) पिछौला झील
(C) डीडवाना झील
(D) राज समंद झील
उत्तर- (C) डीडवाना झील- राजस्थान में खारे पानी की झीलें टेथिस । सागर का अवशेष है। नागौर जिले में स्थित खाल्दा (अन्य नाम) सोडियम सल्फेद का उत्पादन जो कपड़ा/कागज उद्योग में उपयोग नमक खाने योग्य नहीं राज. स्टेट केमिकल वर्क्स 1964 (सोडियम सल्फेट), राज. स्टेट केमिकल वर्क्स 1966 ई. (सोडियम सल्फाइड) हेतु। स्थानीय देवल संस्था द्वारा उत्पादन

66. निम्न में से कौनसी लवणीय झील नहीं है?
[RPSC II Grade-26 April, 2017]
[Raj. Police Constable 2013]
(A) डीडवाना
(B) कोलायत
(C) पचपद्रा
(D) काबोद
उत्तर- (B) राजस्थान की प्रमुख लवणीय (खारे पानी) झीलें- सांभर, डीडवाना, पचपदरा रैवासा (सीकर), कावोद (जैसलमेर), लूणकरणसर, कुचामन (नागौर), फलौदी, बाप (जोधपुर) नावा (नागौर), तालछापर, (चुरू)। कोलायत (बीकानेर) मीठे पानी की झील है।

67. उदयसागर झील में जल प्रवाहित करने वाली नदी कौनसी है?
[AFO 23 Jan., 2021]
(A) पार्वती
(B) कोठारी
(C) आयड़
(D) गोमती
उत्तर- (C) उदयसागर झील – उदयपुर निर्माण- उदयसिंह बेड़च नदी- उद्गम- गोगुन्दा (उदयपुर) बेड़च उदयसागर में गिरती है तथा पुनः आयड़ के रूप में निकलती है।

68. राजस्थान के किस जिले में ‘तालछापर’ झील अवस्थित है-
[JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
(A) चूरू
(B) उदयपुर
(C)भरतपुर
(D) अलवर
उतर (A) तालछापर – 4 अक्टूबर 1962 को सुजानगढ़ (चुरू) में अभयारण्य स्थापित किया गया। क्षेत्रफल 7.19 वर्ग किमी. हिरणों तथा प्रवासी पक्षी कुरजां के लिए प्रसिद्ध तालछापर झील भी स्थित है। मोचिया सारप्रस शेटन्डस” नामक नर्म घास वर्षा काल में उगती है। महाभारत काल में इस में ‘द्रोणपुर’ नाम से जाना जाता था।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top