राजस्थान की नदियाँ  Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, where the beauty of learning meets the enchanting rivers of Rajasthan! Explore the state’s waterways through our Rajasthan River Previous Year Questions. Whether you’re gearing up for exams or simply thirsting for knowledge, our questions offer a deep dive into the intricacies of Rajasthan’s riverine landscape. Join us on this educational voyage, navigating through the currents of information that make Rajasthan’s rivers a fascinating chapter to discover.

Rajasthan River MCQs

1.माही नदी के बायें किनारे की सहायक नदी है-
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-ii]
(A) इरू
(B) जाखम
(C) अनास
(D) चाप
उत्तर- (D) माही नदी में बायें किनारे से मिलने वाली नदी- चाप इरू, अनास, जाखम दायें किनारे से माही में मिलती है।

2.बनास नदी त्रिवेणी संगम का निर्माण ……..नदियों के साथ करती है।
[Forest Guard 11. Dec, 2022 Shift-1]
(A) बेड़च और मेनाल
(B) मेनाल और गंभीरी
(C) मेनाल और कोठारी
(D) बेड़च और गंभीरी
उत्तर- (A) बनास- बेड़च- मेनाल, बीगोद (मेनाल, माण्डलगढ़ भीलवाड़ा)।

3.निम्न में से कौन सी नदी बारां जिले में प्रवाहित नहीं होती है? [Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I]
(A) कुराल
(B) कुनु
(C) पार्वती
(D) परवन
उत्तर- (A) बारां जिले में प्रवाहित नदीयाँ- पार्वती, काली सिंध, परवन, कुनु, नेवज कुराल नदी, बूंदी जिले में प्रवाहित होती है।

4.विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले नदी पर पुल बनाने का शिलान्यास हुआ?
[Forest Guard 11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) हरन
(B) एरव
(C) अनास
(D) चारप
उत्तर- (C) अनास नदी- माही नदी की अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग) विश्व आदिवासी दिवस पर पुल बनाने की घोषणा। हरण इसकी सहायक नदी है।

5.निम्नलिखित नदियों में से कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II]
(A) घग्गर
(B) जाखम
(C) माही
(D) बनास
उत्तर- (D) अध्यारोपित नदी (पूर्वरोपित) (superimposed river) जो क्षैतिज परतों पर बनती है तथा अलग-अलग प्रतिरोध के साथ मुड़ी हुई दोषपूर्ण चट्टान के ऊपर होती है यानि निम्नवर्ती गहरे अपरदन द्वारा ऊपरी आवरण को काटकर अपनी घाटी का विकास करती हो, उदाहरण- राजस्थान में चम्बल तथा बनास, उसकी सहायक नदियाँ।

6. भीमलत जलप्रपात अवस्थित है-
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]
(A) मेनाल नदी पर
(B) मांगली नदी पर
(C) बेड़च नदी पर
(D) चंबल नदी पर
उत्तर- (B) भीमतल जल प्रपात मांगली नदी पर (बूंदी)
मांगली नदी पर भीमतल बांध तथा यहाँ भीमतल महादेव का प्राचीन मंदिर है।

7. कवास(बाड़मेर) में बाढ़ का पानी किस नदी से
निकाला गया?
(A) रोहिली नदी
(B) लुनी नदी
(C) खासी नदी
( D) जवाई नदी
उत्तर- (B) कवास (बाड़मेर) मैं अगस्त 2006 में बाढ़ आई।इस बाढ़ के पानी को लूणी नदी से निकाला गया

8.निम्नलिखित में से किस जिले में साबरमती (वाकल) नदी बेसिन का विस्तार है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
(A)डूंगरपूर
(B) राजसमन्द
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर- (D) & साबरमती- उद्गम- फुलवारी की नाल (उदयपुर) सहायक वाकल, मानसी, सेई, हथमती, मेश्रवा याजम, वेत्रेई, हरनाव, मधुमती & बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग राजस्थान में नदी बेसिन विस्तार उदयपर, सिरोही, डूंगरपूर।

9. निम्नलिखित में से कौनसी नदी तोरावाटी बेसिन में प्रवाहित होती है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
(A) काकनी
(B) कान्तली
(C) बाणगंगा
(D) गंभीरी
उत्तर- (B) तोरावटी बेसिन शेखावटी प्रदेश में कांतली नदी का बेसिन कहलाता है। यह अंत प्रवाही नदी है। यहाँ तोरावटी की पहाड़ियां स्थित है।

10. निम्न में से कौनसा स्थान दक्षिण राजस्थान में स्थित नहीं है?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug. 2022]
(A) कांठल
(B) छप्पन का मैदान थली
(C) देवलिया
(D) थली
उत्तर- (D) कांठल- माही नदी का क्षेत्र (किनारा) छप्पन का मैदान- प्रतापगढ़-बांसवाड़ा के 56 ग्रामों का समूह देवालिया- | डूंगरपुर-बांसवाड़ा के बीच का भागथली- लूनी नदी के उत्तर में स्थित मरूस्थलीय उ. पू. उच्च भाग।


11. निम्नांकित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
नदी सहायक नदी
(A) माही सोम
(B) बनास कोठारी
(C) साबरमती मोरेन
(D) लूनी बाण्डी
उत्तर- (C)

12. नदियों की लंबाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य गलत है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
(A) लूनी (495 कि.मी.)
(B) चंबल (1050 कि.मी.)
(C) बनास (512 कि.मी.)
(D) माही (467 कि.मी.)
उत्तर- (b)

13. पाली के वस्त्रोद्योग के कारण कौनसी नदी प्रदूषित हो रही है?
[ARO (Entomology) 30 Aug. 2022]
(A) सुकड़ी
(B) लीलड़ी
(C) जवाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) पाली जिले में के कारण जवाई नदी प्रदूषित हुई है। (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) बालोतरा (बाड़मेर) में लूणी नदी वस्त्रोद्योग (रंगाई-छपाई) से प्रदूषित हुई है। (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) * पाली जिले में कपड़ा इकाईयों के कारण बांडी नदी प्रदूषित हुई।हैं।

14. वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है?
[PTI 25 Sep, 2022]
(A) काली सिंध
(B) चम्बल
(C) बनास
(D) पार्वती.
उत्तर- (B) नदी- हरिपुरा पहाड़ियाँ बेंगु चित्तौड़गढ़ से निकलकर भैंसरोड़गढ़ (चित्तौड़गढ़) में चम्बल नदी में मिलने वाली सबसे पहली नदी।


15. निम्न में से कौनसी आन्तरिक अपवाह नदी है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) मीठड़ी
(B) साबी
(C) मासी
(D) सूकड़ी
उत्तर- (B) साबी नदी उद्गम सेवर पहाड़ी (शाहपुरा, जयपुर) जोधपुरा सभ्यता इसी के किनारे विकसित। सहायक सोटा। अलवर जिले की सबसे बड़ी नदी है।

16. राजस्थान में बाढ़ का प्रकोप मुख्यतः “घग्गर नदी की घाटी” में किन-किन क्षेत्रों में देखा जाता है?
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]
(A) सूरतगढ़
(B) बोरपाल
(C) मानेकथर
(D) खण्डेला
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए-
(1) B, C और D
(2) A, B और C
(3) A, C और D
(4) A, B, C और D
उत्तर- (2) घग्गर नदी घाटी में बाढ़ आने पर इसका पानी फोर्ट अब्बास (पाकिस्तान) तक पहुँच जाता था। बहावलपुर में इसका बहाव क्षेत्र “हकरा” कहलाता हैं सूरतगढ़, मानेकथार, बोरपाल जैसे लगभग 25 गाँवो में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है।

18. निम्नलिखित में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ती है। [Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022
(A) चंबल
(B) बनास
(C) गोमती
(D) घग्गर
उत्तर- (D) उत्तर से दक्षिण की ओर राजस्थान में प्रवाहित नदी घग्घर है।

19. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी उत्पत्ति स्थान ) सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv)
(A)सोम-बाबलवाड़ा पहाड़ियाँ
(B) जाखम-छोटी सादड़ी
(C) बनास-खमनौर पहाड़ियाँ
(D) सागी-जसवंतपुरा पहाड़ियाँ
1उत्तर- (A)
नदी उत्पति स्थान
सोम बीछामेड़ा
जाखम छोटी सादड़ी
बनास खमनौर पहाड़ी
सागी जसवंतपुरा पहाड़ी

20. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी-सम्बन्धित जिला)
Graduation)- 08.01.2023, Shift-1]
(A) काकणी-जैसलमेर
(B) बाणगंगा-जयपुर
(C) वात्रक-बांसवाड़ा
(D) दाई-अजमेर
उत्तर- (C)
जिला नदियां
जैसलमेर काकणी (काकनेय/मसूरदी), बितकी, घूघरी
अजमेर लूणी, बनास, डाई, खारी, बांडी, सागरमती
जयपुर वाणगंगा, साबी, मेन्था, ढूंढ, माशी
डूंगरपुर माही. सोम, वात्रक (वेतरक), जाखम बांसवाड़ा माही, अनास, चाप, हरण, इरू, चेन्नी

21. घग्घर नदी के पाट को कहते है?
[Jail Prahari 8 Sep., 2017]
(A) नाली
(B) ताली
(C)टाली
(D) नाल
उत्तर- (A) घाघर नदी- राज. मे आंतरिक अपवाह तंत्र की सबसे बड़ी नदी नट / मृत / सोतर / सरस्वती / द्वषद्वती बहाव क्षेत्र (पाट)- नाली बहावलपुर (पाकिस्तान) में हकरा कहा जाता है। कालीबंगा सभ्यता का विकास

22. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थान में अंतर्देशीय नदी है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020)
(A) बनास
(B) कांतली
(C) कोठारी
(D) काली
उत्तर- (B) आंतरिक अपवाह तंत्र/Inland draniage/अंतर्देशीय अपवाह- x छोटी-छोटी नदियां जो कुछ दूरी तय करने के बाद किसी नदी/समुद्र में विलीन न होकर, रेत/भूमि में समाप्त/सूख जाती है। कांतली. साबी, | काकनी/काकनेय/मसूरदी, घग्घर, बाणगंगा सांभर लेक अपवाह- मेढ़ा. रुपनगढ़, खारी, खण्डेला, तुरतमंती आदि शामिल।

23. जल उपलब्धता के आधार पर कौन सी नदी बेसिन राजस्थान में द्वितीय स्थान पर है?
(CET (Graduation)- 08.01.2023, Shift-1]
(A) बनास बेसिन
(B) साबरमती बेसिन
(C) माही बेसिन
(D) लूनी बेसिन
उत्तर- (D) बोर्ड द्वारा आरंभिक उत्तर कुंजी में उत्तर (D) सही माना गया है।

नवी घाटियाँ सम्भावित उपलब्ध जल की मात्रा
(मिलियन घन मीटर में)
1. चम्बल 1530
2. लूणी 263
3. बनास 1280
4. माही 1600
5. साबरमती 110
(स्त्रोत- राजस्थान का भूगोल हरिमोहन सक्सेना पृ. सं. 83 के अनुसार)

24. जाखम नदी एक सहायक नदी है-
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
(A) बाणगंगा की
(B) अनास की
(C) सोम की
(D) काली सिन्ध की
उत्तर- (C) जाखम नदी, छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) के पास भंवर माता मंदिर से निकलती है। बेणेश्वर धाम में सोम नदी से मिलती है ये सोम की सहायक नदी है। (बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र ) ।

25. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]

सूची-i सूची-ii
(a) मोती झील। (i) हनुमानगढ़
(b) बुझ झील। (ii) बांसवाड़ा
(C)आनंद सागर झील। (iii) जैसलमेर
(d) तलवाड़ा झील। (iv) भरतपुर
कूट-
A b C d
(A) III ।। । IV
(B) IV ।।। ।। ।
(C)। ।। ।।। IV
(D) II ।।। IV ।
उत्तर- (B)
झील जिला प्रकार
मोती झील भरतपूर मीठा पानी
बुझ झील जैसलमेर। मीठा पानी
आनंद सागर बांसवाड़ा मीठा पानी
तलवाड़ा हनुमानगढ़ मीठा पानी

26. राजस्थान की निम्न नदियों पर विचार कीजिए-
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug, 2022]
(1) माही
(2) चम्बल
(3) साबरमती
(4) लूनी
अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ हैं-
(A) (A) और (B)
(B) (A), (B) और (C)
(C) (A), (B) और
(D) (D) (A), (C) और (D)
उत्तर- (D) अरब सागर में गिरने नदियाँ- माही, साबरमती, लूनी एवं इनकी सहायक नदियाँ है चम्बल एवं इसकी सहायक नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती है।

27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बेड़च नदी के संबंध में सही नहीं है?
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) यह गोगुन्दा पहाड़ियों से उद्गमित होती है।
(B) यह गंगा नदी बेसिन के अंतर्गत आती है।
(C) गम्भीरी और ओराई इसकी सहायक नदियां है।
(D) यह गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के निकट बनास में मिलती है।
उत्तर- (D) बेड़च/ आयड़- उद्गम गोगुन्दा की पहाड़ियो से (उदयपुर)
समापन – विगोद(भीलवाड़ा)
– बनास, बेड़च, मेनाल का त्रिवेणी संगम बेड़च, सहायक नदियाँ औराई, गंभीर, गुजटी, बाघन चित्तौड़गढ़ दुर्ग- -गम्भीर के संगम पर।

28. निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]
(i) लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए है।
(ii) स्थल का संबंध नवपाषाण काल से हैं।
(iii) कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।
(A) केवल (iii) (C) (i) और (ii)
(B) केवल (ii)
(D) (i) और (iii)
उत्तर- (A) बागौर कोठारी नदी के किनारे भीलवाड़ा में स्थित है। यहाँ से प्राचीनतम कृषि पशुपालन के साक्ष्य प्राप्त हुए है आहड़ (उदयपुर) | ताम्रकालीन संस्कृति स्थल है कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले है।

29. भारत के कुल सतही जल संसाधनों में राजस्थान का कितना प्रतिशत भाग है ?
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022]
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016]
(A) 1.70
(B) 2.86
(C) 1.16
(D) 1 से कम
उत्तर- (C) राज. का क्षेत्रफल देश का 10.43% होने के बावजूद सतही जल की उपलब्धता मात्र 1.16% ही है। 2013 के सर्वे अनुसार राज्य में कुल 248 ब्लॉक है।

30. जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उच्चतम दो नदियों के बेसिन है-
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) चम्बल और माही
(B) माही और बनास
(C) चम्बल और बनास
(D) बनास और लूनी
उत्तर- (A)
नदी बेसिन
(घाटी) सम्भावित उपलब्ध जल की मात्र
(मिलीयन घन मीटर में)
माही 1600
चम्बल 1530
बनास 1280
लूनी 263
सूकड़ी 255
साबरमती 110

31. राजस्थान में किस नदी का अपवाह क्षेत्र सबसे बड़ा है?
[III Grade 2010]
(A) चम्बल
(B) लूनी
(C) बनास नदी
(D) माही
उत्तर- (C) –

32. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है-
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]
(A) चम्बल, लूनी, माही. बनास
(B) चम्बल, लूनी, बनास, माही
(C) बनास, चम्बल, लूनी, माही
(D) बनास, लूनी,चम्बल, माही
उत्तर- (D)
नदी प्रणाली जलग्रहण क्षेत्र कुल जल ग्रहण क्षेत्र
बनास 46,570 27.48
लूनी 34,250 20.21
चम्बल 29,110 17.18
माही 16030 9.46

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र से संबंधित नहीं है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
[RSMSSB JEN (Electrical)- 19 May 2022]
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019]
[Librarian III Grade 19.09.2020]
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019]
(A) कान्तली
(B) काकनी
(C) मेढ़ा
(D) डाई
उत्तर- (D) डाई नदी आन्तरिक अपवाह तन्त्र की नदी नहीं है
उद्गम- किशनगढ़ व नसीराबाद की पहाड़ियों से होता है बनास की सहायक नदी, बनास व खारी के साथ देवली (टोंक) राजमहल स्थान पर त्रिवेणी संगम बनाती है प्रवाह क्षेत्र- अजमेर टोंक।

34. निम्नलिखित में से राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियां कौनसी है?
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec., 2019]
[Junior Instructor (Electirician ) 24 March 2019]
(A) कांटली, साबी, कालीसिंध, कोठारी
(B) कालीसिंध, चंबल, कोठारी, जाखम
(C) कांटली, मसूरदी, साबी, बाणगंगा
(D) मोरेल, पार्वती, सोम, चंबल
उत्तर- (C) आंतरिक प्रवाह की नदियां वे नदियां जो अपना जल समुद्र तक नहीं पहुंचाती तथा प्रवाह क्षेत्र में ही विलुप्त हो जाती है। घग्घर नदी (आंतरिक अपवाह की सबसे लंबी नदी), कांटली, मंथा, रुपनगढ़, साबी, रुपारेल, मेंढा, खंडेला, काकनेय/काकनी/मसूरदी (आंतरिक अपवाह की छोटी नदी है। राज्य का लगभग 60.2 प्रतिशत भू-भाग इसके अंतर्गत आता है।

35. अरवारी नदी का उद्गम…….में है।
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (11) ]
(A) सवाई माधोपुर जिले
(B) थानगाजी के पास सकरा बांध
(C) पाली जिले
(D) हेमवास बांध
उत्तर- (B)


36. निमनांकित में से कौन नदी राजस्थान के पूर्वी मैदान में प्रवाहित नहीं होती है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) मोरेल
(B) बाणगंगा
(C) काकनी
(D) ढूंढ
उत्तर- (C) काकनी नदी कोटड़ी की पहाड़ियां (जैसलमेर) से निकलती है।
यह राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी है। काकनी नदी जैसलमेर में मीठे पानी की बुझ झील का निर्माण करती है। काकनी नदी के अन्य नाम- काकनेय, मसूरदी, बुझ।

37. छोटी नदियाँ जब बड़ी नदियों में मिलती हैं, तो उन्हें क्या कहे हैं?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (1)]
(A) डेल्टा
(B) नहरें
(C) सहायक नदियाँ
(D) जलप्रताप
उत्तर- (C) सहायक नदियाँ- वे छोटी नदियाँ, जब बड़ी नदियों में मिलती है तो सहायक नदियाँ कहा जाता है। & बनास नदी की सहायक नदियाँ- कोठारी, खारी, बेड़च, गंभीरी, ढूँढ, मानसी, मोरेल ।

38. निम्न में से कौन सी नदी सांभर झील में मिलती है?
[Lab Assistant (Geography) – 30 June 2022]
[JSA (Serum) 15 Sep, 2019]
(A) चम्बल
(B) आहू
(C) बेड़च
(D) मेंढ़ा
उत्तर- (D) आंतरिक अपवाह तंत्र (सांभर बेसिन का भाग)
उद्गम- मनोहरपुर पहाड़ी (जयपुर) मेंढ़ा- नागौर जिले में सांभर झील में मिलती है।

39. निम्नांकित में से कौनसी राजस्थान की एक नदी अन्तः प्रवाह प्रणाली के अन्तर्गत नहीं है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep. 2019]
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. -2018]
[RPSC II Grade 26 April 2017]
[Investigator-2016, Code – 07]
[College Lecture 24 April 2016]
(A) पार्वती
(B) कांतली
(C) काकनी
(D) घग्गर
उत्तर- (A) & पार्वती नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग।
चम्बल की सहायक नदी उद्गम- सिहोर, विन्ध्याचल पर्वत मध्यप्रदेश
करयाहट बारा से राजस्थान मे प्रवेश
बहाव क्षेत्र- बारां-कोटा-पलिया (सवाई माधोपुर) में चम्बल नदी में मिल जाती है।
सहायक नदी- कूल, लासी, बैथली, रेतड़ी, विलास, डूबराज, अंधेरी, अहेरी।

41. नदियां जो अपना जल सांभर झील में गिराती है – [हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
(1) साबी
(2) चाप
(3) रूपनगढ़
(4) मेढ़ा
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 1 और 4
उत्तर- (B) सांभर झील राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील x मेढ़ा, खारी, रुपनगढ़, बाण्डी का नाला, खण्डेला नदियों को पानी बहकर आता है। म्यूजियम सॉल्ट की स्थापना रामसर साईट – 23 मार्च 1990 x राजहंस (फ्लेमिंगो) सर्दियों में आते हैं। 8.7 प्रतिशत नमक उत्पादन (देश में कुल नमक का) ।

42. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
नदी उद्गम स्थल
(A) बनास – खमनोर पहाड़ियां
(B) बाणगंगा – बैराठ पहाड़ियां
(C) कांतली – खंडेला पहाड़ियां
(D) काकनी – तारागढ़ पहाड़ियां
उत्तर- (D) काकनी नदी का उद्गम स्थल कोटड़ी की पहाड़ियां (जैसलमेर) है ।

43. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021]
(A) बेड़च नदी – गोगुन्दा की पहाड़ियां
(B) गम्भीरी नदी – जावद पहाड़ियां
(C) बाणगंगा नदी – बैराठ पहाड़ियां
(D) माही नदी – खमनौर पहाड़ियां
उत्तर- (D) माही- मेहद झील (अमरोहू, धार) मध्यप्रदेश से निकलती है। खादू बांसवाड़ा से राजस्थान में प्रवेश खंभात की खाड़ी में गिरती है। बेड़च- गोगुंदा पहाड़ियों से उद्गमित, बीगोद में बनास से मिलती है।
गंभीरी- जावद की पहाड़ियों से उद्गमित बाणगंगा बैराठ की पहाड़ियों से उद्गमित ।

44. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022]
(A) चंबल
(B) माही
(C) घग्घर
(D) कान्तली
उत्तर- (C) . घग्घर/ प्राचीन सरस्वती / मृत नदी- उद्गम शिवालिक पहाड़ियां
राज्य में प्रवेश- टिब्बी हनुमानगढ़ से, स्थानीय नाम- नाली
नदी सभ्यता- कालीबंगा, पीलीबंगा, रंगमहल आदि
तलवाड़ा झील हनुमानगढ़- घग्घर नदी से निर्मित ।

46. कौनसी नदी ‘मृत नदी’ के नाम से जानी जाती है?
[Computer Exam 05 June 2018]
[Tax Assistant 14 Oct. 2018]
(A) माही
(B) चंबल
(C) लूनी
(D) घग्गर
उत्तर- (D) घग्घर नदी- नट नदी/मृत नदी/सोतर/सरस्वती /द्वैषवती ।
घग्घर तथा सतलज का दोआब मैदान- गंगानगर / हनुमानगढ़ में फैला है।
उद्गम- शिवालिक पहाड़ी-कालका माता मंदिर (हिमाचल प्रदेश) से है। राजस्थान में टिब्बी से प्रवेश। बहाव क्षेत्र तथा अंतिम | स्थान फोर्ट अब्बास (पाक) बहावलपुर है। आंतरिक अपवाह की सबसे लम्बी नदी ।

47. निम्नलिखित में से कौनसा (उत्पत्ति स्थान नदी) सही सुमेलित नहीं है?
[House Keeper- 9 July 2022]
(A) जानापाव पहाड़ियाँ – चम्बल
(B) नाग पहाड़ – लूनी
(C) गोगुन्दा पहाड़ियां – बेड़च
(D) बिजराल पहाड़ियां – बनास
उत्तर- (D)

48. राजस्थान की किस नदी को मसूरदी नदी भी कहा जाता है ?
[Economic Investigation (Industry Department) 2018]
(A) कालनी
(B) कांतली
(C) काकनी
(D) जाखम
उत्तर- (C)
काकनी नदी- नदी जैसलमेर शहर से दक्षिण 27 किमी. कोटारी उद्गम। बहने जाती है। अधिक पानी आने पर बुझ झील का निर्माण करती है। स्थानीय भाषा “मसूरदी कहा जाता है। आंतरिक अपवाह तंत्र का भाग तथा मीठा खाड़ी विलुप्त होती है।

49. निम्नलिखित से कौनसा सुमेलित नहीं है-
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II] [Investigator Code 07]
(नदी) – (सहायक नदी)
(A) बनास – मोरेल
(B) चंबल – मेज
(C) माही – चाप
(D) लूनी – खारी
उत्तर- (D)

50. सांभर झील आन्तरिक अपवाह क्षेत्र की नदी कौन-सी है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP) Oct 2016]
(A) कान्तली
(B) बांडी
(C) मेंढ़ा
(D) मानसी
उत्तर- (C) सांभर झील- जयपुर, नागौर, अजमेर मेढा, रूपनगढ़, खण्डेला, बांडी का नाला का पानी बहकर आता है। राज्य की खारे पानी की सबसे बड़ी झील साल्ट म्यूजियम (1869-70) 8.7% नमक का उत्पादन देश का 29वां, राज्य का रामसर साईट 23 मार्च 1990 बिजौलिया शिलालेख अनुसार चौहान शासक वासुदेव ने निर्माण करवाया।

51. घग्घर को ‘दोआब मैदान’ जो राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में पाया जाता है, वह निम्नलिखित किन दो नदियों के निक्षेपण से बना
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018 ]
(A) बनास और
(B) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा
(C) जवाई और सुकड़ी नदियों द्वारा
(D) घग्घर और ब्यास नदियों द्वारा
उत्तर- (B) घग्घर का दोआब (बेसिन) राजस्थान के 2 जिले (हनुमानगढ़ – गंगानगर) में फैला हुआ है। इसका अधिकतम क्षेत्र गंगानगर जिले में है। घग्घर सतलज नदियों के निक्षेपण से निर्मित है। घग्घर प्राचीन सरस्वती द्वैषवती का अवशेष है।

52. राजस्थान के आन्तरिक प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
[JEN (Mechanical) Diploma – 21 Aug, 2016]
(A) काकनी
(B) घग्घर
(C) बाणगंगा
(D) कान्तली
उत्तर- (B) घग्घर नदी- नट/सोतर/मृत/सरस्वती /द्वैपवती। आंतरिक प्रवाह की दृष्टि से सबसे लंबी नदी है। उद्गम- शिवालिक पहाड़ी।

53. राजस्थान भू-भाग में लंबाई की दृष्टि से नदियों का सही आरोही क्रम है?
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) कान्तली – चंबल- लूनी बनास
(B) चंबल-लूनी बनास- कान्तली
(C) लूनी-बनास- कान्तली-चंबल
(D) बनास कान्तली-चंबल-लूनी
उत्तर- (A) काँतली- खण्डेला (सीकर) से निकलती है। लंबाई- 100 किमी. चंबल- जनापाव (महू) मध्यप्रदेश से निकलती है। राजस्थान में 135 किमी. लूनी नाग पहाड़ अजमेर) से निकलती है। लंबाई- 320 किमी. बनास- खमनो पहाड़ी (राजसमंद) से निकलती है।- लंबाई- 480 किमी.।

54. नदियां प्राय: समुद्र में मिलती हैं किंतु कुछ नदियां किसी भी समुद्र में नहीं मिलती है। भारत में ऐसी नदियां कौन से राज्य में है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) पंजाब में
(B) राजस्थान में
(C) महाराष्ट्र में
(D) मध्यप्रदेश में
उत्तर- (B) आंतरिक अपवाह प्रणाली- अधिकांश नदियां प्रायः समुद्र में मिलती है। किन्तु कुछ नदियां किसी भी समुद्र में नहीं मिलती है और कुछ दूरी तय करके विलीन हो जाती है। इस तरह की अधिकांश नदियां राजस्थान में मिलती है। घग्घर, कांतली, काकनेय, रुपारेल, मेंथा, खारी.. खण्डेला, साबी और रूपनगढ़।

55. निम्नलिखित में से वह जिला जहाँ तीन नदियों का संगम होता है-
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) डुंगरपुर
उत्तर- (D) नवटापरा (डूंगरपुर) में सोम-माही-जाखम नदियों का त्रिवेणी संगम होता है। आदिवासियों का कुंभ कहा जाता है। माघ ] पूर्णिमा को बेणेश्वर का मेला भरता है।


56. निम्न में से जवाई नदी किस नदी की सहायक नदी है?
[JE (Mech.-Diploma), 2020]
(A) माही
(B) लूणी
(C) बनास
(D) सूकड़ी
उत्तर- (B) जवाई- गोरिया (पाली) उद्गम जालौर में पल्लाई गांव के समीप इसके बाएं किनारे पर सूकड़ी नदी तथा बिराना गांव में खारी से मिलती है। बाड़मेर में लूनी से मिलती है।

57. अरब सागर की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों का चयन कीजिए-
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
(A) साबरमती, सोम, माही, लूनी
(B) चम्बल, बनास, बेडच
(C) काकनी, साबी, घग्घर, मसूरदी
(D) चम्बल, सोम, घग्घर, लूनी
उत्तर- (A) साबरमती नदी का उद्गम स्थल अरावली की पहाड़ियां (झाड़ोल-उदयपुर) है तथा समाप्ति स्थल खम्भात की खाड़ी (गुजरात) है। सोम नदी का उद्गम स्थल बीछामेड़ा की पहाड़ियां (उदयपुर) है तथा समाप्ति स्थल माही नदी में बेणेश्वर (डूंगरपुर) नामक स्थान पर है। माही नदी का उद्गम स्थल मेहद झील (धार, मध्य-प्रदेश) है तथा समाप्ति स्थल खम्भात की खाड़ी (गुजरात) है। लूनी नदी का उद्गम नागपहाड़ (अजमेर) है तथा समाप्ति स्थल कच्छ का रन (गुजरात) है।

58. वाकल, मेश्वा और हथमति सहायक नदियां है-
[JEN (Electric) – 10 May, 2022]
(A) माही नदी की
(B) बनास नदी की
(C) साबरमती नदी की
(D) चंबल नदी की
उत्तर- (C) साबरमती का उद्भव फुलवारी की नाल (उदयपुर) से होता है। सहायक नदियां वाकल, मानसी, सेई, हथमती, वेत्रेई मेश्व। देवास जल सुरंग मानसी वाकल नदी पर किनारे शहर- गांधीनगर, अहमदाबाद।

59. कौनसा ( उद्गम स्थल नदी) सुमेलित नही हैं?
[AAO-28 May, 2022]
(A) दिवेर कोठारी
(B) खमनौर लूनी
(C) विजराल खारी
(D) बीछामेड़ा – सोम
उत्तर- (B). कोठारी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र (बनास की सहायक)। उद्गम- दिवेर (राजसमंद)। लूनी- अरबसागर अपवाह तंत्र, उद्गम- नाग पहाड़ी (अजमेर)। खारी- बंगाल की खाड़ी अपवाह (बनास की सहायक) उद्गम- बिजराल पहाड़ी (राजसमंद)। सोम- अरब सागर अपवाह तंत्र (माही की सहायक), उद्गम- बीछामेड़ा (ऋषभदेव, उदयपुर)।

60. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है-
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) साबी सेवर पहाड़ी
(B)कांतली खण्डेला पहाड़ी
(C) वाणगंगा खमनौर पहाड़ी
(D)सोम बिचमेड़ा
उत्तर- (C) बाणगंगा- अर्जुन की ताला/ अर्जुन की गंगा/रूण्डित नदी भी कहा जाता है। बैराठ सभ्यता का विकास राजस्थान की नदी जो अपना जल सीधा यमुना में डालती हैं। उद्गम- बैराठ की पहाड़ी से निकलकर भरतपुर में बहती हुई फतेहाबाद यमुना नदी में मिल जाती है। रामगढ़ के निकट इस पर बाँध बनाकर जयपुर शहर को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

61. कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021]
[AR.O. (Agri. Che.) 24 Nov, 2020]
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
[Librarian Grade-II, 02 Aug 2020]
[2nd Grade 01 May, 2017]
[Compiler- 21 Aug, 2016]
नदी सहायक नदी
(A) बनास कोठारी
(B) लूनी सागी
(C) काली सिंध आहू
(D) माही वाकल
उत्तर- (D) माही नदी की सहायक- इरू, सोम, अनास, चाय, एराव, भादर, ईराऊ, हरण, मोरान। बनास कोठारी, खारी, बेड़च, गंभीरी, मानसी, ढूँढ, मोरेल । लूनी- सूकड़ी, मीठड़ी, बाण्डी, खारी, जवाई, गुहिया, सागी, जोजडी, लीलड़ी। काली सिंध- परवन, आहू, नीमाज । साबरमती / वाकल- हथमती, मेश्रवा, याजम।

62. लूनी नदी के जल प्रदूषण का मुख्य कारण है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021]
[2nd Grade 01 May, 2017]
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) रंगाई एवं छपाई उद्योग
(C) कीटनाशक उद्योग
(D) चर्म उद्योग
उत्तर- (B) लूनी नदी सागरमती / सरगावती / साक्री / रेल / नाडा/ सरस्वती। नाग पहाड़ी से उद्गम काली दास ने “अन्तः सलिला” कहा है। कच्छ के रन में विलीन। रंगाई-छपाई उद्योग प्रदुषण का मुख्य कारण है। सहायक नदी सूकडी, मीठडी, बाण्डी, खारी, जवाई, लीलडी, सागी, गुंहिया, जोजड़ी।

63. सूची- । एवं सूची-I को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिये- सूची-1 सूची- ॥
(A) खमनोर पहाड़ियाँ। (1) बेड़च नदी
(B) गोगुन्दा पहाड़ियाँ। (2) जाखम नदी
(C) बैराठ पहाड़ियाँ। (3) बनास नदी
(D) छोटी सादड़ी। (4) बाणगंगा नदी
कूट-
[Lect. (ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
(B) (C) (D)
कूट-
(A) 3 1 4 2
(B) 2 3 1 4
(C)4 2 3 1
(D) 1 4 2 3
उत्तर- (A) बनास नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र, उद्गम- खमनौर की पहाड़ी (राजसमंद) बेड़च नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र गोगुंदा पहाड़ी (उदयपुर), बनास की सहायक बाणगंगा- उद्गम- बैराठ पहाड़ी (जयपुर), सीधे यमुना में विलीन जाखम नदी- अरब सागर तंत्र, उद्गम- भंवर माता (छोटी सादड़ी) प्रतापगढ़, की सहायक। माही

64. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
[Librarian Grade-11, 02 Aug 2020]
[J.E. N (Electric) Diploma 2020]
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019]
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018]
[RPSC II Grade 26 April, 2017]
मुख्य नदी सहायक नदी
(A) साबरमती वात्रक
(B) माही कमला
(C) लूनी अनास
(D) चम्बल परवन
उत्तर- (C) लूनी नदी की सहायक नदियां- (1) लीलड़ी (2) बाण्डी (3) जोजरी (4) सूकड़ी (5) जवाई (6) सागी। चंबल- परवन, बनास, आलनिया, काली सिंध, पार्वती, बामनी, कुराल, मेज। अनास- अरब सागर अपवाह तंत्र (माही की सहायक नदि), उद्गम- आम्बेर (मध्यप्रदेश). राजस्थान में बांसवाड़ा से प्रवेश ।

65. सूची -1 को सूची-I से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए [Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021]
सूची-1 सूची-I
नदी। उत्पत्ति स्थान
(A) साबी। (i) गोगुन्दा की पहाड़ियां
(B) बेड़च (ii) सेवर की पहाड़ियां
(C) कांतली। (iii) दिवेर
(D) कोठारी। (iv) खण्डेला की पहाड़ियां
कूट- (A) (B) (C) (D)
(A) ii iv i iii
iii iv i ii
(C)ii i iv iii
(D)iv i ii iii
उत्तर- (C) साबी नदी- आंतरिक अपवाह तंत्र का भाग उद्गम- सेवर की पहाड़ी बानसूर, बहरोड़, किशनगढ़, मुण्डावर, हरियाणा में विलुप्त कांतली नदी- अंतप्रवाह तंत्र, उद्गम- खण्डेला तिजारा पहाड़ी (सीकर), चुरु सीमा में विलीन बेड़च नदी-बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र, उद्गम- गोगुन्दा पहाड़ी, बीगोद में बनास में मिलती है।कोठारी नदी- बंगाल की खाड़ी, उद्गम- दिवेर की पहाड़ी, भीलवाड़ा में बनास में मिल जाती है।

66. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागरीय नदी तन्त्र का भाग है?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) पश्चिमी बनास
(B) काली-सिंध
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर- (A) पश्चिम बनास अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग उद्गम- नया सनवारा (सिरोही) डीसा (गुजरात) इसके किनारे लिटिलरन (कच्छ के रन) में विलीन। सहायक नदियां- सूकली, सीपू, खारी, सुकेत, सेवरम्, कूकड़ी, धारवोल, गोहलन बनास बांध (सिरोही)


67. माही नदी का किनारा कहलाता है-
[VDO-27 Dec. 2021 Shift-II]
(A) कांठल
(B) छप्पन
(C) चली
(D) देवल
उत्तर- (A) मध्य माही बेसन (छप्पन का मैदान) पूर्वी मैदान का भाग है। इसका विस्तार उदयपुर के द.पू. से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ के द. भाग सम्मिलित है। माही का प्रवाह क्षेत्र है। इसका दक्षिण क्षेत्र गहरा तथा कटा फटा है। पहाड़ी भू भाग को स्थानीय भाषा में वागड़ कहते है।। प्रतापगढ़-बांसवाड़ा के मध्य 56 ग्रामों का समूह “छप्पन मैदान” कहलाता है। माही नदी का किनारा कांठल कहलाता है।

68. निम्नलिखित में से कौनसी नदियाँ अरब सागरीय नदी तन्त्र का भाग नहीं है? नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये- (E) माही नदी
(A) बनास नदी
(B) साबरमती नदी
(C) पश्चिमी बनास नदी
(D) कांकणी नदी
कूट-
[Lect. (ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
(A) A, C एवं D
(B) A, B एवं D
(C) B, C एवं E
(D) A एवं D
उत्तर- (D) अरब सागरीय अपवाह तंत्र लूनी एवं सहायक नदियां, माही सहायक नदियां, साबरमती पश्चिमी बनास बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र चम्बल सहायक नदियाँ, बनास सहायक नदिया, बाणगंगा आंतरिक अपवाह तंत्र- काकणी/काकनेय, मसूरदी, कांतली, साबी, घरघर, सांभर का अपवाह

69. निम्नलिखित में से कौन सी माही नदी की सहायक नदी नहीं है?
[Superintendent Garden-28 July 2021]
(A) सोम
(B) अनास
(C) जोजरी
(D) चाप
उत्तर- (C) माही नदी आदिवासियों की गंगा, काठल की गंगा, बागड़ की गंगा, स्वर्ण रेखा उद्गम- मेहद झील (अमरोहू) धार (मध्यप्रदेश). राजस्थान में प्रवेश खादू (बांसवाड़ा) सहायक नदियां सोम, जाखम, अनास, हरण, चाप मोरेन, ईराऊ, एराव, इरू, भादर।

70. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते है, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुड़िया
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I]
कूट :-
(A) 3.2.1.4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1
उत्तर- (B) लूनी नदी का उद्गम स्थल नागपहाड़ (अजमेर) है। इसका प्रवाह क्षेत्र अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर है। सहायक नदी- लीलड़ी. गुहिया नदी, बाण्डी नदी, सुकड़ी नदी, जवाई नदी। नदी को कुल लंबाई 356 कि.मी. (राजस्थान में 330 कि. मी.) है। यह कच्छ का रन (गुजरात) में मिल जाती है।

71. निम्नलिखित में से राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov, 2020 (1)]
(A) लूनी
(B) चम्बल
(C) माही
(D) घग्गर
उत्तर- (A) बनास नदी- 480 किमी चम्बल नदी- 135 किमी लूनी नदी- 320 किमी कांतली- 100 किमी

72. निम्नलिखित से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित नहीं होती है?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)]
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) साबरमती
उत्तर- (D) साबरमती- अरब सागर अपवाह मंत्र का भाग उद्गम- कोटड़ा (उदयपुर) पहाड़ी गुजरात में बनासकांठा में प्रवेश, लिटिल रन में विलीन सहायक नदियां सेई, हथमति, मेश्वा, वेतरक, याजम (आजम), ये सभी डूंगरपुर-उदयपुर से निकलती है। प्रारम्भ में साबरमती वाकल नाम से जानी जाती है।

73. सोम और जाखम नदियां नदी की सहायक नदियां हैं?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov., 2020]
(A) माही
(B) साबरमती
(C) बनास
(D) परवन
उत्तर- (A) माही नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग सहायक नदियां सोम, जाखम, अनास, चाप, मोरेन, इरु, हरण, भादर, ईराऊ, एराव नवटापरा (डूंगरपुर) में सोम- माही जाखम का संगम “बेणेश्वर ” कहलाता है। आदिवासियो का कुंभ, भीलो / बागड़ का कुंभ यहां माघ शुक्ल 11- माघ शुक्ल पूर्णिमा तक मेला भरता है।

74. राजस्थान में माही नदी निम्न में से किन जिलों की सीमा बनाती है?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020]
(A) प्रतापगढ़ – डूंगरपुर
(B) डूंगरपुर बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर – उदयपुर
(D) बांसवाड़ा प्रतापगढ़
उत्तर- (B) माही नदी का उद्गम स्थल मेहद झील (धार, मध्य प्रदेश) है। यह राजस्थान में खांदू (बांसवाड़ा) नामक स्थान से प्रवेश करती है। इस नदी का प्रवाह क्षेत्र डूंगरपुर व बांसवाड़ा है तथा यह इन दोनों जिलों की सीमा बनाती है। माही नदी राजस्थान की एकमात्र नदी जो दक्षिण प्रवेश करती है तथा दक्षिण में ही समाप्त होती है।

75. कौनसी नदी डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के बीच सीमा बनाती हुई बहती है?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) चम्बल
(B) बनास
(C) माही
(D) साबरमती
उत्तर- (C) माही नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग राज. की स्वर्णरेखा, आदिवासियो की गंगा डूंगरपुर- बांसवाड़ा की सीमा बनाती है।

76. ‘बेणेश्वर’ तीन नदियों के संगम पर अवस्थित है। निम्नलिखित में से कौनसी नदी इसके अंतर्गत नहीं है? [Investigator 27 Dec. 2020 Evenning]
(A) बनास
(B) माही
(C) सोम
(D) जाखम
उत्तर- (A) बेणेश्वर संगम सोम, माही तथा जाखम नदी के संगम पर स्थित है। यहां माघ पूर्णिमा को बेणेश्वर मेला भरता है। बेणेश्वर मेला संत माव जी से संबंधित हैं इस मेले को आदिवासियों का कुंभ कहा जाता है। इस मेले में सर्वाधिक भील जनजाति के लोग आते हैं।

77. वेणेश्वर, माही नदी व का संगम है।
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019]
(A) अनास
(B) एराउ
(C) सोम
(D) साबरमती
उत्तर- (C) सोम नदी- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग तथा दक्षिण राजस्थान की प्रमुख माही नदी की सहायक नदी है उद्गम ऋषभदेव (खैरवाड़ा, उदयपुर) में बीछामेड़ा की पहाड़ियों से उद्गम होता है त्रिवेणी संगम- सोम-माही-जाखम नवटापरा (बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर) में बनाती है। नदियां जाखम, टीडी, गोमती, सारनी, सामरी, झामरी ।

78. राजस्थान में बेणेश्वर त्रिवेणी संगम किन नदियों के मिलन स्थल पर स्थित है?
[JEN (Mechanical), 21 Aug, 2016]
(A) बेड़च एवं मेनाली
(B) बनास, डाई एवं खारी
(C) बनास, चम्बल एवं सीप
(D) सोम, माही एवं जाखम
उत्तर- (D) बेणेश्वर धाम- नवटापरा (डूंगरपुर) में माही- सोम- जाखम का त्रिवेणी संगम ।

79. शहरों में से सा जवाई नदी के किनारे स्थित है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) पाली
(B) जालौर
(C) झालावाड़
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (B) जवाई नदी लूनी की सबसे बड़ी सहायक नदी है। जवाई नदी की सहायक नदी मथाई नदी है तथा मथाई नदी के किनारे रणकपुर जैन मंदिर स्थित है। नदी में सायला (जालौर) में खारी नदी आकर मिलती है. इसके पश्चात् जवाई नदी सुकड़ी || के नाम से जानी जाती है।

80. निम्न में कौन सी नदी बांसवाड़ा जिले में नहीं बहती है?
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019]
(A) चैना
(B) माही
(C) अन्नास
(D) सोम
उत्तर- (D) सोम नदी माही नदी की सहायक नदी है। सोम नदी का उद्गम स्थल बीछामेड़ा की पहाड़ियां (उदयपुर) है। इसका प्रवाह क्षेत्र उदयपुर तथा डूंगरपुर है। यह बेणेश्वर (डूंगरपुर) नामक स्थान पर माही नदी में मिल जाती है।

81. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियां गंगा नदी तंत्र का भाग नहीं है?
[ACF & FRO Grade-1, 18 Feb, 2021]
(a) मेज नदी
(b) मैनाल नदी
(c) मोरेन नदी
(d) मानसी नदी
(e) याजम नदी
कूट-
(A) केवल e
(C) c एवं e
(B) b एवं c
(D) c, d एवं e
उत्तर- (C) मोरेन- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग, माही की सहायक उद्गम-डूंगरपुर की पहाड़ी। गलिया कोट के निकट माही में विलीन। याजम अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग तथा साबरमती की सहायक नदी हैं।

82. बाड़मेर के तिलवाड़ा में लूनी नदी से ..नदी मिलती है।
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019]
(A) मिठड़ी
(B) जंवाई
(C) सूकड़ी
(D) माही
उत्तर- (C) सूखड़ी प्रथम- अरावली से निकलकर बाली में सरदार समन्द में गिरती है। सूखड़ी द्वितीय- अरावली की पहाड़ियों से निकलकर पाली में बहती हुई बाड़मेर आकर लूनी में मिलती है। सूखड़ी तृतीय- खारी एवं जवाई नदी के संगम के पश्चात् नदी के ऊपरी भाग में एक सहायक नदी सूखड़ी तृतीय के नाम से भी जानी जाती है, जो बाद में लूनी में मिल जाती है।

83. राजस्थान की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है?
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019]
[Jail Prahari 4 Sep., 2017]
(A) चंबल
(B) बनास
(C) माही
(D) लूणी
उत्तर- (C) माही नदी- कर्क रेखा को 2 बार काटती है। ये कर्क रेखा को 1 उल्टे “यू” आकार में काटती है। इसे राजस्थान की स्वर्ण रेखा कहा जाता है। कुल 3 बांध बनाए गए है। (i) कडाणा (पंचमहल) गुजरात (ii) माही बजाज सागर, लोहारिया (बोरखेड़ा बांसवाड़ा) (iii) कागदी पिक अप

84. निम्न में से राजस्थान की कौनसी नदी जैसलमेर बेसिन में नहीं गिरती ?
[Jr. Scientific Asst. (Ballistic ) 21 Sep 2019]
(A) बितकी
(B) लीलड़ी
(C) सूकड़ी
(D) घूघरी
उत्तर- (B) लीलड़ी- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग है। लूनी नदी की सहायक है। अजमेर में जवाजा से निकलकर जैतारण (पाली) के सुमेल व रास गांव में प्रवाहित होती है। सूकड़ी से मिलती हुई नीमाज में प्रवाहित होती है। निम्बोल गांव के निकट लूनी से मिल जाती है। लूनी नदी से मिलने वाली प्रथम नदी है। जैसलमेर बेसिन की नदी- बितकी, सूकड़ी, घूघरी ।

85. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाहतन्त्र का भाग नहीं है?
[J.S.A. (Physics) 21 Nov. 2019]
(A) चम्बल
(B) माही
(C) बनास
(D) खारी
उत्तर (B) माही नदी का उद्गम स्थल मेहद झील (धार, M.P) है। माही नदी राजस्थान की एकमात्र नदी जो दक्षिण से प्रवेश करती है तथा दक्षिण में ही समाप्त हो जाती है। माही अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग है।

86. निम्नांकित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र में सम्मिलित नहीं है?
[LSA Exam 21 October 2018]
(A) पार्वती नदी
(B) परवन नदी
(C) सीप नदी
(D) अनास नदी
उत्तर- (D) अनास नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग माही की सहायक नदी है। विंध्याचल पहाड़ी (आम्बेर) मध्यप्रदेश से निकली है। मेलड़िखेड़ा (बांसवाड़ा) से राजस्थान में प्रवेश करती है। गलियाकोट (डूंगरपुर) माही में मिल जाती है। हरण सहायक नदी है।।

87. अभयारण्य जिसमें होकर मानसी वाकल नदी गुजरती है, वह है
– [Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019] (A) कैलादेवी अभयारण्य
(B) फुलवारी की नाल अभयारण्य
(C) नाहरगढ़ अभयारण्य
(D) केसरबाग अभयारण्य
उत्तर- (B) फुलवारी की नाल अभयारण्य उदयपुर के पश्चिम में 160 किमी. दूरी पर आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है। इस अभयारण्य की पहाड़ी से मानसी वाकल नदी का उद्गम होता है। इस अभयारण्य में बाघ, बघेरे, चीतल, सांभर आदि पाए जाते है।

88. सोम सहायक नदी है-
[RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018]
(A) साबरमती की
(B) माही की
(C) बनास की
(D) लूनी की
उत्तर- (B) सोम नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग, माही की सहायक नदी उद्गम- बीछामेड़ा की पहाड़ी (उदयपुर), विलय- बेणेश्वर (डूंगरपुर)। त्रिवेणी- सोम, माही, जाखम बहाव क्षेत्र- उदयपुर-दूरंगपुर सहायक नदी गोमती, झामरी, टीड़ी परियोजना- सोम कागदर- उदयपुर, सोम कमला अम्बा डूंगरपुर ।

89. किस नदी को वागड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है?
[Raj. Police Constable 2013]
(A) चम्बल
(B) माही
(C) सोख
(D) जाखम
उत्तर- (B) माही नदी- आदिवासियों की गंगा/कांठल की गंगा/ बागड़ की गंगा/स्वर्ण रेखा प्रवाह क्षेत्र- छप्पन का मैदान ।

90. नदी जो बंगाल की खाड़ी से जुड़ती है, है- [RSSB-Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018 ]
(A) कालीसिंध
(B) बनास
(C) माही
(D) वाणगंगा
उत्तर- (C) राजस्थान के अपवाह तंत्र को तीन भागों में बांटा गया है। (1) बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र- चम्बल, बनास, बाणगंगा तथा इनकी सहायक नदिया काली सिंध, पार्वती, परवन, बेड़च, गम्भीरी, खारी, कोठारी (2) अरब सागर का अपवाह तंत्र- लूनी, माही, साबरमती तथा | इनकी सहायक नदियां (3) आंतरिक (अंतप्रवाह) प्रणाली- सावी, कातली. काकनी, घग्घर, बाणगंगा ।

91. जाखम, माही तथा एक तीनों नदियां राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले का निरूपण करती है ?
[Economic Investigation (Industry Department) 2018]
(A) उदयपुर
(B) टोंक
(C) प्रतापगढ़
(D) करौली
उत्तर- (C) प्रतापगढ़ जिले की नदियां माही, जाखम, इरु माही नदी- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग सहायक नदियां इरु सोम, जाखम, अनास, हरण, चाप, मोरेन, भादर।

92. जवाई नदी में जल प्रदूषण का प्रमुख कारण है-
[Investigator-21 Aug. 2016, Code – 07]
(A) वाहितमल
(B) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(C) घरेलू अवशिष्ट
(D) रंगाई और छपाई उद्योग
उत्तर- (D) जवाई नदी- उद्गम- गोरियां & अपवाह- पाली, जालौर, बाड़मेर। सहायक नदी- बांडी, सूकड़ी, खारी। जवाई बांध सुमेरपुर (बांध)। नगर- सुमेरपुर, शिवगंज, जालौर, नगर पाली- सिरोही की सीमा।

92. बाकल, वतरक, मेशवॉ और हथमती किसकी सहायक नदियाँ है?
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug, 2016]
(A) माही
(B) जाखम
(C) साबरमती
(D) सोम
उत्तर- (C) साबरमती अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग उदयपुर से निकलती है। सहायक नदियाँ हरनाव, वाकल, हथमती, सेई. मेश्वा. माजम, वेतरक खम्भात की खाड़ी में गिरती है। / साबरमती आश्रम इसके किनारे स्थित। गाँधी नगर

93. लूनी की सहायक नदी नहीं है?
[Women Supervisor (Non TSP) 2015]
(A) जोजरी
(B) सूकड़ी
(C) गुहिया
(D) मेंन्डा
उत्तर- (D) मन्था/मेंडा/मंथा- आंतरिक अपवाह तंत्र का भाग उद्गम- बैराठ की पहाड़ियां (मनोहरपुर) जयपुर लूणवां (जैनतीर्थ) इसके किनारे स्थित जयपुर नागौर सांभर झील में गिरती है।

94. वह नदी जिसका उद्गम मध्यप्रदेश से होता है, राजस्थान में बहती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है-
[JEN (Mechanical) Diploma- 21 Aug, 2016]
(A) काली सिंध
(B) पार्वती
(C) माही
(D) साबरमती
उत्तर- (C) माही नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग। राजस्थान की स्वर्ण रेखा/आदिवासियों/वागड़ /कांठल/द. राजस्थान की गंगा। उद्गम- अमरोहू (महू) धार (MP) प्रवेश- खांदू (बांसवाड़ा)। 29 अपवाह क्षेत्र- बांसवाड़ा/ डूंगरपुर ।

95. अनास, एराव व सोम जिस नदी की सहायक नदियां है; वह है-
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) साबरमती
(B) काली सिंध
(C) माही
(D) बनास
उत्तर- (C) माही नदी अरब सागर तंत्र का भाग उद्गम- मेहद झील (अमरोहू, धार, मध्यप्रदेश), राज में प्रवेश- खांदू (बांसवाड़ा) आदिवासियों की गंगा, कांठल की गंगा, बागड़ की गंगा, राजस्थान की स्वर्ण रेखा सहायक नदियां इरु, सोम, अनास, चाप, एराव, एरन, भादर, ईराऊ, मोरान।

96. में निम्नलिखित में से नदियों का कौनसा युग्म सही सुमेलित है?
[JEN (Civil) Diploma (TSP)- 16 Oct. 2016]
(A) कोठारी लूनी
(B) सूकड़ी – बनास
(C) जाखम माही
(D) बाणगंगा – चम्बल
उत्तर- (C) जाखम- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग माही की सहायक नदी उद्गम- भंवर माता की पहाड़ी (प्रतापगढ़) बहाव- प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर त्रिवेणी- सोम-माही- जाखम (बेणेश्वर, नवटापारा, डूंगरपुर) जाखम बांध राज्य का सबसे ऊंचा 81 M सहायक नदी- करमई, सरमई, सूकली।.

97. लूनी नदी का जल उद्गम से लेकर किस स्थान तक मीठा रहता है और इसके बाद खारा हो जाता है?
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016]
(A) समदड़ी
(B) बालोतरा
(C) सिवाना
(D) सांचोर
उत्तर- (B) लूनी नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग पूर्णतः राज. में बहने वाली प. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी उद्गम-नाग पहाड़ी, आनासागर झील (अजमेर), सागरमती/ सरगावती, साक्री (पुष्कर), रेल / (जालोर) मीठी-खारी, मरुस्थल की गंगा & बालोतरा (बाड़मेर) तक पानी मीठा बाद में खारा हो जाता है। कच्छ के रन में गिरती है। सहायक नदी- सूकड़ी, मीठड़ी, बांडी, खारी, जंवाई, जोजरी, भीलड़ी, सागी, गुहिया।

98. नदी का उद्गम स्थल है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)]
(A) उदयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (A) साबरमती- उद्गम- कोटड़ा (उदयपुर), साबरकांठा से गुजरात में प्रवेश खम्भात की खाड़ी में गिरती है। गांधी नगर किनारे पर स्थित सहायक नदियां- वाकल, सेइ, हथमति, मेश्वा, वेतरक, माजम

99. राजस्थान के कौन-से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) पाली
(B) हनुमानगढ़ जंक्शन
(C) टोंक
(D) बालोतरा
उत्तर- (D* ) राजस्थान के 2 शहर बालोतरा तथा हनुमानगढ़ जंक्शन नदी पेटे के नीचे स्थिति है। लूनी नदी में अधिक जल होने पर बालोतरा तथा घग्घर नदी में अधिक जल होने पर हनुमानगढ़ जंक्शन आती है। (RPSC ने सही उत्तर बालोतरा माना है। RAS Pre 2009 में उत्तर बालोतरा ही सही माना ) इसका में बाढ़

100. वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बढ़ती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है-
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) माही
(B) काली सिन्ध
(C) चम्बल
(D) लूनी
उत्तर- (A) माही नदी अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग। उद्गम- मेहद झील, सरदारपुरा धार (मध्यप्रदेश) राजस्थान में खांदू (बांसवाड़ा) से प्रवेश करती है। वागड़ / कांठल की गंगा। राजस्थान की स्वर्ण रेखा। कर्क रेखा को 2 बार काटती है। अपवाह तंत्र 56 का मैदान कहलाता है। माही बजाज सागर (लोहारिया, बांसवाड़ा)।

101. रंगाई – छपाई उद्योग के कारण निम्न में से राजस्थान जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) पाली
(B) जैसलमेर
(C) दौसा
(D) झालावाड़
उत्तर- (A) लूनी नदी- राजस्थान में बहने वाली पश्चिम राज. की सबसे लम्बी नदी है। रंगाई छपाई उद्योग के कारण लूनी नदी प्रदूषित हुई है। पाली जिला प्रमुख रूप से जल प्रदूषित हुआ de है।

102. राजस्थान में भादर, ईराऊ, हारन और मोरन किस नदी की सहायक नदियाँ हैं?
[JEN (Mechanical) DEGREE (TSP) 16 Oct., 2016]
(A) लुनी
(B) माही
(C) बनास
(D) साबरमती
उत्तर- (B) माही :- अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग सहायक नदियाँ- सोम, जाखम, अनास, चाप एराव मोरेन, भादर, ईराऊ, हारन मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात में प्रवाहित ।

103. निम्नलिखित में से अरब सागरीय अपवाह तंत्र का उदाहरण है-
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-IV]
(A) मेनाल कोठारी, बेड़च
(B) जोजडी, बेड़च, मेनाल
(C) कोठारी, सोम, रूपारेल
(D) जोजड़ी, बांडी, जवाई
उत्तर- (D) अरब सागरीय अपवाह तंत्र लूनी तथा उनकी सहायक नदियां जैसे जोजरी, बांडी, जवाई, सांगी, लीलड़ी. मीठड़ी, सूखड़ी तथा माही. साबरमती आदि।

104. निम्नलिखित में से कौनसी नदी राजस्थान से होकर नहीं बहती है?
[LSA 04 June, 2022]
(A) रूपारेल
(B) माही
(C) ताप्ती
(D) लूनी
उत्तर- (C) ताप्ती नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के तुव जिले के मुल्ताई स्थल से है। अन्त में खंभात की खाड़ी में गिरती है। माही का उद्गम- विन्ध्याचल की पहाड़ियां महू, मध्यप्रदेश रुपारेल का उद्गम- उदयनाथ की पहाडियां लूनी- नागपहाड़ अजमे


105. निम्न में से कौन सी नदी जयपुर जिले में होकर प्रवाहित होती है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) सोम
(B) जोजड़ी
(C) बाणगंगा
(D) कालीसिंध
उत्तर- (C) या अन्य नाम- रुण्डित नदी / ताला नदी/ अर्जुन की गंगा उद्गम- बैराठ की पहाड़ियां किनारे बैराठ सभ्यता का विकास ऐसी नदी जो अपना जल सीधे यमुना नदी में बहाती है।

106. निम्न में से कौन सी नदी का अपना सम्पूर्ण प्रवाह राजस्थान में ही सीमित है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
[Deputy Commandant-23 Aug, 2020]
(A) बनास
(B) चम्बल
(C) लूनी
(D) माही
उत्तर- (A) बनास पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी। बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग ( चंबल की सहायक ) । उद्गम- खमनौर की पहाड़ी (राजसमंद)। बीसलपुर बांध स्थित (टोक)। त्रिवेणी- बीगोद (माण्डलगढ़) बनास बेडच मेनाल सहायक- कोठारी, खारी, बेड़च, मानसी, गंभीरी, मोरेला

107.राजस्थान की कौनसी एक मात्र नदी, जो कि केवल राजस्थान राज्य में ही बहती है?
[Deputy Commandant-23 Aug, 2020]
(A) कोठारी
(B) बनास
(C) पारवती
(D) माही
उत्तर- (*) बनास राजस्थान में पूर्ण बहाव को दृष्टि सेसबसे लंबी नदी है। वर्णासा / वन की आशा / वाशिष्ठी। उद्गम खमनौर (राजसमंद) रामेश्वर (सवाई में चंबल में विलीन कोठारी- उद्गम- दिवेर (राजसमंद), नन्दराय (भीलवाडा) में बनास से मिलती है। पार्वती तथा माही का उद्गम मध्यप्रदेश से होता है।

108. कौनसा नहीं है?
[REET-L2,
(A)लूनी-जोजड़ी
(B) बनास मेनाल
(C) माही -बाणगंगा
(D) चम्बल-पार्वती
उत्तर(C) माही की सहायक नदियां सोम,एरन बाणगंगा का उद्गम बैराठ पहाड़ी (जयपुर)।

109. ‘कुराल निम्नलिखित राजस्थान किस Assistant
(A)
(B)बारां
(C) सीकर
(D) डुंगरपुर
उत्तर- कुराल- बंगाल खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग। चम्बल की सहायक नदी है। उद्गम ऊपरमाल का पठार
में हुई चम्बल में मिल है।

110. किस नदी रूण्डित कहा जाता है?
[Diploma 20 May, 2022]
[Fireman Jan, 2022]
घग्घर
(B) साबी
(C) बाणगंगा
(D) माही
उत्तर- © बाणगंगा- ताला/अर्जुन गंगा/ रुण्डित बेडहैडेड
बैराठ पहाड़ी (जयपुर) अपवाह – जयपुर – दौसा भरतपुर आगरा (उतरप्रदेश) फतेहबाद के समीप यमुना में मिलती 380 सहायक नदी गुमटी नाला, सूरी, पलोसन,

111. निम्नलिखित में कौनसा (नदी उत्पत्ति स्थान ) सुमेलित नहीं है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) सोम- बीछामेड़ा
(B) जाखम- छोटी सादड़ी
(C) बाणगंगा सेवर पहाड़ियाँ
(D) रूपारेल- उदयनाथ पहाडियाँ
उत्तर- बाणगंगा- अर्जुन की गंगा/ताला/रूण्डित नदी उद्गम- बैराठ की पहाड़ी। सीधा अपना के आसपास जल
जिले प्रवाहित नहीं होती हैं?

112. निम्न में से कौन सी नदी अजमेर जिले में प्रवाहित नहीं होती हैं?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) खारी
(B) डाई
(C) मांसी
(D) बनास
उत्तर- (C) खारी नदी बनास नदी की सहायक नदी है। इसका उद्गम स्थल विजराल ग्राम की पहाड़ियां (राजसमंद) है। यह देवली (टोंक) नामक स्थान पर बनास नदी में मिल जाती है। डाई नदी बनास नदी की सहायक नदी है। यह देवली (टोंक) नामक स्थान पर बनास नदी में मिल जाती है। बनास, खारी तथा डाई नदियां देवली (टोंक) नामक स्थान पर एक त्रिवेणी संगम बनाती। है। मानसी नदी का उद्गम भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील में है। यह आसीन्द व हुरड़ा तहसीलों के कुछ भागों से गुजरती हुईं शाहपुरा तहसील के फूलिया। की ढाणी भाटा में खारी नदी में मिल जाती है।

113. परवन, निवाज और आहु सहायक नदियां है-
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022]
(A) काली सिंध की
(B) बेडच की
(C) कोठारी की
(D) माही की
उत्तर- (A) कालीसिंध का उद्गम स्थल देवास (मध्यप्रदेश) है। इसका बहाव क्षेत्र झालावाड़ कोटा, बारां है तथा नानेरा गांव कोटा, चंबल में मिल जाती है। परवन, निवाज और आहू काली सिंध की सहायक नदियां है। गागरोन का किला कालीसिंध व आहु के किनारे है।

114. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की है? • इसका उद्गम कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।
– यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है। • बेड़च, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियां है। [RAS Pre.-2021]
(A) बनास
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) माही
उत्तर- (A) बनास बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग। पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है। बनास नदी राजस्थान की यमुना, वन की आशा अथवा वर्णशा भी कहलाती है। त्रिवेणी संगम- रामेश्वर (सवाई माधोपुर)- चंबल, बनास, सीप नदियों का संगम है। बेड़च, कोठारी, मोरेल, खारी, मैनाल, धुन्ध, बाण्डी ।

115. निम्न में से किस स्थान से चंबल नदी राजस्थान राज्य में प्रवेश करती है?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021]
(A) भैसरोड़गढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कुंभलगढ़
(D) चौरासीगढ़
उत्तर- (D) चंबल नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग। चर्मण्वती कामधेनू / नित्यवाही / सदाबहार / बारहमासी उद्गम- जानापाव पहाड़ी महू (इंदौर, MP)। राजस्थान के प्रवेश- चौरासीगढ़ (भैंसरोड़गढ़) से प्रवेश सहायक नदियां आलनिया, परवन, बनास, काली सिंध, पार्वती, कुराल, मेज, सीप, छोटी काली सिंध।

116. नदी अपवाह क्षेत्र सर्वाधिक
[Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021]
(A) जवाई
(B) साबरमत
(C) सुकड़ी तथा खारी
(D) बनास
उत्तर- बनास- 46570 वर्ग किमी- 27.48% लूनी 34,250 वर्ग किमी- 20.21% चम्बल 29,110 वर्ग किमी. 17.18% माही 16030 वर्ग किमी- 9.46% साबरमती (वाकल) 4300 वर्ग किमी- 2.53%

117. बेड़च नदी का उद्गम स्थल है-
[Lecturer (Ayurveda) GK 11 Nov., 2021]
(A) नाग पहाड़
(B) खण्डेला की पहाड़ियां
(C) गोगुन्दा की पहाड़ियां
(D) बैराठ की पहाड़ियां
उत्तर- © बेड़च नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग प्राचीन नाम- आयड़ उद्गम- गोगुंदा की पहाड़ी (उदयपुर) सहायक नदियां- गंभीरी, गुजरी, वागन आहड़ सभ्यता विकास उदयसागर झील के बाद बेड़च कहलाती त्रिवेणी- मेनाल – बनास- बेड़च (बींगोद) भीलवाड़ा।

118. राजस्थान में चंबल नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौनसी है?
[Constable Exam-7 Nov, 2020 (1)] [Constable Exam 6. Nov, 2020 (11) ]
(A) दृषद्वती
(B) लूनी
(C) साबरमती
(D) बनास
उत्तर- (D) चंबल की सहायक नदियाँ- बनास (सबसे बड़ी), आलनिया, परवन, पार्वती, काली सिंध, बामनी, कुराल, मेज, छोटी कालीसिंध ।

119. निम्नलिखित में से कौन, उटंगन नदी भी कहलाती है?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)]
(A) गंभीर नदी
(B) काली सिंध नदी
(C) लूनी नदी
(D) रूपारेल नदी
उत्तर- (A) उटंगन नदी – गंभीर नदी भी कहते है। उद्गम महावीर जी (करौली) करौली-सवाई माधोपुर-भरतपुर मैनपुरी के निकट यमुना में मिल जाती है। गंभीर तथा बाणगंगा दो नदियां जो अपना जल सीधा यमुना नदी में डालती है। सहायक नदी- पांचना, सेसा, खेर

120. राजस्थान की कौनसी नदी अर्जुन की गंगा कहलाती है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (1)]
(A) बाणगंगा
(B) माही
(C) लूनी
(D) चंबल
उत्तर- (A) बाणगंगा- अर्जुन की गंगा/ ताला नदी/रूडित नदी। बैराठ सभ्यता इसके किनारे विकसित। रामगढ़ बाँध इस पर निर्मित। उद्गम- बैराठ की पहाड़ी। जयपुर दौसा-भरतपुर में बहती है। फतेहाबाद में यमुना नदी से मिल जाती है। सहायक नदी- गुमटी नाला, सुरा, पलोसन।

121. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’कहा जाता है ?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022] [Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)]
[JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019]
(A) माही
(B) बनास
(C) सोम
(D) मेन्धा
उत्तर- (B) बनास- राजस्थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लम्बी नदी है। वर्णासा नदी, वशिष्टी नदी, वन की आशा के नाम से जाना जाता है। राजस्थान में सर्वाधिक विस्तृत, वशिष्टी नदी, वन की आशा के नाम से जाना जाता है। खमनौर की पहाड़ियां (राजसमंद) से निकलती है। राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर 6 जिलो में बहती है। रामेश्वर (सवाई माधोपुर) में बनास-चंबल सीप त्रिवेणी संगम बनाती है।


122. निम्नलिखित में से कौन सही नदी राजस्थान की बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र की नदियों में शामिल नहीं है?
[JEN Civil Degree 2020]
(A) चंबल
(B) लूनी
(C) बनास
(D) बाणगंगा
उत्तर- (B) लूनी नदी अरब सागरीय अपवाह तंत्र की नदी है। लूनी नदी का उद्गम नागपहाड़ (अजमेर) से होता है तथा इसकी समाप्ति कच्छ का रन (गुजरात) में होती है। इसका प्रवाह क्षेत्र अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालौर है।

123. कोटा, निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
[Constable Exam 6 Nov, 2020 (1)]
(A) चंबल नदी
(B) जवाई नदी
(C) लुणी नदी
(D) साबरमती नदी
उत्तर- (A) चम्बल नदी के किनारे शहर- कोटा, रावतभाटा, केशवरायपाटन जवाई सुमेरपुर (पाली), शिवगंज (सिरोही)। लूनी बालोतरा (बाड़मेर)। साबरमती गांधीनगर (गुजरात)।

124. राजस्थान के निन्नलिखित जिलों में से किसमें, ‘व्रव्यवती नदी’जल प्रदूषण से सम्बन्धित समस्याओं का सामना कर रही है?
[Junior Assitant Elect. 2020]
(A) करौली
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (D) द्रव्यवती नदी राजस्थान में दक्षिण की ओर बहने वाली प्रमुख नदी है। यह अम्बर पहाड़ियों के पश्चिमी ढलान पर निकलती है और जयपुर शहर से होकर उत्तर से दक्षिण तक 47.5 किलोमीटर की लम्बाई में बहती है, जिससे शहर को एक बड़ा पानी मिलता है। यह अंत में संतोषपुरा के पास धुंड नदी में मिल जाती है। जयपुर शहर की अधिकाशं आबादी द्रव्यवती नदी की 10 किलोमीटर परिधि के भीतर रहती है। स्थानीय प्रदूषण, कचरा और मलबे से नदी व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। टाटा समूह को अक्टूबर 2015 में राजस्थान की राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अनुमोनित किया गया था। जिसमें निर्माण, संचालन और रखरखाव शामिल था।

125. चम्बल नदी राजस्थान में निम्न में से किन जिलों की सीमा बनाती है?
[J.E.N. Degree 13 Dec., 2020]
(A) कोटा बांरा –
(B) बारां झालावाड़ © कोटा -माधोपुर
(D) सवाई माधोपुर टोंक
उत्तर- (C) उद्गम स्थल जनापाव की पहाड़ियां (मध्यप्रदेश) चौरासीगढ़ (चित्तौड़गढ़) नामक स्थान से राजस्थान में प्रवेश चम्बल नदी सर्वाधिक अवनलिका अपरदन, उतखात स्थलाकृति तथा बीहड़ के लिए जानी जाती है।

126. निम्नलिखित में से कौनसी नदी नागौर जिले में नहीं है?
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019]
(A) लूनी
(B) मेन्था
(C) जोजड़ी
(D) अलनिया
उत्तर- (D) लूनी नदी का उद्गम स्थल नागपहाड़ (अजमेर) है। यह थार के मरूस्थल की मुख्य नदी है। मेन्था नदी का उद्गम स्थल मनोहरपुरा की पहाड़ियां (जयपुर) है। जोजरी नदी लूनी की सहायक नदी है। यह लूनी नदी में दाई ओर से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी है। जोजरी नदी लूनी की एकमात्र सहायक नदी है जो अरावली से नही निकलती है।

127. राजस्थान में जल द्वारा अपरदन सबसे अधिक किस नदी से होता है? [Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019]
(A) माही
(B) लूणी
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर- (C) चम्बल नदी का उद्गम स्थल जनापाव की पहाड़िया (मध्य प्रदेश) है। इसकी चर्मवती नदी तथा राजस्थान की कामधेनु भी कहते 28 है। यह राजस्थान में जल की उपयोगिता. जल की उपलब्धता तथा सतही जल की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है।।

128. निम्नलिखित में कौन नदी ‘कामधेनु से जानी
[Lab Assistant (Science)- June 2022,]
(A) साबरमती
(B) चंबल
(C) बनास
(D) माही
उत्तर- (B) चम्बल नदी- चर्मण्वती/ बारहमासी/कामधेनु/ नित्यवाही नदी बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग है। सहायक नदियां- आलनिया, परवन, बनास, काली सिंध, पार्वती, बामनी, कुराल, मेज, छोटी काली सिंध अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है। एकमात्र नदी जिस पर 100 किमी. के दायरे में 3 बांध बनाए गए है राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज राजस्थान में चौरासीगढ़ से प्रवेश करती है।

129. ‘डाई नदी’ का सम्बन्ध के किस जिले से है? [Junior Instructor COPA 24 March 2019]
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) दौसा
उत्तर- © डाई नदी का उद्गम अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ एंव 1223 नसीराबाद की पहाड़ियों के मध्य में से होता है। अजमेर जिले व टोंक जिले में बहती हुई टोंक की देवली तहसील के राजमहल गांव के समीप बीसलपुर नामक स्थान पर बनास में मिल जाती है। अजमेर जिले की अन्य नदियां खारी, लूनी ।

130. कोठारी नदी का उद्गम स्त्रोत है?
[Junior Instructor COPA 24 March 2019] (A) बिजराल पहाड़ी से
(B) दिवेर पहाड़ी से
(C) गोगुन्दा पहाड़ी से
(D) पडरार पहाड़ी से
उत्तर- (B) कोठारी नदी का उद्गम स्थल दिवेर की पहाड़ियां (राजसंमद) है। इसका प्रवाह क्षेत्र राजसमंद तथा भीलवाड़ा है। यह नंदराय (भीलवाड़ा) नामक स्थान पर बनास नदी में मिल जाती है। कोठारी नदी के किनारे भीलवाड़ा में मध्य पाषाण कालीन बागोर सभ्यता की खोज की गई। जहां से पशुपालन के प्राचीनतम अवशेष मिले।

131. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी यमुना से मिलती है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019]
(A) लूनी
(B) माही
(C) बाणगंगा
(D) साबरती
उत्तर- (C) गंभीर नदी (करौली) तथा बाणगंगा (जयपुर) सीधा अपना जल यमुना नदी में डालती है।

132. बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्नलिखित में से किस अपवाह तंत्र का भाग है?
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागरीय
(C) अनिश्चित अपवाह
(D) आन्तरिक अपवाह
उत्तर- (A) खारी नदी- उद्गम- बिजराल की पहाड़ी, देवगढ़ (राजसमंद) 2. राजसमंद- भीलवाड़ा- अजमेर- टोंक में बहती है। देवली के पास बनास में मिल जाती है। नदी मान्सी। 180 किमी लम्बाई। बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग।

133. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में कालीसिंध, चम्बल में मिलती है ?
[Junior Instructor (Fitter) 23 March 2019]
(A) बारां
(B) झालावाड़
(C) टोंक
(D) कोटा
उत्तर- (D) कालीसिंध नदी- बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र का भाग चम्बल नदी की सहायक नदी है। उद्गम- बांगली गांव की पहाड़ी देवास (मध्यप्रदेश) से निकलती है। रायपुर के बिंदा गांव (झालावाड़) से राजस्थान में प्रवेश करती है। झालावाड़-बारां-कोटा में बहती हुई। नानेरा (कोटा) में चम्बल नदी में मिल जाती है। सहायक नदियां- आहू, निवाज, परवन, उजाड़, आमझर, चौली, धार

134. खारी नदी का उद्गम राजसमन्द जिले के उत्तर स्थित गांव की पहाड़ियों से होता है।
[Junior Instructor (Electirician) 24 March 2019]
(A) अरना
(B) बागोता
(C) बासाणी
(D) बिजराल
उत्तर- (D) खारी नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग है। बनास नदी की सहायक नदी है। उद्गम- बिजराल पहाड़ी, देवगढ़ (राजसमंद) से निकलती है। अपवाह क्षेत्र- राजसमंद- भीलवाड़ा-अजमेर- टोंक देवली के निकट बनास में मिल जाती है। सहायक नदी मान्सी आसींद, गुलाबपुरा, विजयनगर (भीलवाड़ा) किनारे स्थित है। त्रिवेणी संगम- बनास, डाई, खारी (राजमहल, टोंक) ।

135. राजस्थान की एकमात्र बाराहमासी नदी कौन-सी है?
[Junior Instructor (Wireman) 24 Dec., 2019]
(A) लूणी
(B) जाखम
(C) चम्बल
(D) खारी
उत्तर- (C) चम्बल नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग है। वृक्षाकार अपवाह प्रणाली है। उपनाम चर्मण्यवती/राजस्थान की कामधनु/नित्यवाही/बारहमासी/सदावाहिनी उद्गम-जनापाव की पहाड़ी मानपुर (महू) इंदौर (मध्यप्रदेश) से निकलती है। राजस्थान में चौरासीगढ़ (भैसरोड़गढ़) से प्रेवश करती है। उत्खात भूमि (बैडलैंड टोपोग्राफी) तथा अवनालिका अपरदन सर्वाधिक होता है। चित्तौड़गढ़, कोटा बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिलो मे बहती है। मुरादगंज (इटावा) में यमुना नदी में मिल जाती है। सहायक नदियां- बांयी तरफ से बामनी, बनास, कुराल, मेज, चाकण दांयी तरफ से छोटी काली सिंध, कालीसिंध, पार्वती, कुन्नु, आलनिया

136. राजस्थान के 13 नदी बेसिनों में कुल सतही जल की सम्भाव्यता कितनी है?
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016]
(A) 08.42 मिलियन एकड़ फुट
(B) 11.29 मिलियन एकड़ फुट
(C) 15.86 मिलियन एकड़ फुट
(D) 14.51 मिलियन एकड़ फुट
उत्तर- (C) राजस्थान में 13 नदी बेसिनों की कुल सतही जल संभवतया15.86 मि. एकड़ फुट है। वर्ग किमी. है। बनास- 46,570- 27.48% लूनी- 34,250 20.21% चम्बल- 29,110-17.18% माही- 16,030 9.46% बाणगंगा/ गंभीरी- 14,360 वर्ग किमी- 8.47%


137. राजस्थान में निम्न में से कौनसी नदी सदावाहिनी है?
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019]
(A) कान्तली
(B) बाणगंगा
(C) घग्घर
(D) चम्बल
उत्तर- (D) चम्बल नदी का उद्गम स्थल जनापाव की पहाड़ियां (मध्यप्रदेश) है। यह राजस्थान में चौरासीगढ़ (चित्तौड़गढ़) नामक स्थान से राजस्थान में प्रवेश करती है। इसकी कुल लंबाई 966 किलोमीटर तथा राजस्थान में लंबाई 135 किलोमीटर है। यह राजस्थान की सबसे लंबी नदी है। राजस्थान में जल की उपयोगिता, जल की उपलब्धता, सतही जल की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है।

138. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? [Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec., 2019]
(A) चम्बल – पार्वती
(B) लूनी-सूकड़ी
(C) बनास-कुंटाल
(D) माही-सोम
उत्तर- (C) बनास नदी का उद्गम स्थल खमनौर की पहाड़िया (राजसमंद) है। इसका प्रवाह क्षेत्र राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक तथा सवाई माधोपुर है। यह रामेश्वर (सवाई माधोपुर) नामक स्थान पर चम्बल नदी में मिल जाती है। बनास नदी पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी है। इसकी सहायक नदियां है- (1) बेड़च (2) मेनाल (3) कोठारी (4) खारी

चूलिया जलप्रपात किस नदी द्वारा बनाया गया है ?
[Industy Extention Officer 22 July 2018]
[2nd Grade 01 May 2017]
[Women Supervisor (Non TSP) 2015]
[ll Grade 2010]
(A) चम्बल नदी
(B) बनास नदी
(C) साबरमती नदी
(D) घग्घर नदी
उत्तर- (A) चूलिया जलप्रपात- चम्बल नदी पर स्थित इस जल प्रपात के नीचे की ओर राणा प्रताप बांध निर्मित है। चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित। ऊंचाई 18 मीटर। भील-बेरी जल प्रपात सबसे 55 मीटर (राजसमंद – पाली) टाडगढ़ रावली में है।

140. चूलिया जलप्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन सा बांध बना है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
(A) राणाप्रताप
(B) गांधीसागर
(C) बजाजसागर
(D) जवाहरसागर
उत्तर- (A) चूलिया जल प्रपात चम्बल नदी पर चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है। राणा प्रताप सागर बांध में इससे बिजली बनती है।

141. कौन सी नदी राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है?
[3rd Grade 2013]
(A) बनास
(B) कोठारी
(C) घग्घर
(D) चम्बल
उत्तर- (D) चम्बल नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग राजस्थान में प्रवेश- चौरासीगढ़ (चितौड़गढ़), सवाई माधोपुर से धौलपुर तक राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा बनाती है। सहायक नदी- बनास, कालीसिंध, पार्वती, बामनी, कुराल, मेज अवनालिका अपरदन

142. राजस्थान भू-क्षेत्र में पूर्ण रूपेण बहने वाली सबसे लम्बी नदी कोन-सी है?
[Live Stock Assistant (TSP ) 16 Oct. 2016]
(A) माही
(B) बनास
(C) चम्बल
(D) लूनी
उत्तर- (B) बनास नदी बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र का भाग aa 46,570 वर्ग किमी 27.48 प्रतिशत जलग्रहण क्षेत्र, लम्बाई- 480 किमी. पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लम्बी नदी है, उद्गम खमनौर (राजसमंद)। सहायक नदी बेड़च, कोठारी, खारी, मैनाल, मानसी, धुंध मोरेल राजसमंद-चित्तौड़ भीलवाड़ा-टोंक-सवाई माधोपुर बीसलपुर बांध

143. कथन (A): चम्बल नदी राजस्थान की एकमात्र नियतवाही नदी है।
कारण (R): चम्बल नदी का जल केवल सिंचाई के उपयोग में लिया जाता है।
[2nd Grade 01 May, 2017]
[Compiler-21 Aug, 2016]
(A) (A) सही है, (R) गलत है।
(B) (A) गलत है, (R) सही है।
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(D) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
उत्तर- (A) चम्बल नित्यवाही / चर्मण्यती/बारहमासी/राजस्थान की कामधेनु सहायक नदी आलनिया, परवन, बनास, कालीसिंध, पार्वती, बामनी, कुराल, मेज उत्खात भूमि (Bad land topography) अवनालिका अपरदन हेतु कुख्यात 100 किमी में 3 बांध बनाए गए है। वृक्षाकार अपवाह प्रणाली बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग।

144. चम्बल नदी का उद्गम कहां से है ?
[JEN (Degree) Civil 16 Oct. 2016]
(A) नाग पहाड़
(B) कुम्भलगढ़
(C) जनापाव पहाड़ियों
(D) अलवर पहाड़ियों
उत्तर- (C) चम्बल नदी- बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र का भाग सहायक नदियां बनास, काली सिंध, पार्वती, बामनी कुराल, मेज → उद्गम- जानापाव पहाड़ी महं (मध्य प्रदेश) से।

145. मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली कौन-सी नदी है?
[Jail Prahari 13 Sep, 2017 (1)]
(A) माही
(B) चम्बल
(C) बाणगंगा
(D) बनास
उत्तर- (B) चम्बल नदी- बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र का भाग बैडलैंड टोपोग्राफी रेवाइन टोपोग्राफी, अवनालिका अपरदन (गिली इरोजन), बीहड़, उत्थात भूमि स्थलाकृति को बढ़ावा देती है (ग्रसित है।)

146. बनास नदी का निकास है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture) 25 May, 2016 ]
(A) कैमूर पहाड़िया
(B) बैराठ पहाड़िया
(C) कुंभलगढ़ पहाड़िया
(D) गोगुन्दा पहाड़िया
उत्तर- (C) उद्गम- खमनौर की पहाड़ियां (कुंभलगढ़, राजसमंद)। सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र।

147. निम्नलिखित में से कौन सी एक बनास नदी की सहायक नहीं है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19]
[III Grade 2010]
(A) मानसी
(B) पार्वती
(C) कोठारी
(D) मोरेल
उत्तर- (B) बनास कोठारी, खारी, बेड़च, गम्भीरी, मानसी, मोरेल, ढूँढ पार्वती- सेहोर (MP) से उद्गम, राज. में करयाहट (बारां) से प्रवेश बारां- कोटा, सवाई माधोपुर में पलिया स्थान पर चम्बल मिलती है।

148. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बनास से दाएं किनारे पर नहीं मिलती है?
[Statistical Officer 20 Dec., 2021]
(A) बेडच
(B) गोलवा
(C) सोडरा
(D) बाजायिन
उत्तर- (C) सोडरा नदी बनास के बांये किनारे से मिलती है। डूंगरी कलां मालपुरा में बनास से मिलती है। दाएं किनारे से मिलने वाली नदियां- बेड़च, गोलवा, बाजायिन ।

149. बनास नदी का उद्गम स्थल है?
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) सिहोर क्षेत्र
(B) देवास के निकट
(C) खमनोर की पहाड़ियाँ
(D) हरिपुरा गाँव
उत्तर- (C) बनास नदी पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लंबी नदी । सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र उद्गम खमनौर की पहाडियां (राजसमंद)।

150. राजेन्द्रसिंह निम्नलिखित में से किस संस्थान के संस्थापक हैं?
[J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019]
(A) जल भागीरथ
(B) तरुण भारत संघ
(C) अरग्याम
(D) आई. आई. एच. एम. आर.
उत्तर- (B) तरुण भारत संघ- तरुण भारत संघ (TBS) एक NGO है। इसकी स्थापना 30 मई 1975 को हुई थी। वन जल संरक्षण कार्यों में संलग्न है। उद्देश्य- वन- जल संरक्षण के मुद्दो पर कार्य करते हुए जल संरक्षण व जल के अनुशासित उपयोग को लेकर जागरुक करना है। 2011 एशिया का नोबल “रेमन मैग्सेसे अवार्ड” से सम्मानित । राजस्थान में अरवरी, सरसा, भगाणी, जहाजवाली, साबी, रुपारेल, महेश्वरा नदियो को पुनर्जीवित किया है। नारायणपुर वाली नदी” साबी की सहायक नदी जो थानागाजी (अलवर) से निकलती है को पुनर्जीवित किया। राजेन्द्रसिंह को “पानी वाले बाबा” कहा जाता है।

151. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में नदी नहीं है ?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
[J.S.A. (Biological) 15 Sep., 2019]
[Economic Investigation (Industry Department) 2018 ]
(A) अजमेर
(B) चुरु
(C) गंगानगर
(D) झुंझुनू
उत्तर- (B) बीकानेर व चुरु में कोई नदी नही बहती है अजमेर- लूनी. बनास, खारी, डाई, बांडी, साबरमती गंगानगर- घग्घर झुंझुनू- कांतली नदी बीकानेर- न्यूनतम नदियों वाला एवं कोटा- सर्वाधिक नदियों वाला संभाग।

153. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
[Lab Assistant 03 Feb. 2019]
(A) अलवर – साबी, रुपारेल
(B) उदयपुर बनास, बेड़च
(C) करौली – जगर, गम्भीर
(D) डूंगरपुर – बाणगंगा, मोरेल
उत्तर- (D) डूंगरपुर जिले में बहने वाली नदियां- माही, सोम, वेतरक जाखम, मोरेन अलवर जिले में बहने वाली नदियां- रुपारेल, साबी, गोर. सोटा, काली चूहड़, करौली जिले की नदियां चम्बल, काली सिल, जगर, गंभीरउदयपुर जिले की नदियां सोम, जाखम, बेड़च, साबरमती, मानसी, वाकल, गोमती, सेई ।

154. शेखावाटी प्रदेश के कौन से जिले में कौन भी नदी नहीं पायी जाती है?
[Computer Exam 05 June 2018]
(A)झुन्झुनू
(B) चुरू
(C) सीकर
(D) नागौर का उत्तरी भाग
उत्तर- (B) बीकानेर तथा चुरू 2 जिलो है जिसमें एक भी नदी नहीं है। कांतली। सीकर- कांतली। नागौर- लूनी, मेन्था, जोजड़ी।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top