राजस्थान में 1857 की क्रांति Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “राजस्थान में 1857 की क्रांति“ Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
राजस्थान में 1857 की क्रांति PYQ
1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
Junior Instructor (Workshop) – 10 Sept. 2022
(A) डुगजी – जवाहरजी – सिरोही
(B) महराव खान – कोटा
(C) लाला जयदयाल – कोटा
(D) ठाकुर कुशल सिंह – जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A)
डुगजी – जवाहरजी का संबंध सिरोही से नहीं है, यह युग्म त्रुटिपूर्ण है।
महराव खान, लाला जयदयाल और ठाकुर कुशल सिंह 1857 की क्रांति में अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय नेता रहे।
2. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल कौन थे?
CET (Graduation) – 07 Jan. 2023, Shift-1
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईडन
(C) मॉक मैसन
(D) मेजर मॉरीसन
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B)
विलियम ईडन जयपुर के ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट थे।
1857 की क्रांति के दौरान वे ब्रिटिश प्रशासन और जयपुर रियासत के बीच समन्वय का कार्य कर रहे थे।
3. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?
CET (Graduation) – 07 Jan. 2023, Shift-1
Forest Guard – 13 Nov. 2022, Shift-1
(A) जयदयाल ने
(B) रावत रामसिंह ने
(C) मेहराव खान ने
(D) ठाकुर कुशाल सिंह
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D)
ठाकुर कुशाल सिंह ने अंग्रेजों और जोधपुर की संयुक्त सेना को हराया।
वे औसियां के ठिकानेदार थे और 1857 के दौरान मुख्य क्रांतिकारी नेतृत्व में शामिल थे।
4. 1857 की क्रांति के समय बड़लू का युद्ध किनके बीच हुआ था?
AARO (Entomology) – 28 Aug. 2022
(A) मारवाड़ एवं आक
(B) मारवाड़ एवं आलनियावास
(C) मारवाड़ एवं आसोप
(D) मारवाड़ एवं कोठारिया
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (C)
आसोप के ठाकुर शिवनाथ सिंह ने मारवाड़ की राजकीय सेना का बड़लू गाँव में डटकर मुकाबला किया।
युद्ध के बाद उन्हें जोधपुर किले में नजरबंद कर दिया गया।
5. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
RAS Pre – 28 Aug. 2016
(A) सीकर
(B) झुंझुनूं
(C) खेतड़ी
(D) फतेहपुर
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B)
शेखावटी ब्रिगेड की स्थापना 1835 में मेजर फॉरेस्टर द्वारा की गई थी।
इसका मुख्यालय झुंझुनूं में स्थित था।
इसका उद्देश्य शेखावाटी क्षेत्र में शांति बनाए रखना था।
6. 1857 की क्रांति के दौरान डूंगरपुर का अंग्रेजों की सहायता करने वाला शासक कौन था?
Forest Guard – 13 Nov. 2022, Shift-4
(A) फतेह सिंह
(B) जसमंत सिंह
(C) उदय सिंह II
(D) विजय सिंह
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (C)
उदय सिंह II डूंगरपुर का शासक था जिसने 1857 में अंग्रेजों की सहायता की।
कई रियासतों की तरह डूंगरपुर ने भी ब्रिटिश पक्ष का समर्थन किया।
7. 1857 की क्रांति को दबाने के लिए बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजों को सैन्य सहायता दी?
CET (Graduation) – 08 Jan. 2023, Shift-1
(A) सरदार सिंह
(B) रतन सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) डूंगर सिंह
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A)
सरदार सिंह बीकानेर के शासक थे जिन्होंने हिसार, सिरसा, हांसी, और पंजाब के बड़ालू तक अंग्रेजों को सहायता दी।
इसके बदले ब्रिटिश सरकार ने उन्हें टिब्बी तहसील के 41 गाँव इनाम में दिए।
8. 1857 ई. के विप्लव के समय ‘राजपुताना रेजीडेंसी’ में ‘एजेंट टू गवर्नर जनरल’ (AGG) कौन था?
JEN (Mechanical) Degree – 13 Dec. 2020
LSA Exam – 21 Oct. 2018
Jail Prahari – 12 Sept. 2017
Investigator – 2016, Code 07
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईडन
(C) कैप्टन शॉवर्स
(D) पैट्रिक लारेन्स
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D)
पैट्रिक लारेन्स 1857 में राजपुताना रेजीडेंसी के AGG (Agent to Governor General) थे।
राजपुताना रेजीडेंसी की स्थापना 1832 में अजमेर में हुई थी।
9. निम्न में से किस रियासत ने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों की सहायता नहीं की?
Forester – 06 Nov. 2022, Shift-2
(A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D)
कोटा वह रियासत थी जिसने अंग्रेजों का समर्थन नहीं किया, बल्कि सुनियोजित विद्रोह किया।
कोटा क्रांति के बाद कोटा महाराव की तोपों की सलामी 17 से घटाकर 13 कर दी गई।
10. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?
Forest Guard – 13 Nov. 2022, Shift-1
(A) मेवाड़
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B)
करौली के शासक मदनपाल ने अंग्रेजों की सहायता हेतु अपनी सेना को कोटा भेजा।
30 मार्च 1858 को मेजर जनरल एच. जी. रॉबर्ट्स ने कोटा पर पुनः अधिकार कर लिया।
11. अंग्रेजों के शासनकाल में राजस्थान में पॉलिटिकल रेजीडेण्ट्स का मुख्यालय था?
[Jail Prahari 29 August 2017]
(A) नसीराबाद
(B) आबू
(C) कोटा
(D) अजमेर
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (D) अजमेर
राजपूताना रेजीडेंसी की स्थापना 1832 में हुई।
इसका मुख्यालय अजमेर था।
इसका नेतृत्व AGG (Agent to Governor General) करते थे।
प्रथम AGG मिस्टर लॉकेट थे।
1857 के समय AGG जार्ज पैट्रिक लॉरेंस थे।
12. 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था?
[VDO- 27 Dec. 2021 Shift-II]
(A) बर्टन
(B) मॉरिसन
(C) शावर्स
(D) मेसन
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) मॉरिसन
भरतपुर के ब्रिटिश एजेंट थे मौरिसन।
अन्य प्रमुख एजेंट:
मेवाड़ – मेजर शावर्स
मारवाड़ – मैकमॉसन
जयपुर – कर्नल ईडन
कोटा – मिस्टर बर्टन
सिरोही – J.D. हॉल
13. 1857 के विद्रोह के समय मेवाड़ का पोलिटिकल एजेन्ट कौन था?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) कप्तान शावर्स
(B) मेजर बर्टन
(C) कप्तान जे. डी. हाल
(D) मोंक मैसन
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) कप्तान शावर्स
मेवाड़ (उदयपुर) का एजेंट था मेजर शावर्स।
वह विद्रोह को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका में था।
14. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान A.G.G. का कौन था?
[Forest Guard 11 Dec 2022 Shift-ll]
[RSMSSB JEN (Electrical)- 19 May 2022]
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep 2019]
[Computer Exam 05 June 2018]
(A) जॉर्ज पैट्रिक लॉरिन्स
(B) कर्नल होम्स
(C) मिस्टर बर्टन
(D) सैडलर कॉटम
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) जॉर्ज पैट्रिक लॉरिन्स
AGG का मुख्यालय अजमेर था।
प्रथम AGG – मिस्टर लॉकेट
1857 में AGG – जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस
ये सभी राजपूताना के लिए गवर्नर जनरल के प्रतिनिधि होते थे।
15. “इतिहास में तांत्या तोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा…” यह कथन किसने कहा?
[Patwari Pri- 25 May 2016]
(A) केप्टन शॉवर्स
(B) ए. जी. जी. लॉरेंस
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मदनमोहन मालवीय
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (A) केप्टन शॉवर्स
मेवाड़ (उदयपुर) के पॉलिटिकल एजेंट सी.एल. शॉवर्स ने यह कथन कहा।
पुस्तक: “A Missing Chapter of the Indian Mutiny”
उन्होंने ब्रिटिश सरकार की आलोचना की कि तांत्या टोपे को फाँसी देना एक ऐतिहासिक अपराध है।
16. 1857 में आहुवा ठाकुर के विद्रोह के समय जोधपुर का महाराजा कौन था?
[Lab Assistant (Science)- 29 June 2022, Shift-11]
(A) मान सिंह
(B) जसवंत सिंह द्वितीय
(C) तखत सिंह
(D) भीम सिंह
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) तखत सिंह
1857 के समय जोधपुर का शासक – महाराजा तख्तसिंह
उन्होंने ब्रिटिशों का साथ दिया था, परन्तु जोधपुर के आहुवा ठाकुर कुशाल सिंह ने विद्रोह किया।
17. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेन्ट कौन था?
[Housekeeper-9 July 2022]
[I Grade (Group B) 06 Jan. 2020]
(A) मेजर बर्टन
(B) मेजर लॉरिन्स
(C) कैप्टन विलियमसन
(D) कैप्टन शावर्स
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (D) कैप्टन शावर्स
उदयपुर (मेवाड़) के ब्रिटिश एजेंट थे कैप्टन शावर्स।
वह विद्रोह को दबाने में प्रमुख भूमिका में था।
18. 1857 की क्रांति के दौरान रियासत-पॉलिटिकल एजेंट का कौनसा युग्म असंगत है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) उदयपुर – सी. एल. शॉवर्स
(B) जयपुर – कर्नल ईडन
(C) बीकानेर – कैप्टन जे.डी.हॉल
(D) जोधपुर – मैक मैसन
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (C) बीकानेर – कैप्टन जे.डी.हॉल
बीकानेर का एजेंट – कैप्टन जे.डी. हॉल नहीं था।
अन्य सही युग्म:
उदयपुर – सी.एल. शावर्स
जयपुर – कर्नल ईडन
जोधपुर – मोक मैसन
19. 1857 की क्रांति के दौरान राजस्थान में ब्रिटिश छावनियां कितनी थीं?
[RSMSSB JEN (Civil)- 18 May 2022]
[MVSI 12 Feb. 2022]
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-1]
[Compiler- 21 Aug 2016]
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 3
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) 6
राजस्थान में 6 ब्रिटिश छावनियां थीं:
नसीराबाद (अजमेर) – सर्वप्रथम विद्रोह
देवली (टोंक) – सबसे छोटी
एरिनपुरा (पाली) – सबसे अधिक विद्रोह
नीमच (अब म.प्र.)
ब्यावर (अजमेर) – मेरो की छावनी
खेरवाड़ा (उदयपुर) – भीलों की छावनी
ब्यावर और खेरवाड़ा में सैनिकों ने विद्रोह में भाग नहीं लिया।
20. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर का शासक कौन था?
[JEN (Electric) – 10 May, 2022]
[Investigator 27 Dec. 2020]
[Women Supervisor Emp., 06 Jan.2019]
[Economic Investigation (Industry Department)2018]
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराजा तख्त सिंह
(C) महाराजा सरदार सिंह
(D) महाराजा बख्त सिंह
उत्तर एवं व्याख्या
उत्तर – (B) महाराजा तख्त सिंह
1857 के समय जोधपुर का शासक – तख्त सिंह
उन्होंने क्रांतिकारियों के विरुद्ध राजा सिघंवी के नेतृत्व में सेना भेजी।
8 सितम्बर 1857 – बिथौड़ा युद्ध, ठाकुर कुशाल सिंह ने नेतृत्व किया।
ब्रिटिश कैप्टन हीथकोट को पीछे हटना पड़ा।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
- HSSC ALM Practice set PDF Download
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions