राजस्थान में 1857 की क्रांति Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 राजस्थान में 1857 की क्रांति MCQs

1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept.2022]
(A) डुगजी – जवाहरजी- सिरोही
(B) महराब खान कोटा
(C) लाला जयदयाल-कोटा
(D) ठाकुर कुशल सिंह जोधपुर

उत्तर- (A)

2. 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल कौन थे?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईडन
(C) मॉक मैसन
(D) मेजर मॉरीसन

उत्तर- (B) जयपुर के पॉलिटिकल एजेन्ट कर्नल विलियम ईडन थे।

3. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
[Forest Guard 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) जयदयाल ने
(B) रावत रामसिंह ने
(C) मेहराव खान ने
(D)ठाकुर कुशाल सिंह

उत्तर- (D) 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को ठाकुर कुशाल सिंह ने पराजित किया था।

4. 1857 की क्रांति के समय बड़लू का युद्ध किनके बीच हुआ था?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
(A) मारवाड़ एवं आक
(B) मारवाड़ एवं आलनियावास
(C) मारवाड एवं आसोप
(D) मारवाड़ एवं कोठारिया

उत्तर- (C) आसोप पर आक्रमण करने के लिए राजकीय सेना (मारवाड़) को भेजा गया। इसका बिना प्रतिरोध आसोप पर अधिकार हो गया आसोप ठाकुर शिवनाथ सिंह ने बड़लू गाँव में राजकीय सेना का डटकर मुकाबला किया। अंततः आत्मसमर्पण करने के बाद इन्हें जोधपुर किले में नजरबंद रखा गया।

5. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
[RAS Pre-28 Aug 2016]
(A) सीकर
(B) झुंझुनूं
(C) खेतड़ी
(D) फतेहपुर

उत्तर- (B) शेखावटी ब्रिगेड की स्थापना 1835 में हुई थी। मुख्यालय- झुंझुनू, मेजर फॉरेस्टर द्वारा स्थापित ।

6.1857 की क्रांति के दौरान डूंगरपुर का अंग्रेजों की सहायता की थी? कौन था, जिसने
[Forest Guard 13 Nov 2022 Shift iv]
(A) फतेह सिंह
(B) जसमंत सिंह
(C) उदय सिंह ||
(D)विजय सिंह

उत्तर- (C)

7.1857 की क्रांति को दबाने के लिए बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजों को सैन्य सहायता दी ?
[CET (Graduation) – 08.01.2023, Shift-1]
(A) सरदार सिंह
(B) रतन सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) डूंगर सिंह

उत्तर- (A) 1857 क्रांति के समय सरदार सिंह बीकानेर ने अंग्रेजो की सहायता हांसी, हिसार, सिरसा में सेना भेजी। बड़ालू (पंजाब) भी सेना भेजी। अंग्रेजो ने सरदारसिंह को हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के 41 गांव दिए थे।

8.1857 ईस्वी के विप्लव के समय ‘राजपुताना रेजीडेन्सी’ में ‘ऐजेन्ट टु गवर्नर जनरल’ (ए जी जी) कौन था?
[J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec. 2020]
[LSA Exam 21 October 2018]
[Jail Prahari Paper 1 12 Sep. 2017] [Investigator-2016, Code 07]
(A) मेजर बर्टन
(B) विलियम ईंडन
(C) कैप्टन शॉवर्स
(D) पैट्रिक लारेन्स

उत्तर- (D) अधीनस्थ संधि के तहत् “राजपूताना रेजीडेंसी अजमेर की स्थाना 1832 में की गई। AGG एजेंट टू गवर्नर जनरल इसका मुख्य अधिकारी था।

9. निम्न में से किस रियासत ने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों की सहायता नहीं की?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा

उत्तर- (D) कोटा में राजस्थान का एकमात्र सुनियोजित संघर्ष था। कोटा | | को मदनपाल (करौली) तथा एच. रॉबर्ट्स ने मुक्त करवाया। लापरवाही के कारण कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय की तोपो की सलामी घटाकर 17 से 13 कर दी गई।

10. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी ?
[Forest Guard 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) मेवाड़
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

उत्तर- (B) कोटा के क्रान्ति की शुरूआत 15 अक्टूबर 1857 को हुई। नेतृत्व – लाला हरदयाल व महराव खां 30 मार्च 1858 को मेजर जनरल एच. जी. रॉबटेस ने करौली शासक मदनपाल की से पुनः कोटा पर अधिकार किया।


WhatsApp Button

11. अंग्रेजों के शासनकाल में राजस्थान में पॉलिटिकल रेजीडेण्ट्स का मुख्यालय था ?
[Jail Prahari 29 August 2017]
(A) नसीराबाद
(B) आबू
(C) कोटा
(D) अजमेर

उतर – (D) राजपूताना रेजीडेंसी- 1832, मुख्यालय अजमेर मुख्य द्वारी AGG (एजेंट टू गवर्नर जनरल) प्रथम अध्यक्ष- मि. लॉकेट 1857 के समय AGG – जार्ज पैट्रिक लॉरेंस

12.1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था?
[VDO- 27 Dec. 2021 Shift-II]
(A) बर्टन
(B) मॉरिसन
(C) शावर्स
(D) मेसन

उत्तर- (B) 1857 की क्रांति के समय राजस्थान की प्रमुख रियासतों के पॉलिटिकल एजेंट 1. मेवाड़ मेजर शावर्स 2. मारवाड़ – मैकमॉसन 3. जयपुर कर्नल ईडन 4. कोटा – मिस्टर बर्टन 5. भरतपुर – मौरिसन 6. – सिरोही – J.D. हॉल

13. 1857 के विद्रोह के समय मेवाड़ का पोलिटिकल एजेन्ट कौन था?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
(A) कप्तान शावर्स
(B) मेजर बर्टन
(C) कप्तान जे. डी. हाल
(D) मोंक मैसन

उत्तर- (A)पॉलिटिकल एजेंट 1. मेवाड़- मेजर शावर्स 2. मारवाड़- मैकमॉसन 3. जयपुर- कर्नल ईडन

14 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान A.G.G. का कौन था?
[Forest Guard 11 Dec 2022 Shift-ll]
[RSMSSB JEN (Electrical)- 19 May 2022]
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep 2019]
[Computer Exam 05 June 2018]
(A) जॉर्ज पैट्रिक लॉरिन्स
(B) कर्नल होम्स
(C) मिस्टर बर्टन
(D) सैडलर कॉटम

उत्तर- (A) AGG एजेंट टू गवर्नर जनरल इसका मुख्य अधिकारी थी। मुख्यालय-अजमेर प्रथम AGG- मिस्टर लाकेट तथा रेजीडेंट डेविड आक्टरलोनी था। 1857 क्रांति के समय AGG- जार्ज पेट्रिक लारेंस था।

15. “इतिहास में तांत्या तोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आनेवाली पीढ़ी पूछेगी, कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?” ये कथन किसने कहा?
[Patwari Pri- 25 May 2016]
(A) केप्टन शॉवर्स
(B) ए. जी. जी. लॉरेंस
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मदनमोहन मालवीय

उत्तर- (A) कैप्टन सी.एल. शॉवर्स मेवाड़ (उदयपुर) के पॉलिटिकल एजेंट द्वारा लिखित “ए मिसिंग चैप्टर ऑफ द इंडियन म्यूटिनी” में में कहा ह की  “इतिहास में तांत्या टोपे को फाँसी देना, ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा। आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी. किसने पुष्टि की।

Join us on Telegram

16. 1857 में आहुवा ठाकुर के विद्रोह के समय जोधपुर का महाराजाकौन था?
[Lab Assistant (Science)- 29 June 2022, Shift-11]
(A) मान सिंह
(B) जसवंत सिंह द्वितीय
(C) तखत सिंह
(D) भीम सिंह

उत्तर- (C) 1857 क्रांति के समय मारवाड़ (जोधपुर) के महाराजा तख्तसिंह थे।

17. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेन्ट (एजेंट) कौन था?
[Housekeeper-9 July 2022]
[I Grade (Group B) 06 Jan. 2020]
(A) मेजर बर्टन
(B) मेजर लॉरिन्स
(C) कैप्टन विलियमसन
(D) कैप्टन शावर्स

उत्तर- (D)

18. 1857 की क्रांति के दौरान(देशीरियासत-पॉलिटिकल एजेंट) का कौनसा युग्म, असंगत है ?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) उदयपुर – सी. एल. शॉवर्स
(B) जयपुर – कर्नल ईडन
(C) बीकानेर- कैप्टन जे.डी.हॉल
(D) जोधपुर – मैक मेसन

उत्तर- (C) मेवाड़- सी.एल. शावर्स कोटा मेजर बर्टन भरतपुर- मेजर निक्सन/मॉरिसन मारवाड़/जोधपुर- मोकमैसन जयपुर- कर्नल ईडन बीकानेर- कैप्टन जे.डी. हॉल

19. 1857 की क्रांति के दौरान राजस्थान में ब्रिटिश छावनियां थी-
[RSMSSB JEN (Civil)- 18 May 2022]
[MVSI 12 Feb. 2022 1]
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-1]
[Compiler- 21 Aug 2016]
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 3

उत्तर- (B) 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में 6 ब्रिटिश छावनियां थी। (1) नसीराबाद (अजमेर) सबसे पहले विद्रोह (2) देवली (टोंक) सबसे छोटी छावनी (3) एरिनपुरा (पाली) सर्वाधिक विद्रोह, पूर्बिया सैनिकों द्वारा (4) नीमच (मध्य प्रदेश) (5) ब्यावर (अजमेर) – मेरो की छावनी (6) खेरवाड़ा (उदयपुर) – भीलों की छावनी Note- ब्यावर, खेरवाड़ा छावनियों के सैनिकों ने क्रान्ति में भाग नहीं लिया।

20. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर का शासक था-
[JEN (Electric) – 10 May, 2022]
[Investigator 27 Dec. 2020]
[Women Supervisor Emp., 06 Jan.2019]
[Economic Investigation (Industry Department)2018]
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराजा तख्त सिंह
(C) महाराजा सरदार सिंह
(D) महाराजा बख्त सिंह

उत्तर- (B) 1857 क्रांति के समय मारवाड़ (जोधपुर) के तख्तसिंह थे। अजमेर भेजी। तख्त सिंह ने कुशल राज सिघंवी के नेतृत्व में सेना 8 सितम्बर 1857 के बिथौड़ा युद्ध में जोधपुर के ओनाड़ (अनाड़) सिंह मारा गया। कैप्टन हीथकोट को पीछे हटना पड़ा। महाराजा आठवा ठाकुर कुशाल सिंह ने क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top