Revolutionary Activities Outside India Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “भारत के बाहर क्रांतिकारी गतिविधियाँ“ Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
भारत के बाहर क्रांतिकारी गतिविधियाँ
1. लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी को प्रारंभ किया-
U.P. P.C.S. (Mains) 2002, 2007
(A) एनी बेसेंट ने
(B) बी.जी. तिलक ने
(C) एम.के. गांधी ने
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
श्यामजी कृष्ण वर्मा ने फरवरी 1905 में लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना की।
उन्होंने ‘इंडिया हाउस’ की भी स्थापना की, जो भारतीय छात्रों का एक राजनीतिक केंद्र बन गया।
उन्होंने ‘द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट’ नामक पत्रिका का प्रकाशन भी शुरू किया।
ब्रिटिश दबाव के चलते वे लंदन से पेरिस और बाद में जेनेवा चले गए।
2. श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना की?
U.P. P.C.S. (Mains) 2004
(A) लंदन में
(B) पेरिस में
(C) बर्लिन में
(D) सैन फ्रांसिस्को में
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) लंदन में
श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 1905 में लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना की थी।
यह संस्था ब्रिटिश शासन के विरोध में भारतीयों को संगठित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी।
3. ‘इंडियन होमरूल सोसाइटी’ स्थापित हुई थी-
U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014
(A) 1900 में
(B) 1901 में
(C) 1902 में
(D) 1905 में
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) 1905 में
इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना फरवरी 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा लंदन में की गई थी।
यह संस्था भारतीयों में राष्ट्रीयता और स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने के लिए बनाई गई थी।
4. लंदन में इंडिया हाउस की स्थापना की थी-
U.P.P.C.S. (Mains) 2014
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(B) बरकतुल्ला ने
(C) विरेंद्र नाथ चट्टोपाध्याय ने
(D) लाला हरदयाल ने
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
इंडिया हाउस की स्थापना श्यामजी कृष्ण वर्मा ने लंदन में की थी।
यह भारतीय क्रांतिकारियों और छात्रों का एक प्रमुख केंद्र बन गया था।
यहां से ब्रिटिश शासन के खिलाफ कई क्रांतिकारी योजनाएं और गतिविधियां चलाई जाती थीं।
5. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे?
65th B.P.S.C. (Pre) 2019
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) रास बिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
इंडिया हाउस की स्थापना 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा लंदन में की गई थी।
यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में प्रवास में पहला संगठित राजनीतिक केंद्र माना जाता है।
विनायक दामोदर सावरकर जैसे कई प्रमुख क्रांतिकारी यहां से जुड़े हुए थे।
6. वह कौन था, जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?
U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008
(A) लाला हरदयाल
(B) लाला लाजपत राय
(C) भगत सिंह
(D) बरकतुल्ला
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) लाला हरदयाल
वर्ष 1913 में ‘हिंदुस्तान एसोसिएशन ऑफ दि पैसिफिक कोस्ट’ की स्थापना सोहन सिंह भाकना ने की थी।
इस संस्था ने ‘गदर’ नामक अखबार निकाला, जिससे इसका नाम ‘गदर पार्टी’ पड़ा।
लाला हरदयाल इस संस्था के बौद्धिक नेता और मार्गदर्शक थे।
चूंकि विकल्पों में सोहन सिंह भाकना नहीं है, इसलिए सही उत्तर लाला हरदयाल होगा।
7. निम्न में से किसने ‘गदर पार्टी’ का गठन किया?
M.P.P.C.S. (Mains) 2013
(A) वी.डी. सावरकर
(B) रास बिहारी बोस
(C) मदनलाल धींगरा
(D) लाला हरदयाल
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) लाला हरदयाल
गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 1913 में हुई थी।
इसका उद्देश्य विदेशों में रह रहे भारतीयों को ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संगठित करना था।
लाला हरदयाल इस आंदोलन के मुख्य विचारक और प्रेरक थे।
8. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष-
41st B.P.S.C. (Pre) 1996
(A) 1907 में
(B) 1913 में
(C) 1917 में
(D) 1920 में
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B) 1913 में
गदर पार्टी की स्थापना 1913 में सैन फ्रांसिस्को में हुई।
इसका उद्देश्य था भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र कराना।
यह पार्टी प्रवासी भारतीयों द्वारा चलाई गई सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी संस्था थी।
9. गदर पार्टी का नेता कौन था?
I.A.S. (Pre) 1998
(A) भगत सिंह
(B) लाला हरदयाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) वी.डी. सावरकर
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B) लाला हरदयाल
लाला हरदयाल गदर पार्टी के प्रमुख नेता और मार्गदर्शक थे।
उन्होंने विदेशों में रह रहे भारतीयों को क्रांतिकारी आंदोलन से जोड़ा।
उनका योगदान गदर आंदोलन की वैचारिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण रहा।
10. गदर आंदोलन की स्थापना की थी-
U.P. P.C.S. (Pre) 2004
(A) अजीत सिंह ने
(B) लाल हंसराज ने
(C) लाला हरदयाल ने
(D) सोहन सिंह भाकना ने
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) सोहन सिंह भाकना ने
सोहन सिंह भाकना ने वर्ष 1913 में गदर आंदोलन की स्थापना की थी।
वे इसके प्रथम अध्यक्ष भी बने।
गदर पार्टी का उद्देश्य था — भारत में क्रांति लाकर ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकना।
11. निम्नलिखित में से कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?
U.P.P.C.S. (Mains) 2015
(A) लाला हरदयाल
(B) सोहन सिंह भाकना
(C) केसर सिंह
(D) पंडित काशीराम
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B) सोहन सिंह भाकना
गदर पार्टी की स्थापना 1913 में अमेरिका व कनाडा में बसे भारतीयों द्वारा की गई थी।
इसका उद्देश्य भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराना था।
सोहन सिंह भाकना इसके प्रथम अध्यक्ष (सभापति) बनाए गए।
पार्टी ने ‘हिंदुस्तानी गदर’ नामक पत्रिका का प्रकाशन भी किया, जो उर्दू, पंजाबी और गुजराती में छपती थी।
12. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों पर विचार कीजिए-
बारींद्र कुमार घोष
जोगेश चंद्र चटर्जी
रास बिहारी बोस
उपर्युक्त में से कौन गदर पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा था/ जुड़े थे?
I.A.S. (Pre) 2022
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) केवल 3
रास बिहारी बोस गदर पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।
बारींद्र कुमार घोष का संबंध अलीपुर बम कांड से था, उनका गदर पार्टी से सीधा संबंध नहीं था।
जोगेश चंद्र चटर्जी, काकोरी कांड (1925) से जुड़े हुए थे, और उनका भी गदर पार्टी से प्रत्यक्ष जुड़ाव नहीं था।
13. गदर पार्टी से निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं थे?
U.P. B.E.O. (Pre) 2019
(A) लाला हरदयाल
(B) पं. रामचंद्र
(C) बरकत-उल्लाह
(D) खुदीराम बोस
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) खुदीराम बोस
खुदीराम बोस का गदर पार्टी से कोई संबंध नहीं था।
वे अलीपुर बम कांड में शामिल थे और 1908 में मात्र 18 वर्ष की आयु में फांसी दी गई थी।
जबकि गदर पार्टी की स्थापना 1913 में अमेरिका में हुई थी।
गदर पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता थे: लाला हरदयाल, बरकतुल्ला, पं. रामचंद्र, रास बिहारी बोस, करतार सिंह सराभा, आदि।
14. गदर पार्टी की स्थापना हुई थी-
U.P.P.C.S. (Pre) 2008
(A) अफगानिस्तान में
(B) बर्मा में
(C) इंग्लैंड में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
गदर पार्टी की स्थापना 21 अप्रैल 1913 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी।
यह प्रवासी भारतीयों द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध क्रांति की तैयारी हेतु गठित की गई थी।
15. गदर पार्टी की स्थापना कहां पर हुई थी?
67th B.P.S.C. (Pre) 2021
(A) जर्मनी
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में की गई थी।
इसका उद्देश्य था – भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र कराना।
इस पार्टी ने विदेशों में रह रहे भारतीयों को संगठित कर क्रांतिकारी गतिविधियों को दिशा दी।
16. निम्नलिखित में से किस देश में गदर पार्टी की स्थापना हुई थी?
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013
(A) यू.एस.ए.
(B) जर्मनी
(C) स्पेन
(D) फ्रांस
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) यू.एस.ए.
गदर पार्टी की स्थापना 21 अप्रैल 1913 को संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी।
इसका उद्देश्य था भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र कराना।
यह पार्टी विदेशों में रह रहे भारतीयों द्वारा बनाई गई सबसे प्रमुख क्रांतिकारी संस्था थी।
17. गदर क्या था?
I.A.S. (Pre) 2014
(A) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था।
(B) एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था।
(C) एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था।
(D) भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकंद में था।
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को में था।
गदर पार्टी एक क्रांतिकारी संगठन था जिसकी स्थापना अमेरिका में हुई।
इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में था।
इसने ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह की योजना बनाई थी।
इसके सदस्य मुख्यतः प्रवासी भारतीय थे, विशेषकर पंजाब के लोग।
18. गदर पार्टी का मुख्यालय था-
U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014
(A) सैन फ्रांसिस्को में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) मद्रास में
(D) कलकत्ता में
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (A) सैन फ्रांसिस्को में
गदर पार्टी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में स्थित था।
यहीं से इसका प्रमुख पत्र ‘हिंदुस्तान गदर’ प्रकाशित होता था।
यह कार्यालय भारत की स्वतंत्रता हेतु योजनाएं और प्रचार का केंद्र था।
19. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल था-
I.A.S. (Pre) 2005
(A) मध्य अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) पश्चिमी अमेरिका
(D) दक्षिणी अमेरिका
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (C) पश्चिमी अमेरिका
प्रथम विश्व युद्ध के समय गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल था अमेरिका का पश्चिमी भाग, विशेषकर सैन फ्रांसिस्को।
सैन फ्रांसिस्को, संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है।
इसी आधार पर सही उत्तर पश्चिमी अमेरिका (C) माना गया है।
20. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
39th B.P.S.C. (Pre) 1994
(A) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(B) कामागाटामारू घटना
(C) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
(D) करतार सिंह सराभा को फांसी
View उत्तर & व्याख्या
उत्तर – (C) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
प्रथम विश्व युद्ध (1914) के आरंभ ने भारतीय क्रांतिकारियों को सक्रिय कर दिया।
उनका मानना था कि “ब्रिटेन का संकट, भारत के लिए अवसर” है।
इसी सोच के तहत गदर क्रांतिकारियों ने सशस्त्र क्रांति की योजना बनाई।
उन्होंने विदेशों में रह रहे भारतीय सैनिकों और छात्रों को संगठित किया।
For more History PYQ | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
PYQ’s Subjects
- HSSC ALM Practice set PDF Download
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions