सिख संप्रदाय
Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian History Previous Year Questions on “Topic Name” Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
सिख संप्रदाय
- गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु हरराय
(d) गुरु अंगद
M.P.P.C.S. (Pre) 2015
View उत्तर & व्याख्या
गुरु नानक का जन्म 1469 ई. में तलवंडी (वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले में) में हुआ था। वे सिक्खों के पहले गुरु थे और उन्होंने नानक पंथ की स्थापना की।
गुरु नानक ने भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, जो बाद में गुरु अंगद के नाम से सिक्खों के दूसरे गुरु बने।
- निम्नलिखित में से किसे गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था?
(a) बाला
(b) लहना
(c) मरदाना
(d) श्री चंद
U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021
View उत्तर & व्याख्या
गुरु नानक ने अपने शिष्य भाई लहना को अपना उत्तराधिकारी बनाया था, जो बाद में गुरु अंगद के नाम से जाने गए।
गुरु अंगद ने गुरुमुखी लिपि को विकसित किया और सिक्ख धर्म की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया।
- निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने ‘गुरुमुखी’ प्रारंभ की?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अंगद
U.P.P.C.S. (Mains) 2017
View उत्तर & व्याख्या
गुरु अंगद (1504-1552 ई.) ने गुरुमुखी लिपि को प्रारंभ किया और इसे प्रचारित किया। इसी कारण इन्हें गुरुमुखी लिपि का जनक कहा जाता है।
गुरुमुखी लिपि का उपयोग गुरु ग्रंथ साहिब को लिखने में किया गया, जिससे यह सिक्ख धर्म में महत्वपूर्ण बन गई।
- पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था-
(a) गुरु नानक
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु रामदास
U.P. P.C.S. (Pre) 1996
View उत्तर & व्याख्या
गुरु रामदास (1574-1581 ई.) ने अमृतसर नगर की स्थापना की।
मुगल बादशाह अकबर ने गुरु रामदास की पत्नी बीबी भानी को 500 बीघा भूमि दान में दी थी, जिसमें एक प्राकृतिक तालाब भी था।
पहले इस शहर को रामदासपुर कहा जाता था, लेकिन बाद में ‘अमृतसर’ नाम पड़ गया।
- किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
(a) अर्जुन देव
(b) रामदास
(c) हर राय
(d) तेग बहादुर
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007
View उत्तर & व्याख्या
मुगल बादशाह अकबर ने गुरु रामदास की पत्नी बीबी भानी को 500 बीघा भूमि दान में दी थी।
इस भूमि पर अमृतसर नगर की स्थापना हुई, जो आज सिक्ख धर्म का सबसे पवित्र स्थल है।
- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) गुरु अमरदास – मीरी और पीरी
(b) गुरु अर्जुन देव – आदि ग्रंथ
(c) गुरु रामदास – दल खालसा
(d) गुरु गोविंद सिंह – मनजी
I.A.S. (Pre) 1996
View उत्तर & व्याख्या
सिक्खों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव ने 1604 ई. में सिक्खों के पवित्र ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ का संकलन किया।
- गुरु अमरदास ने धार्मिक साम्राज्य को 22 मनजियों (गद्दियों) अथवा भागों में बांटा।
- मीरी और पीरी (सांसारिक और आध्यात्मिक प्रभुत्व) गुरु हरगोविंद से संबंधित है।
- दल-खालसा की स्थापना कर्पूर सिंह ने की थी।
- किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
(a) गुरु हरगोविंद
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु अर्जुन देव
(d) गुरु तेग बहादुर
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001
View उत्तर & व्याख्या
मुगल बादशाह जहांगीर के पुत्र खुसरो ने 1606 ई. में विद्रोह किया और भागकर पंजाब पहुंचा।
गुरु अर्जुन देव ने उसे आशीर्वाद दिया और आर्थिक सहायता दी, जिससे जहांगीर क्रोधित हो गया।
जहांगीर ने गुरु अर्जुन देव पर जुर्माना लगाया, जिसे न चुकाने पर उन्हें बंदी बना लिया गया और कठोर यातनाओं के बाद मृत्युदंड दिया गया।
- आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था?
(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) गुरु अर्जुन देव
Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004, 2005, 2002
View उत्तर & व्याख्या
गुरु अर्जुन देव (1581-1606 ई.) ने आदि ग्रंथ का संकलन कराया, जिसे बाद में गुरु ग्रंथ साहिब के रूप में प्रतिष्ठित किया गया।
इस ग्रंथ में सिक्ख गुरुओं, हिंदू संतों (कबीर, नामदेव, रैदास), बाबा फरीद और अन्य संतों की रचनाएं शामिल हैं।
बाद में, गुरु गोविंद सिंह ने इसमें गुरु तेग बहादुर की रचनाएं जोड़कर इसे गुरु ग्रंथ साहिब का रूप दिया।
निम्नलिखित में से किन सिख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?
गुरु अंगद
गुरु अर्जुन देव
गुरु हरगोविंद
गुरु तेग बहादुर
कूट:
(a) 2 तथा 4
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1 तथा 2
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002
View उत्तर & व्याख्या
- गुरु अर्जुन देव को जहांगीर द्वारा 1606 ई. में मृत्युदंड दिया गया, क्योंकि उन्होंने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की थी।
- गुरु तेग बहादुर को औरंगजेब द्वारा 1675 ई. में मृत्युदंड दिया गया, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं और कश्मीर के पंडितों के पक्ष में आवाज उठाई थी।
- किस सिख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अंगददेव
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2004, 2005
View उत्तर & व्याख्या
गुरु तेग बहादुर (1621-1675 ई.) ने हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों के धर्मांतरण का विरोध किया।
इससे औरंगजेब नाराज हो गया और उन्हें 1675 ई. में दिल्ली के चांदनी चौक में मृत्युदंड दे दिया गया।
उनका बलिदान सिक्ख धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है।
- निम्न में से किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा अवस्थित है?
(a) रूपकुंड
(b) हेमकुंड
(c) ताराकुंड
(d) ब्रह्मकुंड
Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006
View उत्तर & व्याख्या
हेमकुंड साहिब (उत्तराखंड, चमोली जिला) सिक्खों का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है।
यह गुरु गोविंद सिंह से संबंधित है और सिख धर्म के पवित्र स्थलों में से एक है।
12. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
(a) नानक
(b) तेग बहादुर
(c) हरगोविंद
(d) गोविंद सिंह
56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015
View उत्तर & व्याख्या
गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे। इनका जन्म 1666 ई. में पटना साहिब, बिहार में हुआ था। जबकि मृत्यु 7 अक्टूबर, 1708 को नांदेड़ (महाराष्ट्र) में हुई थी।
13. किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
(a) गुरु अमरदास की
(b) गुरु अंगद की
(c) गुरु अर्जुन देव की
(d) गुरु गोविंद सिंह की
U.P. Lower Sub. (Pre) 2002
View उत्तर & व्याख्या
सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह की नांदेड़ (वर्तमान महाराष्ट्र) में एक अफगान सरदार द्वारा हत्या कर दी गई थी। वहां पर उनके समाधि स्थल पर नांदेड़ (तख्त सचखंड श्री हजूर अबचलनगर साहिब) गुरुद्वारा स्थित है।
14. गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है, इसमें कि-
(a) उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया।
(b) वह सिख राज्य के संस्थापक थे।
(c) उन्होंने सिक्खों को शांतिप्रिय लोग बनाया।
(d) उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया।
R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993
View उत्तर & व्याख्या
सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह ने सिक्खों को एक सैनिक-संप्रदाय ‘खालसा पंथ’ में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने संपूर्ण सिख समुदाय को ‘खालसा’ पुकारा। प्रत्येक सिख को अपने नाम के आगे सिंह (पुरुष) तथा कौर (महिला) लगाने के लिए कहा तथा प्रत्येक को केश, कंघा, कृपाण, कच्छा और कड़ा रखने के आदेश दिए।
15. किस सिख गुरु के द्वारा सिक्खों का खालसा में रूपांतरण किया गया था?
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु अर्जुन
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) गुरु नानक देव
Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016
View उत्तर & व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
16. ‘खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ?
(a) 150
(b) 300
(c) 200
(d) 400
M.P. P.C.S. (Pre) 2000
View उत्तर & व्याख्या
खालसा पंथ की स्थापना अंतिम सिख (10वें) गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 ई. में बैसाखी के दिन ‘आनंदपुर साहिब’ में की थी। अतः खालसा पंथ की स्थापना हुए 300 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं।
17. निम्न में से किस सिख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु अर्जुन देव
(d) गुरु नानक देव
M.P.P.C.S. (Pre) 2014
View उत्तर & व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
18. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) इनमें से कोई नहीं
M.P. P.C.S. (Pre) 1994
View उत्तर & व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
19. ‘खालसा’ के संस्थापक गुरु थे-
(a) हर राय
(b) हर किशन
(c) तेग बहादुर
(d) गोविंद सिंह
U.P. P.C.S. (Mains) 2006
View उत्तर & व्याख्या
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
20. बंदा बहादुर का मूल नाम था-
(a) महेश दास
(b) लच्छन देव
(c) द्वारका दास
(d) हरनाम दास
U.P.P.C.S. (Mains) 2014
View उत्तर & व्याख्या
बंदा बहादुर का मूल नाम लक्ष्मण देव (Lachhman Dev) अथवा लच्छन देव था। लक्ष्मण देव को यह नाम सिख गुरु गोविंद सिंह ने दिया था।
For more History Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
PYQ’s Subjects
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions