Soldring MCQ

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Haryana General Knowledge Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like HSSC, Patwari, Teacher, LDC, ALM-SA and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Soldering

1. सोल्डरिंग के लिए तापमान की सीमा क्या होती है?
(A) 600°C # 900 °C
(B) 180°C से 250°C
(C) 100°C से 150°C
(D) 1000°C से 2000°C
उत्तर- (B)

2. सोल्डरिंग में भराव धातु का गलन बिंदु होगा।
(A) 420°C के नीचे
(C) 520°C के नीचे
(B) 420°C के ऊपर
(D) 520°C के ऊपर
उत्तर- (A)

3. सोल्डरिंग आयरन में प्रयुक्त तत्व का तापमान …………. से अधिक होता है।
(A) 100PC
(C) 300°C
(B) 200°C
(D) 400°C
उत्तर- (D)

4. एक प्लम्बर के उद्देश्य में लेड, टिन और एंटीमनी का सोल्डर संयोजन अनुपात कितना होता है?
(A) लेड 40%, टिन 60%, एंटीमनी इसेज
(B) लेड 30%, टिन 60%, एटीमनी 10%
(C) लेड 33%, टिन 66% एटीमनी 1%
(D) लेड 66%, टिन 33%, एंटीमनी 1%
उत्तर- (D)

5. टांका लगाने की प्रक्रिया में सोल्डरिंग फ्लक्स का क्या उपयोग है?
(A) सतहों से आक्साइड को निकालना
(B) जोड़ की शक्ति बढ़ाना
(C) तापक्रम बढ़ाना
(D) तापक्रम कम करना
उत्तर- (A)

6. फ्लक्स सोल्डर किए जाने वाले क्षेत्र के ऑक्साइड को और सोल्डर के प्रवाह को
(A) हटा देता है; अनुमन्य करता है
(B) हटा देता है; रोकता है,
(C) बेहतर बनाता है; रोकता है
(D) बेहतर बनाता है; अनुमन्य करता है।
उत्तर- (A)

7. तारों के जोड़ के स्थायी प्रकृति देने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
(A) सोल्डरिंग
(C) फ्री इलेक्ट्रॉन
(B) ऑक्सीडेशन
(D) अनसोल्डरिंग
उत्तर- (A)

8.तारों के संयोजन को एक स्थाई प्रकृति दी जाती है?
(D) विशिष्ट प्रतिरोध द्वारा
(C) चुंबकत्व द्वारा
(A) टॅकाई द्वारा टांकना
(B) धातु को नरम करके
उत्तर- (A)

9. जोड़ों पर soldering लगाने का क्या मुख्य उदेश्य है?
(A) तनन प्रबलता बढाने लिए
(B) प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए
(C) भंगुरता बढ़ाने के लिए
(D) चालकता बढाने के लिए
उत्तर- (D)
10. सोल्डरिंग का मुख्य उद्देश्य है।
(A) तारों के संयोजन को अस्थायी प्रकृति देना
(B) तारों के जोड़ को हटा देना
(C) तारों के संयोजन को स्थायी प्रकृति देना
(D) जोड़ों को ऑक्सीकरण करना और स्पार्किग करना
उत्तर- (C)
WhatsApp Button
11.टाकने की क्रिया में प्रवाह का मुख्य उदेश
(A) गलनांक बिन्दु को कम करना
(B) धातु की सतह को साफ और ऑक्साइड मुक्त रखना
(C) तापमान को कम करना
(D) उचित बनावट को सुनिश्चित करना,
उत्तर- (B)

12. जिसका उच्च गलनांक होता है, उस सोल्डर को कहते है।
(A) नरम सोल्डर
(B) सोल्डरिंग कम
(C) नरम और कठोर सोल्डर दोनों
(D) कठोर सोल्डर
उत्तर- (D)

13.मृदु सोल्डर का संयोजन होगा। टिन ज्यादा होगा
(A) सीसा- 37%, टिन-63%
(B) सीसा-50%, टिन-50%
(C) सीसा-50%, टिन-30%
(D) सीसा-50%, टिन-37%
उत्तर- (A)

14.सोल्डर किसका विशेष मिश्रण होता है?
(A) तांबा और सीसा
(C) तांबा और टिन
(B) टिन और सीमा
(D) टिन और फ्लक्स
उत्तर- (B)

15. विद्युत संबंधी कार्यों में प्रयुक्त किया जाने वाला सोल्डर वास्तव में सदैव लेड और…………… का मिश्रित धातु होता है।
(A) एल्युमिनियम
(B) टिन
(D) लौह
(C) ताम्र
उत्तर- (B)

16. सोल्डर को रीकंडीशन (recondition) करने के लिए उसमें कौन सा पदार्थ मिलाया जाता है?
(A) तांबा
(C) टिन
(B) जस्ता
(D) लेड
उत्तर- (C)

17. इलेक्ट्रॉनिक कार्य के लिए सोल्डर में टिन और सीसा का सबसे उचित अनुपात क्या है?
(A) 50/50
(C) 60/40
(B) 40/60
(D) 70/30
उत्तर- (C)

18. टिन का गलनांक बिंदु है?
(A) 502°C
(C) 416°C
(B) 396°C
(D) 232°C
उत्तर- (D)

19. 60% टिन और 40% लेड वाले सोल्डर का गलनांक कितना होता है?
(A) 164°C
(B) 171°C
(C) 183°C
(D) 300°C
उत्तर- (C)

20. एल्युमिनियम कंडक्टर्स सोल्डरिंग में प्रयुक्त फ्लक्स का वाणिज्यिक नाम है।
(A) क्विकफिक्स
(C) ALCA-P
(B) आयर नं. 7
(D) EA-X
उत्तर- (B)Join us on Telegram21. ब्रेजिंग (Brazing) करते समय निम्न से कौन सा पदार्थ सोल्डर के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) सीसा
(C) टीन
(B) पीतल
(D) तांब
उत्तर- (B)

22. केबल में जोड़ लगाने, आम बिजली प्रयोजनों इलेक्ट्रॉनिक और रेडियों प्रयोजनों में फ्लक्स के रूप में निम्नलिखित पदार्थ का प्रयोग किया जाता है।
(A) रेजिन
(B) ईयर नंबर 7
(C) एल्यूमीनियम
(D) तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड
उत्तर- (A)

23. स्प्लाइस कनेक्शन को जब सोल्डर किया जाता है, तब सोल्डर लगाया जाता है-
(A) सीधे ही सोल्डरिंग टिप पर
(B) ऊष्मा लगाए जाते समय
(C) स्प्लाइस को कुछ सेकण्ड तक गर्म करने के पश्चात स्प्लाइस पर
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (C)

24. सोल्डरिंग आयरन के दो तत्व किस प्रकार जुड़े होते हैं?
(A) सीरीज़
(C) या तो (A) या (B)
(B) समानांतर
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (A)

25. सोल्डरिंग करने से पहले मुख्यतः किया जाता है।
(A) टैकिंग
(C) Refer
(B) फ्लोटिंग
(D) फ्लक्स प्रयुक्त
उत्तर- (C)

26. वायर के सिरे पर टिनिंग का क्या तात्पर्य है?
(A) इसके ऊपर का इंसुलेशन हटाना
(B) ऑक्साइड लेयर कोटिंग साफ करना
(C) इसके ऊपर सोल्डर की पतली कोटिंग लगाना
(D) फ्लक्स की पतली कोटिंग लगाना
उत्तर- (C)

27. निम्नलिखित में से, सोल्डरिंग अनुप्रयोगों में प्रवाह के लिए किस धातु को आमतौर पर उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) लीड
(C) बोरेक्स
(B) अमोनियम क्लोराइड
(D) जिंक क्लोराइड
उत्तर- (A)

28. सोल्डरिंग आयरन की बिट बनी होती है।
(A) स्टील की
(C) पीतल की
(B) टिन की
(D) तांबे की
उत्तर- (D)

29. ब्रेजिंग में प्रयुक्त स्पेल्टर सामान्यतः का बना होता है।
(A) लैड सल्फाइड
(B) रॉसिन आयरन बेस और लेड को मिश्रधातु
(C) जिंक क्लोराइड
(D) कॉपर बेस और चांदी की मिश्रधातु
उत्तर- (D)

30. इलेक्ट्रॉनिक सोल्डरिंग कार्य में प्रयुक्त रोजिन कोर सोल्डर कितने तापमान पर पिघलता है?
(A) 190°C
(B) 500°C
(C) 600°C
(D) 800°C
उत्तर- (A)

31. प्रतिरोधकों को PCB में सोल्डर करने के लिए सोल्डरिंग आयरन की वाट क्षमता क्या होनी चाहिए?
(A) 25 W
(B) 60W
(D)200 W
(C) 150 W
उत्तर- (A)

32. सोल्डरिंग से पहले किसी केबल के जोड़ को साफ करने के लिए इनमें से कौनसी चीज का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) फाइल
(C) केरोसीन ऑयल
(B) सैंड पेपर
(D) चाकू
उत्तर- (B)

33. सोल्डरिंग सामग्री को हटाने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री को क्या कहा जाता है?
(A) feuf (desolwik)
(B) डीजेनेरेटर (degenerator)
(C) डीगैस (degas)
(D) डीफ्रॉस्ट (fdefrost)
उत्तर- (A)

34. निम्नलिखित में से कौन सा मॉस सोल्डरिंग तकनीक का प्रकार नहीं है?
(A) डिप सोल्डरिंग
(B) ड्रैग सोल्डरिंग
(D) वेव सोल्डरिंग
(C) आयरनसोल्डरिंग
उत्तर- (C)

35. सोल्डरिंग के लिए अनुशंसित व्यवस्था ( कॉन्फिगरेशन) होती है।
(A) वेव जॉइंट
(C) स्कार्फ जॉइंट
(B) बट जॉइंट
(D) लैप जॉइंट
उत्तर- (D)

36. सोल्डरिंग के लिए अनुशंसित संरचना क्या है?
(A) लैप जोड़
(B) स्कार्फ जोड़
(C) वेव जोड़
(D) बट जोड़
उत्तर- (A)

37. विद्युत सोल्डरिंग आयरन का उपयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(A) तारों का रोधक (इंसुलेशन) निकालने के लिये।
(B) वाइंडिंग तारों और तारों के जोड़ सोल्डर करने के लिये।
(C) तारों को साफ करने के लिये।
(D) तारों को पकड़ने, काटने और मोड़ने के लिये।
उत्तर- (B

38. निम्नलिखित में से किस धातु कार्य के लिए टल्लो टर्पेन्टाइन का उपयोग फ्लक्स के रूप में किया जाता है?
(A) कच्चा लोहा (कास्ट आयरन)
(B) पीतल (ब्रास)
(C) तांबा (कॉपर)
(D) विद्युत चालकों को जोड़ने के लिए लीड्स में टाँका लगाने के लिये।
उत्तर- (D)

39. किस प्रकार के ब्रेजिंग में संकलित भागों को आमतौर पर एक गर्म रासायनिक स्नान में डुबकी लगाई जाती है, जो वितरक और पहले से प्रयुक्त भराव सामग्री को पिघलाने के ऊष्मा स्त्रोत का कार्य करता है।
(A) मज्ज ब्रेजिंग
(B) भट्टी ब्रेजिंग
(C) टांच ब्रेजिंग
(D) प्रेरण ब्रेजिंग
उत्तर- (A)

40. निम् खत कारणा सा एक के कारण जोड़ो का ढीलेपन से बचने के लिए Britannia joint को सोल्ड करना अनिवार्य है। इस कारण को पहचाने।
(A) अधितापन (Overheating) के कारण
(B) वातावरण में परिवर्तन और कंपन के कारण
(C) वातावरण में होने वाले बदलावों की वजह से क्षरण होने के कारण
(D) गैल्वैनिक ऐक्शन की वजह से क्षरण होने के कारण
उत्तर- (B)

41. दिए गए विकल्पों में से प्रतिरोध वेल्डिंग के उल्लेख करें? प्रकारों का
(A) प्रतिरोध बट
(B) प्रतिरोध सीम
(C) प्रतिरोध प्रोजेक्शन
(D) इन सब
उत्तर- (D)

42. नट और बोल्ट को क्लैंप करने के लिए किस प्रकार की वेल्डिंग प्रयुक्त की जाती है?
(A) प्रोजेक्शन वेल्डिंग
(B) सीम वेल्डिंग
(C) स्पॉट वेल्डिंग
(D) बट वेल्डिंग
उत्तर- (A)

43. शीट्स की वेल्डिंग के लिए किस प्रकार की वेल्डिंग को प्राथमिकता दी जाती है?
(A) बट वेल्डिंग
(C) स्पॉट वेल्डिंग
(B) सीम वेल्डिंग
(D) प्रोजेक्शन वेल्डिंग
उत्तर- (B) शीट्स की

44. निम्न में से संलयन झलाई का उदाहरण कौनसा है?
(A) आर्क झलाई
(C) प्रतिरोध झलाई
(B) कशति झलाई
(D) दाब युक्त ताप झलाई
उत्तर- (A)

45. एक डाइरेक्ट आर्कफर्नेस में, यदि आपूर्ति (phase) AC या DC है, तो प्रयुक्त इलेक्ट्रोड की संख्या……………होती है।
(A) शून्य
(C) दो
(B) एक
(D) तीन
उत्तर- (C)

46. आर्क वेल्डिंग की वोल्टेज करंट की विशेषताएँ किस प्रकार की होनी चाहिए?
(A) घातीय रूप से बढ़ने वाला
(B) डोपिंग
(C) स्ट्रेट लाइन
(D) पैराबॉलिक
उत्तर- (B)

47. इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस में प्रयुक्त इलेक्ट्रोड कौनसा है?
(A) कॉपर
(C) कार्बन
(B) एल्युमिनियम
(D) आयरन
उत्तर- (C)

For more Haryana GK QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top