State Legislature PYQ

Shiksha247 – Political Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Political विषय के टॉपिक “State Legislature” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Question Papers
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

राज्य विधानमंडल

1. भारतीय संविधान के अनुसार, राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है-
[BPPCS (Pre)-1996](i) विधानपरिषद एवं राज्यपाल
(ii) विधानसभा एवं विधानपरिषद
(iii) विधानसभा एवं राज्यपाल
(iv) राज्यपाल, विधानसभा एवं विधानपरिषद जहां इसका अस्तित्व है।
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटो से चुने ।
(1) केवल (ii)
(2) (ii) व (iii) दोनों ही
(3) (iii) एवं (iv) दोनों ही
(4) केवल (iv)
(3)
व्याख्या :
अनुच्छेद 168 : “राज्यों में विधानमण्डलों का गठन ” राज्य विधानमण्डल/विधायिका में राज्यपाल तथा विधानसभा शामिल है, लेकिन कुछ राज्यों में विधानपरिषद है, वहां विधानमण्डल/विधायिका में राज्यपाल, विधानसभाव विधानपरिषद शामिल है।
अनुच्छेद 169 : राज्यों में विधानपरिषदों का गठन व उन्मूलन
अनुच्छेद 170 : विधानसभाओं का गठन
अनुच्छेद 171 : विधानपरिषदों की संरचना
अनुच्छेद 172 : राज्य विधानमण्डलों की अवधि
• अनुच्छेद 173 : राज्य विधानमण्डल की सदस्यता के लिए योग्यता

2. निम्नलिखित में से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता है?
[RAS Pre Exam-28.08.2016](1) विधानसभा
(2) विधानपरिषद
(3) राज्यसभा
(4) लोकसभा
(2)
व्याख्या :
•अनुच्छेद 169 (राज्यों में विधानपरिषदों का गठन और उन्मूलन) के अनुसार किसी राज्य में विधानपरिषद का गठन किया जा सकता है और यदि किसी राज्य में विधानपरिषद है, तो उसको समाप्त भी किया जा सकता है।
• यदि राज्य की विधानसभा ने उस आशय का संकल्प विधानसभा के कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों की संख्या के कम-से-कम दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया है। इसके बाद संसद के दोनों सदनों द्वारा इस आशय का अधिनियम पारित किया जाता है। इसके पश्चात राष्ट्रपति की स्वीकृति आवश्यक है।
•यह संशोधन अनुच्छेद 368 के तहत संविधान संशोधन नहीं माना जाऐगा।

3. राज्य विधानपरिषद के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अन्तर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्नांकित में से कौनसा कथन सही है?
[RAS Pre Exam-2021](1) राज्यपाल पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है, कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करे।
(2) राज्यपाल पर बाध्यता आरोपित करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करे।
(3) केन्द्र सरकार पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करे।
(4) केन्द्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करे।
(4)

4. निम्नलिखित में से किसे भंग नहीं किया जा सकता है, परन्तु समाप्त किया जा सकता है?
[UPPCS (Pre) Exam-2018](1) लोकसभा
(2) राज्यसभा
(3) विधानसभा
(4) विधानपरिषद
(4)
व्याख्या : ‘विधानपरिषद’ राज्य विधानमण्डल का एक उच्च सदन है, जिसे कभी भंग नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह एक स्थाई सदन है। विधानपरिषद को समाप्त किया जा सकता है।

5. किसी राज्य में विधानपरिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है, भारतीय संविधान के –
[UPPCS (Pre)-2013)
[SSC (10+2) Level, 2015](1) अनुच्छेद 168 में
(2) अनुच्छेद 169 में
(3) अनुच्छेद 170 में
(4) अनुच्छेद 171 में
(2)

6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, राज्यों में विधानपरिषद का गठन किया जा सकता है?
[JEN (Mech.) Degree Exam-20.05.2022](1) अनुच्छेद-168
(2) अनुच्छेद-169
(3) अनुच्छेद-170
(4) अनुच्छेद-171
(2)

7. राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्द करने से सम्बन्धित कौन-सी सही विधि है?
[RAS Pre-2016][Jharkhand PCS (Pre)-2003](1) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(2) संबंधित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(3) संबंधित राज्य की विधानसभा द्वारा विशेष बहुमत से पारित प्रस्ताव और संसद से पारित विधि द्वारा
(4) लोकसभा द्वारा विशेष बहुमत से पारित प्रस्ताव
(3)

8. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में विधानपरिषद की संरचना का उल्लेख है?
[Sub Inspector Exam-13.09.2021][MPPCS (Pre) Exam-2014](1) 170
(2) 171
(3) 172
(4) 173
(2)
व्याख्या :
• अनुच्छेद 171 : “विधानपरिषद की संरचना”
•अनुच्छेद 171(1) के अनुसार राज्य के विधानपरिषद में सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या के एक तिहाई (1/3) सदस्य से अधिक नहीं होगी, परन्तु 40 से कम नहीं होगी।
• अनुच्छेद 171(2) के अनुसार विधानपरिषद की संरचना का उपबन्ध करने की अंतिम शक्ति संसद को दी गई है।
• अनुच्छेद 171(3) के अनुसार राज्य की विधानपरिषद में भागतः नामनिर्दिष्ट (1/6 भाग) तथा भागतः निर्वाचित (5/6 भाग) सदस्य होते हैं –
(a) कुल सदस्य संख्या का एक तिहाई (1/3) सदस्य नगरपालिका, जिला बोर्ड और अन्य स्थानीय प्राधिकरण सदस्यों द्वारा निर्वाचित होंगे।
(b) 1/12 सदस्यों का निर्वाचन ऐसे व्यक्तियों द्वारा, जिन्होंने कम से कम 3 वर्ष पूर्व स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली हो।
(c) 1/12 सदस्यों का निर्वाचन ऐसे अध्यापको द्वारा, जो कम से कम 3 वर्षों से माध्यमिक या उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य करवा रहे हो।
(d) 1/3 सदस्यों का निर्वाचन विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा।
(e) 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनित किए जाऐंगे, जो साहित्य, कला, सहकारिता, विज्ञान व समाज सेवा में विशिष्ट स्थान रखते हैं।
• अनुच्छेद 171(4) के अनुसार सभी सदस्यों का चुनाव ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली’ के आधार पर ‘एकल संक्रमणीय गुप्त मतदान प्रणाली’ से किया जाता है।

9. राजस्थान की प्रस्तावित विधानपरिषद में अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते है?
[H.M. Exam-15.05.2012](1) 64
(2) 65
(3) 66
(4) 67
(3)
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद 171 (1) के अनुसार राज्य के विधानपरिषद में सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या के एक तिहाई सदस्य से अधिक नहीं होगी, परन्तु 40 से कम नहीं होगी। अर्थात् राजस्थान विधानपरिषद में अधिकतम सदस्य हो सकते है-
200 x 1/3=66.66
66.66 से अधिक नहीं अर्थात् 66

10. राज्य विधान परिषद में सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) 40
(2) 50
(3) 60
(4) 30
(1)

11. विधानपरिषद् के सदस्यों का चुनाव किया जाता है?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2023]1. प्रत्यक्ष चुनाव से
2. अप्रत्यक्ष चुनाव से
3. नामांकन से
कूट :
(1) 1, 2 और 3
(2) 2 और 3
(3) 1 और 3
(4) 1 और 2
(2)

12. राज्यपाल द्वारा राज्य की विधानपरिषद् में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते है?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2023]

(1) सदस्यों की कुल संख्या का 1/3
(2) सदस्यों की कुल संख्या का 1/2
(3) सदस्यों की कुल संख्या का 1/4
(4) सदस्यों की कुल संख्या का 1/6
(4)

13. राज्य के राज्यपाल विधानपरिषद में कुछ ऐसे सदस्यों को मनोनित कर सकते हैं, जिन्हे कुछ विशेष क्षेत्र में विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है, जैसे –
[UP SI Exam-19.12.2017](A) विज्ञान
(B) साहित्य
(C) कला
(D) सहकारी आंदोलन
कूट :
(1) (B) व (C)
(2) (A), (B), (C) व (D)
(3) (A) व (B)
(4) (A), (B) व (C)
(2)

14. विधानपरिषद के संख्या-बल के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) विधानपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 1/3 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(B) विधानपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या 40 से कम नहीं होनी चाहिए।
(1) (A) और (B) दोनों
(2) (A) और (B) दोनों ही नहीं
(3) केवल (B)
(4) केवल (A)
(1)

15. निम्नांकित में से कौन राज्य विधानसभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है?
[SI Platoon Com. 15.09.2021](1) भारत निर्वाचन आयोग
(2) राष्ट्रपति
(3) राज्यपाल
(4) राज्य निर्वाचन आयोग
(3)
व्याख्या : राज्य विधानसभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना ‘राज्यपाल’ जारी करता है, उसके बाद राज्य विधानसभा के निर्वाचन का आयोजन ‘केन्द्रीय निर्वाचन आयोग’ द्वारा करवाया जाऐगा।

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
[IAS (Pre) Exam-2015](i) भारत में किसी राज्य की विधानपरिषद आकार में उस राज्य की विधानसभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
(ii) किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधानपरिषद के सभापति को नाम निर्देशित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है –
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) व (ii) दोनों
(4) न तो (i) और न ही (ii)
(4)
व्याख्या :
•अनुच्छेद 171(1) के अनुसार विधानपरिषद की सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक तिहाई से अधिक नहीं होगी, परन्तु किसी भी दशा में 40 से कम सदस्य नहीं होंगे।
• अनुच्छेद 182 के अनुसार विधानपरिषद के सभापति और उपसभापति का निर्वाचन विधानपरिषद के सदस्य अपने बीच में से ही करते है।

17. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्य की विधायिका के कार्यकाल से सम्बन्धित है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-06.11.2020](1) 172
(2) 151
(3) 124
(4) 123
(1)
व्याख्या : अनुच्छेद-172 : राज्य विधानमण्डल की अवधि विधानसभा की पहली बैठक के लिए नियत तिथि से पांच साल की अवधी की समाप्ति तक। पांच साल की उक्त अवधि की समाप्ति विधानसभा के विघटन के रूप में काम करेगी। उक्त अवधि में जब आपातकाल की उद्घोषणा चल रही है, संसद द्वारा कानून बनाकर एक वर्ष से अधिक की अवधि नहीं बढ़ाई जा सकती है और किसी भी मामले में उद्घोषणा के बंद होने के बाद 6 महिने की अवधि से आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है।

18. विधानपरिषद का सदस्य बनने के लिए निर्धारित न्युनतम आयु है-
[RRB इलाहाबाद-2006](1) 18 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 20 वर्ष
(4) 25 वर्ष
(2)
व्याख्या :
• अनुच्छेद 173 : “विधानमण्डल की सदस्यता के लिए अर्हता”
• अनुच्छेद 173 (क) : भारत का नागरिक हो और निर्वाचन आयोग द्वारा इस निमित प्राधिकृत किसी व्यक्ति के समक्ष तीसरी अनुसूची में इस प्रयोजन के लिए दिए गए प्रारूप के अनुसार शपथ ले या प्रतिजान करे और उस पर अपने हस्ताक्षर करे।
• अनुच्छेद 173 (ख) के अनुसार विधानसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा विधानपरिषद की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।

19. विधानपरिषद के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-07.09.2017](1) 3 वर्ष
(2) 4 वर्ष
(3) 5 वर्ष
(4) 6 वर्ष
(4)
व्याख्या : विधानपरिषद के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है, विधानपरिषद के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष बाद सेवानिवृत होते रहते हैं। विधानसभा के सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष है।

20. राज्य विधानसभा के सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा जून-2024](1) 25 वर्ष
(2) 26 वर्ष
(3) 21 वर्ष
(4) 18 वर्ष
(1)

21. निम्नलिखित में से किसके कारण सदन का सत्र समाप्त हो जाता है?
[MVSI Exam-11.02.2022](1) सत्रावसान
(2) स्थगन
(3) अनिश्चित काल के लिए स्थगन
(4) विधान
(1)
व्याख्या :
अनुच्छेद-174 : “राज्य के विधानमण्डल के सत्र, सत्रावसान और विघटन “
1. राज्यपाल, समय-समय पर, राज्य के विधानमण्डल के सदन या प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझे, अधिवेशन के लिए आहूत करेगा, किन्तु उसके एक सत्र की अन्तिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छह मास का अन्तर नहीं होगा।
2. राज्यपाल, समय-समय पर –
(क) सदन का या किसी सदन का सत्तावसान कर सकेगा।
(ख) विधानसभा का विघटन कर सकेगा।
:- सत्र : एक कलैण्डर वर्ष में विधानसभा में तीन सत्र होते हैं-
(i) शीतकालीन सत्र
(ii) बजट सत्र
(iii) मानसून सत्र
• एक कलेण्डर वर्ष में समस्त सत्रो अर्थात् तीनों सत्रों की बैठको की कुल संख्या कुल मिलाकर 60 से कम नहीं होगी।
:- स्थगन : अर्थ- सदन की बैठक को अगली बैठक तक स्थगित करना, यह कुछ घंटो, दिनों, हफ्तो के लिए स्थगित की जा सकती है। बैठक के स्थगन का अधिकार ‘विधानसभा अध्यक्ष’ को है।
:- अनिश्चित काल के लिए स्थगन : बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना अर्थात् स्थगित करते समय यह नहीं बताया जाता है, कि कब तक स्थिगित किया जा रहा है। अनिश्चित काल के लिए स्थगन भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।

:- सत्रावसान : अर्थ – दो सत्रो के बीच का समय अन्तर।
•सत्र के समाप्ति की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष करता है, लेकिन कुछ समय बाद सत्रावसान की अधिसूचना राज्यपाल द्वारा जारी की जाती है।
नोट : स्थगन से सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए रूक जाती है, लेकिन सत्रावसान से सत्र की समाप्ति हो जाती है।

:- विघटन : विघटन में मौजुदा सदन का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। पुनः चुनाव होते है। विघटन केवल विधानसभा का ही होता है, विधानपरिषद एक स्थाई सदन के कारण विघटित नहीं होती है।
• विधानसभा को भंग या विघटित राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह पर करता है।

22. विधानसभा में अभिभाषण का एवं संदेश भेजने का राज्यपाल का संविधानतः है –
[ संरक्षण अधिकारी-29.05.2019](1) अधिकार
(2) शक्ति
(3) दल
(4) कर्तव्य
(1)
व्याख्या: अनुच्छेद-175: “सदन या सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राज्यपाल का अधिकार”
•राज्यपाल, विधानसभा में या विधानपरिषद वाले राज्य की दशा में उस राज्य के विधानमण्डल के किसी एक सदन में या एक साथ समवेत दोनों सदनों में, अभिभाषण कर सकेगा और इस प्रयोजन के लिए सदस्यों की उपस्थिति की अपेक्षा कर सकेगा।
•राज्यपाल, राज्य के विधानमण्डल में उस समय लम्बित किसी विधेयक के सम्बन्ध में संदेश या कोई अन्य संदेश, उस समय राज्य के विधानमण्डल के सदन या सदनों को भेज सकेगा और जिस सदन को कोई संदेश इस प्रकार भेजा गया है, वह सदन उस संदेश द्वारा विचार करने के लिए अपेक्षित विषय पर सुविधानुसार शीघ्रता से विचार करेगा।

23. राज्य विधानसभा के बारे में अधोलिखित पर विचार कीजिए-
[ग्राम सेवक, हॉस्टल वार्डन परीक्षा-18.11.2016](i) इसका समय काल पाँच वर्ष होता है।
(ii) इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है।
(iii) इसका जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है।
(iv) राज्यपाल को इसके विघटन का अधिकार है।
कूट :
(1) (i), (ii) व (iv) सही है।
(2) (ii), (iii) व (iv) सही है।
(3) (i), (iii) व (iv) सही है।
(4) (i), (ii) व (iii) सही है।
(3)
व्याख्या : विधानसभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।
•अनुच्छेद-178 : “विधानसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष”
•विधानसभा के सदस्य अपने बीच से ही अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन करते है।

24. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर को पद की शपथ कौन दिलाता है?
[Assistant Professor Exam – 08.09.2024](1) राजस्थान के राज्यपाल
(2) मुख्य न्यायमूर्ति, राजस्थान उच्च न्यायालय
(3) राजस्थान विधानसभा के निवर्तमान स्पीकर
(4) कोई नहीं
(4)
व्याख्या : विधानसभा अध्यक्ष अपना शपथ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में न लेकर विधानसभा सदस्य के रूप में लेता है।

25. राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का अधिवेशन गठित करने के लिए गणपूर्ति का प्रावधान भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में किया गया है?
[RPSC 2nd Grade Exam-30.04.2023](1) अनुच्छेद 189(1)
(2) अनुच्छेद 189(2)
(3) अनुच्छेद 189(3)
(4) अनुच्छेद 185 (1)
(3)
व्याख्या :
• अनुच्छेद-189 : “सदनों में मतदान, रिक्तियों के होते हुए भी सदनों की कार्य करने की शक्ति”
•अनुच्छेद-189(1): विधानमण्डल के सदनों के अध्यक्ष या सभापति या उस रूप में कार्य करने वाला व्यक्ति सदन की बैठक में पहली बार में मतदान नहीं करेगें, किन्तु मत बराबर होने की स्थिति में निर्णायक मत देगें।
•अनुच्छेद 189(2): राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन की सदस्यता में कोई रिक्ति होने के बावजूद, उस सदन को कार्य करने की शक्ति होगी। यदि कोई व्यक्ति जो ऐसा करने का हकदार नहीं था, कार्यवाहियों में उपस्थित रहा है या उसने मत दिया है या भाग लिया है, तो भी राज्य के विधानमण्डल की कार्यवाही विधिमान्य होगी।
•अनुच्छेद 189 (3) : गणपूर्ति राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का अधिवेशन गठित करने के लिए गणपूर्ति दस सदस्य या सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/10 जो अधिक हो।
•अनुच्छेद 189(4): यदि राज्य की विधानसभा या विधानपरिषद के अधिवेशन में किसी समय गणपूर्ति नहीं है तो अध्यक्ष या सभापति अथवा उस रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह सदन को स्थिगित कर दे या अधिवेशन को तब तक के लिए निलम्बित कर दे, जब तक गणपूर्ति नहीं हो जाती है।

26. विधानसभा के सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्नों पर अंतिम विनिश्चय किसके द्वारा लिया जाता है?
[UPPCS (Pre) Opt. Political Science-2008](1) मुख्यमंत्री द्वारा
(2) राज्यपाल द्वारा
(3) उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा
(4) विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा
(2)
व्याख्या :
• अनुच्छेद 191 : “सदस्यता के लिए निरहर्ताए”
• अनुच्छेद 191(1): कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य चुने जाने के लिए या सदस्य होने के लिए निरर्हित होगा-
यदि-
(क) वह भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कोई लाभ का पद धारण कर ले।
(ख) वह विकृतचित हो
(ग) वह अनुन्मोचित दिवालिया है।
(घ) वह भारत का नागरिक नहीं है या स्वेच्छा से विदेशी नागरिकता अर्जित कर ली है।
(ड़) वह संसद द्वारा बनाई गई किसी विधि द्वारा या उसके अधीन इस प्रकार निरर्हित कर दिया जाता है।
• अनुच्छेद 191(2): दसवीं अनुसूची (दल-बदल विरोधी कानून) के तहत कोई व्यक्ति विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य होने के लिए निरर्हित किया जा सकता है।
• अनुच्छेद 192 : “सदस्यों की निरर्हता के प्रश्नों पर निर्णय”
• अनुच्छेद 192(1): राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य अनुच्छेद 191 (1) में वर्णित किसी अयोग्यता के अधीन निरर्हित हो, यह प्रश्न राज्यपाल के निर्णय के लिए भेजा जाऐगा तथा उसका निर्णय अन्तिम होगा।
•अनुच्छेद 192(2) के तहत किसी भी प्रश्न पर कोई निर्णय देने से पहले राज्यपाल चुनाव आयोग की राय प्राप्त करेगा तथा उस राय के अनुसार कार्य करेगा। ध्यान रहे कि दसवी अनुसूची के (दल-बदल विरोधी कानून) के तहत अयोग्यता के प्रश्न पर निर्णय विधान परिषद के मामले में सभापति द्वारा तथा विधानसभा के मामले में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तय किया जाता है।

27. राजस्थान विधानसभा में सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्नों पर विनिश्चय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam-12.02.2023](i) यदि यह प्रश्न उठता है कि राज्य विधानसभा का कोई सदस्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 191 के खण्ड (1) में वर्णित किसी निरर्हता से ग्रस्त हो गया या नहीं, तो यह प्रश्न विधानसभा के अध्यक्ष को विनिश्चय के लिए निर्देशित किया जाऐगा और उसका विनिश्चय अन्तिम होगा।
(ii) ऐसे किसी प्रश्न पर विनिश्चय करने से पहले अध्यक्ष निर्वाचन आयोग की राय लेगा और ऐसी राय के अनुसार कार्य करेगा।
(1) केवल (ii) सही है।
(2) (i) व (ii) दोनों सही है।
(3) न तो (i) और न ही (ii) सही है।
(4) केवल (i) सही है।
(3)

28. राज्यों के निर्वाचन आयोग विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता के सम्बन्ध में अपना परामर्श देते हैं?
[UPPCS (Pre) Opt. Political Science-2006](1) मुख्यमंत्री को
(2) राज्यपाल को
(3) लोकायुक्त को
(4) उच्च न्यायालय को
(2)

29. संविधान के अनुच्छेद 191 (1) के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की निरर्हता के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
[Assistant Professor Exam – 08.09.2024](i) ऐसे प्रश्नों पर राज्यपाल का विनिश्चय अंतिम होगा।
(ii) ऐसे किसी प्रश्न पर विनिश्चय करने से पहले राज्यपाल निर्वाचन आयोग की राय लेगा और ऐसी राय के अनुसार कार्य करेगा।
(1) केवल (ii) सही है
(2) केवल (i) सही है
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं
(4) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(3)

30. किसकी सलाह पर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय कर सकता है?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.12.20221
(1) विधानसभा अध्यक्ष
(2) मुख्यमंत्री
(3) निर्वाचन आयोग
(4) राष्ट्रपति
(3)
व्याख्या : अनुच्छेद 192(2) के अनुसार विधानमण्डल के किसी सदन के कोई सदस्य की निर्योग्यता सम्बन्धी मामलो पर निर्णय लेने से पहले राज्यपाल ‘निर्वाचन आयोग’ की राय लेगा।

31. भारत के संविधान के अनुच्छेद 199 के अन्तर्गत दी गई धन विधेयक की परिभाषा में निम्नांकित में से कौन सम्मिलित नहीं है?
[RPSC 2nd Grade (संस्कृत शिक्षा) Exam-12.02.2023](1) विधेयक जो राज्य द्वारा धन उधार लेने के विनियमन का उपबन्ध करता है।
(2) विधेयक जो राज्य की संचित निधि या आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा का उपबन्ध करता है।
(3) विधेयक जो किसी स्थानीय प्राधिकारी या निकाय द्वारा स्थानीय प्रयोजनो के लिए किसी कर के अधिरोपण, उत्पादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबन्ध करता है।
(4) विधेयक जो राज्य सरकार द्वारा किसी कर के अधिरोपण, उत्पादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबन्ध करता है।
(3)
व्याख्या : अनुच्छेद 199 के तहत ‘धन विधेयक’ की परिभाषा-
(1) इस अध्याय के प्रयोजनों के लिए, कोई विधेयक धन विधेयक समझा जाएगा यदि उसमें केवल निम्नलिखित सभी या किन्हीं विषयों से सम्बन्धित उपबन्ध है अर्थात् –
(क) किसी कर का अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन ।
(ख) राज्य द्वारा धन उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने का विनियमन अथवा राज्य द्वारा अपने ऊपर ली गई या ली जाने वाली किन्ही वित्तीय बाध्यताओं से सम्बन्धित विधि का संशोधन।
(ग) राज्य की संचित निधि या आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा, ऐसी किसी निधि में धन जमा करना या उसमें से धन निकालना।
(घ) राज्य की संचित निधि में से धन का विनियोग
(ड़) किसी व्यय को राज्य की संचित निधि पर भारित व्यय घोषित करना या किसी व्यय की रकम को बढ़ाना।
(च) राज्य की संचित निधि या राज्य के लोक लेखे मद्धे धन प्राप्त करना या ऐसे धन की अभिरक्षा या उसका निर्गमन या
(छ) उपखण्ड (क) से उपखण्ड (च) तक विनिर्दिष्ट किसी विषय का आनुषंगिक कोई विषय ।
(2) कोई विधेयक केवल इस कारण धन विधेयक नहीं समझा जाऐगा कि वह जुर्मानों अन्य धनीय शास्तियों के अधिरोपण का अथवा अनुज्ञाप्तियों के लिए फीसो की या की गई सेवाओं के लिए फीसो की माँग या उनके संदाय का उपबन्ध करता है अथवा इस कारण धन विधेयक नहीं समझा जाऐगा कि वह स्थानीय प्राधिकारी या निकाय द्वारा स्थानीय प्रयोजनों के लिए किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन का उपबन्ध करता है।
(3) यदि यह प्रश्न उठता है कि विधानपरिषद वाले किसी राज्य के विधानमण्डल में पुरः स्थापित कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, तो उस पर उस राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष का विनिश्चिय अन्तिम होगा।

32. निम्नलिखित में से कौनसा धन विधेयक के सम्बन्ध में सही नहीं है?
[JEN (Civil) Exam-18.05.2022](1) राज्यपाल की पूर्व अनुमति के बाद विधानसभा में प्रस्तुत किया जाता है।
(2) यह मंत्री के द्वारा पेश किया जाता है।
(3) 14 दिन बाद स्वतः पारित हो जाता है।
(4) विधानसभा का कोई भी सदस्य इसे पेश कर सकता है।
(4)
व्याख्या :
•धन विधेयक : धन विधेयक राज्यपाल की सिफारिश के बाद केवल विधानसभा में ही पहले पेश किया जाता है, विधानपरिषद में नहीं।
•धन विधेयक एक सरकारी विधेयक है, अतः इसे सिर्फ एक मंत्री के द्वारा ही पेश किया जाता है, इसे विधानसभा का कोई भी सदस्य प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
•विधानसभा द्वारा पारित होने के बाद विधानपरिषद में भेजा जाता है, विधानपरिषद न तो इसको संशोधित कर सकती है और न ही अनुमति देने से रोक सकती है। केवल सिफारिश कर सकती है।
• विधानपरिषद किसी धन विधेयक को अधिकतम 14 दिन तक रोक सकती है। इसके बाद इसे मूल रूप में पारित समझा जाऐगा।
•राज्यपाल इसे पुनर्विचार के लिए नहीं भेज सकता, क्योंकि राज्यपाल की पूर्व अनुमति से ही विधानसभा में पेश किया जाता है।
•यदि राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित रखा जाता है तो राष्ट्रपति इसे स्वीकृति दे देता है, रोक सकता है, लेकिन पुनर्विचार के लिए नहीं भेज सकता है।

33. विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से पेश होता है?
[Jail Prahari Exam-07.09.2017](1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) मुख्यमंत्री
(4) राज्यपाल
(4)

34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
[RPSC PTI 2nd Grade Exam-20.04.2023]I. अनुच्छेद 199 (1) के उपखण्ड (क) से उपखण्ड (च) में विनिर्दिष्ट किसी विषय के लिए उपबन्ध करने वाला विधेयक या संशोधन, राज्यपाल की सिफारिश से ही पुरः स्थापित या प्रतिस्थापित किया जाएगा।
II. परन्तु किसी कर के घटाने या उत्सादन के लिए उपबन्ध करने वाले किसी संशोधन के प्रस्ताव के लिए इस खण्ड के अधीन राज्यपाल की सिफारिश की अपेक्षा नहीं है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए –
(1) I तथा II दोनों सत्य है।
(2) I तथा II दोनों असत्य है।
(3) I सत्य है, किन्तु II असत्य है।
(4) I असत्य है, किन्तु II सत्य है।
(1)
व्याख्या: “वित्तीय विधेयको के संबंध में विशेष प्रावधान”
अनुच्छेद-207(1) के अनुसार अनुच्छेद 199(1) के उपखण्ड (क) से (च) में निर्दिष्ट किसी भी मामले के लिए प्रावधान करने वाला कोई विधेयक या संशोधन राज्यपाल की सिफारिश के बिना पुरःस्थापित या प्रतिस्थापित नहीं किया जाऐगा, लेकिन किसी कर को कम करने या समाप्त करने का प्रावधान करने वाले संशोधन के प्रस्ताव के लिए राज्यपाल की सिफारिश आवश्यक नहीं है।

35. निम्नांकित में से कौनसी राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्तावों की ग्राह्यता की शर्त नहीं है?
[RPSC 2nd Grade 1st Paper Exam-21.12.2022](1) वह उस विषय को निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं है।
(2) उसका सम्बन्ध केवल एक मांग से होगा।
(3) उसमें विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जाऐगा।
(4) उसमें वर्तमान विधियों का संशोधन या निरसन करने के लिए सुझाव नहीं दिए जाऐंगे।
(3)

36. विधानमण्डल का प्रमुख कर्त्तव्य क्या है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-07.09.2017](1) नियमों (कानूनो) को अधिनियमित करना
(2) न्यायिक मामलो को क्रियान्वित करना
(3) कानूनो को कार्यान्वित करना
(4) केन्द्रीय प्रशासन
(1)

37. निम्न वाक्यों को ध्यान से पढ़िए –
[डिप्टी कमाण्डेन्ट परीक्षा-23.08.2020](i) राज्य के विधानमण्डल के विशेषाधिकार संघ की संसद के विशेषाधिकार के समान है।
(ii) विधानमण्डल के प्रत्येक सदन को ऐसे विशेषाधिकारो के भंग के लिए या अवमानना के लिए दण्ड देने की शक्ति है।
सही वाक्य कौन-कौनसे है?
(1) (i) सही तथा (ii) गलत है।
(2) (i) गलत तथा (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही है।
(4) (i) व (ii) दोनों गलत है।
(3)
व्याख्या :
•भारतीय संविधान में अनुच्छेद 105 संसद के तथा अनुच्छेद 194 राज्य विधानमण्डलों के अधिकारों और विशेषाधिकारों को निर्दिष्ट करता है। ध्यान रहे कि ये विशेषाधिकार राज्य विधानमण्डलों के सदनों, समितियों तथा उसके सदस्यों को ही मिलते है, राज्यपाल को नहीं (हालांकी राज्यपाल विधानमण्डल का एक अंग है।)
•इन सदस्यों को सदनों में भाषण व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है, सदन में कही गई किसी बात पर न्यायिक जाँच से छूट प्रदान की गई है।
•इन विशेषाधिकारो का उल्लंघन के लिए दोषी ठहराए गऐ व्यक्ति को विधानमण्डल द्वारा दण्ड देने की शक्ति है।

38. राज्य की ‘संचित निधि’ का संचालन किया जाता है?
[U.P. Lower (Pre) Exam-2004](1) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(2) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा
(3) राज्य के वित्त मंत्री द्वारा
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(4)
व्याख्या :
•राज्य की ‘संचित निधि’ का संचालन राज्य विधानमण्डल द्वारा किया जाता है।
•संचित निधि : सरकार को प्राप्त सभी आय जैसे कर आय, करेतर आय, प्राप्तियाँ आदि शामिल है। सरकार अपने समस्त व्यय भी इस निधि से करती है।
•संविधान का अनुच्छेद 266 (1) भारत के लिए तथा भारत के राज्यो के लिए संचित निधि की व्यवस्था करता है।
•राज्य विधानमण्डल की पूर्व स्वीकृति के संचित निधि से धन नहीं निकाला जा सकता है।
•संचित निधि से धन निकालने के लिए जिस विधेयक का प्रयोग किया जाता है, उसे ‘विनियोग विधेयक’ कहते हैं।

39. निम्नलिखित में से कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?
[UP RO/ARO (Mains) G.S.-2004](1) किसी राज्य का राज्य विधानमण्डल
(2) संसद
(3) राष्ट्रपति
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(1)
व्याख्या : अनुच्छेद 267 (2) के तहत राज्यों के लिए आकस्मिक निधि की व्यवस्था की गई है। राज्य की आकस्मिक निधि राज्यपाल के व्ययनाधीन होती है।

40. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368(2) के उपबन्धों के तहत यदि कोई विधेयक भारत की संसद द्वारा पारित होने के पश्चात राजस्थान विधानसभा के पास संकल्प द्वारा अनुसमर्थन के लिए आता है, तो –
[RAS Exam-05.08.2018](i) विधानसभा संकल्प पारित करती है।
(ii) विधानसभा संकल्प अस्वीकार कर सकती है।
(iii) ऐसे संकल्प में कोई संशोधन प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए –
(1) केवल (i)
(2) (ii) व (iii)
(3) (i) व (iii)
(4) (i), (ii) व (iii)
(4)

41. राजस्थान विधानमण्डल के सन्दर्भ में निम्न कथनों को ध्यान से पढ़िए
[RPSC 2nd Grade Exam-22.12.2022
(i) अध्यक्ष का निर्वाचन उस तिथी को होगा, जो सदन तय करे।
(ii) उस तय तिथी की सूचना राज्यपाल प्रत्येक सदस्य को भेजेंगे।
सही कथन पहचानिए –
(1) (i) केवल व (ii) दोनों सही है।
(2) (i) व (ii) दोनों गलत है।
(3) (i) सही व (ii) गलत है।
(4) (i) गलत व (ii) सही है।
(2)
व्याख्या : अध्यक्ष का चुनाव ऐसी तारीख पर होगा जो राज्यपाल तय करे और सचिव प्रत्येक सदस्य को तय तारीख की सूचना भेजेगा।

42.राजस्थान विधानसभा में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अविलम्बनीय मामलों में निम्नांकित में से कौन अध्यक्ष की ओर से विधेयक को प्रमाणित कर सकता है?
[Sub Inspector Exam-13.09.2021][College Lecturer (Sarangi) Exam-30.05.2019](1) उपाध्यक्ष
(2) संसदीय कार्य मंत्री
(3) विधानसभा का सचिव
(4) संसदीय सचिव
(3)

43. राजस्थान राज्य विधानसभा का चुनाव पहली बार कब हुआ था?
[Rajasthan Police Constable Exam-14.07.2018](1) 1950
(2) 1952
(3) 1954
(4) 1956
(2)

44. राजस्थान की प्रथम विधानसभा का गठन कब हुआ था?
[Jail Prahari Exam-13.09.2017](1) 26 जनवरी 1952
(2) 26 जनवरी 1950
(3) 23 फरवरी 1952
(4) 15 जनवरी 1951
(3)

45. राजस्थान में पहली विधानसभा का समय है?
[पटवार परीक्षा-2008](1) 1951-1956
(2) 1952-1957
(3) 1954-1959
(4) 1953-1958
(2)

46. राजस्थान विधानसभा के लिए पहले आम चुनाव में कांग्रेस के बाद जिस राजनैतिक दल को सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए, वह था?
[RPSC 2nd Grade Re-Exam-30.07.2023][RAS (Pre) Exam-31.10.2015](1) भारतीय जन संघ
(2) हिन्दु महासभा
(3) भारतीय जनता पार्टी
(4) राम राज्य परिषद
(4)

47. राजस्थान की पहली विधानसभा में कितने सदस्य निर्वाचित हुए थे?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-15.07.2018](1) 150
(2) 140
(3) 160
(4) 170
(3)

48. सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
[RAS Pre Exam-28.08.2016](1) प्रत्येक जिले में 3 विधायक
(2) 188
(3) 160
(4) 200
(3)

49. राजस्थान की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष थे?
[RPSC 2nd Grade (Hindi) Exam-2011](1) शांतिलाल चपलोत
(2) नरोत्तम लाल जोशी
(3) रामनिवास मिर्धा
(4) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(2)

50. राज्य के पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री नरोत्तम लाल जोशी किस जिले से सम्बन्धित है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-13.09.2017](1) नागौर
(2) चुरू
(3) झुंझुनूं
(4) सीकर
(3)

51. राजस्थान विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-07.11.2020](1) निरंजन नाथ आचार्य
(2) लाल सिंह शक्तावत
(3) नारायण सिंह मसूदा
(4) पूनमचंद विश्नोई
(2)

52. राजस्थान विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
[CET (Graduation Level) Exam-07.01.2023](1) महाराव संग्राम सिंह
(2) नारायण सिंह मसुदा
(3) पूनमचंद विश्नोई
(4) यशवंत सिंह नाहर
(1)
व्याख्या: प्रोटेम स्पीकर विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष होता है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। सामान्यतः सदन के वरिष्ठतम सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है, जो कि नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्य को शपथ दिलाते हैं।

53. निम्नांकित में से कौन राजस्थान विधानसभा की पहली महिला सदस्य थी?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत विभाग) परीक्षा-11.10.2021](1) गंगा सिंह
(2) यशोदा देवी
(3) सुमित्रा सिंह
(4) कमला बेनीवाल
(2)

54. राजस्थान की प्रथम महिला कौन है, जिन्हें राजस्थान के मंत्रिमण्डल में स्थान मिला?
[Junior Assistant Elect. Exam-2020](1) सुमित्रा सिंह
(2) कमला बेनीवाल
(3) गिरीजा व्यास
(4) विद्या पाठक
(2)

55. राजस्थान विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या है?
[RTET-2012][EO/RO Exam-14.05.2023 (Shift-I)](1) 210
(2) 200
(3) 180
(4) 160
(2)
व्याख्या :
•प्रथम विधानसभा के चुनाव (1952) के समय विधानसभा सीटों की संख्या 160 थी।
अजमेर-मेरवाड़ा की पृथक विधानसभा थी, जिसका नाम ‘धारा-सभा’ था तथा विधानसभा सीटों की संख्या 30 थी।
•1 नवम्बर 1956 को अजमेर-मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में हो गया। दूसरी विधानसभा चुनाव (1957) में राजस्थान विधानसभा सीटों की संख्या 176 कर दी गई।
•चौथे विधानसभा चुनाव (1967) में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 184 कर दी गई।
• छठे विधानसभा चुनाव (1977) में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई।

56. किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई?
[कॉलेज व्याख्याता परीक्षा-24.04.2016](1) छठा
(2) सातवाँ
(3) चौथा
(4) पांचवा
(1)

57. किस वर्ष में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या बढ़ाकर 200 की गई? (संरक्षण अधिकारी परीक्षा-29.05.2019][JEN (Mech. Elec.) Diploma Exam-20.05.2022](1) 1967
(2) 1972
(3) 1977
(4) 1980
(3)

58. सुमित्रा सिंह, राजस्थान राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष कौनसी विधानसभा में बनी ?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2023](1) ग्यारहवी
(2) बारहवी
(3) तेरहवी
(4) दसवी
(2)
व्याख्या :
बारहवी विधानसभा (2003-2008):
अध्यक्ष : सुमित्रा सिंह (राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष)
मुख्यमंत्री : वसुंधरा राजे (राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री)
नोट : बारहवी विधानसभा (2003-2008) में राज्य में पहली बार महिला मुख्यमंत्री (वसुंधरा राजे, 2003-2008), महिला विधानसभा अध्यक्ष (सुमित्रा सिंह, 2003-2008), महिला राज्यपाल (प्रतिभा पाटिल, 2004-2007) नियुक्त हुई।

59. निम्नलिखित में से किस विधानसभा में राजस्थान की सीट संख्या बढ़ाकर वर्तमान स्तर (जनवरी 2020 तक के अनुसार) तक कर दी गई?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-06.11.2020](1) पांचवीं
(2) चौथी
(3) छठी
(4) सातवीं
(3)

60. राजस्थान में विधान-सभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में निम्नांकित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
[Assistant Professor Exam-07.01.2024](1) 2026 तक राजस्थान राज्य विधान-सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्र 200 ही रहेंगे।
(2) राजस्थान राज्य विधान-सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्रों की वर्तमान संख्या का निर्धारण 2001 की जनगणना के आधार पर हुआ है।
(3) 1952 में राजस्थान विधान-सभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
(4) राजस्थान राज्य विधान-सभा के लिए कुल निर्वाचन-क्षेत्र 200 हैं।
(2)
व्याख्या : राजस्थान विधानसभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्रों की वर्तमान संख्या का निर्धारण 1971 की जनगणना के आधार पर हुआ है।

61. किस विधानसभा में भाजपा को पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला?
[जेल प्रहरी परीक्षा-07.09.2017](1) बारहवी विधानसभा
(2) ग्यारहवी विधानसभा
(3) दसवी विधानसभा
(4) तेरहवी विधानसभा
(1)

62. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे?
[College Lecturer Exam-22.09.2021](1) प्रद्युमन सिंह
(2) परसराम मदेरणा
(3) भंवरलाल मेघवाल
(4) गुलाबचंद कटारिया
(4)

63. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी ?
[EO/RO Exam-14.05.2023 (Shift-II)][JEN (Mech. Diploma) Exam-2020][Junior Instructor (Wire Man) Exam-24.12.2019](1) वसुंधरा राजे
(2) कमला बेनीवाल
(3) यशोदा देवी
(4) सुमित्रा सिंह
(4)

64. राजस्थान विधानमण्डल के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.01.2023](1) लक्ष्मण सिंह
(2) राम निवास मिर्धा
(3) नरोत्तम लाल जोशी
(4) राम किशोर व्यास
(2)

65. निम्नांकित में से कौन राजस्थान विधानसभा के प्रथम गैर-कांग्रेसी अध्यक्ष थे?
[कॉलेज व्याख्याता परीक्षा-24.04.2016](1) हरिशंकर भाभड़ा
(2) लक्ष्मण सिंह
(3) गोपालसिंह
(4) शांतिलाल चपलोत
(2)

66. राजस्थान की 13वीं विधानसभा के अध्यक्ष है-
[III Grade Teacher Exam-2012](1) दीपेन्द्र सिंह शेखावत
(2) मनमोहन सिंह
(3) घनश्याम तिवाड़ी
(4) सोनिया गांधी
(1)
व्याख्या : वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष – वासुदेव देवनानी(18.12.2023 से लगातार)

67. दिसम्बर 2019 तक के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-08.11.2020](1) परसराम मदेरणा
(2) रामनिवास मिर्धा
(3) सी.पी. जोशी
(4) कैलाश मेघवाल
(3)

68. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला उपाध्यक्ष कौन थी?
(1) वसुंधरा राजे
(2) कमला बेनीवाल
(3) तारा भण्डारी
(4) यशोदा देवी
(3)
व्याख्या : राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष
नाम कार्यकाल
1. लालसिंह शक्तावत 31.03.1952 से 31.03.1957
2. निरंजन नाथ आचार्य 01.05.1957 से 01.03.1962
3. नारायण सिंह मसूदा 07.05.1962 से 28.02.1967
4. पूनमचंद विश्नोई 09.05.1967 से 09.07.1971
5. रामनारायण चौधरी 11.11.1971 से 15.03.1972
6. रामसिंह यादव 25.03.1972 से 30.04.1977
7. रामचन्द्र 08.09.1977 से 17.02.1980
8. अहमद बक्षी सिंधी 28.03.1981 से 24.10.1982
9. गिरीराज प्रसाद तिवाड़ी 29.03.1985 से 31.01.1986
10. किशन मोटवानी 28.10.1986 से 01.03.1990
11. यदुनाथ सिंह 05.07.1990 से 21.03.1991
12. हीरासिंह चौहान 25.03.1991 से 14.12.1992
13. शान्तिलाल चपलोत 27.09.1994 से 07.04.1995
14. समरथलाल मीणा 04.05.1995 से 17.07.1998
15. तारा भण्डारी 28.07.1998 से 31.11.1998
16. देवेन्द्र सिंह 26.03.1999 से 04.12.2003
17. रामनारायण विश्नोई 19.07.2004 से 10.12.2008
18. रामनारायण मीणा 29.02.2012 से 09.12.2013
19. राव राजेन्द्र सिंह 18.09.2015 से 15.01.2019
ध्यान रहे: कि सर्वाधिक कार्यकाल वाले विधानसभा उपाध्यक्ष ‘लालसिंह शक्तावत’ तथा न्युनतम कार्यकाल वाले विधानसभा उपाध्यक्ष ‘तारा भण्डारी’ रहे है।

69. निम्नलिखित में से कौन कभी भी राजस्थान राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नहीं रहे?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-15.07.2018](1) यदुनाथ सिंह
(2) अहमद बख्श सिंधी
(3) रामचन्द्र
(4) करन सिंह
(4)

70. राजस्थान विधानसभा में निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता का पद नहीं संभाला है?
[RAS Pre Exam-2018](A) हरिदेव जोशी
(B) शिवचरण माथुर
(C) अशोक गहलोत
(D) वसुंधरा राजे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
(1) (A), (B) व (C)
(2) (B) व (C)
(3) (C) व (D)
(4) (A) व (D)
(2)

71. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
[वनरक्षक भर्ती परीक्षा-12.11.2022 ( प्रथम पारी )](1) जसवंत सिंह
(2) लक्ष्मण सिंह
(3) परसराम मदेरणा
(4) रामनारायण चौधरी
(1)

72. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता है?
[RPSC 2nd Grade (Sans. Edu.) Exam-19.02.2019](1) वसुंधरा राजे
(2) कालीचरण सर्राफ
(3) गुलाबचन्द कटारिया
(4) अरूण चतुर्वेदी
(3)
व्याख्या : वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता ‘टीकाराम जूली’ है।

73. निम्न में से कौन राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता नहीं रहे?
[ राजस्थान पुलिस परीक्षा-15.07.2018](1) परसराम मदेरणा
(2) राम नारायण चौधरी
(3) प्रो. केदारनाथ शर्मा
(4) यदुनाथ सिंह
(4)

74. निम्न में से कौन राजस्थान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहे है? विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर,
[RAS Pre Exam-05.08.2018](1) पूनमचंद विश्नोई
(2) निरजंन नाथ आचार्य
(3) शांतिलाल चपलोत
(4) परसराम मदेरणा
(1)
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री, जो राज्यपाल रहे –
(i) मोहनलाल सुखाड़िया : कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडु के राज्यपाल रहे।
(ii) हरिदेव जोशी : असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे।
(iii) जगन्नाथ पहाड़िया : बिहार व हरियाणा के राज्यपाल रहे।
(iv) शिवचरण माथुर : असम के राज्यपाल रहे।
• हीरालाल देवपुरा एकमात्र मुख्यमंत्री थे, जो विधानसभा अध्यक्ष रहे।
•विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पर रहने वाले व्यक्ति-
(i) निरजंननाथ आचार्य
(ii) पूनमचन्द विश्नोई
(iii) गिरीराज प्रसाद तिवाड़ी
(iv) शांतिलाल चपलोत
(v) समरथलाल मीणा
• पूनमचंद विश्नोई : राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष रहे है।
•परसराम मदेरणा विधानसभा अध्यक्ष, प्रोटेम स्पीकर तथा विपक्ष के नेता रहे।
• नारायण सिंह मसूदा विधानसभा उपाध्यक्ष व प्रोटेम स्पीकर रहे।
राजस्थान के एकमात्र मुख्यमंत्री जो प्रोटेम स्पीकर भी रहे- भैरोसिंह शेखावत

75. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान की 15वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर थे?
[RPSC PTI 2nd Grade Exam-30.04.2023](1) श्री गुलाबचंद कटारिया
(2) श्री प्रद्युमन सिंह
(3) श्री परसराम मोरदिया
(4) श्री राजेन्द्र पारीक
(1)
व्याख्या :
•प्रथम विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर महाराव संग्राम सिंह
•15वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर – गुलाबचंद कटारिया
•सर्वाधिक बार प्रोटेम स्पीकर – पूनमचंद विश्नोई (3 बार)

76. पन्द्रहवी राजस्थान विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर कौन था?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.12.2022](1) गुलाबचन्द कटारिया
(2) भंवरलाल शर्मा
(3) कैलाश त्रिवेदी
(4) महेश जोशी
(1)

77. प्रोटेम स्पीकर को शपथ कौन दिलाता है?
[CET (10+2) Level Exam-11.02.2023](1) राज्यपाल
(2) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(3) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(4) मुख्यमंत्री
(1)

78. राजस्थान में कितने विधानसभा चुनाव क्षेत्र क्रमशः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है?
[Patwar Exam-23.10.2021](1) 25,34
(2) 36, 23
(3) 34, 25
(4) इनमें से कोई नहीं
(3)
व्याख्या :
राजस्थान विधानसभा में कुल सीटे – 200
आरक्षित सीटे :
(i) अनुसूचित जनजाति – 25
(ii) अनुसूचित जाति – 34

79. राजस्थान विधानसभा में ‘लोक महत्त्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव’ की प्रक्रिया के नियम के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसे कथन सही है?
[RAS Pre Exam-05.08.2018](i) प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष की सहमति आवश्यक है।
(ii) प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जा सकता है।
(iii) प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट घटना तक सीमित रहेगा।
(iv) एक ही बैठक में एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं होंगे।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए –
(1) (i), (ii) व (iii)
(2) (i), (ii) व (iv)
(3) (i), (ii) व (iv)
(4) (i) व (iv)
(3)

80. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारो हेतु राजस्थान विधानसभा में कितनी सीटे आरक्षित की गई है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-07.11.2020](1) 25
(2) 34
(3) 32
(4) 27
(2)

81. अनूसूचित जाति की कितनी महिलाएं 14वीं विधानसभा की सदस्य है?
[College Lectrur Exam-24.04.2016](1) 9
(2) 10
(3) 11
(4) 12
(4)
व्याख्या :
•15वीं विधानसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या 27 है, जिनमें से 8 महिला सदस्य अनुसूचित जाति की, 3 महिला सदस्य अनुसूचित जनजाति की तथा 16 महिला सदस्य अनारक्षित है।
•16वीं विधानसभा में महिलाओं की संख्या 20 है, जिसमें 7 महिला सदस्य अनुसूचित जाति की और 2 महिला सदस्य अनुसूचित जनजाति की है।

82. 14वीं राजस्थान विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटो से कितनी महिला सदस्य निर्वाचित हुई है?
[Jr. Accountant & TRA Exam-04.10.2016](1) 72
(2) 3
(3) 5
(4) 6
(2)

83. राजस्थान की 15वीं विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में से कितने में महिला सदस्य निर्वाचित हुई थी?
[RPSC 2nd Grade Re-Exam-30.07.2023](1) 7 अनुसूचित जाति से और 4 अनुसूचित जनजाति से
(2) 9 अनुसूचित जाति से और 2 अनुसूचित जनजाति से
(3) 6 अनुसूचित जाति से और 5 अनुसूचित जनजाति से
(4) 8 अनुसूचित जाति से और 3 अनुसूचित जनजाति से
(4)

84. राजस्थान की विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा सीटें क्रमशः कितनी-कितनी है?
[जेल प्रहरी परीक्षा-07.09.2017](1) 225, 25 व 35
(2) 200, 25 व 10
(3) 200, 30 व 10
(4) 250, 25 व 15
(2)

85. 2018 तक राजस्थान सम्पन्न हो चुके है? विधानसभा के कितने आम चुनाव
[VDO Exam-27.12.2021](1) 14
(2) 15
(3) 16
(4) 13
(2)

86. राजस्थान विधानसभा निर्वाचन-2018 में भाग लेने वाले राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संख्या थी?
[Physical Education It Grade G.K. Exam-21.10.2022](1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
(3)
व्याख्या : ध्यान रहे कि राजस्थान विधानसभा निर्वाचन – 2023 में भाग लेने वाले राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संख्या पाँच थी।

87. राजस्थान में राज्यमंत्री व संसदीय सचिव पद की व्यवस्था कब प्रारम्भ की गई?
[जेल प्रहरी परीक्षा-2017](1) चतुर्थ विधानसभा
(2) पंचम विधानसभा
(3) तृतीय विधानसभा
(4) सप्तम विधानसभा
(1)

88. राजस्थान का वह राजनैतिक नेता कौन था, जो 1952 से लेकर मृत्युपर्यन्त विधानसभा का सदस्य रहा?
[RPSC 2nd Grade Teacher (Science) Exam-2010](1) नाथुराम मिर्धा
(2) मथुरादास माथुर
(3) हरिदेव जोशी
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
(3)

व्याख्या :
•हरिदेव जोशी : पहली विधानसभा (1952-1957) से लगातार 10 बार विधायक अर्थात् दसवी विधानसभा तक मृत्युपर्यन्त विधायक रहे।
•3 बार मुख्यमंत्री
•1 बार विधानसभा में विपक्ष का नेता
•असम, मेघालय, पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल रहे।

89. राजस्थान विधानसभा की किस समिति के सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनित किया जाता है?
[ मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा-28.08.2020](1) प्राक्कलन समिति
(2) राजकीय उपक्रम समिति
(3) कार्य सलाहकार समिति
(4) जन लेखा समिति
(3)
व्याख्या : राजस्थान विधानसभा की प्रमुख समितियाँ –
विधायी समितियों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है-
I. स्थायी समितियाँ : राजस्थान विधानसभा में 22 स्थायी समितियाँ है, जिनमें 4 वित्तीय समितियाँ तथा बाकी 18 अन्य विषयों से सम्बन्धित है।
II. तदर्थ समितियाँ/अस्थायी समितियाँ :

I. स्थायी समितियाँ :
1. वित्तीय समितियाँ: वित्तीय समितियों का चुनाव
आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत प्रणाली के माध्यम से किया जाता है। वित्तीय समितियों की संख्या 4 है –
1) लोक लेखा/जन लेखा समिति समिति का गठन -अधिकतम 15 सदस्य, जिनका निर्वाचन विधानसभा सदस्यों द्वारा ” आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय प्रणाली” द्वारा किया जाता है।
•कार्यकाल – 1 वर्ष
•कोई मंत्री इस समिति का सदस्य नहीं होगा।

(2) प्राक्कलन समितियां: प्राक्कलन समितियों की संख्या-2 है-
(i) प्राक्कलन समिति ‘क’
(ii) प्राक्कलन समिति ‘ख’
•इन प्राक्कलन समितियों में 15-15 सदस्य होगें। (अधिकतम) जिनका निर्वाचन विधानसभा सदस्यों द्वारा “आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत प्रणाली” द्वारा किया जाता है। कोई मंत्री इन समितियों के सदस्य नहीं होंगे।
•समितियों का कार्यकाल – 1 वर्ष

(3 ) राजकीय उपक्रम समिति: इस समिति का गठन भी “आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत प्रणाली” द्वारा किया जाता है। (अधिकतम सदस्य-15), कार्यकाल 1 वर्ष

2. अन्य स्थायी समितियाँ इन समितियों को अध्यक्ष द्वारा नामित किया जाता है अर्थात् इन समितियों के सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित किया जाता है। अन्य स्थायी समितियों की संख्या 18 है –
1. कार्य/व्यापार सलाहकार समिति
2. सरकारी आश्वासनों पर समिति
3. पर्यावरण संबंधी समिति
4. नैतिकता समिति
5. स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं पर समिति
6. याचिका समिति
7. विशेषाधिकार समिति
8. अधिनस्थ विधान संबंधी समिति
9. पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति
10. अल्पसंख्यक कल्याण समिति
11. अनुसूचित जाति कल्याण समिति
12. अनुसूचित जन जाति कल्याण समिति
13. महिला एवं बाल कल्याण समिति
14. सामान्य प्रयोजन समिति
15. सदन समिति
16. पुस्तकालय समिति
17. प्रश्न एवं सदंर्भ समिति
18. नियम समिति/नियम उप समिति
इस प्रकार राजस्थान विधानसभा की कुल 22 प्रकार की स्थायी समितियां है (4 वित्तीय + 18 अन्य) प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इन समितियों का गठन किया जाता है। यह आवश्यक नहीं है कि सभी समितियों का गठन किया जाए। जैसे – वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 22 समितियां (4+18), जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 19 समितियां (4+15) है।
•16वीं राजस्थान विधानसभा में 2024-25 के लिए 4 वित्तीय समितियों के अलावा 15 स्थायी समितियों का गठन किया है (कुल 19 स्थायी समितियाँ)

90. राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष निम्नांकित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
[हेडमास्ट प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा-11.10.2021](1) विशेषाधिकार समिति
(2) नियम समिति और नियम उपसमिति
(3) अधीनस्थ विधान समिति
(4) प्रश्न संदर्भ समिति
(2)

91. राजस्थान विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों का कार्यकाल है?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.01.2023](1) एक वर्ष
(2) दो वर्ष
(3) पाँच वर्ष
(4) चार वर्ष
(1)
व्याख्या :
•लोक लेखा समिति : राज्य सरकार के वित्तीय खर्चों पर नियन्त्रण व निगरानी हेतु विधानसभा की ‘लोक लेखा समिति’ का गठन पहली बार 10 अप्रेल 1952 को किया गया।
•इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष होता है।
•इस समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं, जिनका चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।
•इसका अध्यक्ष विपक्षी दल का सदस्य होता है।
•यह समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट विधानमण्डल के समक्ष प्रस्तुत करती है।
•वर्तमान अध्यक्ष – टीकाराम जूली

92. राजस्थान विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति का अध्यक्ष कौन होगा?
[RPSC 2nd Grade Exam-29.12.2022](1) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
(2) राजस्थान विधानसभा का नेता
(3) राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का नेता
(4) सदन का कोई सदस्य जिसे स्पीकर नियुक्त करे
(1)
व्याख्या : कार्य मंत्रणा समिति या कार्य सलाहकार समिति-इस समिति का अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष होता है। वर्तमान में अध्यक्ष – वासुदेव देवनानी

93.राजस्थान राज्य विधानसभा में वर्तमान में कितनी स्थायी समितियाँ (चार वित्त समितियों के अतिरिक्त ) अस्तित्व में है?
[राजस्थान पुलिस परीक्षा-14.07.2018](1) 20
(2) 17
(3) 15
(4) 12
(2)
व्याख्या : राजस्थान विधानसभा में 17 स्थायी समितियां (चार वित्त समितियों के अतिरिक्त) है। (वर्तमान में 2024-25 के लिए 19)
•चार वित्त समितियां :
(i) लोकलेखा समिति : सभापति – टीकाराम जूली
(ii) प्राक्कलन समिति’क’ : सभापति – अर्जुनलाल जीनगर
(iii) प्राक्कलन समिति ‘ख’ : सभापति – श्रीचंद कृपलानी
(iv) राजकीय उपक्रम समिति : सभापति कालीचरण सर्राफ
ध्यान रहे :कि राजस्थान विधानसभा में कुल 22 समितियाँ है, जिनमें से चार वित्तीय समितियाँ तथा 18 विभिन्न अन्य विषयों से सम्बन्धित है। जिनमें से 16वीं राजस्थान विधानसभा के अन्तर्गत 2024-25 के लिए 19 स्थायी समितियों (4 वित्तीय समितियाँ + 15 अन्य समितियाँ) का गठन किया गया है।

94. राजस्थान विधानसभा की वित्तीय समितियों के बारे में विचार कीजिए –
[RAS Pre Exam-19.11.2015](i) तीन वित्तीय समितियां है।
(ii) प्रत्येक समिति में 15 सदस्य होते हैं।
(iii) समितियों के सभापति विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।
(iv) समितियाँ अपना प्रतिवेदन विधानसभा को प्रस्तुत करती है।
सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए —
(1) (i) तथा (ii)
(2) (i), (ii) तथा (iii)
(3) (ii), (iii) तथा (iv)
(4) (i), (ii), (iii) तथा (iv)
(3)
व्याख्या :
•सभी वित्तीय समितियों के सभापति की नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।
•प्रत्येक वित्तीय समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है।
•लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल का सदस्य होता है।
•समितियां अपना वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा को प्रस्तुत करती है।

95. राजस्थान विधानसभा की निम्नलिखित में से किस समिति में सदस्यों की संख्या पूर्व निर्धारित नहीं है?
[Lecturer (Tech. Edu.) Exam-12.03.2021](1) याचिका समिति
(2) विशेषाधिकार समिति
(3) सरकारी आश्वासनो सम्बन्धी समिति
(4) सामान्य प्रयोजनो सम्बन्धी समिति
(4)
व्याख्या :
• याचिका समिति – 15 सदस्य
• विशेषाधिकार समिति – 15 सदस्य
•सरकारी आश्वासन संबन्धी समिति – 15 सदस्य
•सामान्य प्रयोजनो सम्बन्धी समिति सदस्य संख्या निश्चित नहीं।

96. राजस्थान विधानसभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
[RPSC Assistant Professor Exam-2021](A) 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
(B) राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।
(C) राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियां है, जिनमें 4 वित्त सम्बन्धी है।
(1) केवल A व B
(2) केवल A व C
(3) केवल B व C
(4) A, B व C
(1)

97.वर्तमान में, राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष है?
[CET (Graduation Level) Exam-08.01.2023](1) शकुन्तला रावत
(2) मंजू देवी
(3) शाफिया जुबैर
(4) अनिता भदेल
(4)
व्याख्या : ‘महिला एवं बाल कल्याण सम्बन्धि समिति’ एक स्थायी समिति है, जिसके वर्तमान अध्यक्ष ‘शोभा चौहान’ है।

98. किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण में निर्दिष्ट विषयों की चर्चा के लिए सामान्यतः समय नियत करेगी?
[College Lectrure (Sarangi) Exam-30.05.2018](1) नियम समिति
(2) विशेषाधिकार समिति
(3) कार्य सलाहकार समिति
(4) आचरण समिति
(3)
व्याख्या : कार्य सलाहकार समिति :
कार्य –
1. उस क्रम की सिफारिश करे, जिन पर सदन में चर्चा की जा सकेगी।
2. उन घंटो/दिन/दिनों की सिफारिश करे, जो विभिन्न प्रकार के कार्यों पर चर्चा के लिए आवंटित किए जाए।
3. समिति प्रस्थापित समय सूची में उस समय को दर्शायेगी, जिसे समय पर विधानसभा को कार्य करना है।

99. ‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियमों’ के अनुसार निम्नांकित में से कौनसे विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियन्त्रणाधीन नहीं है?
[RAS Pre Exam-27.10.2021](1) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(2) गृह विभाग
(3) शिक्षा विभाग
(4) वित्त विभाग
(2)

100. भारत में परिसीमन आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करते हुए नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
[CET (GRADUATION) EXAM-28.09.2024]कथन (1) : परिसीमन आयोग कानून 1952, 1962, 1971 और 2002 में सीमा निर्धारित करने या क्षेत्रीय विधान-सभा की परिसीमा निर्धारित करने के लिए किया गया था।
कथन (II) : इसके आदेशों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:-
(1) कथन (I) सत्य है लेकिन कथन (II) गलत है।
(2) कथन (1) गलत है लेकिन कथन (II) सत्य है।
(3) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(4) कथन (I) और कथन (II) दोनों ही गलत हैं।
(2)

For more Political Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top