राजस्थान की बावड़ी/हवेली/छतरी Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 Stepwell/Haveli/Chhatri of Rajasthan MCQs

1. राजस्थान में प्रसिद्ध सोने-चाँदी की हवेली कहाँ स्थित है?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I]
(A) लक्ष्मणगढ़ – सीकर
(B) पोकरण- जैसलमेर
(C) बिसाऊ झुन्झुनू
(D) महनसर – झुन्झुनू

उत्तर- (D) सोने-चाँदी की हवेली-महणसर (झुंझुनूं)

2. ‘हाड़ी रानी की बावड़ी’ (तालाब) कहाँ स्थित है?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]
(A) नाडोल
(B) टोडाराय सिंह
(C) आभानेरी
(D) नीमराणां

उत्तर- (B)
टोडा नरेश राव रूपाल की हाड़ी रानी राजकुमारी) द्वारा निर्मित कुंड जो मध्ययुगीन जल स्थापत उदाहरण है।

3. ‘महणसर’ प्रसिद्ध है-
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) सोने की चित्रकारी के लिए
(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए
(C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए el
(D) सती माता मन्दिर के लिए

उत्तर- (A) सोने हवेली- महनसर (झुंझुनू)

4. चितौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम द्वार ‘पाडन पोल’ के पास बने चबूतरे पर में से किसका स्मारक बना हुआ है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II]
(A) रावत बाघ सिंह
(B) कल्ला राठौड़
(C) पत्ता सिसोदिया
(D) जयमल राठौड़

उत्तर- (A)
चितौड़गढ़ दुर्ग में प्रथम द्वार “पाडन पोल” के पास रावत बाघसिंह का स्मारक है।

5. पंसारी के हवेली कहां स्थित है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
(A) डूंडलोद में
(B) टोंक में
(C) चिड़ावा में
(D) श्री माधोपुर में

उत्तर- (D)
पंसारी हवेली – श्री माधोपुर (सीकर) खेमका सेठो, तोलाराम, जिजोड़िया, रोनेड़ी की हवेलियाँ भी सीकर में स्थित है।

6. गैटोर स्थित कछवाहा शासकों की छतरियाँ किस किले की तलहटी में मिलती हैं?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]
(A) आमेर
(B) नाहरगढ़
(C) जयगढ़
(D) विजयगढ़

उत्तर- (B)
गैटोर की छतरियाँ-नाहरगढ़ दुर्ग की तलहटी में बना यह जयपुर का निजी शमशान घाट जिसमें महाराजा सवाई जयसिंह से लेकर सवाई माधोसिंह | तक की स्मृति में बनी छतरियाँ है ।

7. जोधपुर में निम्न में से कौनसी छतरी स्थित नहीं है?
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) जसवंत थड़ा
(B) मामा भांजा की छतरी
(C) 8 खंभों की छतरी
(D) मण्डोर की छतरी

उत्तर- (C)
8 खम्भो की छतरी- महाराणा प्रताप की छतरी – बाण्डोली (चावण्ड उदयपुर) केजड़ बांध की पाल पर, निर्माण जोधपुर की छतरीयाँ – मामा भांजा की छतरी, मण्डोर की छतरी, सोढ़ा की छतरी, सेनापति की छतरी, कागा की छतरियाँ। – अमर सिंह

8. नाथूराम पोद्दार की हवेली, शेखावाटी में कहाँ स्थित है?
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) नवलगढ़
(B) मण्डावा
(C) महनसर
(D) बिसाऊ

उत्तर- (D)
नाथूराम पोद्दार की हवेली – बिसाऊ झुंझुनूं के अन्य हवेलियाँ – ईसरदास मोदी, भगतो की हवेली, पौदार हवेली, भगेरिया हवेली, | केसरदेव कानोड़िया की हवेली, सोने चाँदी की हवेली (महनसर)

9. चाँद बावड़ी कहां स्थित है?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
[Lab. Assistant 03 Feb. 2019]
[Investigator – 2016, Code – 07]
(A) आमेर
(B) सीकर
(C) आभानेरी
(D) भानगढ़

उत्तर- (C)
चाँद बावड़ी- आभानेरी (दौसा)। गुर्जर प्रतिहार शासक चाँद द्वारा निर्मित 8 वीं शताब्दी । & 19.5 मीटर गहरी, 3500 सीढ़ियां । हर्षत् माता मंदिर स्थित। 29 दिसम्बर 2017 5 रूपये का डाक टिकट। Q चाँद बावड़ी – जोधपुर, राव जोधा की पत्नी चाँद कंवर द्वारा।

10. पन्ना मीना का कुंड स्थित है-
[Forest Guard 12 Nov, 2022]
(A) उदयपुर में
(B) नाथद्वारा में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में

उत्तर- (C)
पन्ना मीणा कुंड- जयगढ़ (जयपुर), 29 दिसंबर 20 में रु. 5 का डाक टिकट जारी किया गया।
WhatsApp Button
11. चांद बावड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec. 2010]
[J.S.A. (Inscripe) 22 Nov. 2019]
(A) अलवर
(B) दौसा
(C) जयपुर
(D) टोंक

उत्तर- (B)
चांद बावड़ी आभानेरी, बांदीकुई (दौसा) में स्थित है।

12. ‘आभानेरी’ बावड़ी की अवस्थिती, निम्न में से किस जिले में है।
[JE (Mech.-Diploma), 2020]
(A)उदयपुर
(B) दौसा
(C) बून्दी
(D) सीकर

उत्तर- (B)
– चांद बावड़ी- आभानेरी दौसा गुर्जर प्रतिहार कालीन मिि भोज (चांद) नाम से जाना जाता था। के नाम पर इस बावड़ी का ‘चांद बावड़ी पड़ा। (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का सूचना पट्ट 13 मंजिला बावड़ी, 100 फीट गहरी 3500 सीढ़ियां अनुमानित
– इसे “अंधेरे-उजाले की बावड़ी” भी कहते है। NPM प्रोटेक्शन बोर्ड इसके सामने हर्षमाता मंदिर स्थित है। कालीन पूर्वाभिमुख महामारु शैली में निर्मित।

13. बूंदी में स्थित “रानीजी की बावड़ी” का निर्माण किसने करवाया –
[SI Platoon Commander 13 Sep.. 2011]
(A) रानी पद्मिनी
(B) रानी नाथावती
(C) रानी विजया देवी
(D) रानी गायत्री

उत्तर- (B)
रानी जी की बावड़ी- बावड़ियों का सिरमौर, अनिरुद्ध की विधवा रानी नाथावत जी ने करवाया, 1699 ई. में बुधसिंह काल में निर्मित 29 दिसम्बर 2017 को 5 रुपये का डाक टिकट किया गया

14. आभानेरी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कौनसे विकल्प सही है?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]

(1) यहां निर्मित हर्षत माता मंदिर प्रतिहारों के सामंत चौहानों ने बनवाया था।
(2) यहां की चांद बावड़ी विश्व प्रसिद्ध है।
(3) यहां का पिप्पलाद माता का मंदिर प्रसिद्ध है। 

सही कूट चुनिए-

(A) केवल (2)
(B) (1) और (2)
(C) (1), (2) और (3)
(D) केवल (3)

उत्तर- (B)
खोज- डॉ. केदारनाथ पुरी & संबंध- गुर्जर प्रतिहार वंश हर्षत माता मंदिर (हरसिद्धि माता), मूलतः विष्णु मंदिर था। चांद बावड़ी- (अंधेरी-उजाला बावड़ी)- बहुमंजिला।

15. रानी जी की बावड़ी का निर्माण ……. के द्वारा सन में राजा के शासन काल कराया गया था-
[Lab Assistant 13 Nov., 2016]
(A) हाड़ी रानी द्वारा 1680 ई. में राव अनिरूध सिंह के काल ।
(B)भीमसिंह द्वारा 1705 ई. में राव बुद्ध सिंह के काल में
(C) लाड़ कॅवरों द्वारा 1708 ई. में राम सिंह के काल में
(D) लाड़ कॅवरों द्वारा 1700 ई. में बुद्ध सिंह के काल में

उत्तर- (*) रानी जी की बावड़ी – बावड़ियो का सिरमौर। बूंदी की 24 सबसे बड़ी बावड़ी। 1699 ई. में राव राजा अनिरूद्ध की विधवा रानी नाथावत जी ने पुत्र बुधसिंह के काल में करवाया। 29 दिसम्बर 2017 को 5 रु. का डाक टिकट जारी।
Join us on Telegram
16. राजस्थान के किस जिले में ‘रानी जी की बावड़ी’ स्थित है?
[J.S.A. (Physics) 21 Nov., 2019]
[JSA (Serum) 15 Sep, 2019]
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) झालवाड़
(D) बारां

उत्तर- (B)
– बूंदी- रानी जी की बावड़ी राव राजा अनिरुद्ध विधवा रानी नाथावती जी ने 1699 ई., अपने बुधसिंह के काल में बनवाई थी।
– बूंदी को छोटी काशी भी कहा जाता है।
– बूंदी को City of Step Well (बावड़ियों का शहर) कहा जाता है।

17. दूध बावड़ी कहां स्थित है?
[Junior Engineer Ele. Degree 26 Dec., 2020]
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec. 2019]
(A) रतनगढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) माऊण्ट आबू
(D) लूणकरणसर

उतर- (C)
दूध बावड़ी- माउंट आबू (सिरोही) अधर देवी मंदिर की बावड़ी (बूंदी) (बावड़ी की सिरमौर) नीमराणा (अलवर) 9 मंजिला टोडरमल मंडोर द्वारा निर्मित (जोधपुर)। त्रिमुखी बावड़ी, देबारी (उदयपुर) “L” आकृति

18. प्रसिद्ध ‘बाटाडू कुआं’ राजस्थान के निम्न में से किस जिले में। स्थित है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018]
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) दौसा

उत्तर- (A)
बाटाडू कुंआ- बाड़मेर में स्थित है। रेगिस्तान का जलमहल संगमरमर की विशाल गरुड प्रतिमा स्थित है। सिणधरी (बाड़मेर) के रावल गुलाबसिंह ने निर्माण करवाया। 1947 के अकाल राहत कार्यों के अंतर्गत निर्मित। बाटाडू, लुनाडा, खींपसर, झाख, मौखाब, उंडू काश्मीर, पौशाल, कोलू, कवास, सवाऊ कानोड़, छितर का पार गांवो का एममात्र पेयजल स्त्रोत था।

19. दूध बावड़ी किस जिले में स्थित है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017]
(A) आमेर, जयपुर
(B) सिरोही
(C) बूंदी
(D) झालावाड़

उत्तर- (B)
दूध बावड़ी- सिरोही, माउंट आबू में अधर देवी मंदिर की तलहटी में स्थित दूध तलाई- उदयपुर

20. रेगिस्तान का जलमहल किसे कहा जाता है?
[Jail Prahari 13 Sep., 2017 (2) ]
[Raj. Police Constable 2013]
(A) बाटाडू का कुआं बाड़मेर
(B) महिला बाग झालरा जोधपुर
(C) रानी जी की बावड़ी
(D) सरड़ा पानी की बावड़ी

उत्तर- (A)
बाटाडू का कुंआ- बाड़मेर रेगिस्तान का जलमहल संगमरमर की गरुड़ प्रतिमा महिमा का उल्लेख।

For more QuestionsClick Here
download button

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Offer

🔥Great Deals on Smartphone🔥 

  📱 Shop Now or Never Offer
📣 Great deals on Smartphones

👉  Shop Now

⚡️Breaking News
📱  Samsung Galaxy M34 5G

⚡️At Rs 2,499/month
-50 MP no shake camera at lowest price

 👉  Shop Now

  📱 Samsung Galaxy S24 Ultra
⚡️Rs 1,44,999 Rs 1,39,999
⚡️Effective Price Rs 1,24,999*

-Live Translate & Circle to Search
-*Including bank offer

 👉  Shop Now

 

amazon Prime Video

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top