राजस्थान में पर्यटन Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 Tourism in Rajasthan MCQs

1. राजस्थान में प्रथम पर्यटन नीति किस वर्ष में घोषित की गई?
[Forest Guard – 11 Dec. 2022, Shift-I]
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (B)
राजस्थान की प्रथम पर्यटन नीति 27 सितंबर 2001 को घोषित की गई। द्वितीय पर्यटन नीति 2007 में और नवीनतम पर्यटन नीति 9 सितंबर 2020 से लागू की गई।

2. गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
[CET (Graduation) – 07 Jan, 2023, Shift-II]
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) कोटा

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (C)
गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ श्रीगंगानगर जिले में स्थित है। श्रावण अमावस्या (हरियाली अमावस) के अवसर पर यहां मेला आयोजित होता है।

3. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया?
[Forester – 06 Nov. 2022, Shift-II]
(A) महाराणा संग्रामसिंह
(B) महाराणा राजसिंह
(C) महाराणा फतेहसिंह
(D) महाराणा भूपालसिंह

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
सहेलियों की बाड़ी का निर्माण महाराणा संग्रामसिंह ने 1710-1734 ई. के मध्य करवाया।

4. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए “हाथी गाँव” कहाँ स्थापित किया गया था?
[Librarian Grade-III – 11 Sept. 2022]
(A) कुंडा गाँव (कूकस)
(B) रामगढ़
(C) सांगानेर
(D) नाहरगढ़

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
हाथी गाँव जयपुर के कूकस में स्थित है। इसे 2019 में आमेर किले में कार्यरत हाथियों के लिए उचित आश्रय प्रदान करने हेतु स्थापित किया गया।

5. निम्न में से किसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है?
[Forest Guard – 13 Nov. 2022, Shift-I]
(A) जगमंदिर महल
(B) लालगढ़ महल
(C) जसवंत थड़ा
(D) बड़ा बाग

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (C)
जसवंत थड़ा (जोधपुर) को ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है। यह संगमरमर से बना स्मारक है।

6. राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहाँ स्थित है?
[Forester – 06 Nov. 2022, Shift-II]
(A) जयपुर
(B) माउंट आबू
(C) झालावाड़
(D) टोंक

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (B)
गोपीचंद गुफा माउंट आबू में स्थित है। इसके साथ ही चंपा गुफा और हाथी गुफा भी यहां स्थित हैं।

7. निम्नलिखित में से कौनसा (पर्यटन स्थल – जिला) सुमेलित नहीं है?
[JEN (Civil) – 18 May, 2022]
(A) फूल सागर – बूंदी
(B) पांडुपोल – अलवर
(C) किराडू मंदिर – झालावाड़
(D) चंद्रमहल – जयपुर

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (C)
किराडू मंदिर बाड़मेर जिले में स्थित है। यह 10वीं से 12वीं शताब्दी के शिव और विष्णु मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।

8. कौनसा युग्म गलत है?
[AAO – 28 May, 2022]
(A) उदयपुर – गोमतेश्वर
(B) जैसलमेर – जीवाश्म पार्क
(C) हनुमानगढ़ – बड़ोपल
(D) अलवर – हरसोरा

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
गोमतेश्वर महादेव मंदिर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में स्थित है।

9. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है?
[JEN (Electrical) – 19 May, 2022]
(A) 27 सितम्बर
(B) 8 मई
(C) 25 दिसम्बर
(D) 10 जनवरी

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 27 सितम्बर को मनाया जाता है।

10. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना किस वर्ष हुई?
[VDO – 27 Dec. 2021, Shift-I]
(A) 1956
(B) 1954
(C) 1952
(D) 1958

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना 1956 में हुई।

11. राजस्थान इको-टूरिज्म नीति कब जारी की गई?
[Forester – 06 Nov. 2022, Shift-I]
(A) अप्रैल 2021
(B) अगस्त 2020
(C) 2020
(D) जुलाई 2021

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (D)
राजस्थान इको-टूरिज्म नीति जुलाई 2021 में जारी की गई। इसमें पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

12. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन स्थल अलवर जिले में नहीं है?
[Investigator – 27 Dec. 2020, Evening Shift]
(A) बाला किला
(B) मूसी महारानी की छतरी
(C) नीलकंठ महादेव मंदिर
(D) आभानेरी

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (D)
आभानेरी दौसा जिले की बांदीकुई तहसील में स्थित है।

13. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Patwar – 23 Dec. 2021, Shift-I]
(A) कैलादेवी मंदिर – करौली
(B) भटनेर दुर्ग – हनुमानगढ़
(C) मेनाल – अजमेर
(D) ओसियां – जोधपुर

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (C)
मेनाल चित्तौड़गढ़-बूंदी मार्ग पर स्थित है। यह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

14. राजस्थान के कौनसे जिले में ढोला-मारू टूरिस्ट कॉम्पलेक्स बनाना प्रस्तावित है?
[Superintendent Garden – 28 July, 2021]
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
ढोला-मारू टूरिस्ट कॉम्पलेक्स जैसलमेर जिले में बनाना प्रस्तावित है।

15. राजस्थान पर्यटन नीति-2020 कब लागू की गई?
[Lecturer (Tech. Edu.) – 12 March, 2021]
(A) 9 सितम्बर, 2020
(B) 9 अक्टूबर, 2020
(C) 9 नवम्बर, 2020
(D) 9 दिसम्बर, 2020

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
राजस्थान पर्यटन नीति-2020, 9 सितम्बर 2020 को लागू की गई।

16. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिन्ह (लोगो) में कौन सा स्लोगन उल्लिखित है?
[Rajasthan Police Constable – 08 Nov. 2020, Shift-I]
(A) दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया
(B) दि गोल्डन स्टेट ऑफ इंडिया
(C) दि मैग्नेटिक स्टेट ऑफ इंडिया
(D) दि ब्लिसफुल स्टेट ऑफ इंडिया

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के लोगो में “दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया” स्लोगन अंकित है।

17. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष मिला?
[Tourism Inspector – 2020]
(A) 1987
(B) 1989
(C) 1991
(D) 1993

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (B)
पर्यटन को उद्योग का दर्जा 4 मार्च 1989 को दिया गया।

18. राजस्थान का कौन सा जिला “पैलेस ऑन व्हील्स” का प्रारंभिक स्टेशन है?
[Tourism Guide Exam – 2020]
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (A)
“पैलेस ऑन व्हील्स” का प्रारंभिक स्टेशन जयपुर है।

19. “कबीर सागर झील” किस जिले में स्थित है?
[Patwar – 2021]
(A) बूंदी
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) डूंगरपुर

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (D)
कबीर सागर झील डूंगरपुर जिले में स्थित है।

20. राजस्थान का “हॉट एयर बैलून फेस्टिवल” कहां आयोजित होता है?
[Tourism Inspector – 2021]
(A) माउंट आबू
(B) उदयपुर
(C) पुष्कर
(D) जयपुर

View उत्तर & व्याख्या

उत्तर- (D)
राजस्थान का हॉट एयर बैलून फेस्टिवल जयपुर में आयोजित होता है।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Play Store Button

SHIKSHA247

Download Shiksha247 mobile app and Explore more study material.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top