Transformer MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Transformer
1. ट्रांसफॉर्मर के कार्य करने का सिद्धांत है:-
(A) म्यूचुअल इंडक्शन
(B) सेल्फ इंडक्शन
(C) ईलेक्ट्रोस्टेटिक इफेक्ट
(D) थर्मल इफेक्ट
उत्तर- (A)
2. ट्रांसफॉर्मर का कार्य सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(A) फैराडे का नियम
(B) ओम का नियम
(C) किरचॉफ का नियम
(D) फ्लेमिंग का नियम
उत्तर- (A)
3. इंडक्शन मोटर ………के समान सिद्धान्त पर काम करती है।
(A) डी.सी. जनरेटर
(C) ट्रांसफार्मर
(B) डी.सी. मोटर
(D) रेक्टिफायर
उत्तर- (C)
4. ……………. (Statically induced emf) का एक उदाहरण है।
(A) ट्रांसफॉर्मर
(C) जेनरेटर
(B) मोटर
(D) बैट्री
उत्तर- (A)
5.ट्रांसफॉर्मर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) घूमने वाला
(B) स्टैटिक डिवाइस
(C) स्टैटिक इलेलक्ट्रिसिटी
(D) मैग्नेटिक डिवाइस
उत्तर- (B)
6. फ्रीक्वेंसी में परिवर्तन के बिना, विद्युत ऊर्जा को एक AC सर्किट से दूसरे AC सर्किट में बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टैटिक डिवाइस को ………… कहा जाता है।
(A) जनरेटर
(C) इंडक्शन मोटर
(B) अल्टरनेटर
(D) ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (D)
7. ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग……… परिवर्तित करने के लिए किया जाता है?
(A) फ्रीक्वेंसी
(B) पावर फैक्टर
(C) शक्ति
(D) वोल्टेज
उत्तर- (D)
8.एक ट्रांसफॉर्मर में, सेकेण्डरी टर्न्स में पैदा हुवा वोल्टेज होता है।
(A) प्राइमरी वोल्टेज के साथ इन फेज में
(B) प्राइमरी वोल्टेज के साथ 180° फेज से बाहर
(C) प्राइमरी वोल्टेज के साथ फेज में
(D) इनपुट वोल्टेज के समान
उत्तर-(B)
9.ट्रांसफार्मर की कोर……. से बनायी जाती है।
(A) एन्नील्ड कॉपर
(C) एल्यूमीनियम
(B) सिलिकॉन स्टील
(D) मौसमी लकड़ी
उत्तर- (B)
11. एक ट्रांसफार्मर की सेकेण्डरी क्वायल पर टर्न्स बढ़ाने से……… होगी-
(A) सेकेण्डरी करंट में वृद्धि
(B) सेकेण्डरी करंट में कमी
(C) सेकेण्डरी करंट में कोई प्रभाव नहीं
(D) प्राइमरी करंट में वृद्धि
उत्तर- (B)
12. ट्रांसफार्मर निम्नलिखित पर कार्य करता है?
(A) केवल AC सप्लाई
(B) AC & DC सप्लाई
(C) केवल DC सप्लाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
13. निम्न में से किसकी सहायता से AC वोल्टता सरलता से बढ़ाई घटाई जा सकती है?
(A) कन्वेंटर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(B) मोटर जनरेटर सेट
(D) रेक्टिफायर
उत्तर- (C)
14. प्राइमरी और सेकंडरी वाइंडिंग के संबंध में किसी ट्रांसफॉर्मर का EMF समीकरण ….. होता है।
(A) E = 4.44fN, ohm..
(B) E2=4.44 fN_ pm
(C) E = 4.44fN, B_A
(D) इन सब
उत्तर- (D)
15. किसी ट्रांसफार्मर की रेटिंग में रेट किया जाता है।
(A) KVA
(B) KVAR
(C) KW
(D) वॉट
उत्तर- (A)
16. ट्रांसफॉर्मर में प्राइमरी और सेंकंडरी के बीच इंसुलेशन प्रतिरोध होता है:
(A) शून्य
(B) 1KQ
(C) 100KQ
(D) अनंत
उत्तर- (D)
17. एक सैकेण्डरी वाइंडिंग मे प्रेरित EMF किस पर निर्भर करता है?
(A) टर्न्स की संख्या
(B) फ्लक्स
(C) (A) और (B) दोनों
(D) तारों की संख्या
(C)
18. ट्रांसफॉर्मर में फ्लक्स परिवर्तन की औसत दर होती है।
(A)4.f V
(C) fE V
(B)05f..v
(D) 2.f. V
उत्तर- (A)
19. एक ट्रांसफॉर्मर में, जिस वाइंडिंग को विद्युत ऊर्जा प्रदान की जाती है, उसे, कहा जाता है।
(A) द्वितीय वक्र
(C) प्राथमिक वक्र
(B) सकेंद्रीय वक्र
(D) सहायक वक्र
उत्तर- (C)
20. ट्रांसफॉर्मर में चुम्बकीय कोर का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) एड्डी करंट प्रवाह के नुकसान को रोकता है।
(B) चुम्बकीय हिस्टेरेसीस को दूर करता है।
(C) लौह के नुकसान को कम करता है।
(D) सामान्य चुम्बकीय प्रवाह पथ के अभाव को कम करता है।
उत्तर- (D)
21. ट्रांसफार्मर में मैग्नेटिक फ्लक्स का रास्ता ………..वाला होता है।
(A) उच्च रिलैक्टेंस
(B) निम्न प्रतिरोध
(C) उच्च चालकता
(D) निम्न रिलैक्टेंस
उत्तर- (D)
22. एक ट्रांसफॉर्मर में गुंजन की आवाज मुख्यतः किस कारण से होती है?
(A) लोड बदलता है।
(B) ट्रांसफॉर्मर में ऑयर के कारण
(D) यांत्रिक कंपन
(C) मैग्नेटोस्ट्रक्शन
उत्तर- (C)
23. जब एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर का कर रहा होता है तो इसमें से भनभनाहट की आवाज उत्पन होती है। यह……….की वजह से होती है।
(A) कोर हानि
(C) कोर का कंपन
(B) मैग्नेटिक हानि
(D) ऑयल की कमी
उत्तर- (C)
24. ट्रांसफॉर्मर रेटेड वोल्टेज से जुड़ा हुआ है, हम्मिंग की आवाज करता है। इसका क्या कारण है?
(A) ओवरलोडिंग
(C) कोर का कम्पन
(B) शॉर्ट सर्किट
(D) फोर की अनुचित स्टैकिंग
उत्तर- (C)
25. किसी ट्रांसफॉर्मर में उत्पन्न हुई ध्वनि को ……. नाम दिया जाता है।
(A) हम
(B) कोरोना
© इचिंग
(D) हिसिंग
उत्तर- (A)
26. ट्रांसफार्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त सामग्री है:
(A) हॉट रोल्ड मैन व्यवस्थित स्टील
(B) कास्ट स्टील
(C) कोल्ड रोल्ड चैन व्यवस्थित स्टील (CRGO)
(D) कास्ट आयरन
उत्तर- (C)
27. कोर के लैमिनशेन आमतौर पर निम्नलिखित में से किसके बने होते हैं?
(A) कास्ट आयरन
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन स्टील
(D) स्टेनलेस स्टील
उत्तर- (C)
28. ट्रांसफॉर्मर कोर को लैमिनेट क्यों किया जाता है?
(A) हाई फ्रिक्वेंसी को कम करने
(B) कम फ्रिक्वेंसी को बढ़ाने
(C) eddy करंट को हानि कम करने के लिये
(D) eddy करंट की हानि को बढ़ाने के लिए
उत्तर- (C)
29. एक ट्रांसफॉर्मर में इस्तेमाल लेमिनेशन की मोटाई आमतौर पर तक होती है।
(A) 0.3 मिमी से 0.5 मिमी
(B) 4 मिमी से 5 मिमी
(C) 14 मिमी से 15 मिमी
(D) 25 मिमी से 40 मिमी.
उत्तर- (A)
30. लैमिनेशन की चौड़ाई लगभग होती है।
(A) 10mm
(C) 0.5mm
(B) 5mm
(D)2mm
उत्तर- (C)
31. ट्रांसफॉर्मर कोर के लेमिनेशन पर इनेमल कोटिंग की जाती है?
(A) गुंजन को कम करने के लिए
(B) लेमिनेशन के बीच आसंजन प्राप्त करने के लिए
(C) एक-दूसरे के खिलाफ लेमिनेशन को अलग करने के लिए
(D) लेमिनेशन की जंग को रोकने के लिए
उत्तर- (C)
32. ट्रांसफॉर्मर कोर के लेमिनेशन ……….द्वारा रोधन कि गए होते है।
(A) कागज
(C) सूती टेप
(B) संसेचित कागज)
(D) वार्निश
उत्तर- (D)
33. अगर किसी ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी को DC सप्लाई के साथ जोड़ा जाता है, तो क्या होगा?
(A) ट्रांसफॉर्मर कम क्षमता के साथ काम करेगा
(B) ट्रांसफॉर्मर अधिक क्षमता के साथ काम करेगा।
(C) ट्रांसफॉर्मर के ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ेगा
(D) ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगेगा और जलने लगेगा
उत्तर- (D)
34. रीवाइंडिंग के बाद एक ट्रांसफार्मर वाइंडिंग ठीक दिखती है लेकिन इंसुलेशन प्रतिरोध अपेक्षित मान से कम होता है। ऐसा निम्न में से किसके कारण होता है?
(A) वाइंडिंग कोर को छू रही है-
(B) एयर गैप अधिक है.
(C) वाइडिंग में नमी है
(D) अनुचित वाइंडिंग
उत्तर- (C)
35. एक ट्रासफॉर्मर में कुल हानि पर निर्भर……करती है।
(A) वोल्टता और धारा
(B) वोल्टता
(C) वोल्टता और धारा के बीच वाला कोण
(D) धारा
उत्तर- (A)
36. ट्रांसफॉर्मर में नियत हानियां होती है:-
(A) हिस्टेरिसिस हानि
(B) एडी करंट हानि
(C) ताम्र हानि
(D) एडी करंट हानि एवं हिस्टेरिसिस हानि दोनों
उत्तर- (D)
37. एक ट्रांसफार्मर के आयरन लॉस को मापा जा सकता है:
(A) कम शक्ति कारक वाटमीटर से
(B) आवृत्ति मीटर से
(C) यूनिटी शक्ति कारक वाट मीटर से
(D) किसी भी प्रकार का वाट मीटर से
उत्तर- (A)
38. ट्रांसफॉर्मर कोर किसलिए लैमिनेटड की जाती है?
(A) एडी करंट क्षति
(B) हिस्टेरेसिस क्षति
(C) कॉपर क्षति
(D) आयरन क्षति
उत्तर- (A)
39. ट्रांसफॉर्मर के चुबंकीय फ्रेम में होने वाले हिस्ट्रेसिस नुकसान पर निर्भर करता है।
(A) पदार्थ के आयतन
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) आवृत्ति
(D) इन सब
उत्तर- (D)
40 बाइंडिंग प्रतिरोध के कारण होने वाली हानि को………कहा जाता है।
(A) एड़ी करंट हानि
(C) लोहे की हानि
(B) तांबा हानि
(D) हिस्टैरिसीस हानि
उत्तर- (B)
41. ट्रांसफॉर्मर में होने वाला इनमें से कौनसा नुकसान इंडक्शन मोटर के ब्लॉक्ड रोटर टेस्ट में बहुत अधिक होता है?
(A) कोर लॉस
(B) कॉपर लॉस
(C) फिक्शनल लॉस
(D) विंडेज लॉस
उत्तर- (B)
42. निम्नलिखित दो नुकसानों में से किसे एक साथ कोर लॉस कहा जाता है?
(A)प्राइमरी लॉस और सेकेण्डरी लॉस
(B) कॉपर लोस् और हिस्टैरिसीस लॉस
(C) कनेक्शन और ट्रांसमिशन लॉस
(D) एड़ी करंट लॉस और हिस्टैरिसीस लॉस
उत्तर- (D)
43. ट्रांसफॉर्मर में आयरन लॉस………..?
(A) लोड के बढ़ने से बढ़ता है।
(B) फ्लक्स घनत्व में बढ़ने से बढ़ती है।
(C) हमेशा नियम रहता है।
(D) लोड के घटने से बढ़ता है।
उत्तर- (B)
44. स्थिर वोल्टेज और सप्लाई फ्रिक्वेंसी पर किसी ट्रांसफॉर्मर में निम्नलिखित में से कौनसा एकसमान बनी रहती है?
(A) घर्षण हानि (Friction loss)
(C) ताम्र हानि (copper loss)
(B) विडेंज हानि
(D) कोर हानि (core loss)
उत्तर- (D)
45. ट्रांसफॉर्मर में कॉपर लॉस निम्नलिखित में होती हैं:
(A) क्रोड
(C) मेन बॉडी
(B) बाइंडिंग
(D) बुशिंग
उत्तर- (B)
46. कॉपर लॉस ……..पर न के बराबर है।
(A) 1/4 भार
(B) आधे भार
(C) नो-लोड
(D) पूर्ण भार
उत्तर- (C)
47. एक बिजली ट्रांसफॉर्मर में कॉपर लॉस के लिए आयरन लॉस का अनुपात ……….है।
(A) 1:1
(C) 2:1
(B) 1:2
(D) 1:3
उत्तर- (A)
48. किसी ट्रांसफॉर्मर की दक्षता अधिकतम होती है,जब :-
(A) कॉपर लॉस, आयरन लॉस से अधिक होना चाहिए।
(B) कॉपर लॉस, आयरन लॉस से कम होना चाहिए
(C) कॉपर लॉस शून्य होना चाहिए
(D) कॉपर लॉस, आयरन लॉस बराबर होना चाहिए
उत्तर- (D)
49. किसी ट्रांसफॉर्मर में घर्षण हानियाँ होती है।
(A) 30%
(B) 75%
(C)0%
(D) 50%
उत्तर – (C)
50. ट्रासफार्मर पर आपने सर्किट करने का मुख्य उद्देश्य इसका कौनसा मापन करता है?
(A) कोर हानि
(B) हिस्टैरिसीस हानि
(D) एडी विद्युत धारा हानि
(C) कॉपर हानि
उत्तर- (A)
51. ट्रांसफार्मर पर नो लोड टेस्ट(no load test) ………को जानने के लिए किया जाता है।
(A) मैग्नेटाइजिंग करंट
(B) आयरन लॉस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) ट्रांसफॉर्मर की क्षमता जांचने के लिए
उत्तर- (C)
52. ट्रांसफार्मर में आयरन लॉस ज्ञात करने के लिए टेस्ट किया जाता है?
(A) नो-लोड
(C) खुला परिपथ
(B) ओवरलोड
(D) परिपथ दोष
उत्तर- (C)
53. निम्नलिखित में से कौनसा ट्रांसफॉर्मर का टेस्ट नहीं है?
(A) कोर इन्सुलेशन टेस्ट
(B) इम्पीडेन्स टेस्ट
(C) रेडियो इंफर्नेस टेस्ट
(D) पोलेरिटी टेस्ट
उत्तर- (C)
53. ट्रांसफॉर्मर में noise level test को ………….. कहा जाता है।
(A) सेम्पल टेस्ट
(B) स्पेशल टेस्ट
(D) डाईइलेक्ट्रिक टेस्ट
(C) नॉर्मल टेस्ट
उत्तर- (A)
54. ट्रांसफॉर्मर कोई लोड यह निर्धारित करने के लिए नहीं किया जाता है
(A) कॉपर क्षति
(B) मेग्रेटाइजिंग क्षति
(C) मेजिंग करंट और लौह क्षति
(D) ट्रांसफॉर्मर की दक्षता
उत्तर- (A)
55. एक ट्रांसफार्मर की दक्षता किनके बीच होती है?
(A) 90 से 98 प्रतिशत
(C) 80 से 85 प्रतिशत
(B) 55 से 60 प्रतिशत
(D) 45 से 50 प्रतिशत
उत्तर- (A)
56. एक ट्रांसफॉर्मर में, नियमित दक्षता पर निर्भर करती है।
(A) आपूर्ति आपूर्ति
(B) भार धारा
(C) सोड के पॉवर फैक्टर
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (D)
57. ट्रांसफॉर्मर की Full day efficiency मुख्यतः किस पर निर्भर करती हैं?
(A) copper loss
(C) लोड का समय
(B) कुल लोड
(D) iron loss
उत्तर-(B)
58. एक स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर में टर्न्स का अनुपात ………होता है।
(A) 1
(C) 1 से कम
(B) 0.5 से कम
(D) 1 से अधिक
उत्तर- (D)
59. ट्रांसफॉर्मर पर लघु परिपथन परीक्षण के दौरान, लौह हानि नगण्य होती है, क्योंकि-
(A) द्वितीय पक्ष पर विद्युत धारा नगण्य होती है।
(B) द्वितीय पक्ष पर वोल्टेज परिवर्तित नहीं होता
(C) प्राथमिक पक्ष पर आरोपित वोल्टेज निम्न होता है।
(D) ट्रांसफॉर्मर को पूर्ण भार विद्युत धारा की आपूर्ति नहीं होती
उत्तर- (C)
60. सिंगल फेज ट्रांसफार्मर में Full Load Copper Losses किस परीक्षण से ज्ञात हो सकती है?
(A) सर्व दिवस दक्षता परीक्षण
(B) लघु पथन परीक्षण
(D) खुला परिपथ परीक्षण
(C) पूर्ण भार परीक्षण
उत्तर- (B)
61. बूस्टर्स मुख्य तौर पर……..होते हैं।
(A) इंडक्टर
(B) कैपीसीटर
(C) ट्रांसफार्मर
(D) सिंक्रोनस मोटर्स
उत्तर- (C)
62. स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किया जाता है।
(A) टेलीविजन
(B) विद्युत घंटी
(C) ट्रॉजिस्टर
(D) बैटी चार्जर
उत्तर- (A)
63. स्टेप अप पॉवर ट्रांसफार्मर में तापमान में परिवर्तन………के कारण होता है
(A) FR लॉसेस
(B) इन्डक्टिव कॉइल्स
(C) कॉइल्स के कपैसिटेंस
(D) पावर फैक्टर
उत्तर- (A)
64. स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर में turns का Retio है –
(A) 1
(C)>I
(B)<1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
65. एक ट्रांसफॉर्मर का पीक आटपुट वोल्टेज, किस पर रि नहीं करेगा:
(A) आपूर्ति वोल्टेज
(B) द्वितीयक कॉइल में घुमावों की संख्या
(C) आपूर्ति वोल्टेज की आवृत्ति
(D) प्राथमिक कॉइल में घुमावों की संख्या
उत्तर- (C)
66. किसी ट्रांसफॉर्मर के DC सप्लाई से जुड़े होने पर क्या होता है?
(A) सेकेंडरी जल जाएगी।
(B) प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों इडिंग जल जाएगी।
(C) ट्रांसफॉर्मर सामान्य तौर पर काम करेगा।
(D) प्राइमरी वाइडिंग जल जाएगी।
उत्तर- (D)
67. H.T. स्ट्राइक के प्रयोग वाले आर्क फर्नेस में इलेक्ट्रोड्स:
(A) द्वितीयक भाग जुड़े होते है।
(B) प्राथमिक भाग से जुड़े होते है।
(C) स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर के H.T. की तरफ जुड़े होते है।
(D) स्टेिप अप ट्रासफॉर्मर के L. T. की तरफ जुड़े होते है।
उत्तर- (C)
68. शेल टाइप ट्रांसफॉर्मर कितने लिम्ब होते है
(A)5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर- (C)
69. शेल टाइप ट्रांसफार्मर में मैग्नेटिक रास्तों की संख्या……… होती है।
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) दस
उत्तर- (B)
70. कोर टाइप ट्रांसफार्मर की तुलना में शैल टाइप ट्रांसफार्मर में लीकेज फ्लक्स-
(A) कम होता है.
(B) बराबर होता है
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(C) ज्यादा होता है.
उत्तर- (A)
71. 500 KVA तक की आउटपुट वाले ट्रांसफॉमरों को क्या कहा जाता है?
(A) वरिस्टर
(B) डिमर-स्टार्ट
(C) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर
(D) स्टेप अप ट्रांसफार्मर
उत्तर- (C)
72. पावर ट्रांसफॉर्मर में प्रयोग होने वाला ऑइल ………..लिये होता है।
(A) lubrication
(C) resistance
(B) cooling
(D) for no reason
उत्तर- (B)
73. एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर को कूलिंग करने का सामान्य तरीका है।
(A) एयर ब्लास्ट कूलिंग
(B) गैस कूलिंग
(C) प्राकृतिक हवा ठंडा
(D) तेल ठंडा
उत्तर- (A)
74. three phase ट्रांसफॉर्मर में स्टार कनेक्शन के मामले में, phase करंट ………. के बराबर होता है।
(A) लाइन करंट के 1.732 गुना
(B) लाइन करंट के 1.414 गुना
(C) लाइन करट
(D) लाइन करंट के 3 गना
(C )
75. स्टार-टू-स्टार ट्रांसफार्मर तब सही ढंग से कार्य करता है, जब
(A) धारा उच्च हो
(B) वोल्टेज उच्च हो
(D) लोड संतुलित हो
(C) लोड असंतुलित हो
उत्तर- (D)
76. एक ट्रांसफॉर्मर के लिए डेल्टा कनेक्शन के मामले में, फेज़ वोल्टेज, लाइन वोल्टेज के………….गुना के बराबर होता है।
(A) एक
(C) तीन
(B) दो
(D) चार
उत्तर- (A)
77. निम्नलिखित में से किस ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर में मोटर 15 एच. पी. तक का होता है?
(A) फुल लोड स्टार्टर
(B) ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर
(C) डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर
(D) स्टार डेल्टा स्टार्टर
उत्तर- (D)
78. दिए गए विकल्पों में से उपभोक्ता वितरण के लिए प्रयुक्त ट्रासफॉर्मर बाइंडिंग परिवर्तन की पहचान कीजिये।
(A) स्टार से स्टार
(B) स्टार से डेल्टा
(C) डेल्टा से डेल्टा
(D) डेल्टा से स्टार
उत्तर- (D)
79. डेल्टा-स्टार संयोजन के निम्न में से क्या लाभ है?
(A) secondary voltage का कोई Distortion नहीं होता है।
(B) बड़े असन्तुलित लोड को संभालता है।
(C) तीन फेज चार वायर सिस्टम को प्रयुक्त करता है।
(D) इन सब
(D)
80. three phase ट्रांसफॉर्मर के डेल्टा-स्टार connection की स्थिति में, primery line voltage के सापेक्ष secondary line voltage है।
(A) 0:
(B) 30° लीडिंग
(D) 60° लीडिंग
(C) 30° लैगिंग
उत्तर- (C)
81. डेल्टा टर्शीएरी वाइडिंग वाले Y-Y ट्रांसफार्मर में …….. होती है-
(A) 9 कोइल्स
(C) 3 कोइल्स
(B) 6 कोइल्स
(D) 12 कोइल्स
उत्तर- (A)
82. निम्न में से कौनसे ट्रांसफॉर्मर में टर्शीएरी वाइंडिंग प्रयुक्त की जाती है?
(A) स्टार डेल्टा
(C) डेल्टा-डेल्टा
(B) स्टार-स्टार
(D) डेल्टा-स्टार
उत्तर- (B)
83. तीन फेज वाली सप्लाई को की सहायता से दो फेज़ वाली आपूर्ति में परिवर्तित किया जा सकता है:
(A) स्टार डेल्टा कनेक्शन
(C) मेन स्विच से
(B) V-V कनेक्शन
(D) स्कॉट कनेक्शन
उत्तर- (D)
84. स्कॉट कनेक्शन में टीज़र ट्रांसफॉर्मर के turns को neutral point……..अनुपात में विभाजित करता है।
(A) 1:3
(B)2:1
(C) 1:1
(D)3:1
उत्तर- (B)
85. डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर होते है।
(A) 500 KVA से अधिक रेटिंग वाले स्टेप-डाउन ट्रांसफॉर्मर
(B) 500 KVA से कम रेटिंग वाले स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर
(C) 500 KVA से अधिक रेटिंग वाले स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर
(D) 500KVA से कम रेटिंग वाले स्टेप-डाउन ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (D)
86. निम्न में से क्या ट्रांसफॉर्मर का एक हिस्सा नहीं है?
(A) प्राइमरी वाइडिंग
(C) कम्यूटेटर
(B) कंजवेंटर टैंक
(D) रेडिएटर
उत्तर- (c)
87. डिस्ट्रीब्यूशन ट्रान्सफॉर्मर में……. अधिकतम दक्षता है।
(A) पूर्ण लोड के पास
(B) शून्य लोड के पास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) 50% लोड
उत्तर- (C)
88. किसी वितरण ट्रांसफॉर्मर में आमतौर पर प्राथमिक और द्वितीयक में जुड़ा होता है।
(A) डेल्टा, डेल्टा
(C) स्टार, डेल्टा
(B) स्टार, स्टार
(D) डेल्टा, स्टार
उत्तर- (D)
89. किसी पॉवर ट्रांसफॉर्मर में टेंपिंग स्विच से जुड़ा होता है।
(A) प्राइमरी वाइडिंग
(B) HT लाइन
(C) सेकेंडरी वाइडिंग
(D) प्राइमरी और सेकेंडरी वाइडिंग दोनों
उत्तर- (C)
90. स्कॉट संयोजन में, टीजर के आर-पार वोल्टता………………….द्वारा मुख्य आपूत्ति को बढ़ाती है।
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर- (C)
91. एक ट्रांसफॉर्मर में टेपिंग सामान्यतयाः दिया जाता है
(C) निम्न बोल्टेज पर
(A) प्राइमरी पर
(B) सेकेण्डरी पर
(D) उच्च वोल्टेज पर
उत्तर- (D)
92. इन्सटूमैन्ट ट्रांसफॉर्मर में लोड को कैसे व्यक्त किया जाता है?
(A) टू वैल्यू
(C) ओम / वोल्ट
(B) रिएक्टिव पॉवर
(D) अप्रेंट-पॉवर
उत्तर- (D)
93. करंट ट्रांसफॉर्मर एक …… है
(A) स्टेप-डाउन ट्रांसफॉर्मर
(B) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(C) स्टेप-अप ट्रांसफॉर्मर
(D) पॉवर ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (C)
94. ट्रांसफॉर्मर में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित नहीं होता है?
(A) कंजरवेटर
(C) बखोल्ज रिले
(B) ब्रीदर
(D) बूस्टर
उत्तर- (D)
95. किसी करंट ट्रांसफार्मेशन अनुपात किस पर निर्भर नहीं करता है?
(A) सेकेण्डरी लोड करंट
(B) एक्साइटिंग करंट के मैग्नेटिक पावर पर
(C) लाइन वोल्टता
(D) एक्साइटिंग करंट के लॉस पर
उत्तर- (C)
96. एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर जिसमे कोई हानि नहीं होती है, उसे कहा जाता है।
(A) ideal ट्रांसफॉर्मर
(B) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) single फेज ट्रांसफॉर्मर
(D) छोटा ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (A)
97. ideal ट्रांसफार्मर की दक्षता निम्नलिखित से अधिक होनी चाहिए:
(A) 95%
(C) 90%
(B) 98%
(D) 80%
उत्तर- (B)
98. एक ideal ट्रान्सफॉर्मर की प्रतिशत हानि होती है:
(A) 10%
(C) 100%
(B) 50%
(D) 0%
उत्तर- (D)
99. निम्नलिखित में से किस में स्टार्टिंग करंट को एक ऑटोट्रांसफॉर्मर का उपयोग करके घटाया जाता है?
(A) ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर
(B) पूर्ण लोड स्टार्टर
(D) डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर
(C) स्टार डेल्टा स्टार्टर
उत्तर- (A)
100. वो ट्रांसफॉर्मर जिसमें एक ही वाइंडिंग प्राइमरी और सेकेण्डरी दोनों वाइंडिंग का कार्य करती है ………कहलाता है।
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
(B) टैप चेंजिंग ट्रांसफॉर्मर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (D)
101. एक ideal transformer की प्राइमरी वाइंडिंग पावर 100 वॉट है तथा वोल्टेज अनुपात 2: 1 है, सेकेंडरी वाइंडिंग पावर होगी –
(A) 25 वॉट
(B) 100 वॉट
(D) 0 वॉट
(C) 200 वॉट
उत्तर- (B)
102. निम्नलिखित में से… .. ट्रांसफॉर्मर का घटक है।
(A) बीदर
(C) टैप चेंजर
(B) कंसवेंटर
(D) ये सभी
उत्तर- (d)
103. निम्न में से कौनसा एक ट्रांसफॉर्मर का एक भाग नहीं है।
(A) कंसवेंटर
(C) बुशोल्ज रिले
(B) बीथर
(D) एक्साइटर
उत्तर- (D)
104. इनमें से क्या एक ट्रांसफॉर्मर का पार्ट है?
(A) कॉयल
(B)सेकंडरी वाइंडिंग
(C) प्राइमरी वाइडिंग
(D) इन सब
उत्तर- (d)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।