transportation PYQ
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Indian Geography Previous Year Questions on “transportation“ in Hindi.
Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
परिवहन PYQ
- इनमें से कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है-
[Stenographer 21.03.2021]
(1) NH4
(2) NH28
(3) NH2
(4) NH44
Ans. (4)
व्याख्या –
वर्तमान में भारत के सबसे लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमशः
(1) NH-27, कुल लम्बाई-4112.62 किमी., पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर, पोरबंदर (गुजरात) से सिलचर (असम) तक। गुजरता है- गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम।
(2) NH-44, कुल लम्बाई-3717.64 किमी., उत्तर-दक्षिणी कॉरिडोर, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) गुजरता है- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु ।
(3) NH-48 GQ., कुल लम्बाई-2628.51 किमी., गोल्डन कॉरिडोर, दिल्ली से चैन्नई तक।
भारत के सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमशः
(1) NH-327B, कुल लम्बाई-1.2 किमी., पश्चिम बंगाल ।
(2) NH-766EE, कुल लम्बाई-4.27 किमी., कर्नाटक।
(3) NH-354B, कुल लम्बाई-4.61 किमी., पंजाब।
- पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर जोड़ता है-
[RAS Pre-01.10.2023]
[LDC-11.08.2024]
(1) इम्फाल को अहमदाबाद से
(2) दीमापुर को बड़ोदरा से
(3) सिलचर को पोरबन्दर से
(4) गुवाहाटी को काण्डला बन्दरगाह से
Ans. (3)
व्याख्या –
पूर्व-पश्चिम गलियारा (E-W Corridors) – पोरबन्दर (गुजरात) से सिलचर (असम) तक विस्तृत है। इस गलियारे की कुल लम्बाई 4112.62 किमी. है। यह गलियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (NH 27) पर स्थित है। पूर्व-पश्चिम गलियारा भारत के 7 राज्यों – गुजरात (सर्वाधि क लम्बाई), राजस्थान, मध्यप्रदेश (न्यूनतम लम्बाई), उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल व असम से गुजरता है।
- उत्तर-दक्षिण गलियारा जोड़ता है?
(1) कोलकाता को चेन्नई से
(2) राजकोट को सिलचर से
(3) जयपुर को कोलकाता से
(4) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
Ans. (4)
व्याख्या –
उत्तर-दक्षिण गलियारा (N-S Corridors) – श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तक विस्तृत है। इस गलियारे की कुल लम्बाई 3717.64 किमी. है। यह गलियारा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर स्थित है। पूर्व-पश्चिम गलियारा भारत के 11 राज्यों – हिमाचल प्रदेश (न्यूनतम लम्बाई), पंजाब (अम्बाला), हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश (आगरा), मध्यप्रदेश (ग्वालियर), महाराष्ट्र (नागपुर), तेलंगाना (हैदराबाद), आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व तमिलनाडु (मदुरै, कृष्णागिरि, सर्वाधिक लम्बाई) तथा 2 केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर एवं NCR दिल्ली से गुजरता है।
- उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित है- [RAS-27.10.2021]
(1) लखनऊ
(2) आगरा
(3) कोटा
(4) कानपुर
Ans. (2)
- उत्तर-दक्षिण गलियारे (North-South Corridor) पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये-
[R.A.S. Pre.-28.08.2016]
- नागपुर
- आगरा
- कृष्णागिरि
- ग्वालियर
(1) 1, 2, 4 और 3
(2) 4, 2, 3 और 1
(3) 2, 4, 1 और 3
(4) 2, 3, 1 और 4
Ans. (3)
- उत्तर-दक्षिण व पूर्व-पश्चिम कोरिडोर सुपर हाइवे का मिलन कस्बा है-
[R.A.S. Pre. Exam.-31.10.2015]
(1) झाँसी
(2) हैदराबाद
(3) दिल्ली
(4) नागपुर
Ans. (1)
- सबसे लंबी हाइवे सुरंग (अटल सुरंग) की लम्बाई है-
[छात्रावास अधीक्षक -28.07.2024]
(1) 4.03 किमी.
(2) 11.78 किमी.
(3) 7.58 किमी.
(4) 9.02 किमी.
Ans. (4)
व्याख्या –
अटल सुरंग : मनाली से लाहौल स्पीति
- निम्नलिखित में किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
[R.A.S. Pre. Exam.-26.10.2013]
(1) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
(2) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(3) मुम्बई तथा थाने
(4) अमृतसर तथा लुधियाना
Ans. (1)
व्याख्या –
प्रश्न के विकल्प के अनुसार, सिलिगुड़ी तथा दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के अंतर्गत आता हैं इसे यूनेस्को ने वर्ष 1999 में धरोहर के रूप में मान्यता दी थी।
- मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन किन दो स्टेशनों के मध्य चलाई गई है?
[RAS Pre. Exam. 2009]
(1) कोलकाता एवं ढाका
(2) अमृतसर एवं लाहौर
(3) दिल्ली एवं श्रीनगर
(4) लखनऊ एवं काठमांडू
Ans. (1)
व्याख्या –
पड़ोसी देशों के साथ रेल सम्पर्क
- बांग्लादेश – मिताली एक्सप्रेस-27 मार्च, 2021 से शुरू (न्यू जलपाईगुड़ी, भारत व ढाका, बांग्लादेश), बन्धन एक्सप्रेस (कोलकाता-खुलना) एवं मैत्री एक्सप्रेस (चितरपुर, कोलकाता से ढाका, बांग्लादेश)
- पाकिस्तान – समझौता एक्सप्रेस ( अमृतसर से लाहौर)
- पाकिस्तान – पंजाब एक्सप्रेस ( अमृतसर से नन्काना)
- पाकिस्तान- थार एक्सप्रेस (मुनाबाव, बाड़मेर से खोखरापार, पाकिस्तान)
ज्ञातव्य है कि सदा-ए सरहद (दिल्ली से लाहौर) एवं कारवां-ए-अमन (श्रीनगर-मुज्जफराबाद) भारत और पाकिस्तान के बीच बस सम्बन्ध है।
- ‘इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस’ किस संस्थान ने विकसित किया है-
[Dy. Commandant – 23.08.2020]
(1) आई.आई.टी., नई दिल्ली
(2) आई.आई.एम., इंदौर
(3) आई.आई.टी., खड़कपुर
(4) आई.आई.टी., मद्रास
Ans. (4)
व्याख्या –
आई.आई.टी., मद्रास (Indian Institute of Technology-Madras) विश्व बैंक द्वारा पोषित है।
- रेलवे जोन-मुख्यालय सुमेलित कीजिए- [PSI-13.9.2021]
- दक्षिणी 1. मुम्बई
- मध्य 2. चेन्नई
- उत्तर-पश्चिमी 3. कोलकाता
- पूर्वी 4. जयपुर
कूट:
ABCD
(1) 1 2 3 4
(2) 3 4 1 2
(3) 4 3 2 1
(4) 2 1 4 3
Ans. (4)
- किस शहर में सार्वजनिक परिवहन के लिए सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली है ?
[Asst. Town Planner- 16.06.2023]
(1) कोलकाता
(3) दिल्ली
(2) पोर्ट ब्लेयर
(5) कानपुर
Ans. (3)
- एन.एच. संख्या-मार्ग सुमेलित कीजिए:
[RAS-19.11.2013]
(A) 3 (i) वाराणसी से कन्याकुमारी
(B) 7 (ii) आगरा से मुम्बई
(C) 8 (iii) दिल्ली से लखनऊ
(D) 24 (iv) दिल्ली से मुम्बई
कूट:
A B CD
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (ii) (i) (iv) (iii)
(3) ( iii)(ii) (i) (iv)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
Ans. (2)
- भारतीय राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 किस राज्य में स्थित है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)]
(1) महाराष्ट्र
(2) केरल
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) असम
Ans. (4)
व्याख्या-
भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग- 12 नवम्बर, 2018 को राष्ट्रीय जलमार्ग 2016 के अन्तर्गत भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में 111 जलमार्ग घोषित किये हैं।
- N.W. – 1 (स्थापना- 27.10.1986, अनुमानित लम्बाई- 1620 किमी.) – प्रयागराज हल्दिया (गंगा- भागीरथी-हुगली नदी, राज्य- यूपी, बिहार, झारखंड, प. बंगाल)
- N.W. – 2 (स्थापना- 26.10.1988)-सादिया-ध्रुवरी (ब्रह्मपुत्र नदी, असम)
- N.W. – 111 (अनुमानित लम्बाई 50 किमी.)-गोवा
- गोवा राज्य की जुआरी नदी में निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय जलमार्ग स्थित है?
[Protection Officer – 28.01.2023]
(1) राष्ट्रीय जलमार्ग -10
(2) राष्ट्रीय जलमार्ग – 91
(3) राष्ट्रीय जलमार्ग – 100
(4) राष्ट्रीय जलमार्ग -111
Ans. (4)
| For more Geography Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















