Upper Primary School Teacher (Level-II)

Recruitment 2022

Hindi – Full Answer Key with Detailed Solutions in Hindi

Upper Primary School Teacher (Level-II) Hindi – Full Answer Key with Detailed Solutions | Direct Recruitment 2022

Welcome to Shiksha247! This post provides the complete answer key with detailed solutions for the Upper Primary School Teacher (Level-II) Hindi exam, held on 26th February 2023 under Direct Recruitment 2022. This exam was conducted for teacher posts from Class 6 to 8.

We have included all the questions from the paper along with their correct answers and clear, easy-to-understand explanations in a student-friendly.
This format makes learning organized and more effective for exam preparation.


📌 Exam Details:

  • Post: Upper Primary School Teacher (Level-II)

  • Subject: Hindi

  • Class Level: Class 6 to 8

  • Recruitment Type: Direct Recruitment 2022

  • Exam Date: 26 February 2023

  • Question Paper Code: 139

  • Answer Key with Solution: Available


📚 What’s Included in This Post:

  • Complete Hindi question paper and answer

  • Correct answers for all questions

  • Detailed explanations in Hindi

Stay updated with Shiksha247 for more solved papers, answer keys, and exam preparation resources for Rajasthan Teacher Recruitment and other state-level exams.

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक

(लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8)

सीधी भर्ती – 2022

विषय: हिन्दी

परीक्षा तिथि: 26-02-2023

1. भादला सोलर पार्क स्थित है –

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) झालावाड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) जोधपुर

  • भादला सोलर पार्क राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है।

  • यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख सोलर पार्कों में से एक है।

  • यहाँ 2,000 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है।


2. बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् की स्थापना कब हुई –

(A) 1936 में
(B) 1940 में
(C) 1942 में
(D) 1945 में
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) 1942 में

  • बीकानेर राज्य प्रजा परिषद की स्थापना 1942 में हुई थी।

  • यह संगठन राज्य में लोकतंत्र की स्थापना और रियासती शासन के खिलाफ आवाज उठाने हेतु बना था।


3. ‘नरमा’ किस फसल की किस्म है ?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) कपास
(D) मक्का
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) कपास

  • ‘नरमा’ कपास की एक विशेष किस्म है, जो मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में उगाई जाती है।

  • यह सूखे क्षेत्रों में उपयुक्त होती है और लंबे रेशे के लिए जानी जाती है।


4. कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘जिप्सीफेरस’ मृदा ……. में पाई जाती है।

(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) बीकानेर

  • जिप्सीफेरस मृदा में जिप्सम की मात्रा अधिक होती है।

  • यह मुख्यतः शुष्क क्षेत्रों में पाई जाती है, जैसे बीकानेर और उसके आस-पास के इलाके।


5. वह नदी जो ‘वन की आशा’ के नाम से जानी जाती है-

(A) लूनी नदी
(B) बनास नदी
(C) माही नदी
(D) बाणगंगा नदी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) बनास नदी

  • बनास नदी को “वन की आशा” इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह शुष्क क्षेत्रों में हरियाली और सिंचाई का प्रमुख स्रोत है।

  • यह चम्बल की सहायक नदी है और राजस्थान के कई जिलों में बहती है।

6. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस माह में मनाया जाता है?

(A) फाल्गुन अमावस्या
(B) श्रावण अमावस्या
(C) भाद्रपद अमावस्या
(D) आषाढ़ अमावस्या
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) श्रावण अमावस्या

  • हरियाली अमावस्या श्रावण माह की अमावस्या को मनाई जाती है।

  • यह पर्व खासतौर पर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा हुआ है।

  • इस दिन वृक्षारोपण भी किया जाता है और मेले भी लगते हैं।


7. प्रसिद्ध चित्रकार ‘साहिबराम’ किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं?

(A) नाथद्वारा शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) जयपुर शैली
(D) बूंदी शैली
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) जयपुर शैली

  • साहिबराम 18वीं सदी के प्रमुख चित्रकार थे, जो जयपुर दरबार से जुड़े थे।

  • इन्होंने दरबारी जीवन, देवताओं एवं धार्मिक दृश्यों को खूबसूरती से चित्रित किया।


8. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा लहरिया किस अवसर पर पहना जाता है?

(A) सावनी तीज पर
(B) कजली तीज पर
(C) आखा तीज पर
(D) रामनवमी पर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) सावनी तीज पर

  • लहरिया एक विशेष प्रकार की रंग-बिरंगी चुनरी होती है जिसे महिलाएं खासतौर पर सावन में तीज पर्व पर पहनती हैं।

  • यह राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और महिलाओं की खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है।


9. वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान में वह जिला, जहाँ शहरी जनसंख्या राज्य में सर्वाधिक रही, है-

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) कोटा

  • 2011 की जनगणना के अनुसार कोटा में शहरीकरण का स्तर सबसे अधिक था।

  • इसकी मुख्य वजह यहां की औद्योगिक और शैक्षणिक गतिविधियां हैं।


10. एक जैसे नौ महल किस किले में बने हुए हैं?

(A) तारागढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) नाहरगढ़
(D) गागरोण
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) नाहरगढ़

  • नाहरगढ़ किला जयपुर में स्थित है और यहां एक जैसे नौ महल बने हुए हैं।

  • इन्हें माधवेंद्र भवन कहा जाता है, जो जयपुर के राजा सवाई रामसिंह द्वारा रानियों के लिए बनवाए गए थे।

11. जून से सितम्बर माह में वर्षा में अधिकतम भिन्नता ………जिले में अभिलिखित की जाती है।

(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) श्रीगंगानगर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) जैसलमेर

  • जैसलमेर राजस्थान का सबसे शुष्क जिला है।

  • यहां औसत वर्षा अत्यंत कम होती है और वर्षा की भिन्नता (variation) बहुत अधिक होती है।

  • दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव में भी यह क्षेत्र अधिकतर वंचित रह जाता है।


12. राजस्थान के किस क्षेत्र की रम्मत अधिक प्रसिद्ध है?

(A) जालौर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) नागौर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) बीकानेर

  • “रम्मत” बीकानेर क्षेत्र की एक प्रसिद्ध लोकनाट्य शैली है।

  • इसमें धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक प्रसंगों को नाटकीय शैली में प्रस्तुत किया जाता है।


13. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले में आई.एस.एफ.आर.-2021 के अनुसार वन क्षेत्र सर्वाधिक है?

(A) अलवर
(B) बारां
(C) उदयपुर
(D) कोटा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) उदयपुर

  • भारतीय राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार उदयपुर जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है।

  • यह जिला अरावली पर्वत श्रेणी से युक्त होने के कारण वन संपदा में समृद्ध है।


14. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई?

(A) नसीराबाद
(B) एरिनपुरा
(C) खेरवाड़ा
(D) नीमच
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) नसीराबाद

  • 1857 की क्रांति की शुरुआत राजस्थान में सबसे पहले 28 मई 1857 को नसीराबाद से हुई थी।

  • यहाँ के सिपाहियों ने विद्रोह कर अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत की थी।


15. भरतपुर प्रजामण्डल कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) भरतपुर
(B) हिसार
(C) रेवाड़ी
(D) नदबई
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) रेवाड़ी

  • भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना रेवाड़ी में हुई थी।

  • यह संगठन भरतपुर रियासत के जन-अधिकारों के लिए संघर्ष करने हेतु गठित हुआ था।

16. निम्नांकित में से राजस्थान में ज़ायद की फसल की सही अवधि कौन सी है?

(A) मार्च से जून
(B) जून से सितंबर
(C) अक्टूबर से दिसंबर
(D) जनवरी से मार्च
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) मार्च से जून

  • ज़ायद फसलें रबी और खरीफ के बीच की अवधि में बोई जाती हैं।

  • इन फसलों को गर्मी के मौसम में उगाया जाता है।

  • आमतौर पर तरबूज, खरबूजा, ककड़ी जैसी फसलें इस श्रेणी में आती हैं।


17. रूपारेल नदी का उद्गम होता है –

(A) उदयनाथ
(B) रघुनाथगढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) राजोरगढ़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) उदयनाथ

  • रूपारेल नदी का उद्गम अलवर जिले के उदयनाथ क्षेत्र से होता है।

  • यह नदी आगे जाकर सावरमती नदी में मिलती है।


18. राजस्थान के ‘आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है?

(A) तेजाजी मेला
(B) बेणेश्वर मेला
(C) जैसलमेर मेला
(D) पुष्कर मेला
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) बेणेश्वर मेला

  • बेणेश्वर मेला डूंगरपुर जिले में माही, सोम और जाखम नदियों के संगम पर भरता है।

  • इसे “आदिवासियों का कुंभ” कहा जाता है क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में भील, गरासिया और अन्य जनजातियाँ एकत्रित होती हैं।


19. मल्लीनाथजी पशु मेला कब प्रारम्भ होता है?

(A) चैत्र कृष्ण एकादशी
(B) चैत्र शुक्ल एकादशी
(C) चैत्र कृष्ण नवमी
(D) चैत्र अमावस्या
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) चैत्र कृष्ण एकादशी

  • यह पशु मेला बाड़मेर जिले में तिलवाड़ा गाँव के पास भरता है।

  • यह राजस्थान के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है।


20. कोलायत झील …….. शहर के समीप स्थित है।

(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) बीकानेर

  • कोलायत झील बीकानेर जिले में स्थित है।

  • यहाँ कार्तिक पूर्णिमा पर मेला आयोजित होता है और यह एक धार्मिक स्थल भी है।

21. ‘बिज्जी’ किस साहित्यकार का उपनाम है?

(A) कन्हैयालाल सेठिया
(B) दुरसा आढ़ा
(C) बाबवजी चतुरसिंह
(D) विजयदान देथा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) विजयदान देथा

  • बिज्जी के नाम से प्रसिद्ध विजयदान देथा राजस्थानी लोककथाओं के लेखन में अग्रणी थे।

  • उन्होंने “बातां री फुलवारी” जैसे प्रसिद्ध साहित्य की रचना की।


22. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रारम्भिक संस्थापक कौन था?

(A) मान मौर्य
(B) राणा लाखा
(C) कुंवर पृथ्वीराज
(D) सम्प्रति
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) सम्प्रति

  • कुम्भलगढ़ का प्राचीन नाम माचिंद था और इसका प्रारंभिक निर्माण मौर्य वंश के शासक सम्प्रति ने करवाया था।

  • बाद में इसे राणा कुम्भा ने वर्तमान भव्य स्वरूप में बनवाया।


23. गणेश्वर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) आयड़ नदी
(B) बनास नदी
(C) कांतली नदी
(D) कोठारी नदी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) कांतली नदी

  • गणेश्वर सभ्यता सीकर जिले में स्थित है।

  • यह प्राचीन तांबे की संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और इसका विकास कांतली नदी के किनारे हुआ।


24. पर्यटन स्थल ‘चाँद बावड़ी’ कहाँ अवस्थित है?

(A) धौलपुर
(B) भानगढ़
(C) आभानेरी
(D) तलवाड़ा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) आभानेरी

  • चाँद बावड़ी राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गाँव में स्थित है।

  • यह भारत की सबसे गहरी और सुंदर बावड़ियों में से एक है, जिसका निर्माण राजा चंद्र ने 8वीं-9वीं शताब्दी में करवाया।


25. राजस्थान का खींचन गाँव जाना जाता है –

(A) कुरजां
(B) चरस
(C) साइबेरियन सारस
(D) तिलोर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) कुरजां

  • खींचन गाँव (जोधपुर के पास) कुरजां पक्षियों के प्रवास के लिए प्रसिद्ध है।

  • सर्दियों में हजारों की संख्या में कुरजां पक्षी यहाँ प्रवास करते हैं, जिसे देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।

26. राजस्थान में कौन सी मृदा में क्रोमोस्टट्र्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है?

(A) वर्टीसोल्स
(B) एरिडीसोल्स
(C) इन्सेप्टिसोल्स
(D) अल्फीसोल्स
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) वर्टीसोल्स

  • वर्टीसोल्स मृदा में ‘क्रोमोस्टट्र्ट्स’ नामक उपमृदाकण विशेष रूप से पाए जाते हैं।

  • यह मृदा गहरी, भारी और चिकनी होती है तथा जल धारण क्षमता अधिक होती है।

  • मुख्यतः कोटा, बारां, झालावाड़ में पाई जाती है।


27. राजस्थान में स्वर्ण अयस्क के भण्डार मुख्यतः ……… जिले में अनुमानित किये गये हैं।

(A) बांसवाड़ा
(B) प्रतापगढ़
(C) राजसमंद
(D) डूंगरपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) बांसवाड़ा

  • बांसवाड़ा जिले में सुवर्ण खनिज के महत्वपूर्ण भंडार अनुमानित किए गए हैं।

  • यहाँ स्वर्ण अयस्क के अन्वेषण का कार्य जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है।


28. जोधपुर के राठौड़ राजवंश का संस्थापक कौन था?

(A) सीहा
(B) सांगा
(C) जोधा
(D) बीका
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) सीहा

  • राठौड़ वंश की स्थापना सीहा राठौड़ ने पाली क्षेत्र में की थी।

  • बाद में राव जोधा ने जोधपुर (मारवाड़) राज्य की नींव रखी।


29. बांसवाड़ा जिले के सिवानिया, कालाखूंटा, घाटिया क्षेत्र…….. खनिज के भण्डारों के लिये जाने जाते हैं।

(A) टंगस्टन
(B) चाँदी
(C) सीसा-जस्ता
(D) मैंगनीज
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) मैंगनीज

  • बांसवाड़ा जिले के ये क्षेत्र मैंगनीज खनिज के प्रमुख भंडारों के लिए प्रसिद्ध हैं।

  • मैंगनीज का उपयोग इस्पात निर्माण एवं बैटरी निर्माण में होता है।


30. सिलिसेढ़ लेक पैलेस राजस्थान के …….. पर्यटन सर्किट में स्थित है।

(A) वागड़
(B) ढूंढाड़
(C) ब्रज मेवात
(D) मेवाड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) ब्रज मेवात

  • सिलिसेढ़ झील और लेक पैलेस अलवर जिले में स्थित है, जो ब्रज-मेवात पर्यटन सर्किट का हिस्सा है।

  • यह झील अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

31. तेजाजी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) गोगामेडी (हनुमानगढ़)
(B) खड़नाल (नागौर)
(C) ऊँडुकसमेर (बाड़मेर)
(D) भुण्डेल (नागौर)
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) खड़नाल (नागौर)

  • वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के खड़नाल गाँव में हुआ था।

  • उन्हें नागवंशी क्षत्रिय माना जाता है और वह जनहित के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए प्रसिद्ध हैं।

  • तेजाजी को साँपों के देवता के रूप में पूजा जाता है।


32. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?

(A) धौलपुर
(B) करौली
(C) भरतपुर
(D) सवाई माधोपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) धौलपुर

  • रामसागर वन विहार अभयारण्य धौलपुर जिले में स्थित है।

  • यह वन्यजीवों और पक्षियों के लिए एक सुरक्षित आश्रयस्थल है।

  • यह चंबल नदी के नज़दीक स्थित होने के कारण जैव विविधता में समृद्ध है।


33. निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा किसी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर राजस्थान सरकार द्वारा कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?

(A) ₹ 2 लाख
(B) ₹ 1 लाख
(C) ₹ 8 लाख
(D) ₹ 11 लाख
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) ₹ 2 लाख

  • राजस्थान सरकार निर्माण श्रमिकों के बच्चों को खेल प्रोत्साहन योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर ₹2 लाख की राशि प्रदान करती है।

  • इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करना है।


34. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का माध्यम निम्न में से किसे रखा गया है?

(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) मातृभाषा/स्थानीय भाषा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) मातृभाषा/स्थानीय भाषा

  • नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, कक्षा 5 तक प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा में दी जानी चाहिए।

  • इससे बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर बेहतर समझ और सीखने में सहायता मिलती है।


35. विश्वामित्र दाधीच किस क्षेत्र में अपने योगदान के लिये प्रसिद्ध हैं?

(A) संगीत
(B) अभिनय
(C) चित्रकला
(D) साहित्य
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) साहित्य

  • विश्वामित्र दाधीच प्रसिद्ध राजस्थानी साहित्यकार हैं।

  • उन्होंने राजस्थानी भाषा में कई काव्य और गद्य रचनाएँ की हैं।

  • उनके योगदान के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं।

36. राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व मुख्य सचिवों को उनके कार्यकाल के अनुसार कालानुक्रम में व्यवस्थित करें।

(A) सी.के. मैथ्यु – राजीव महर्षि – निहाल चंद गोयल – डी.बी. गुप्ता
(B) राजीव महर्षि – सी.के. मैथ्यु – निहाल चंद गोयल – डी.बी. गुप्ता
(C) निहाल चंद गोयल – सी.के. मैथ्यु – राजीव महर्षि – डी.बी. गुप्ता
(D) राजीव महर्षि – निहाल चंद गोयल – सी.के. मैथ्यू – डी.बी. गुप्ता
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A)

  • राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिवों की सही कालानुक्रमिक क्रम:

    1. सी.के. मैथ्यु

    2. राजीव महर्षि

    3. निहाल चंद गोयल

    4. डी.बी. गुप्ता

  • यह क्रम उनके कार्यकाल के समय के अनुसार सही है।


37. भारत और फ्रांस के मध्य एक संयुक्त वायु सेना अभ्यास जिसे किस नाम से जाना जाता है, 26 अक्टूबर 2022 से जोधपुर में आयोजित किया गया।

(A) वायु शक्ति
(B) मित्र शक्ति
(C) विजय प्रहार
(D) गरुड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) गरुड़

  • “गरुड़” भारत और फ्रांस के बीच आयोजित एक द्विपक्षीय वायुसेना अभ्यास है।

  • इसका आयोजन 26 अक्टूबर 2022 को जोधपुर एयरबेस पर हुआ।

  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच समन्वय और युद्ध कौशल बढ़ाना है।


38. निम्नलिखित में से कौन सा एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित नहीं है ?

(A) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I
(B) राजस्थान मध्यम नगरीय क्षेत्र विकास परियोजना
(C) राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम प्रोजेक्ट-II
(D) राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II

  • ADB (Asian Development Bank) ने राजस्थान के कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है।

  • विकल्प (D) एडीबी द्वारा वित्तपोषित नहीं है, यह राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत आता है।


39. राजस्थान में मुख्य मंत्री निःशुल्क जाँच योजना कब आरम्भ की गई ?

(A) 2 अक्टूबर, 2013
(B) 31 अक्टूबर, 2013
(C) 7 अप्रैल, 2013
(D) 1 मई, 2013
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) 7 अप्रैल, 2013

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2013 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर हुई थी।

  • इसका उद्देश्य आमजन को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जाँच सुविधा प्रदान करना है।


40. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –

राजस्थान राज्य के प्रतीक चिह्न – वैज्ञानिक नाम
a. फूल – iii. टिकोमेला अण्डुलेटा
b. पशु – i. गजेला बेनेट्टी
c. पेड़ – iv. प्रोसोपिस सिनेरारिया
d. पक्षी – ii. आर्डेओटिस नाइग्रिसेप्स
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B)

प्रतीक चिह्नस्थानीय नामवैज्ञानिक नाम
फूलरोहेड़ाTecomella undulata
पशुचिंकाराGazella bennettii
पेड़खेजड़ीProsopis cineraria
पक्षीगोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)Ardeotis nigriceps

41. संगीत नाटक अकादमी ने सरताज नारायण माथुर को ……..में योगदान के लिए पुरस्कृत किया है?

(A) लोक संगीत
(B) सितार वादन
(C) रंगमंच एवं अभिनय
(D) तबला
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) रंगमंच एवं अभिनय

  • सरताज नारायण माथुर राजस्थान के प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं।

  • उन्होंने अभिनय, निर्देशन और नाट्य लेखन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

  • इन्हें संगीत नाटक अकादमी द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।


42. हवा महल की तीसरी मंजिल का नाम है –

(A) रतन मंदिर
(B) विचित्र मंदिर
(C) शरद मंदिर
(D) प्रकाश मंदिर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) विचित्र मंदिर

  • हवा महल जयपुर का एक ऐतिहासिक स्मारक है।

  • इसकी तीसरी मंजिल को विचित्र मंदिर कहा जाता है।

  • यहां से शाही परिवार नगर दर्शन और पूजा किया करता था।


43. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) कन्हैयालाल बागल हवेली – चुरू
(B) निहाल टॉवर – धौलपुर
(C) मोडा पहाड़ – झुंझुनू
(D) हजरत कमरूद्दीन शाह की दरगाह – नागौर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) निहाल टॉवर – धौलपुर

  • निहाल टॉवर वास्तव में अलवर में स्थित है।

  • इसे राजा निहाल सिंह ने बनवाया था।

  • अन्य सभी सुमेलित सही हैं।


44. स्वतन्त्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ की पैनोरामा कहाँ बनेगी ?

(A) रुणिचा, जैसलमेर
(B) बसवा, दौसा
(C) शाहपुरा, भीलवाड़ा
(D) तिजारा, अलवर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) शाहपुरा, भीलवाड़ा

  • केसरी सिंह बारहठ राजस्थान के महान स्वतंत्रता सेनानी थे।

  • उनकी स्मृति में शाहपुरा (भीलवाड़ा) में पैनोरामा निर्माण की योजना है।

  • यह नई पीढ़ी को देशभक्ति से प्रेरित करने हेतु बनाया जा रहा है।


45. ……… मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान में शिक्षा को सशक्त कर रही है।

(A) इंदिरा गांधी
(B) सशक्त नारी
(C) सावित्री देवी फुले
(D) काली बाई भील
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) काली बाई भील

  • काली बाई भील स्कूटी योजना अनुसूचित जनजाति की मेधावी छात्राओं के लिए है।

  • इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है।

  • योजना में नि:शुल्क स्कूटी और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

46. निम्नलिखित में से किसे एथलेटिक्स श्रेणी में प्रथम महाराणा प्रताप पुरस्कार 1982-83 से सम्मानित नहीं किया गया था?

(A) गोपाल सैनी
(B) राजकुमार अहलावत
(C) हामिदा बानो
(D) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा

  • वर्ष 1982-83 में एथलेटिक्स श्रेणी में प्रथम महाराणा प्रताप पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शामिल थे:

    • गोपाल सैनी

    • राजकुमार अहलावत

    • हामिदा बानो

  • राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को इस श्रेणी में उस वर्ष सम्मानित नहीं किया गया था।


47. सिरेमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर कहाँ स्थित है?

(A) बीकानेर
(B) चुरू
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) बीकानेर

  • सिरेमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना बीकानेर में की गई है।

  • इसका उद्देश्य सिरेमिक व इलेक्ट्रिकल उपकरणों के अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।


48. किस जिले को विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के सशक्तिकरण के लिए दिसम्बर 2022 में पुरस्कृत किया गया था?

(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) अलवर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) अलवर

  • अलवर जिले को दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए दिसम्बर 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।

  • इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समावेशी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।


49. नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल शिक्षा में 10+2 पैटर्न के स्थान पर इनमें से किस पैटर्न को अपनाया गया है?

(A) 4+3+3+5
(B) 5+3+3+4
(C) 4+5+3+3
(D) 3+3+4+5
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) 5+3+3+4

  • नई शिक्षा नीति 2020 में स्कूल शिक्षा की संरचना को 10+2 से बदलकर 5+3+3+4 कर दिया गया है।

  • इसका स्वरूप इस प्रकार है:

    • 5 वर्ष: फाउंडेशनल स्टेज (बालवाड़ी + कक्षा 1-2)

    • 3 वर्ष: प्रारंभिक स्टेज (कक्षा 3-5)

    • 3 वर्ष: मध्य स्टेज (कक्षा 6-8)

    • 4 वर्ष: माध्यमिक स्टेज (कक्षा 9-12)

  • यह व्यवस्था सीखने को अधिक लचीला और गतिविधि-आधारित बनाती है।

For more Solved Papers

Click Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  PYQ’s Subjects

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top