विभिन्न आयोग Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 विभिन्न आयोग MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-
(1) सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 का उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व लाना है।
(II) अरूणा राय ने उस आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसने सूचना के अधिकार अधिनियम के अधिनियमित होने का मार्ग प्रशस्त किया।
सही कूट चुनिए-
[CET (Gradution ) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(B) दोनों कथन सही हैं
(C) केवल (i) सही है
(D) केवल (ii) सही है
उत्तर- (C) सूचना के अधिकार अधिनियम का उद्देश्य- पारदर्शिता तथा प्रशासन में उत्तरदायित्व लाना है। अरूणा राय ने ब्यावर से इस आंदोलन
का नेतृत्व किया।

2.राजस्थान राज्य सूचना आयोग, सूचना नहीं देने पर अधिकत कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?
[CET (Graduation ) 8 Jan 2023, Shift-]
[CET (Graduation ) 7 Jan 2023, Shift-1](A) 15000 रु.
(B) 30000 रु.
(C) 25000रु.
(D) 20000रु.
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य सूचना आयोग की शास्ति आरोपण शक्ति में आवेदन प्राप्ति से सूचना उपलब्ध कराने तक रु. 250 प्रतिदिन की दर से जुर्माना आरोपित कर सकता है जो अधिकतम रु.25000 सकती है।

3.राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1](A) एस. के. घोष
(B) हीरालाल देवपुरा
(C) के. के. गोयल
(D) एम. सी. सुराणा
उत्तर- (C) कृष्ण कुमार गोय राजस्थान में राज्यवित आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे।

4.राजस्थान के छठे वित्त के अध्यक्ष कौन हैं?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-1](A) प्रद्युमन सिंह
(B) डॉ. ज्योति किरण
(C) के. के. गोयल
(D) मानिक चन्द सुराणा
उत्तर- (A) राजस्थान के छटे वित्त आयोग-प्रद्युम्न सिंह 2020.21के अंतगर्त 55% मूलभूत एवं विकास कार्यों हेतु 40% राष्ट्रीय राज्य प्राथमिकता, तथा 5% पंचायती राज हेतु ।

5. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में, निम्नांकित में से किसका कार्यकाल सबसे लंबा रहा है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) मोहम्मद याकूब
(B) यतींद्र सिंह
(C) डी.एस. तिवाड़ी
(D) सी. आर. चौधरी.
उत्तर- ©


6.सही विकल्प चुनेः
वो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिये संयुक्त लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
[RAS 28 Aug, 2016](A) सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल के द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा
(C) सभी सम्बन्धित राज्यों के राज्यपालों की समिति द्वारा
(D) सम्बन्धित राज्यपालों की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति के द्वारा
उत्तर- (B) अनुच्छेद 315 (2) दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान। इसके अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

7. सही उत्तर दें:
राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है
[RAS Pre 28 Aug, 2016](A) एक वैधानिक संस्था
(B) एक कार्यपालिका संस्था
(C) एक संवैधानिक संस्था
(D) के चुनाव आयोग की एक इकाई
उत्तर- (C) राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग सदस्यीय संवैधानिक संस्था है। (अनुच्छेद 243 k ) यानि स्थानीय शासन में सामयिक निर्वाचनों की सुनिश्चितता के अनुसरण में गठित ।

8.जनसमस्याओं के निराकरण के लिए निम्नांकित में से किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य
[RAS Pre 28 Aug],
(A) लोक प्रापण में पारदर्शिता अधिनियम
(B) लोक सेवा प्रदान गांरटी अधिनियम
(C) सुशासन अधिनियम
(D) सुनवाई का अधिकार अधिनियम
उतर – (D) सुनवाई का अधिकार अधिनियम – उद्देश्य: आमजन तक सभी उपयोगी सूचनाओं तक पहुँच की सुनिश्चितता (पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था)।

9. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के ऐसे अध्यक्ष को चिंहित कीजिए; जो न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) नागेन्द्र कुमार जैन
(B) कांता कुमारी भटनागर
(C) गोपाल कृष्ण व्यास
(D) सैयद सगीर अहमद
उत्तर- (D) सैयद सगीर अहमद – 6 मार्च 1995 से 30 जून 2000 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे। राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष 16 फरवरी 2001 से 3 जून 2004 तक रहे। इलाहाबाद जम्मू कश्मीर तथा आन्ध्र प्रदेश के भी मुख्य न्यायाधीश रहे।

10. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग
(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C) राजस्थान राज्य मानवधिकार आयोग
(D) राज्य सूचना आयोग
उत्तर- (D) RTI पोर्टल 2.0 शुरूआत- 4 अप्रैल 2022 लॉन्च- राज्य सूचना आयोग उद्देश्य राज्य में सूचना के अधिकार मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु जारी।

11. राजस्थान मानव अधिकार आयोग के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए-
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022](A) आयोग मानव अधिकारों के उल्लघन में स्वतः ही जाँच प्रारंभ कर सकता है।
(B) किसी पीड़ित की ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आयोग को प्रस्तुत अर्जी पर आयोग जाँच प्रारंभ कर सकता है।
सही कूट का चयन कीजिए-
(A) केवल कथन (A) सत्य है
(B) केवल कथन (B) सत्य है (केवल
(C) केवल कथन (A) ना ही (B) सत्य है
(D) दोनो कथन सत्य है
उत्तर- (D) मानवाधिकार आयोग के कार्य स्वप्रेरणा से या स्वयं पीड़ित या उसकी ओर से किसी व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत याचिका पर (i) मानव अधिकारों के उल्लंघन या उसके अपशमन की। या (ii) किसी लोकसेवक द्वारा उस उल्लंघन को रोकने में बरती गई उपेक्षा की शिकायत की जांच करेगा।

12. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं थे? एक
[Patwar 23 Dec., 2021 Shift I](A) न्यायमूर्ति एन. के. जैन
(B) न्यायमूर्ति एस. सगीर अहमद
(C) न्यायमूर्ति कांता भटनागर
(D) न्यायमूर्ति प्रेमचंद जैन
उत्तर- (D) राज्य मानवाधिकार आयोग राज्य सरकार ने 18 जनवरी। 1999 को एक अधिसूचना राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के गठन के संबंध में जारी की जिसमें मानव अधिकार सरक्षण अधिनियम 1993 के प्रावधानुसार एक पूर्णकालित अध्यक्ष एवं चार सदस्य रखे गये। मार्च हो 2000 से यह आयोग क्रियाशील हो गया। प्रथम अध्यक्ष- सुश्री कान्ता भटनागर ।

13. राज्य मानवाधिकार आयोग की सिफारिशें है? [Jail Prahari Paper 12 Sep., 2017]
(A) सलाहकारी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) बाध्यकारी
(D) दण्डात्मक
उत्तर- (A) राज्य मानवाधिकार आयोग- 18 जनवरी 1999, मार्च 2000 से प्रभावी कार्य/शक्ति- स्वप्रेरणा/आदेश से मानवाधिकार की जांच जेल सुधारगृह, पुनर्वास का अध्ययन, गवाहो को सम्मन जारी करना, उपस्थिति हेतु बाध्य करना, राज्य मानवाधिकार आयोग की सिफारिशे सलाहकारी है।

14. जनवरी 2021 में राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया?
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift](A) इनमें से कोई नहीं
(B) जी. के. व्यास
(C) महेश गोयल
(D) बनवारी लाल
उत्तर- (B) RSHRC राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन- मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 धारा 21 (1) के तहत् 18 जनवरी 1999 को हुआ। 1 अध्यक्ष + 4 सदस्य 5 सदस्य मार्च 2000 से कार्यशील राज्य मानवाधिकार संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006 द्वारा सदस्य संख्या 3 (1 अध्यक्ष + 2 सदस्य) कर दी गई। मुख्य कार्यालय सचिवायल जयपुर में है के प्रथम अध्यक्ष जस्टिस कांता कुमारी। भटनागर (23 मार्च 2000-11 अगस्त 2000)


15. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान राज्य मानवाधि कार आयोग के संबंध में सही नहीं है?
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (1)](A) अध्यक्ष के रूप में केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो सकती है।(B) आयोग के सचिव पदानुक्रम में राज्य सरकार के सचिव के स्तर से नीचे नहीं होते
(C) आयोग की अपनी खुद की जांच एजेंसी होती है
(D) आयोग में दो उपाध्यक्षों का प्रावधान है
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन 18 जनवरी 1999 को किया गया। मार्च 2000 से कार्य प्रारम्भ मुख्यालय जयपुर। पुनर्नियुक्ति योग्य (अध्यक्ष)। विन्यास- 1 अध्यक्ष + 2 सदस्य = 3 स्वयं की जांच एजेंसी होती है। सचिव, पदानुक्रम में राज्य सरकार के सचिव स्तर से नीचे का नहीं होता।

16. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?
[RAS Pre.- 2021](A) मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति
(D) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी
उत्तर- (B) राजस्थान की राज्य सरकार ने दिनांक 18 जनवरी 1999 को एक अधिसूचना राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के गठन के संबंध में जारी की। वर्तमान अध्यक्ष- गोपाल कृष्ण व्यास । प्रथम अध्यक्ष- कांता भटनागर ।

17. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में से कौन नहीं होता है?
[CET (Graduation ) – 08 Jan Shift-1][CET (Graduation ) – 07 Jan 2023, Shift-1][Fireman 29 Jan, 2022](A) गृहमंत्री
(B) विपक्ष नेता
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर की जाती है। (धारा 22 ) (1) समिति का अध्यक्ष- मुख्यमंत्री (2) विधानसभा अध्यक्ष- (3) उस राज्य का गृहमंत्री सदस्य (4) विधानसभा में विपक्ष का – नेता- सदस्य (5) विधानपरिषद् यदि हो तो उसका अध्यक्ष – विपक्ष का नेता (राजस्थान में नहीं है)

18. राजस्थान राज्य के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाएगी जो बनेगी।
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019] (A) मुख्य न्यायमूर्ति, मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष और गृह मंत्री
(B) मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष, गृहमंत्री और विपक्ष के नेता
(C) राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री
(D) मुख्यमंत्री, विधानसभा के अध्यक्ष, गृहमंत्री और वित्त मंत्री
उत्तर- (B) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग नियुक्ति (धारा 22 (1)) राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश- अध्यक्ष (मुख्यमंत्री), सदस्य- विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, विपक्ष के नेता

19. मानव अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है
[RPSC 2nd Grade 2011](A) 10 दिसम्बर को
(B) 25 नवम्बर को
(C) 02 अक्टूबर को
(D) 01 जनवरी को
उत्तर- (A) मानव अधिकार दिवस- 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। राजस्थान मानवाधिकार आयोग 18 जनवरी 1999, विधिवत् रुप से कार्य आरंभ मार्च 2000 से प्रारम्भ मुख्यालय जयपुर


20. राजस्थान मानव अधिकार आयोग अस्तित्व में आया
[2nd Grade 01 May, 2017](A) 26 जनवरी, 1995 को
(B) 10 दिसम्बर, 1998 को
(C) 18 जनवरी, 1999 को
(D) 2 अक्टूबर, 1990 को
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन- 18 जनवरी, 1999 कार्य प्रारंभ- मार्च 2000 से प्रथम अध्यक्ष कांता कुमारी भटनागर ( प्रथम महिला अध्यक्ष ) ।

 

21. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के किसी सदस्य द्वारा अधिकतम किस उम्र तक पद धारित किया जा सकता है?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) 65 वर्ष
(B) 62वर्ष
(C) 67 वर्ष
(D) 70 वर्ष
उत्तर- (D) राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो (धारा 24) मानवाधिकार संशोधन विधेयक 2019 कार्यकाल 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो (धारा 24) पुनः के पात्र लेकिन अधिकतम आयु 70 वर्ष के बाद नहीं।

22. राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करते हैं, जिसका अध्यक्ष होता है
[2nd Grade 01 May, 2017](A) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) प्रभारी मंत्री, गृह विभाग
उत्तर- © राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य। की नियुक्ति धारा 22 राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है। (1) मुख्यमंत्री (अध्यक्ष), (2) विधानसभा अध्यक्ष- सदस्य, गृहमंत्री सदस्य, विधानसभा में विपक्ष का नेता, विधानपरिषद् हो तो इसका सभापति सदस्य होंगे।

23. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब से कार्य करना आरम्भ किया?
[Rajasthan Police Constable 14 July 2018 (11) ](A) अप्रैल 2001
(B) मार्च 2000
(C) मार्च 2002
(D) जनवरी 1999
उत्तर- (b) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन- 18 जनवरी 1999 मार्च 2000 से कार्य शुरू (क्रियाशील)। मुख्य कार्यालय जयपुर। पदावधि 3 वर्ष या 70 वर्ष आयु जो भी पहले हो प्रथम अध्यक्ष / महिला अध्यक्ष कांता भटनागर अध्यक्ष-गोपाल कृष्ण व्यास ।

24. राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन की अधिसूचना कब जारी की?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) 16 मार्च, 2001
(B) 17 जनवरी, 1998
(C) 19 फरवरी, 1997
(D) 18 जनवरी, 1999.
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग- 18 जनवरी 1999 को अधिसूचना जारी। मार्च 2000 से कार्यशील मुख्यालय- जयपुर

25. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग का विन्यास है-
[PSI 2016, 07 Oct., 2018](A) एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य
(B) एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं एक सचिव
(C) एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य
(D) एक अध्यक्ष एवं चार सदस्य
उत्तर- (C) मानवाधिकार संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006 के अनुसार 1 अध्यक्ष + 2 सदस्य = 3 सदस्य का प्रावधान है। वर्तमान अध्यक्ष- गोपाल कृष्ण व्यास (जोधपुर)।

26. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) 1995 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
उत्तर- (B) राज्य मानवाधिकार का गठन 18 जन. 1999, मार्च 2000से कार्य प्रारंभ मुख्यालय जयपुर ।


27. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019](A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
उत्तर- (B) राजस्थान मानवाधिकार आयोग का गठन 18 जनवरी 1999. कार्यशील – मार्च 2000 मुख्यालय- जयपुर प्रथम अध्यक्ष- कांता कुमारी भटनागर ।

28. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे है?
[SI Platoon Commander 13 Sep., 2021](A) जस्टिस एन. के. जैन
(B) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(C) जस्टिस जगत सिंह
(D) जस्टिस एस. सगीर अहमद
उत्तर- (C) राजस्थान मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष – कांता कुमारी भटनागर (23 मार्च 2000 – 11 अगस्त 2009) सैयद सगीर अहमद (16 फरवरी 20013 जून 2004) प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष जस्टिस नगेन्द्र कुमार जैन (16 जुलाई 2005 15 जुलाई 2010) जस्टिस प्रकाश टाटिया (11 मार्च 2016 – 26 नवम्बर 2019 ) त्यागपत्र देने प्रथम अध्यक्ष वर्तमान में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ।

29. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जा सकता है?
[SI Platoon Commander 15 Sep, 2021](A) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(B) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष, राज्यपाल के समक्ष पद की शपथ लेता है। पदावधि- 5 वर्ष / 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो मानवाधिकार संशोधन विधेयक 2019 द्वारा कार्यकाल 3 वर्ष या 70 वर्ष आयु जो भी पहले हो राजस्थान मानवाधिकार आयोग का गठन 18 जनवरी 1999 को किया गया। मार्च 2000 से विधिवत् कार्य प्रारंभ किया। मुख्यालय जयपुर में है। अनु.33 के अंतर्गत राज्य मानवाधिकार को वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त है। अध्यक्ष कांता कुमारी भटनागर (23 मार्च 2000 – 11 अगस्त 2000) वर्तमान अध्यक्ष- गोपाल कृष्ण व्यास (जोधपुर) मानव अधिकार अ. संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006 के अनुसार 1 अध्यक्ष +2 सदस्य = 3 सदस्य का प्रावधान।

30. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की चयन समिति की अध्यक्षता करता है-
[RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018](A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राज्य उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(D) राज्य का मुख्य सचिव
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की नियुक्ति धारा-22, राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है। अध्यक्ष- मुख्यमंत्री, सदस्य- विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, विधानसभा में विपक्ष का नेता, यदि विधान परिषद् हो तो इसका सभापति (राजस्थान में लागू नहीं), इसका नेता प्रतिपक्ष ।

31. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जा सकता है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019](A) उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश को
(B) उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश को
(C) उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश को
(D) अवकाश प्राप्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश को
उतर – (A) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 अध्याय 5, धारा 21 (2) एक अध्यक्ष, जो किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति रहा। हो। एक सदस्य जो किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रहा हो। एक सदस्य जो जिले में जिला न्यायाधीश रहा हो। जो मानवाधिकारों से संबंधित विषयों का ज्ञान हो।


32. मानवाधिकार संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006 के अनुरूप राजस्थान मानवाधिकार आयोग में कितने सदस्य होते है?
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019
(A) एक अध्यक्ष, 4 सदस्य
(B) एक अध्यक्ष, 3 सदस्य
(C) एक अध्यक्ष, 2 सदस्य
(D) एक अध्यक्ष, 1 सदस्य
उत्तर- (C) मानव अधिकार संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006, राज्य मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष और 2 सदस्य का प्रावधान किया गया है।

33. राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान, के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) जंगा श्रीनिवास राव
(B) एम. के देवराजन
(C) एच. आर. कुरि
(D) प्रकाश टाटिया
उत्तर- (D) राज. राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन 18 जन 1999 को किया गया। विधिवत रुप से मार्च 2000 से कार्य प्रारम्भ किया। मुख्यालय जयपुर पदावधि- 3वर्ष /70 वर्ष आयु जो भी पहले हो । विन्यास- 1 अध्यक्ष + 2 सदस्य = 3 x राज्य मानवाधिकार के प्रथम अध्यक्ष जस्टिस कांता कुमारी भटनागर (23 मार्च 2000-11 अगस्त 2000) वर्तमान अध्यक्ष – गोपाल कृष्ण व्यास, सदस्य- महेश गोयल ।

34. राजस्थान मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायत की जाँच कर सकता है-
(i) स्वप्रेरणा से
(ii) किसी पीड़ित द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर (iii) किसी पीड़ित की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर।

सही विकल्प का चयन कीजिए-
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021]
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i) और (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D)(i), (ii) और (iii)
उत्तर- (D) राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कृत्य संज्ञान- स्वप्रेरणा से, किसी पीड़ित/उसके उसकी ओर से किसी व्यक्ति द्वारा अर्जी प्रस्तुत करने पर- मानवाधिकार का उल्लघन/दुष्प्रेरण (2) ऐसे उल्लघंन को रोकने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही से संबंधित अर्जी प्रस्तुत किये जाने। पर जाँच पड़ताल करना ।


35. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है?
[Agriculture Supervisior 2021]
(A) सी. के. दवे
(B) निरंजन आर्य
(C) भूपेन्द्र यादव
(D) जी.के. व्यास
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन- मानव अधि संरक्षण अधिनियम 1993 धारा 21 (1) के तहत् 18 जनवरी 1999 को हुआ। 1 अध्यक्ष + 4 सदस्य = 5 सदस्य मार्च 2000 से कार्यशील राज्य संरक्षण (संशोधित) अधिनियम 2006 द्वारा सदस्य संख्या 3 (1 अध्यक्ष +2 सदस्य) कर दी गई। मुख्य कार्यालय सचिवालय, जयपुर में हैं प्रथम अध्यक्ष जस्टिस कांता कुमारी भटनागर (23 मार्च 2000- 11 अगस्त 2000) कार्यकाल 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो ।


36. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं:
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
(B) आर्थिक अधिकार
(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल A एवं B
(B) केवल A एवं C
©केवल B एवं C
(D) केवल A, B एवं C
उत्तर- (D) राज्य मानवाधिकार आयोग- 18 जनवरी 1999 को गठन किया गया। मार्च 2000 से विधिवत कार्य प्रारंभ मुख्यालय जयपुर। धारा 33 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग को वितीय स्वायतता प्राप्त । अध्यक्ष जस्टिस कांता कुमारी भटनागर (23 मार्च 2000 से 11 अगस्त (2000) वर्तमान अध्यक्ष- गोपाल कृष्ण व्यास कार्यक्षेत्र- (1) नागरिक एवं राजनैतिक अधिकार (2) सामाजिक सांस्कृतिक अधिकार,
(3) आर्थिक अधिकार

37. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति एक उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर राज्यपाल द्वारा की जाती है। इस समिति के अध्यक्ष होते है:
[Patwari 24 Oct. 21 Shift-1](A) मुख्यमंत्री
(B) राज्य विधान मण्डल के अध्यक्ष
(C) सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर- (A) राज, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक छः सदस्यीय समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति के शामिल सदस्य निम्न है- (1) मुख्यमंत्री- अध्यक्ष (2) विधानसभा अध्यक्ष- सदस्य (3) राज्य का गृहमंत्री (4) विधानसभा में विपक्ष का नेता (5) विधान परिषद (यदि हो तो) उस परिषद का सभापति (6) परिषद में विपक्ष का नेता।

38. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की स्थिति में अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) राज्यपाल सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(B) मुख्यमंत्री सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कर सकते हैं।
(C) राष्ट्रपति एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे।
(D) गृह विभाग के मंत्री किसी भी सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं।
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की धारा 25 (1) अध्यक्ष का पद मृत्यु, पदत्याग या किसी कारण से रिक्त हो तो राज्यपाल अधिसूचना द्वारा एक सदस्य को अध्यक्ष रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत कर सकता है, जब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती है।


39. RSHRC के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है।
[Patwar-23 Oct. 2021 (Shift-II)](A) सोच-समझकर राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा
(C) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की अनुशंसा पर राज्यपाल द्वारा
(D) राष्ट्रपति की स्वीकृति लेने के बाद राज्यपाल द्वारा
उत्तर- (C) RSHRC के अध्यक्ष तथा प्रत्येक सदस्य की नियुक्ति- धारा 22 (1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा एक समिति की अनुशंसा आधार पर की जाएगी। (क) मुख्यमंत्री- अध्यक्ष। (ख) विधानसभा का अध्यक्ष- सदस्य (ग) उस राज्य के गृह विभाग का भारसाधक मंत्री- सदस्य (घ) विधानसभा में विपक्ष का नेता – सदस्य।

40. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift 1]
[Jail Prahari 29 August, 2017][ College Lecture 24 April, 2016] [Rajasthan Police Constable – 15 Jul, 2015]
(A) एस. सी. त्रिपाठी
(B) सर एस. के. घोष
(C) डी. एस. तिवारी
(D) एम. एम. वर्मा
उत्तर- (B) राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन 20 अगस्त 1949 को किया गया। इसका मुख्यालय-घूंघरा घाटी, अजमेर में स्थित है। इसके प्रथम अध्यक्ष एस. के. घोष थे। वर्तमान- संजय कुमार क्षोत्रिय कुल संख्या 1 अध्यक्ष +7 सदस्य = 8

41. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष / सदस्य इस्तीफा देना चाहता है तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा?
[Patwar 23 Dec., 2021 Shift I](A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर- (C) लोक सेवा आयोग (अनुच्छेद 316) RPSC की स्थापना। अनुच्छेद (316 (1)) नियुक्त। अनुच्छेद 316 (2) पदावधि 6 वर्ष की अवधि या 62 वर्ष की आयु तक पदावधि समाप्ति के बद पुनर्नियुक्त नहीं किये जा सकेगें। (अनुच्छेद 316 (3)) परंतु सदस्य को कार्यकाल समाप्ति के बाद अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जा सकेगा। राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य राज्यपाल को संबोधित कर हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा पद त्याग कर सकेगा। (अनुच्छेद 316 (4))
अनुच्छेद 317 राज्यपाल द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है।

42. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष नियुक्ति कौन करता है?
[Rajasthan Police Cons 14 July 2018](A) राजस्थान के राज्यपाल
(B) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राजस्थान के मुख्य सचिव
उत्तर- (A) राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अनु. 315 (1) गठन का प्रावधान। नियुक्ति- अनु. 316 अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह से कार्यकाल – 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो। प्रथम अध्यक्ष एस. के. घोष । वर्तमान अध्यक्ष- सजय क्षत्रिय ।


43. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है।
[Patwari 24 Oct. 21 Shift-1]
(A) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान के राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- © राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र जो भी पहले हो तक होता है। यही नियम राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों पर भी लागू होता है। यह पद संवैधानिक है एवं राज्य के राज्यपाल इन पदों पर नियुक्ति करते है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को राजस्थान के राज्यपाल द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।

44. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है-
[RAS Pre 2021](A) विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष
(B) राज्यपाल के समक्ष
(C) मुख्य सचिव के समक्ष
(D) राष्ट्रपति के समकक्ष
उत्तर- (B) अनु. 323 राज्य लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष अपने विविध कार्यकलाप, भर्ती, पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण, अनुशासनात्मक कार्यवाही, अस्थायी सेवाओं की स्वीकृति तथा अन्य किसी प्रकार का परामर्श संबंधी कार्यो का सम्पूर्ण विवरण / प्रतिवेदन राज्यपाल को प्रेषित करता है।

45. यह किस अनुच्छेद में कहा गया है, “इस अनुच्छेद को उपबंधों के अधीन रहते हुए, संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा”?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018](A) अनुच्छेद 174
(B) अनुच्छेद 248
(C) अनुच्छेद 315
(D) अनुच्छेद 310
उत्तर- (C) अनुच्छेद 315 (1) प्रत्येक राज्य में एक लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान। अनुच्छेद 315 (2) -2 या 2 से अधिक राज्यों हेतु संयुक्त लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान अनुच्छेद 316 (1)
राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह पर नियुक्ति की जाती है।

46. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की, अध्यक्ष सहित, कुल अनुमत संख्या है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014](A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर- (D) भाग 14 अनुच्छेद 315 से 323 में राज्य के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना। वर्तमान में 1 अध्यक्ष + 7 सदस्य = 8 संख्या है। स्थापना 20 अगस्त 1949 जयपुर में प्रथम अध्यक्ष एस.के. घोष – वर्तमान में अजमेर में स्थानांतरित वर्तमान अध्यक्ष- संजय क्षत्रिय

47. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नांकित 5 में से कौन सा कथन सही नहीं है? [College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी। (B) सदस्य अपने पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो अपना पद धारण करेगा।
(C) सदस्य अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।
(D) सदस्य अपने पद राजस्थान के राज्यपाल द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।
उत्तर- (B) अनु. 316 RPSC के अध्यक्ष/सदस्य कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो। नियुकित- अध्यक्ष/सदस्यो की नियुक्ति 28 राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह पर की जाती है। पद से हटाना (सेवा (मुक्ति) सिर्फ राष्ट्रपति में निहित है। भ्रष्ट/रिश्वत/पद दुरुपयोग जांच के दौरान राज्यपाल निलंबित कर सकता है। पुनर्नियुक्ति के पात्र नहीं होते है।

48. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है:
[II Grade (Spe.Edu.) 3 July, 2019][College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) राजस्थान के मुख्यमंत्री को
(B) राजस्थान के राज्यपाल को
(C) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को
(D) भारत के राष्ट्रपति को
उत्तर- (B) अनुच्छेद 323 “राज्य लोक सेवा आयोग अपने विविध कार्यकलाप, भर्ती, पदोन्नति, वरिष्ठता निर्धारण, अनुशासनात्मक कार्यवाही. अस्थायी सेवाओं की स्वीकृति अन्य किसी प्रकार के परामर्श संबंधी कार्यो का सम्पूर्ण विवरण राज्यपाल को प्रेषित करता है।

49. अध्यक्ष के अतिरिक्त, राजस्थान लोक सेवा अयोग
की अधिकतम संख्या है-
(A) 5
(B) 6
(C)7
(D)8
उत्तर- (D) संरचना- 1950: 1 अध्यक्ष 2 सदस्य= 3 1968 1/ अध्यक्ष + 3 सदस्य = 4 1973 1 अध्यक्ष 4 सदस्य= 5 2 1981: 1 अध्यक्ष + 5 सदस्य= 6 2011: 1 अध्यक्ष + 7 सदस्य= 8 (वर्तमान) Read

50. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव
[Si Platoon Commander 13 Sep., 2021](A) एन. के. बैरवा
(B) यतीन्द्र सिंह
(C) डी.डी.चौहान
(D) देवेन्द्र सिंह
उत्तर- (AT RPSC का गठन संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत् 20 अगस्त 1949 को जयपुर में की गई। राज्य पुर्नगठन के बाद सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर अजमेर मुख्यालय स्थानान्तरित किया गया। प्रथम अध्यक्ष- एस. के. घोष वर्तमान अध्यक्ष- संजय श्रोत्रिय RPSC में अध्यक्ष सहित सदस्य संख्या (1 अध्यक्ष +7 सदस्य) = 8 कार्यकाल – 6 वर्ष या 62 वर्ष आयु, जो भी पहले समाप्त हो ।

51.राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकत है-
[RPSC II Grade-26 April, 2017](A) राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा
(B) राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा
(C) राजस्थान के राज्यपाल द्वारा
(D) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा उत्तर- (C) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्य ने0अनु. 317 के अंतर्गत कदाचार आधार पर राष्ट्रपति के आदेश पर अनु. 145 की प्रक्रिया अंतर्गत सुप्रीम (उच्चतम) कोर्ट द्वारा दोष सिद्ध होने पर हटाया जा सकता है। जाँच के दौरान राज्यपाल इन्हें निलम्बित कर सकता है।।

52. 1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद किस समिति सिफारिश पर VINE राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर नान्तरित किया गया?
[spector 24 June, 2018 ](A) सत्यनारायण राव समिति
(B) प्रशासनिक सुधार आयोग
(C) सादिक अली समिति
(D) इन में से कोई
उत्तर- (A) RPSC अगस्त 1949 को राजस्थान लोक सेवा आयोग 20 अगस्त 1949 अध्यक्ष सर S.K. घोष बने। → राज्य पुनर्गठन आयोग के बाद सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर राज्य लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानांतरित किया गया। कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु भी पहले हो । संजय कुमार क्षत्रिय, वर्तमान अध्यक्ष-

53.राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये-
a. आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य तब तक अपने पद पर बने रहते हैं जब तक कि वे 6 वर्ष का कार्यकाल अथवा 60 की आयु पूर्ण नहीं कर लेते।
b. इसका गठन 1 अगस्त, 1949 को हुआ था।
C. आयोग का सदस्य बनने के लिये कोई योग्यता निर्धारित नहीं हैं, सिवाय इसके कि आधे सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार के अधीन 10 वर्ष तक पदासीन रहे हो।
d. डॉ. एस.सी. त्रिपाठी आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे।

उपयुक्त में से कौनसा / कौनसे कथन सही है/है?
[RPSC II Grade-26 April, 2017](A) a, c और d
(B) b और d दोनों
(C) केवल c
(D) b और c दोनों
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग का गठन 16 अगस्त 1949 को एक अध्यादेश जारी कर अजमेर में स्थापना की गई। प्रथम अध्यक्ष- सर एस. के. घोष। कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की. आयु जो भी पहले हो । योग्यता- आयोग का सदस्य बनने के लिए योग्यता निर्धारित नहीं है। लेकिन आधे (1/2) सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार के अधीन 10 वर्ष तक पदासीन रहे ।


54. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) 6 वर्ष
(B) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो जाये
(C) 62 वर्ष की आयु तक
(D) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु. दोनों में पहले जो भी समाप्त हो जाये
उत्तर- (B) राज्य लोक सेवा आयोग अनु. 315 (1) में गठन का प्रावधान कार्यकाल अनु 316- 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो । राज्यपाल द्वारा अनु 317 के तहत निलम्बित लेकिन कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति आदेश से हटाया जा सकता है। (अनु. 145) गठन- 20 अगस्त 1949 अध्यक्ष S.K. घोष & वर्तमान अध्यक्ष संजय क्षत्रिय

55. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित मे से कौन सा सत्य नहीं है?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19](A) आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाएँगे।
(B) आयोग के सदस्य अपने पद से भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जाएँगे।
(C) आयोग के सदस्यों का कार्यकाल अपने पद ग्रहण करने से 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, होगा
(D) आयोग के सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु पात्र होंगे।
उत्तर- (A) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह पर की जाती है। इन्हें पद से हटाने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है। कार्यकाल 6 वर्ष की आयु या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो। आयोग के सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के पात्र है।

56. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) श्रीमती कान्ता कथुरिया
(B) श्रीमती कमला भील
(C) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा
(D) श्रीमती दिव्या सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिये:
(A) केवल (i) एवं (ii)
(B) केवल (i) एवं (iii)
(C) केवल (ii) एवं (iii)
(D) केवल (i), (ii) एवं (iii)
उत्तर- (B) अनु. 315 (1) UPSC (राज. लोक सेवा आयोग) अनु. 315 (2) संयुक्त लोक सेवा आयोग, अनु. 316 (1) नियुक्ति, अनु. 316 (2) कार्यकाल अनु. 317 (निलम्बित) अनु. 318 सेवाशर्ते ।

57. राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के लिए स्कूल व्याख्याता का चयन किया जाता है :
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय द्वारा
(B) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्ष बोर्ड द्वारा
(C) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(D) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा
उत्तर- (C) RPSC राज. लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की सलाह पर की जाती है। कार्यकाल- 6 वर्ष / 62 वर्ष आयु जो भी पहले हो। पद से हटाने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है। कार्य- भर्ती सम्बन्धी कार्य, परीक्षाओं का समायोजन करना, साक्षात्कार करना, पदोन्नति संबंधी कार्य, अनुशंसा करना, परामर्श, राज्यपाल को वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, अनुशासनिक कार्यवाही

58. राजस्थान लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष व होते हैं। सदस्य
[PTI Exam 30 Sep. 2018](A) पांच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
उत्तर- (C) RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय अजमेर में है। योग्य लोक सेवकों की भीर्ती हेतु अनु. 315 के तहत् 20 अगस्त 1949 को जयपुर में स्थापना की गई। सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर मुख्यालय अजमेर स्थानान्तरित किया गया। एक अध्यक्ष + 7 सदस्यों = 8 हो गई है। वर्तमान में

59. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों का अवधारण कौन करता है?
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb., 2019](A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्य विधानसभा
(D) मुख्यमंत्री
उत्तर- (A) अनु. 318 – राज्य संदर्भ में आयोग के सदस्यों और कर्मचारीवृंद की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति राज्यपाल को (i) आयोग के सदस्यों की संख्या और उनकी उनकी सेवा की शर्तों का अवधारण कर सकेगा। (ii) कर्मचारीवृद के सदस्यों की संख्या और उनकी सेवा शर्तों का उपबंध कर सकेगा।

60. फरवरी 2022 में RPSC के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II](A) अजयसिंह चौहान
(B) आशुतोष गुप्ता
(C) एस.सी. त्रिपाठी
(D) संजय कुमार श्रोत्रिय
उत्तर- (D) RPSC का अध्यक्ष फरवरी 2022- संजय कुमार श्रोत्रिय ।


61. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति हेतु गठित समिति का सदस्य नहीं होता है?
[JEN (Civil), Exam 18 May, 2022](A) मुख्यमंत्री
(B) विपक्ष का नेता
(C) मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्देशित एक केबिनेट मंत्री (D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
उत्तर- (D) राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है- (1) मुख्यंत्री समिति का अध्यक्ष । (2) विधानसभा में विपक्ष का नेता। (3) मुख्यमंत्री द्वारा नाम निदृष्ट मंत्रिमंडलीय मंत्री। वर्तमान सूचना आयुक्त देवेन्द्र भुषण गुप्ता है।

62. राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया था?
[JEN (Electric ) 10 May, 2022] –
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021][RAS Pre 28 Aug, 2016](A) 18 अप्रैल, 2006
(B) 2 अक्टूबर, 2005
(C) 5 जून, 2006
(D) 12 मई, 2005
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य सूचना आयोग- 18 अप्रैल 2006 प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त- एम.डी. कोरानी। संरचना- 1 मुख्य सूचना आयुक्त + 10 सूचना आयुक्त । नियुक्ति- राज्यपाल सिफारिश- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें सदस्य – विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता + मनोनीत केबिनेट मंत्री।

63. राजस्थान सूचना आयोग की स्थापना हुई?
[Patwar 23 Dec. 2021 Shift I] 6
(A) अप्रैल 2009
(B) जून 2004
(C) अप्रैल 2006
(D) मई 2008
उत्तर- (C) 18 अप्रैल 2006 को राजस्थान में राज्य सूचना आयोग का गठन M. D कोरानी (1) मुख्य सूचना आयुक्त थे। राज्यपाल द्वारा गठित समिति जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री (II) विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता (III) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत कैबिनेट मंत्री की सिफारिश राज्यपाल द्वारा नियुक्ति की जाती है। 1 मुख्य सूचना आयुक्त एवं 10 (अधिकतम) सूचना आयुक्त होगे। एवं स्वायतशासी निकाय है। कार्यकाल वर्ष आयु जो भी पहले हो ।

64. सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मेग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) श्रीमती अरुणा राय
(B) डॉ. पी. के. सेठी
(C) श्रीमती रतन शास्त्री
(D) श्रीमती जानकीदेवी बजाज
उत्तर- (A) अरुणा राय- भारत में सूचना का अधिकार लागू करने। के लिए 6 अप्रैल 1995 अजमेर में ब्यावर से शुरुआत की। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, 15 जून 2005 से प्रभावी, कुछ प्रावधान 12 अक्टूबर 2005 से लागू मेग्सेसे पुरस्कार 2000 से सम्मानित।
65. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
[Patwar 23 Dec. 2021 Shift I]
(A) मुख्य सचिव
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
उत्तर- (D) सूचना आयुक्त- इसकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।

66. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
[SI Platoon Commander 14 Sep., 2021](A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर- (D) राजस्थान सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल 2006 को हुआ। राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त एम. डी. कोरानी थे। नियुक्ति समिति की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा की जाती है। समिति के अध्यक्ष- (i) मुख्यमंत्री (ii) विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता (iii) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबीनेट मंत्री राज्य सूचना आयोग सांविधिक एवं स्वायतशासी निकाय है।

57. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
[Raj. Police Constable 2013](A) राजनैतिक सुधार
(B) कानूनी सुधार
(C) सामाजिक एकता
(D) पारदर्शी प्रशासन
उत्तर- (D) शुरू 15 जून 2005 (राष्ट्रपति की स्वीकृति) के प्रभावी क्रियान्वयन 12 अक्टू 2005 उद्देश्य आमजन को सभी उपयोगी सूचनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना यानि पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था ।

68. 10.10.2018 के दिन राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त है-
[Tax Assistant 14 Oct. 2018](A) श्री सुरेश चौधरी
(B) श्री चन्द्रमोहन मीणा
(C) श्री आशुतोष
(D) श्री टी. श्रीनिवास
उत्तर- (A) राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल 2006 को किया गया। मुख्य सूचना आयुक्त एम.डी. कोरानी थे। स्वायतशासी तथा सांविधिक निकाय है। कार्यकाल 5 वर्ष 65 वर्ष की आयु जो पहले 28 हो। वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त देवेन्द्र भूषण गुप्ता

69. राज्य सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा समिति द्वारा सिफारिश पर की जाती है, जिसका सदस्य नहीं होता है
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) मुख्यमंत्री
(B) विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता
(C) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनित कैबिनेट मंत्री
(D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
उत्तर- (D) नियुक्ति राज्यपाल द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर की है। समिति का अध्यक्ष- मुख्यमंत्री, विधानसभा प्रतिपक्ष नेता, मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री ।


70. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ की किस धारा के अंतर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा?
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21](A) 19 (4)
(B) 19 (5)
(C) 19 (6)
(D) 19 (7)
उत्तर- (D) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 दिनांक 15 जून 2005 से राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश में प्रभावी हुआ। 12 अक्टूबर 2005 से अधि कांश प्रावधान प्रभावी हो गये। सूचना के अधिकार 2005 की धारा (12) केन्द्रीय सूचना आयोग का गठन सूचना के अधिकार 2005 की धारा (15) राज्य सूचना आयोग का गठन।

71. निम्न में से राज्य सूचना आयोग राजस्थान के संदर्भ में कोन-सा कथन सही है ?
(1) यह एक सांविधिक निकाय है।
(2) यह स्वायत्तशासी निकाय है।
(3) इसका गठन 18 अप्रैल 2005 को हुआ था।
सहीं कीड़ चुनें-
[Industry Inspector 24 June, 2018](A) सिर्फ (1)
(B) सिर्फ (1) व (2)
(C) (1),(2),(3)
(D) सिर्फ (3)
उत्तर- (B) राज्य सूचना आयोग- 18 अप्रैल 2006 को गठन मुख्य सूचना आयुक्त-एम.डी. कोरानी धारा-15 अनुसार एक सांविधिक / स्वायत्तशासी निकाय 1 मुख्य सूचना आयुक्त + 10 (आवश्यकतानुसार सूचना आयुक्त) नियुक्ति राज्यपाल द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर की जाती है। समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री, प्रतिपक्ष नेता, मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री कार्यकाल- 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो। वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता

72. राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए।
(i) राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसम्बर, 1994 में हुआ।
(ii) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधि कारी भी होता है।
कूट-
[RAS Pre. 2021](A) केवल (i) सही है।
(B) केवल (ii) सही है।
(C) (i) और (ii) दोनों सही है।
(D) न तो (i) और ना ही (ii) सही है।
उत्तर- (D) राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान (जयपुर) का गठन माह 1 जुलाई 1994 में किया। वर्तमान में निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा है। प्रथम निर्वाचन आयुक्त अमरसिंह राठौड़। इसका एक सचिव होता है जो राज्य का राज्य मुख्य निर्वाचन का अधिकारी भी होता है।

73. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?
[Patwari 24 Oct. 21 Shift-1](A) श्री. एन. के जैन
(B) श्री अमरजीत सिंह
(C) श्री एम. डी. कोराणी
(D) श्री इन्द्रजीत खन्ना
उत्तर- (C) राज्य सूचना आयोग केन्द्रीय सूचना आयोग की भाँति एक संविधानिक एवं स्वायन्तशासी निकाय है। सूचना का अधिकार अधि नियम की धारा 15 के तहत राजस्थान सूचना आयोग का गठन किया गया। तथा राज्य में पहली बार सूचना का अधिकार कानून 2000 में लागू हुआ।। राजस्थान सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल 2006 को किया गया। राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. डी. कौरानी थे।

74. राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ?
[VDO Main Eaxm- 9 July 2022](A) 2010
(B) 2014
(C) 2012
(D) 2018
उत्तर- (C) राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम- 1 अगस्त 2012 में लागू आम जनता को उनके निवास स्थान के नजदीक सुनवाई का अवसर प्रदान करने व्यवस्था करना जन शिकायत/परिवाद पर 15 दिवस में सुनवाई की अनिवार्यता होगी

75. राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान सूचना आयुक्त कौन है?
[Patwar – 23 Oct., 2021 (Shift-II)]
(A) देवेन्द्र भूषण गुप्ता
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) एच.सी. मीणा
(D) पी.के. तिवारी
उत्तर- (A) 18 अप्रैल 2006 को राजस्थान में राज्य सूचना आयोग का गठन MD कोरानी। मुख्य सूचना आयुक्त थे। राज्यपाल द्वारा गठित समिति जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते है। सदस्य विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता, मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है। मुख्य सूचना आयुक्त एवं 10 (अधिकतम) सूचना आयुक्त सर्वाधिक एवं स्वायतशासी निकाय है। कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष आयु जो भी पहले हो ।


76. निम्नलिखित में से किस निकाय (संस्थान) का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संपन्न किया जाता है?
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (1)](A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) राष्ट्रपति
(D) पंचायती राज व्यवस्था
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग- एक सदस्यीय, संस्था है। गठन- 1 जुलाई 1994 प्रथम अध्यक्ष- अमरसिंह राठौड़ । वर्तमान अध्यक्ष- प्रेमसिंह मेहरा । कार्य- यह पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूचिका को तैयार करता है। चुनाव करवाता है।

77. राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
[Raj. Police Cons. 08 Nov. 2020 (II)] [Rajasthan Police Constable- 14 July, 2018 (II)]
[Industry Inspector 24 June, 2018 ][College Lecture 24 April, 2016](A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1994 में
(D) 1989 में
उत्तर- (C) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग- 1 जुलाई 1994 को गठित । एक सदस्यीय, संवैधानिक संस्था अनुच्छेद 243K के अंतर्गत गठित । कार्य- पंचायती राज संस्थाओं नगरीय निकायो के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करना तथा चुनाव कराना है। प्रथम अध्यक्ष- अमरसिंह राठौड़ (1 जुलाई 1994 – 1 जुलाई 2000)।


78. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन हुआ:
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019](A) जून, 1993 को
(B) जुलाई, 1994 को
(C) अगस्त, 1995 को
(D) सितम्बर, 1996 को
उत्तर- (B) राजस्थान निर्वाचन आयोग- एक सदस्यीय तथा एक संवैधानिक संस्था गठन 1 जुलाई 1994 अनु. 243 (K) पंचायती राज संस्थान तथा अनु. 243 (ZA) शहरी निकायो हेतु गठित ।

79.राज्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है?
[REET-11 Feb, 2018](A) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य की विधानसभा
(D) संबंधित राज्य का राज्यपाल
उत्तर- (D) राजस्थान राज्य निर्वाचन (चुनाव) आयोग- जुलाई 1994को गठित-अनुच्छेद- 243 K के अधीन । एक सदस्यी स्वेधानिक संस्था पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के। को गठित लिए मतदाता
सूचियों को तैयार करता है एवं चुनाव करवाता है।

80. VVPAT क्या है?
[Information Assistant 12 May 2018](A) वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल
(B) वोटिंग वेरिफाइड पोल ऑडिटिंग ट्रेल
(C) वोटर वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट टूल
(D) इनमे में कोई नहीं
उत्तर- (C) निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए VVPAT (वोटर वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट टूल) मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन का निर्माण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटड द्वारा किया गया। इस मशीन का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 2013 में नागालैंड के चुनाव में किया गया था। 15 वीं विधानसभा (2018 के चुनाव राज. में प्रथम बार प्रयोग ) ।

या 81. ईवीएम मशीन में नोटा बटन का उपयोग पहली बार कौन से विधानसभा चुनाव में नोटा बटन का उपयोग पहली बार कौन से विधानसभा चुनाव में किया गया था ?
[Industry Inspector 24 June, 2018 ](A) ग्याहरवां विधानसभा चुनाव 1998](B) बारहवां विधानसभा चुनाव 2003
(C) तेरहवां विधानसभा चुनाव 2008
(D) चौदहवां विधानसभा चुनाव 2013
उत्तर- (D) EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) चुनाव आयोग द्वारा । बार वोटरों को ” NOTA ” का विकल्प 14वीं विधानसभा चुनाव 2013 में विकल्प दिया गया। NOTA यानि None of above (इनमें से नहीं)।

82. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम ublication. सूचना (मार्च 2021) के अनुसार, राजस्थान में निम्न कौनसा से राजनीतिक दल को राज्कीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है/हैं?
[ हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021](i) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
(ii) भारतीय ट्राइबल पार्टी
(iii) राष्ट्रीय लोक दल सही विकल्प का चनय कीजिए- (A) केवल (i)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (i) और (ii)
(D) केवल (i) और (iii)
उत्तर- (A) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) स्थापना- 29 अक्टूबर 2018 अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल मुख्यालय- नागौर लोकसभा सीट-1, विधानसभा सीट 3 राज्यसभा – 0 देश का 59 वां राजस्थान का प्रथम पंजीकृत क्षेत्रीय दल वर्तमान (मार्च 2021) भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना अनुसार 3 राज्य दल के रूप में मान्यता प्राप्त- कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ।

83. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
[ College Lecture Paper III 22 Sep. 21]
(A) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।
(B) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
(C) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
(A) केवल A
(B) A व B
(C) B व C
(D) A, B व C
उत्तर- © राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग- जुलाई को गठन हुआ। अनु. 243 (K) a संवैधानिक संस्था है। एक सदस्यीय आयोग हैं I अध्यक्ष – अमरसिंह राठौड़ (1 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2000) III अध्यक्ष – इन्द्रजीत खन्ना (26.12.2002 से 26.12.2007)

84. निम्नांकित में से कौन राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है?
[SI Platoon Commander 15 Sep., 2021](A) भारत निर्वाचन आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) राज्य निर्वाचन आयोग
उत्तर- (C) राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना राज्यपाल जारी करता है।

85. ‘स्वीप’ (SVEEP) संबंधित है?
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-III]
(A) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
(B) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(C) शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
(D) भ्रष्टाचार नियंत्रण कार्यक्रम
उत्तर- (A) स्वीप (SVEEP)- सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सह-भागिता (Systematic Voter’s Education &Electoral Partici pation) मतदाता जागरूक कार्यक्रम से संबंधित है। ELC- इलेक्टरल लिटरेसी क्लब (निर्वाचन साक्षरता कलब ) ।

86. जिला नवाचार कोष (DIF) की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
[College Lecture 24 April, 2016]
(A) XIIवें वित्त आयोग
(B) XIIIवें वित्त आयोग
(C) XIवें वित्त आयोग
(D) Xवें वित्त आयोग
उत्तर- (B) 13वा वित्त आयोग 2007 में गठन अवधि- 2010-2015 तक, अध्यक्ष- डॉ. विजय एल केलकर जिला नवाचार कोष (DIF) की स्थापना।

87. राजस्थान के पांचवें राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार स्थानीय निकायों को आवंटित संसाधनों का वितरण अनुपात है-
[Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018](A) 75.10 प्रतिशत ग्रामीण निकायों को और 24.90 प्रतिशत शहरी निकायों को
(B) 70 प्रतिशत ग्रामीण निकायों को एवं 30 प्रतिशत शहरी निकायों को
(C) 40 प्रतिशत ग्रामीण निकायों को एवं 60 प्रतिशत शहरी निकायों को
(D) 50:50 दोनों ग्रामीण एवं शहरी निकायों के लिए
उत्तर- (A) पांचवा वित्त आयोग का गठन जुलाई 2014 – कार्यकाल (1 अप्रैल 2015-31 मार्च 2020 ) अध्यक्ष- डॉ. ज्योति किरण आयोग के प्रतिवेदन में राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व के 7.182 प्रतिशत हिस्से का वितरण 2011 की जनसंख्या आधार पर किये जाने का प्रावधान है। ग्रामीण निकाय 75.1 प्रतिशत तथा नगरीय निकाय 24.9 प्रतिशत के अनुपात राशि का वितरण किये जाने का प्रावधान है। जिलेवार भारांक आधार पर जिला परिषद् 5 प्रतिशत (49) पंचायत समिति 20 प्रतिशत, ग्राम पंचायतो को 75 प्रतिशत राशि देने की संस्तुति की गई है। जबकि छठे या वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह है।

88. राजस्थान के पांचवें राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल निम्नलिखित में से कौन सा है ?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)](A) 2016-21
(B) 2017-22
(C) 2015-20
(D) 2014-19
उत्तर- (C) पांचवा वित्त आयोग गठन- जुलाई 2014 अध्यक्ष- डॉ ज्योति किरण कार्यकाल 1 अप्रैल 2015 – 13 मार्च 2020 छठा वित्त आयोग गठन- 12 अप्रैल 2021 अध्यक्ष- प्रद्युम्न सिंह. सदस्य- लक्ष्मण सिंह, अशोक लाहोटी कार्याकाल- 1 अप्रैल 2020- 31 मार्च 2025

89. वित्त आयोग से पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्राप्त अनुदान किसे दिया जाता है।
[Clerk Grade II / Junior Assistant 16 Sep. 2018](A) पंचायत
(B) जिला परिषद्
(C) ग्राम पंचायत
(D) कलेक्टर
उत्तर- (C) पंचायती राज संस्थाओं (अनु. 243 1 / झ) तथा शहरी निकाय (अनु. 243 Y/म) में वितीय स्थिति सुदृढ़ करने तथा पर्याप्त मात्रा में वितीय उपलब्ध कराने हेतु राज्यपाल प्रत्येक 5 वर्ष में वित आयोग का गठन किया जाता जो राज्यपाल को वितीय स्थिति से अवगत करता है। इससे प्राप्त अनुदान ग्राम पंचायत को दिया जाता है। 5 प्रतिशत (जिला परिषद्), 20 प्रतिशत समिति तथा 75 प्रतिशत ग्राम पंचायतो को देने की संस्तुति (5वें वित आयोग का आवंटन 31 मार्च 2020 तक)

90. चौहदवें वित्त आयोग की रिपोर्ट (2015-20) की सिफारिशों के अनुसार केन्द्रीय हस्तांतरणों में शुद्ध कर-राजस्व में राजस्थान का अंश कितना रहा?
[Investigator – 2016, Code – 07](A) 6%
(B) 5.85%
(C) 5.5%
(D) 5.6%
उत्तर- (C) 14 वें वित्त आयोग (2015-20) की सिफारिशों अनुसार केन्द्रीय हस्तांतरण में शुद्ध कर राजस्व में राजस्थान का हिस्सा 5.495% / रहा। 14 वें वित्त के अध्यक्ष- वाई.वी. रेड्डी। 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष- एन. के. सिंह ।

91. पंचायतों के लिये गठित राजस्थान राज्य वित्त आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उल्लिखित है ?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017](A) अनुच्छेद 243 – झ
(B) अनुच्छेद 243-ड
(C) अनुच्छेद 243 – ख
(D) अनुच्छेद 243-ज
उत्तर- (A) पंचायती राज संस्थाओं (अनु. 243 प्रथम (झ) तथा नगरीय निकायों हेतु (अनु. 243 (म)) की वित्तीय स्थिति सृदृढ़ करने तथा पर्याप्त मात्रा में संसाधन का सुझाव देने हेतु प्रत्येक 5 वर्ष मे वित्त आयोग के गठन का प्रावधान कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो पहले हो ।

92. किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) 1998
(B) 1997
(C) 1999
(D) 1996
उत्तर- © राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन 15 मई 1999 जयपुर में किया गया। 1 अध्यक्ष +4 सदस्य = 5 इनमें से एक सदस्य सचिव होता है। कार्यकाल 3 वर्ष। नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा। बैठक हेतु गणपूर्ति 3 सदस्य (अध्यक्ष सहित) प्रत्येक 2 माह में बैठक।

93. राजस्थान में राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?
[Jail Prahari 4 Sep., 2017](A) श्रीमती पवन सुराणा
(B) श्रीमती कान्ता खतूरिया
(C) श्रीमती प्रकाशवती
(D) श्रीमती तारा भण्डारी
उत्तर- (B) राज्य महिला आयोग- 23 अप्रैल 1999 को पारित गठन- 15 मई 1999 सांविधिक निकाय प्रथम अध्यक्ष- कांता खतूरिया वर्तमान अध्यक्ष- रेहाना रियाज चिश्ती

94. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण कहां स्थित है?
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
उत्तर- (C) राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण जयपुर में स्थित है।। स्थापना- 1 जुलाई 1976, मुख्यालय- जयपुर कार्य- सेवा मामलो और सरकारी कर्मचारियों के प्रासंगिक मामलो से संबंधित विवादो और शिकायतो के न्याय निर्णयन हेतु ।

95. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौन सा / कौन से कथन सत्य है/हैं?
1. आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
2. आयोग का गठन 15 मई 1999 को हुआ।
3. यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
4. इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जांच करना है।
[VDO 27 Dec. 2021 Shit I](A) 1, 2, 3
(B) 2, 3, 4
(C) 1, 2
(D) 1, 2, 3,
उत्तर- (D) राज्य महिला आयोग महिलाओं के हितों के संवर्धन व संरक्षण हेतु गठित एक विधिक इकाई है। राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 की धारा 3 के अंतर्गत 15 मई 1999 को इस आयोग का गठन किया गया। आयोग के अधिनियम की धारा 3 के तहत आयोग में एक अध्यक्ष और सदस्य सचिव सहित चार सदस्य होते है। सदस्यों में एक अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति तथा एक अन्य पिछड़ी जाति की महिला शामिल होगी। कार्यकाल- 3 वर्ष सदस्य सचिव- 1. राज्य सरकार द्वारा पदस्थापित अधिकारी। 2. अन्य सदस्य ।

96. राजस्थान महिला आयोग का कार्य निम्न में से नहीं है:
[ College Lecture 24 April, 2016](A) महिला सशक्तीकरण हेतु प्रयास।
(B) महिला उत्पीड़न के दोषियों को दंडित करना।
(C) महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना ।
(D) महिलाओं के संवैधानिक प्रावधानों के क्रियान्वयन पर निगरानी रखना।

उत्तर- (B) राजस्थान महिला आयोग- 15 मई 1999 प्रथम अध्यक्ष- खतूरिया कार्य- महिला सशक्तीकरण हेतु प्रयास, महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना, महिलाओं के संवैधानिक प्रावधानों के क्रियान्वयन पर निगरानी रखना, लोक सेवा उपक्रमों में महिला भेदभाव को रोकना, महिला कानूनों की समीक्षा।

97. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पर कौन आसीन नहीं रहा?
[VDO-27 Dec. Shift-II](A) कांता कथूरिया
(B) लाड कुमारी जैन
(C) तारा भण्डारी
(D) गिरिजा व्यास

उत्तर- (D) प्रथम अध्यक्ष कांता खतूरिया (25-5-99 से 24-5-2002) ॥ पवन सुराणा (28-01-2003 से 27-01-2006) III तारा भंडारी(15-04-2006 से 14-04-2009) मीरा महर्षि (कार्यवाहक) 17-10-2009 से 18-08-2010 सरिता सिंह (कार्यवाहक) 24-03-2011 से 23-11-2011 & IV प्रो. लाड कुमारी जैन (24-11-2011 से 23-11-2014) V सुमन शर्मा (24-10-2015 से 19-10-2018) रेहाना रिहाज चिश्ती (वर्तमान अध्यक्ष )।

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top