Wire Joints MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Wire Joints
1. ISO का full form क्या है?
(A) American Standard Association (अमेरिकन स्टैंडर्ड एसोसिएशन)
(B) Indian Standard Organization (इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन)
(C) International Organization for Standardization (इंटरनेशनल
ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडडाईजेशन)
(D) Bureau of Indian Standard (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड)
उत्तर- (C)
2. इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को …….कहा जाता है।
(A) प्रतिरोध
(C) वोल्टेज
(B) आवृत्ति
(D) धारा
उत्तर- (D)
3. Element(तत्व ) के सबसे छोटे कण को कहा जाता है?
(A) परमाणु(atom)
(B) अणु(molecule)
(C) न्यूट्रॉन(neutrons)
(D) इलेक्ट्रॉन(electron)
उत्तर- (A)
4. सर्किट में इलेक्ट्रॉन को धकेलने वाले दाब कहा जाता है।
(A) तापमान
(C) प्रतिरोध
(B) आवृत्ति
(D) वोल्टेज
उत्तर- (D
5.किसी परमाणु(atom) के केंद्रक(nucleus) में क्या होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(C) पॉजिट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
उत्तर- (D)
6. किसी atom का mass माना गया है?
(A) सिर्फ न्यूट्रॉनों का भार
(B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन का भार
(C) इलेक्ट्रानों का भार
(D) इलेक्ट्रान और प्रोटॉन का भार
उत्तर- (B)
7. atomic structure किसमें positive charge रहता है?
(A) इलेक्ट्रान
(B) प्रोटॉन
(C) class
(D) न्यूक्लियस
उत्तर- (B)
8. प्रोटॉन पर उपस्थित charge होता है?
A) इनमें से कोई भी नहीं
(B) nutrel
(C) negetive
(D) positive|
उत्तर- (D)
9. एक स्थिर विद्युत फील्ड के विरूद्ध एक इकाई चार्ज दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने पर किया जाने वाला कार्य
(A) वोल्टेज
(C) पॉवर
(B) करेंट
(D) रेसिस्टेंस
उत्तर- (A)
10. प्रोटॉन को अन्य प्रोटॉन के निकट लाए जाने पर—-
(A) गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है।
(B) स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होती है।
(C) स्थितिज ऊर्जा में कमी होती हैं।
(D) गतिज ऊर्जा में कमी होती है।
उत्तर- (B)
11. electrically neutral atoms के बारे में इनमें से कौन सा सत्य है?
(A) इनमें फोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है।
.(B) इनमें प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है।
(C) इनमें न्यूट्रॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती हैं।
(D) इनमें प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या बराबर होती है।
उत्तर- (B)
12. यदि किसी atom में प्रोटॉनों की संख्या 39 है, तो इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होगी?
(A) 39
(B) 18
(C)25
(D) 32
उत्तर- (A)
13. कम दूरी पर रखे गए दो बराबर और विपरीत बिंदु आवेश क्या बनाते है?
(A) electric charge
(C) electric potential
(B) dipole charge
(D) electric flux
उत्तर- (C)
14. वैद्युत आवेश की SI इकाई (मात्रक) क्या है?
(A) एम्पियर
(B) वाट
(C) कूलाम
(D) वोल्ट
उत्तर- (C)
15. धनात्मक विद्युत से आवेशित होने वाले आयनों को क्या कहते हैं?
(A) ऋणायन
(B) धनायन
(C) पोजिट्रॉन
(D) फर्मियान
उत्तर- (B)
16. अगर ‘+2q’ और ‘-5g’ चार्ज वाले दो चार्ज किए गए पिंडों को संपर्क में लाया जाता है, तो कुल चार्ज होगा।
(A) 3q
(B) 7q
(D)-3q
(C) 10q
उत्तर- (D)
17. निम्न में से किसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकता है?
(A) अणु
(B) परमाणु
(C) ऋणात्मक चार्ज बॉडी
(D) धनात्मक चार्ज बॉडी
उत्तर- (C)
18. स्थैतिक बिजली का उत्पादन किस कारण से होता है?
(A) प्रकाश
(C) ऊष्मा
(B) चुंबकत्व
(D) घर्षण
उत्तर- (D)
19. निम्न में से क्या EMF उत्पन्न करने की विधि नहीं है?
(A) रासायनिक क्रिया
(B) विद्युतचुम्बकीय प्रेरण
(C) धातु पट्टी के दोनों सिरों को रगड़ना
(D) दो असमान धातुओं के जंक्शनों को गरम करना
उत्तर- (C)
20. धारा प्रवाह के परंपरागत सिद्धांत के अनुसार धारा प्रवाहित होती है?
(A) बिना किसी नियम के
(B) धनाग्र से ऋणाग्र की ओर
(C) ऋणाग्र से धनाग्र की ओर
(D) किसी भी दिशा में
उत्तर- (B)21. विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन की गति होती है?
(A) ऊंचे विभव की दिशा में
(B) नीचे विभव की दिशा में
(C) दोनों दिशाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
22. धातु चालक में विद्युत धारा का प्रवाह निम्नलिखित के प्रवाह के कारण होता है-
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और आयन
(C) प्रोटोन
(D) आवेशित कण
उत्तर- (A)
23. काँच की छड़ को जब सिल्क के कपड़े से रगड़ा जाता है, तब किस किस्म की electricity पैदा होती है?
(A) गतिक विद्युत(dynamic electricity)
(B) स्थैतिक विद्युत (static electricity)
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
24. एक इलेक्ट्रॉन का चार्ज,है।
(A) 1.602 x 10 Coulomb.
(B1.602 x 10 Coulomb
(C) 1.602 x 10″ Coulomb
(D) 1.602 x 10% Coulomb
उत्तर- (B)
25. Electrical charge के बीच बल हेतु कूलम्ब का नियम, से सर्वाधिक समान है।
(A) न्यूटन का गति का नियम
(B) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(C) गॉस का प्रमेय
(D) न्यूटन का गुरुत्व का नियम
उत्तर- (D)
26. एक सेकंड के लिए प्रवाहित एक ऐम्पियर धारा को एक कहा जाता है।
(A) कूलव
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) वोल्ट
उत्तर- (A)
27. एक एम्पीयर विद्युत धारा को किसके प्रवाह के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) एक प्रति कण्ड
(B) एक कलाम प्रति सेकेण्ड
(C) प्रति वोल्ट
(D) एक वाट प्रति सेकेण्ड
उत्तर- (B)
28. यदि आवेश प्रवाह की दर समय के साथ बदलती है, तो किसी भी समय पर धारा किसके द्वारा निर्धारित होती है?
(A) i = dq dt
(B) 1 =
(C) 1 = V R
(D) 1 = dv di
उत्तर- (A)
29. एक वोल्ट के बराबर होता है।
(A) एक कलब/जूल
(B) एक कूलब को गतिमान करने में किए गए कार्य
(C) एक जूल कूलय
(D) एक जूल
उत्तर- (C)
30. आदर्श रूप में नियतांक वोल्टता स्त्रोत में होना चाहिए?
(A) अनंत प्रतिरोध
(C) अनंत धारिता
(B) शून्य प्रतिरोध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
31. विद्युत सामग्री के उस गुण को क्या कहते है। जिसके कारण उसमें से धारा (करंट) प्रवाहित होती है?
(A) आग्रहिता
(B) चालकता
(C) प्रेरकत्व
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (B)
32.प्रतिरोध का व्युत्क्रम है।
(A) इलास्टेस
(B) कडक्टेस
(C) कंपेटिंस
(D) this
उत्तर- (B)
33. चालकता की ईकाई . है।
(A) म्हो
(B) ओहम / मीटर
(C) ओहम
(D) म्हो / मीटर
उत्तर- (A)
34. Condutor में प्रवाहित धारा किसके proportionate होती है?
(A) अपवाह वेग
(B) अपवाह वेग का वर्ग
(C) अपवाह वेग का घन
(D) अपवाह वेग की चौथी घात
उत्तर- (A)
35. शॉर्ट सर्किट होने की स्थिति में, परिपथ में ….. करंट प्रवाहित होगा।
(A) शून्य
(C) सामान्य
(B) बहुत कम
(D) अनंत
उत्तर- (D)
36. एक ऐसा विद्युत परिपथ जिसमें अनंत प्रतिरोध होता है, एक परिपथ कहलाता है।
(A) ओपन
(C) ग्राउंड
(B) शॉर्ट
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (A)
37. एक में धारा प्रवाहित नहीं होगी।
(A) बंद परिपथ
(B) खुला परिपथ
(C) शार्ट सर्किट
(D) समानांतर परिपच
उत्तर- (B)
38. एक खुले परिपथ में
(A) प्रतिरोध तथा धारा दोनों शून्य है
(B) प्रतिरोध तथा धारा दोनों अनंत है
(C) प्रतिरोध शून्य है तथा धारा अनंत है
(D) प्रतिरोध अनंत है तथा धारा शून्य है
उत्तर- (D)
39. लघु परिपथ (short circuit)ऐसा परिपथ होता है-
(A) जिसमे तार के छोटे टुकड़ो का
(B) जो केवल कम दूरी तक फैला होता है।
(C) जिसका उपयोग प्रकाश मंद करने के लिए किया जाता है।
(D) जो धारा के प्रवाह के लिए बहुत कम प्रतिरोध प्रदान करता है।
उत्तर- (D)
40. बिजली माध्यम नियंत्रक और उपभोक्ता विद्युत उपकरण युक्त एक सर्किट को कहते है।
(A)एक बंद सर्किट (क्लोज्ड सर्किट)
(B) एक शॉर्ट सर्किट
(C) एक रिसाव सर्किट (लोकेज सर्किट)
(D) एक खुला सर्किट (ओपन सर्किट))
उत्तर-(A)
41. एक परिपथ जिसमें न तो कोई ऊर्जा स्वोत होता है औ
(A)एकपक्षीय परिपथ
(B)निष्क्रिय परिष
(C) खुला परिपथ
(D) द्विपक्षीय परिपथ परिपथ
उत्तर- (B)
42. इनमें से कौनसा कथन एक सीरीज और समानांतर DC सर्किट दोनों के लिए सही है?
(A) एलिमेंट में अलग-अलग करेंट
(B) करेंट संयोजक है।
(C) वोल्टेज संयोजक होते है।
(D) पावर संयोजक होते
उत्तर- (D)
43. परिपथ में धारा के प्रवाह के विरोध को क्या कहा जाता है?
(A) कंडक्टेंस
(B) रेजिस्टेंस
(C) वोल्टेज
(D) करंट
उत्तर (B)
44. निम्नलिखित में से कौनसा मानदंड लैंप के समानांतर कनेक्शन में समान है?
(A) वोल्टेज
(C) विद्युत धारा
(B) कर्जा
(D) विद्युत की खपत
उत्तर- (A)
45. उड़ते विमान द्वारा उत्पन्न ऊर्जा कहलाती है
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) विद्युत ऊर्जा
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (D)
46. चल रही ट्रेन में बैठे हुए एक व्यक्ति में ऊर्जा होगी।
(A) स्थैतिक
(B) गतिज
(C) विद्युत
(D) (A) & (B) Both
उत्तर- (D)
47. विद्युत ऊर्जा कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(D) प्रकाश ऊर्जा
(C) all of these
उत्तर- (D)
48. एक सामान्य विद्युत लैम्प विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है
(A) चुंबकीय
(B) किरण
(C) गैस आयनीकरण
(D) उष्मीय
उत्तर- (D)
49. निम्न से क्या एक स्केलर मात्रक है?
(A)इलेक्ट्रिक करंट
(B) इलेक्ट्रोलेटिक विस्थापन घनत्व
(C) विद्युत विभव
(D) A & C
उत्तर- (D)
50. इनमें से क्या बिजली का चालन कर सकता है?
(A)पानी
(B)COPPER
(C)मानव शरीर
(D)इन सब
उत्तर- (D)
51. लाउड स्पीकर कौन ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा रूपांतरित होती है
(A) यांत्रिक कंपन कर्जा
(8) विद्युत कर्जा
(C)प्रकाश ऊर्जा
(D) ताप ऊर्जा
उत्तर- (B)
52. 200Hz की आवृत्ति के लिए समय अवधि कितनी होगी?
(A) 0.05 S
(B) 0.005 S
(C) 0.0005 S
(D) 0.5S
उत्तर (B)
53. ‘Q’ विद्युत की मात्रा जानने का सूत्र क्या है?
(A) Q = धारा/समय
(B) Q = (धारा) * प्रतिरोध
(D) Q = (वोल्टता धारा)
(C) Q = धारा x समय
उत्तर- (C)
54. एक इलेक्ट्रॉन का आवेश किसके बराबर होता है?
(A) 62.5 x 10 BC
(B) 8.854× 1019 C
(C) 1.19 × 10 °C
(D) 1.6 x 10-19 C
उत्तर- (D)
55. कुलाब होता है।
(A) 1 एम्पियर सेकंड
(B) 1 एम्पियर सेकंड
(C) 1 वाट केल्विन
(D) 1 वाट/सेकंड
उत्तर- (B)
56. एक कूलाम का मान निम्न में किसके बराबर होता है
(A) 6.25 × 10″ इलेक्ट्रोन
(B) 6.25 × 10 इलेक्ट्रोन
(C) 6.25 10 इलेक्ट्रोन
(D) 6.25 10 इलेक्ट्रोन
उत्तर- (D)
57. Charge की विद्युत क्षेत्र प्रबलता(electric field strength )—–
(A) दूरी के साथ बढ़ती है।
(B) दूरी के घन के साथ घटती है।
(C) दूरी के घन के साथ बढ़ती है।
(D) दूरी के वर्ग के साथ घटती है।
उत्तर- (D)
58. बिजली की गति है।
(A) 8.6×10* m/s
(C) 1.8×10* m/s
(D) 2.8×10º m/s
उत्तर- (D)
59. 1 मिनट में 10 A का करेंट प्रवाहित करने वाले एक सर्किट से होकर कितने कूलंब का चार्ज प्रवाहित होता है?
(B) 60C
(A) 10C
(C) 6000
(D) 200C
उत्तर- (C)
60. यदि 1A की धारा किसी लैप में 100 सेकण्ड तक प्रवाहित होती, तो उस समय में लैंप से कितना कूलम्ब आवेश प्रवाहित होगा?
(A) 0.001 कूलम्ब
(C) 100 कूलम्ब
(B) 0.01 कूलम्ब
(D) 15 कूलम्ब
(उत्तर- (C)
61. यदि दो आवेशित कणों के बीच दूरी घटाकर मूल दूरी से आधी की दी जाए, तो उनके बीच बल हो जाता है।
(A) दोगुना
(C) आधा
(B) चार गुना
(D) एक तिहाई
उत्तर- (B)
62. 6603 कार्य करने के लिए 110V के विभावांतर वाले बैटरी द्वारा कितना चार्ज दिया जाना चाहिए?
(A)0.6C
(B) 6C
(C)60 C
(D) 600C
उत्तर- (B)
63.इलेक्ट्रॉन का आवेश होता है
(A) -1.6 × 10^-19 कूलाम
(B) -1.8 × 10^-21 कूलाम
(C) +1.6 × 10^-19 कूलाम
(D) 2.3 × 10^-11 कूलाम
उत्तर- (A)
64. प्रोटोन का आवेश होता है
(A) -1.9 × 10^-15 कूलाम
(B) -1.6 × 10^-19 कूलाम
(C) 6.28×10^18 कूलाम
(D) +1.6 × 10^-19 कूलाम
उत्तर- (D)
65. न्यूट्रॉन का आवेश होता है
(A) -1.6 × 10^-19 कूलम्ब
(B) 1.6 × 10^-19 कूलम्ब
(C) आवेश रहित
(D) 1.8 × 10^-21 कूलम्ब
उत्तर- (C)
66. आवेश का मात्रक होता है
(A) फैरड
(B) न्यूटन प्रति कूलम्ब
(C) वाट
(D) कूलाम
उत्तर- (D)
67. आवेश का अन्य मात्रक होता है
(A) कूलाम प्रति सेकंड
(B)एंपियर सेकंड
(C) एंपियर प्रति सेकंड
(D) एंपियर
उत्तर- (B)
68. एक एंपियर में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं
(A) 6.28×10^18 इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(B) 6.28×10^-19 इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(C) 6.28×10^19 इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(D) 6.25×10^18 इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
उत्तर- (A)
69. एक एंपियर बराबर होता है
(A) एक कूलाम प्रति वाट
(B) एक कूलाम प्रति सेकंड
(C) एक वाट प्रति सेकंड
(D) एक जूल प्रति सेकंड
उत्तर- (B)
70. परमाणु क्रमांक या परमाणु संख्या किसे कहा जाता है
(A)न्यूट्रॉन की कुल संख्या
(B) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की कुल संख्या
(C) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन की कुल संख्या
(D)प्रोटोन की कुल संख्या
उत्तर- (C)
71.परमाणु भार(ATOMIC WEIGHT) या द्रव्यमान संख्या किसे कहा जाता है?
(A)प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की कुल संख्या
(B)इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन की कुल संख्या
(C)न्यूट्रॉन की कुल संख्या
(D)प्रोटोन की कुल संख्या
उत्तर- (A)
72. विद्युत धारा का प्रतीक क्या है
(A) V
(B) E
(C) G
(D) I
उत्तर- (D)
73. चालकता (Conductance) का मात्रक क्या है
(A)साइमन प्रति सेंटीमीटर
(B)साइमन
(C)हेनरी
(D)ओम
उत्तर- (B)
74. विद्युत धारा प्रवाह में सुगमता प्रदान करता है कहलाता है
(A)Conductance
(B)Impedance
(C) Susceptance
(D) Admittance
उत्तर- (A)
75. चालकता का प्रतीक क्या है
(A) W
(B) V
(C) E
(D) G
उत्तर- (D)
76. Potential Difference का मात्रक होता है
(A) जूल
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) एंपियर
उत्तर- (B)
77. L कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं के
(A) 6
(B) 2
(C) 8
(D) 4
उत्तर- (C)
78. इलेक्ट्रिक प्रेस, बल्ब, हीटर में विद्युत धारा का कौन सा प्रभाव उत्पन्न होता है
(A) रासायनिक प्रभाव (Chemical effect)
(B) उष्मीय प्रभाव (Heating effect)
(C) किरण प्रभाव (Ray effect)
(D) चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect)
उत्तर- (B)
79. विद्युत घंटी, मोटर, फैन आदि में विद्युत धारा का कौन सा प्रभाव उत्पन्न होता है
(A) उष्मीय प्रभाव (Heating effect)
(B) रासायनिक प्रभाव (Chemical effect)
(C) किरण प्रभाव (Ray effect)
(D) चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect)
उत्तर- (D)
80. सेल, विद्युत लेपन, धातु निष्कर्षण आदि में विद्युत धारा का कौन सा प्रभाव उत्पन्न होता है?
(A)चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect)
(B)उष्मीय प्रभाव (Heating effect)
(C)किरण प्रभाव (Ray effect)
(D)रासायनिक प्रभाव (Chemical effect)
उत्तर- (D)
81. किरण प्रभाव (Ray effect) का प्रयोग कहां किया जाता है?
(A)रासायनिक सेल
(B) X-Ray मशीन
(C) विद्युत हीटर
(D) विद्युत घंट
उत्तर- (B)
82. 1 एंपियर विद्युत धारा को किसके प्रवाह के रूप में परिभाषित किया जाता है?
(A)एक कूलाम प्रति वाट
(B)एक वोल्ट प्रति सेकंड
(C)एक कूलाम प्रति सेकंड
(D)1 वाट प्रति सेकंड
उत्तर- (C)
83. विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है?
(A) किलो वाट घंटा एंपियर (kWhA)
(B) किलो वाट (kW)
(C)किलो वाट घंटा (kWh)
(D)किलो एंपियर (kA)
उत्तर- (C)
84. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?
(A) वाट
(B) एंपियर
(C) ओम
(D) वोल्ट
उत्तर- (A)
85. जिस विद्युत धारा का मान व दिशा स्थिर रहता है कहलाता है?
(A)प्रत्यावर्ती धारा
(B)दिष्ट धारा
(C)दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
86. 1 वोल्ट बराबर होता है
(A) 1 कूलाम प्रति जूल
(B) 1 एंपियर सेकंड
(C) 1 वोल्ट प्रति एंपियर
(D) 1 जूल प्रति कूलाम
उत्तर- (D)
87. प्रतिरोधकता का मात्रक क्या होता है?
(A) ओम मीटर
(B) जूल
(C) ओम
(D) एंपियर
उत्तर- (A)
88. विद्युत धारा के मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाला क्या कहलाता है?
(A) फ्लक्स
(B) विभवांतर
(C) विद्युत शक्ति
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (D)
89. एक ऐसा विद्युत परिपथ जिसमें अनंत प्रतिरोध होता है कहलाता है?
(A)बंद परिपथ
(B)ओपन सर्किट
(C)शॉर्ट सर्किट
(D)उपरोक्त सभी
उत्तर- (B)
90. एक ऐसा विद्युत परिपथ जिसमें निम्न प्रतिरोध होता है कहलाता है?
(A)बंद परिपथ
(B) शॉर्ट सर्किट
(C)ओपन सर्किट
(D)उपरोक्त सभी
उत्तर- (A)
91. एक ऐसा विद्युत सर्किट जिसमें 0 प्रतिरोध होता है कहलाता है
(A) शॉर्ट सर्किट
(B) बंद परिपथ
(C) ओपन सर्किट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (A)
92. ओम के नियम में रजिस्टेंस ज्ञात करने का फार्मूला क्या है
(A) I×R
(B) V/I
(C) V/R
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
93. ओम के नियम में करंट ज्ञात करने का फार्मूला क्या है
(A) V/R
(B) I×R
(C) V/I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
94. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान किसके बराबर होता है
(A) प्रोटॉन
(B) परमाणु
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) फोटॉन
उत्तर- (A)
95. किसी विशिष्ट परिपथ में, 200 मिली सेकंड में 10 कूलाम का आवेश प्रवाहित होता है परिपथ में प्रवाहित धारा होगी
(A) 200 एंपियर
(B) 50 एंपियर
(C) 20 एंपियर
(D) 100 एंपियर
उत्तर- (B)
96. घरेलू तारों में प्रयुक्त होने वाले तीन टर्मिनल है
(A) लाइन, न्यूट्रल और फेस
(B) लाइन, फेस और ग्राउंड
(C) लाइन, न्यूट्रल और अर्थिंग
(D) फेस, ग्राउंड और अर्थिंग
उत्तर- (C)
97. विद्युत धारा प्रवाह की चाल कितनी होती है
(A) 3.6×10^8 मीटर्स प्रति सेकण्ड
(B) 3×10^8 मीटर्स प्रति सेकण्ड
(C) 3×10^18 मीटर्स प्रति सेकण्ड
(D) 1.6×10^18 मीटर्स प्रति सेकण्ड
उत्तर- (B)
98. जिस विद्युत धारा का मान व दिशा एक नियत दर पर परिवर्तित होता रहता है कहलाता है?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) DC
(C)दोनों
(D) AC
उत्तर- (D)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।