Wiring Domestic MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Wiring Domestic
1. एक लाइट एण्ड फैन सब सर्किट में कितने लाइट कंजप्शन पॉइंट हो सकते हैं?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) कितने भी
उत्तर:- (B)
2. छत के पंखे को फर्श से न्यूनतम किस ऊँचाई पर लटकाना चाहिए?
(a) 1.5 मी
(b) 1.75 मी.
(c) 2.5 मी
(d) 3.0 मी
उत्तर:- (C )
3. टू-वे स्विच का प्रयोग किया जाता है।
(a) लैम्प वायरिंग में
(b) जीने की वायरिंग में
(c) सॉकेट वायरिंग में
(d) ये सभी
उत्तर:-(B)
4. किसी वैद्युतिक परिपथ का ‘के बिना कोई उपयोग नहीं है।
(a) उपभोक्ता युक्ति
(b) सुरक्षा युक्ति
(c) नियन्त्रक युक्ति
(d) चालक युक्ति
उत्तर:- (A)
5. 3-फेज लाइन में परिपथ को ‘ऑन’ ‘ऑफ’ करने के लिए सामान्यतः प्रयोग किया जाने वाला स्विच ह
(a) आई.सी.टी.पी.
(b) आई.सी.डी.पी.
(C) तीन टम्बलर स्विच
(d) नाइफ स्विच
उत्तर:- (a)
6. DPIC या TPIC किस प्रकार का स्विच है?
(a) रोटरी स्विच
(b) मेन स्विच
(c) टॉगल स्विच
(d) ये सभी
उत्तर(b)
7. रोटरी स्विच का उपयोग निम्न में से किस उपकरण (apparatus) में नहीं किया जाता है?
(a) नाइट लैम्प में
(b) कूलर में
(c) बिजली के पंखे में
(d) ये सभी
उत्तर:- (A)
8. निम्न युक्ति में से कौन-सी नियन्त्रक युक्तियों (control devices) के अन्तर्गत सम्मिलित है?
(a) स्विच
(b) थर्मल रिले
(c) फ्यूज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
9. इलेक्ट्रिकल सर्किट में current flow को control करने वाली device…………..
(a) सोल्डर
(b) स्विच
(c) फ्यूज
(d) चालक युक्ति है।
उत्तर:- (b)
10. एक लैम्प को तीन स्थानों से control करने के लिए कितने स्विच की आवश्यकता होती है?
(a) एक टू-वे स्विच एवं एक इण्टरमीडिएट स्विच
(b) दो टू-वे स्विच एवं एक इण्टरमीडिएट स्विच
(c) एक टू-वे स्विच एवं दो इण्टरमीडिएट स्विच
(d) दो टू-वे स्विच एवं दो इण्टरमीडिएट स्विच
उत्तर:- (b)
11. यद्यपि किसी प्रतिष्ठान में आई.सी.डी.पी. स्विच ऑफ स्थिति में है तथा स्विच में सम्पर्कित लोड सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। इसका कारण है।
(A) स्विच में L वE के बीच अर्थ फॉल्ट
(b) स्विच के वाहक छड़ पर लगा ढीला हैण्डिल
(c) स्विच में L व N के बीच शॉर्ट
(d) खराब संचालक छड़ के कारण
उत्तर:- (b)
12. सिंगल फेज सप्लाई में प्रयुक्त मुख्य स्विच को दिया जाता है।
(a) लाइन व न्यूट्रल दोनों में फ्यूज
(b) लाइन में फ्यूज व न्यूट्रल में लिंक
(c) लाइन में लिंक व न्यूट्रल में फ्यूज
(d) फेज में मोटा फ्यूज तार व न्यूट्रल में पतला फ्यूज तार
उत्तर:- (b)
13. वह सुरक्षित अधिकतम घारा जो बिना अति ऊष्मन उत्पन्न किया लगातार गुजर सकती है…………………..’ कहलाती है।
(a) फ्यूजिंग धारा
(b) धारा रेटिंग
(c) -ओवरलोड धारा
(d) सुरक्षित धारा
उत्तर:- (b)
14. 3-पिन सॉकेट कितनी क्षमता (capacity) के बनाए जाते हैं?
(a) 5A, 255v
(b) 5A/15A, 200V
(c) 5A/10A, 200V
(d) 5A/15A, 250V
उत्तर:- (d)
15. पी.वी.सी. या ढके हुए शरीर वाले डबल विसंवाहित उपकरणों के लिए किस प्रकार की आउटलेट सहायक सामग्री उपयुक्त होती है?
(a) 3- पिन वाले सॉकेट
(b) 2-पिन वाले सॉकेट
(C) अपिन वाले प्लम
(d) 2-पिन वाले प्लग
उत्तर:- (C )
16. 3-पिन प्लग-टॉप में अर्थिंग पिन को मोटा करने का कारण है
(a) प्लग-टॉप, सॉकेट में भली प्रकार फिट हो सके
(b) अधिक लीकेज धारा वहन कर सके
(c) पिनों में भिन्नता दिखाई दे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (b)
17. इलेक्ट्रिकल सर्किट में लैम्प लगाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला Indicating device कहलाता है।
(a) लैंप होल्डर
(b) सॉकेट
(c) प्लग-टॉप
(d) ये सभी
उत्तर:- (a)
18. एडीसन स्क्रू टाइप लैंप होल्डर सम्पर्क को हमेशा सम्पर्क में होना चाहिए।
(a) परिपथ के उदासीनतार
(3) परिपथ के भूगमित तार
(c) (अर्द्ध-तार)
(b) परिपथ के सार
उत्तर:- (a)
19. थर्मल रिले, electricity के …………….पर आधारित होती है।
(8) चुम्बकीय प्रभाव (magnetic effect)
(b) ऊष्मीय प्रभाव(thermal effect)
(c) किरण प्रभाव(eay effect)
(d) रासायनिक प्रभाव(comical effect)
उत्तर:- (C)
20. किस प्रकार के लैम्प होल्डर का उपयोग केवल 300 वाट से अधिक लैम्पों के लिए करना चाहिए?
(a) एडीसन स्क्रू प्रकार के लैम्प होल्डर्स
(b) गोलिएथ-एडीसन स्क्रू टाइप के होल्डर
(c) स्विवेल लैम्प होल्डर
(D) बायोनेट कैप लैम्प होल्डर
उत्तर:- (b)21. वैधुतिक परिपथों की सुरक्षा (safety) के लिए एक मूलभूत (basic) आवश्यकता है।
a) स्विच
(b) होल्डर
(c) फ्यूज
(d) तार
उत्तर:- (c )
22. फ्यूज संयोजित होना चाहिए
(a) न्यूट्रल कंडक्टर की सीरीज में
(b) न्यूट्रल कंडक्टर के पेरेलल में
(c) फेज कंडक्टर की सीरीज में
(d) फेज कंडक्टर के पेरेलल में
उत्तर:- (c )
23. कार्ट्रिज फ्यूज का प्रयोग किया जाता है।
(a) वर्कशॉप में
(b) उपकरणों में
(c) केवल वितरण स्टेशनों में
(d) विद्युतिक स्थापनाओं में
उत्तर:- (a)
मैक्सिमम फ्यूज़िंग करंट रेटेड फ्यूज़िंग करंट
24. एक फ्यूज के लिए फ्यूजिंग गुणक (fusing factor) का मान ज्ञात किया जा सकता है
(a) मैक्सिमम फ्यूज़िंग करंट/ रेटेड फ्यूज़िंग करंट
(b) मैक्सिमम फ्यूज़िंग करंट / लोवेस्ट फ्यूज़िंग करंट
(c) लोवेस्ट फ्यूज़िंग करंट /रेटेड फ्यूज़िंग करंट
(d) रेटेड फ्यूज़िंग करंट / लोवेस्ट फ्यूज़िंग करंट
उत्तर:- (c )
25. फ्यूज रेटिंग के पदों में व्यक्त की जाती है।
(a) वोल्टेज
(c) KVA
(d) Var
(b) धारा
उत्तर:- (B)
26. डिलेड एक्शन कार्ट्रिज फ्यूज के लिए उपयोग होते हैं।
(A) मोटर परिषथ
(b) लाइटिंग परिपथ
(c) प्रतिदीप्त लैम्य परिपथ
(d) ऊष्मीय परिपथ
उत्तर:- (A)
27. वह सुरक्षित युक्ति जो 4 घण्टे के बाद भी परिपथ को नहीं खोलती है, जबकि धारा रेटेड धारा से 1.5 गुना अधिक है वह………………. होगा।
(a) HRC फ्यूज
(b) कार्ट्रिज फ्यूज
(c) सर्किट ब्रेकर
(d) किट कैट फ्यूज
उत्तर:- (D)
28. तार में फिर से फ्यूज लगाने में, HRC फ्यूज में
(a) उच्च भंजन क्षमता होती है।
(C) उम्र का कोई प्रभाव नहीं
(b) संचालन की उच्च चाल
(d) निम्न भजन प्रभाव
उत्तर:- (A)
29. किसी परिपथ में फ्यूज ‘के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करता है।
(a) ओपन सर्किट
(c) शॉर्ट-सर्किट एवं ओवरलोड
(b) ओवरलोड
(d) ओपन सर्किट एवं ओवरलोड
उत्तर:- (C)
30. फ्यूजिंग फैक्टर है …
(a) न्यूनतम फ्यूजिंग धारा/अंकित फ्यूजिंग धारा
(b) अधिकतम फ्यूजिंग धारा /अंकित फ्यूजिंग धारा
(c) अंकित फ्यूजिंग धारा /न्यूनतम फ्यूजिंग धारा
(d) अंकित फ्यूजिंग धारा/अधिकतम फ्यूजिंग धारा
उत्तर:- (a)
31. सीलिंग फैन circuit में रेगुलेटर का प्रयोग किया जाता है।
(a) धारा को घटाने के लिए
(b) पंखे पर आरोपित वोल्टेज ड्रॉप के लिए
(c) गति बढ़ाने के लिए
(d) टॉर्क बढ़ाने के लिए
उत्तर:- (b)
32. इलेक्ट्रिकल एसेसरीज का प्रयोग वायरिंग इन्सटॉलेशन में होता है तथा इनका वर्गीकरण उनके प्रयोग के आधार पर होता है। एसेसरीज के किस वर्ग में सीलिंग रोज आता है?
(a) होल्डिंग एसेसरीज
(c) सुरक्षा एसेसरीज
(b) सामान्य एसेसरीज
(d) नियन्त्रक एसेसरीज
उत्तर:- (B)
33. एक प्रतिष्ठान जिसमें प्वॉइण्टों की संख्या व टर्मिनल सिस्टम में लूप में समान वायर हैं, में तार डालने में व केबिल की लम्बाई कम करने के लिए निम्न में से एक वायरिंग सहायक सामग्री की आवश्यकता होती है। सहायक सामग्री की पहचान कीजिए
(a) 2-वे स्विच
(b) इण्टरमीडिएट स्विच
(c) 2-प्लेट सीलिंग रोज
(d) 3-प्लेट सीलिंग रोज
उत्तर:- (D)
34. MCB का प्रयोग आवश्यक है
(a) मोटर जेनरेटर की वायरिंग में
(D) टेस्टिंग बोर्ड की वायरिंग में
(c) भवन के प्रत्येक कक्ष की वायरिंग में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (C)
35. MCB में overload स्थिति में स्वतः ऑफ होने की व्यवस्था प्रायः सम्पन्न होती है।
(a) बाई मैटेलिक डिवाइस से
(b) नोमैटेलिक – डिवाइस से
(c) स्विचिंग डिवाइस से
(d) फ्यूज डिवाइस से
उत्तर:- (A)
36. किस डिवाइस का उपयोग स्विच व सुरक्षात्मक डिवाइस के रूप सकता है?
(a) ट्रिपल पोल आयरन आच्छादित स्विच
(b) इण्टरमीडिएट स्विच
(c) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(d) अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर
उत्तर:- (C)
37. E.L.C.B. का संक्षिप्त रूप है।
(a) इलेक्ट्रिकल लीकेज सर्किट ब्रेकर
(b) अर्थ लीकेज करण्ट ब्रेकर
(c) अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर
(d) इलेक्ट्रिकल लाइन सर्किट ब्रेकर
उत्तर:- (C)
38. MCB का प्रयोग घरेलू व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियन्त्रण व सुरक्षा के लिए होता है। व्यावसायिक रूप से उपलब्ध सिंगल पोल MCB की धारा रेटिंग का प्रसार क्या है?
(a) 2.0 से 6 ऐम्पियर
(b) 0.5 से 60 ऐम्पियर
(c) 1.0 से 62 ऐम्पियर
(d) 60 से 32 ऐम्पियर
उत्तर:- (B)
39. MCB का प्रयोग घरेलू व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियन्त्रण व सुरक्षा के लिए होता है डबल पोल व ट्रिपल पोल एम.सी.बी. की धारा रेटिंग क्या है?
(a) 2.0 से 6 ऐम्पियर
(c) 2.0 से 60 ऐम्पियर
(b) 5.0 से 60 ऐम्पियर
(d) 6.0 से 100 ऐम्पियर
उत्तर:- (C)
40. सर्किट ब्रेकर कब संचालित होता है?
(a) जब शक्ति की आपूर्ति करनी होती है
(b) जब लाइन की जाँच करनी होती है
(c) जब स्विच को चालू करना होता है
(d) जब कभी भी लाइन में दोष उत्पन्न होता है।
उत्तर:- (D)
41. MCCB कितने ऐम्पियर तक कार्य कर सकते हैं?
(a) 50 ऐम्पियर से 3000 ऐम्पियर
(b) 25 ऐम्पियर से 2500 ऐम्पियर
(c) 75 ऐम्पियर से 3500 ऐम्पियर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(B)
42. अण्डर और ओवर वोल्टेज दोष के दौरान किस प्रकार के ि प्रयोग उपकरण को खराबी से बचाने के लिए किया जाता है?
(a) करण्ट सेन्सिंग रिले
(c) वोल्टेज सेन्सिंग रिले
(d) लैचिंग रिले
(b) ओवरलोड करण्ट रिले
उत्तर:- (C)
43. Electrical power system में अधिकतर रिले प्रयोग होती है?
(a) thermal रिले
(c) overload रिले
(b) electrical magnetic रिले
(d) ये सभी
उत्तर:- (B)
44. किसी मोटर के लिए Overload current से प्रदान क जाती है।
(b) किट-कैट फ्यूज
(a) कार्ट्रिज फ्यूज
(c) अतिभार धारा रिले
(d) तापीय रिले
उत्तर:- (C)
45. नियन्त्रण परिपथ में विभिन्न प्रकार की रिले का प्रयोग किया जाता है। में नियन्त्रण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक पूर्व निर्धाि अवस्था पर कार्य करती हैं। कुछ रिले डिले टाइम (delay time) कार्य करने में सक्षम होती हैं। निम्न में से किसे डिले-टाइम रिले में उपयोग करते हैं?
(a) रीड रिले
(b) विद्युत चुम्बकीय रिले
(c) क्लैपर प्रकार का आर्मेचर रिले
(d) तापीय रिले
उत्तर:- (D)
46. बन्द अति-धारा बचाव द्वारा परिपथ के लिए केबिल में आवश्यक धारा प्राप्त करने के लिए सामान्य धारा वहन क्षमता के रेटिंग फैक्टर क गुणांक क्या होना चाहिए?
(a) 0.81
(b) 0.91
(c) 0.01
(d) 123
उत्तर:- (A)
47. वायरिंग की लूपिंग विधि का उपयोग सामान्यतः किया जाता है। के लिए
(a) औद्योगिक वायरिंग
(b) घरेलू वायरिंग
(C) कृषि कार्य वायरिंग
(d) अस्थायी वायरिंग
उत्तर:- (B)
48. एक 16 वाट क्षमता के सोल्डरिंग आयरन को टैस्ट लैम्प की सीरीज में जोड़ा जाता है, तो लैम्प नहीं जलता, परन्तु लैम्प की ‘ इलेक्ट्रोड्स ‘ पर स्पार्क पैदा होता है। यह कारण है…………..
(d) सोल्डरिंग आयरन में अर्थिग दोष है
(D) सीरीज लैंप की वाटेज कम है
(C) सीरीज लैंप की वाटेज अधिक है.
(d) सोल्डरिंग आयरन में ओपन-सर्किट दोष है
उत्तर:- (D)
49. NE कोड के अनुसार न्यूट्रल लाइन के लिए केबिल का रंग होना चाहिए?
(A) पीला
(b) नीला
(c) काला
(D) हरा
उत्तर:- (C)
50. एक कंक्रीट दीवार तथा छत पर लगाने के लिए किस प्रयोग किया जाता है?
A) लिंक क्लिप
(B) बुशिंग क्लिप
(C ) सैडल क्लिप
(D) रावल प्लग
उत्तर:- (D)
51. IE नियमों के अनुसार, किसी भी तार की स्थापना के समय में current leakege अधिक-से-अधिक क्या हो सकता है?
(a) फुल लोड करण्ट का 1/1000 भाग
(b) फुल लोड करण्ट का भाग 1/3000 भाग
(c) फुल लोड करण्ट का 1/4000
(10) फुल लोड करण्ट का 1/5000 भाग
उत्तर:- (D)
52. conduit wiring में जहाँ दीवार उभरी हो या पिलर जैसी कोई आकृति हो, वहां केबल डालने के लिए प्रयोग करते हैं।
(a) स्टैण्डर्ड सॉलिड बैण्ड्स
(d) ऑफसेट बैण्ड्स
(C) मैटेलिक फ्लेक्सिबल बैण्ड्स
(b) मानक निरीक्षण बैण्ड्स
उत्तर:- (C)
53. सामग्री और केबिल के अनुमान के लिए अधिक उपयोगी आरेख होगा।
(a) लेआउट डायग्राम और वायरिंग डायग्राम
(b) इंस्टालेशन योजना और सर्किट डायग्राम
c) सर्किट डायग्राम और इंस्टालेशन योजना
d) बायरिंग डायग्राम और सर्किट डायग्राम
उत्तर:- (A)
54. जहाँ निम्न धारा सर्किट के लिए निर्धारित दूरी के भीतर जोड़ों को खिसकाना होता है, वहाँ उपयुक्त जोड़ है
(a) एरियल जोड़
(b) नॉटेड जोड़
(C) डुप्लेक्स क्रॉस-टेप
(d) डबल क्रॉस-टेप
उत्तर:- (A)
55. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए कौन-से प्रकार की wiring system उपयुक्त है?
(A) ट्री सिस्टम
(b) रिंग मेन सिस्टम
(c) डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड सिस्टम
(d) रिंग मेन और डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड सिस्टम
उत्तर:- (C)
56. कण्ट्रोल पैनल जमीन से इस ऊँचाई पर स्थापित होती है.
(a) 2.2 मी
(b) 2 मी
(c) 1.5 मी
(d) 1 मी
उत्तर:- (C)
57. किसी भी आकस्मिकता के लिए वायरिंग में आकलन करते समय प्रायः पूरी लागत की एक अतिरिक्त राशि जोड़ी जाती है जो है………..
(a) 3%
(b) 5%
(c) 7%
(d) 10%
उत्तर:- (B)
58. स्विच बोर्ड के पीछे की जगह इससे कम नहीं होनी चाहिए.
(a) 22.88 सेमी
(b) 21.88 सेमी
(c) 20.88 सेमी
(d) 20.77 सेमी
उत्तर:- (A)
59. अर्थ कन्टीन्यूटी कण्डक्टर को मशीन से पैनल बोर्ड और उससे मैन में जाना चाहिए। अर्थ इलेक्ट्रॉड की संख्या है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:- (B)
60. सर्फेस कन्ड्यूट वायरिंग में सैडल्स के बीच की दूरी अधिक नहीं होनी चाहिए।
(a) 0.5 मी
(b) 0.75 मी
(c) 1.0 मी
(d) 1.5 मी
उत्तर:- (C)
61. कन्ड्यूट वायरिंग में कपलर, बैण्ड, जंक्शन बॉक्स एवं ‘टी’ प्रयोग किए जाने पर उक्त से प्रथम सैडल की दूरी
(a) 10 सेमी होनी चाहिए।
(d) 50 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
उत्तर:- (C)
62. बैटन वायरिंग में 19 मिमी बैटन चौड़ाई के सीधे जोड़ के लिए ओवरलैपिंग भाग की कितनी लम्बाई का प्रयोग करेंगे?
(a) 12 मिमी
(c) 30 मिमी
(d) 40 मिमी
उत्तर:- (D)
63. किस प्रकार की वायरिंग प्रणाली का उपयोग उन स्थानों पर नहीं करना चाहिए, जहाँ धूप और बारिश का खतरा होता है?
(a) क्लीट वायरिंग
(b) बैटन वायरिंग
(c) पी.वी.सी. केसिंग और कैपिंग
(d) धात्विक कन्ड्यूट वायरिंग
उत्तर:- (A)
64. धात्विक कन्यूट से जंग के खिलाफ संरक्षित की जा सकती है।
(a) गैल्वेनाइजिंग
(b) वार्निश लागू करने
(c) तेल लागू करने
(d) चिपकने वाला टेप लपेटने
उत्तर:- (A)
65. सैडल्स के द्वारा जब कन्ड्यूट पाइप फिक्सिंग करते हैं, तब फिटिंग के लिए कितनी दूरी होनी चाहिए?
(a) 30 सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 15 सेमी
उत्तर:- (A)
66. कन्यूट पाइप को बैण्ड करने के लिए न्यूनतम शुकने की त्रिज्या क्या होनी चाहिए?
(a) 9.0 सेमी
(b) 7.5 सेमी
(C) 6.0 सेमी
(d) 5.0 सेमी
उत्तर:- (B)
67. कन्ड्यूट पाइप का व्यास न्यूनतम होना चाहिए
(a) 15 मिमी
(c) 20 मिमी
(b) 18 मिमी
(d) 25 मिमी
उत्तर:- (A)
68. केबिल, पाइप के द्वारा डाली और बन्द की जाती है। वायरिंग की यह प्रणाली कहलाती है.
(a) PVC केसिंग कैपिंग वायरिंग
(b) कन्ड्यूट वायरिंग
(c) TW बैटन वायरिंग
(d) TW केसिंग कैपिंग वायरिंग
उत्तर:- (B)
69. कन्ड्यूट वायरिंग में प्रयोग होने वाले मोड़ का व्यास इससे कम नहीं
(a) 3 सेमी
(b) 5 सेमी
(c) 6 सेमी
(d) 7.5 सेमी
उत्तर:- (A)
70. सभी परिस्थिति में कन्ड्यूट पाइपों पर थ्रेड की लम्बाई इसके बीच में होनी चाहिए
(a) 10 से 20 मिमी
(b) 11 से 27 मिमी
(c) 12 से 25 मिमी
(d) 15 से 35 मिमी
उत्तर:- (D)
71. सहायक सामग्री और केबिल के अनुमान के लिए अधिक उपयोगी आरेख, … होता है।
(a) अभिन्यास आरेख और वायरिंग आरेख
(b) अधिष्ठापन योजना और परिपथ आरेख
(c) परिपथ आरेख
(d) वायरिंग आरेख तथा परिपथ आरेख
उत्तर—(D)
72. 3-पिन सॉकेट में जब ‘अर्थ’ पिन शीर्ष पर हो, तो स्विच नियन्त्रित फेज तार से संयोजित करना चाहिए।
(a) निचले बाएँ पिन से
(b) निचले दाएँ पिन से
(c) प्लग-टॉप के संयोजन के अनुसार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (B)
73. भारतीय विद्युत अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक उप-परिपथ में ‘से अधिक लोड संयोजित नहीं होना चाहिए।
(a) 400 वाट
(b) 600 वाट
(d) 1000 वाट
(c) 800 वाट
उत्तर:- (C)
74. भारतीय विद्युत नियम के अनुसार, सॉकेट की क्षमता कितनी होनी चाहिए?
(a) 60 वाट
(b) 100 वाट
(c) 40 वाट
(d) 80 वाट
उत्तर:- (A)
75. किसी भवन की वायरिंग का ले-आउट (layout) बनाते समय पावर परिपथ में किस रेटिंग का सॉकेट स्थापित किया जाना चाहिए?
(a) 5 ऐम्पियर, 120 वोल्ट
(b) 10 ऐम्पियर, 220 वोल्ट
(d) 20 ऐम्पियर, 240 वोल्ट
(c) 15 ऐम्पियर, 240 वोल्ट
उत्तर—(C)
76. भारतीय वैद्युतिक वायरिंग नियमानुसार, अर्थ चालक में कोई संयोजित नहीं किया जाना चाहिए।
(a) फ्यूज
(b) स्विच
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
77. तीन फेज ए.सी. लाइन में प्रत्येक फेज पर….
(a) लोड सन्तुलित रखना चाहिए
(b) अलग-अलग वोल्टेज प्रदान करनी चाहिए
(c) धारा एकसमान रखनी चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (A)
78. पावर सॉकेट के लिए अधिकतम लोड होना चाहिए
(a) 600 W
(b) 700 W
(c) 900 W
(d) 1000 W
उत्तर:- (D)
79. लाइट एण्ड फैन के प्रत्येक सब सर्किट में ……….से अधिक पॉइंट नहीं होने चाहिए।
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 15
उत्तर:- (C)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।