करेंट अफेयर्स 02/02/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक Current Affairs के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National Current Affairs
Q. हाल ही में कराईवेटटी पक्षी अभयारण्य को रामसर साईट का दर्जा दिया गया, ये किस राज्य से है ?
Karaivetti Bird Sanctuary was given the status of Ramsar site, it is from which state?
a) Tamil Nadu
b) Karnataka
c) Kerala
d) Telangana.
Ans. (A)
• 31 जनवरी को भारत के 5 वेटलैंड को रामसर साइट में शामिल करने को मंजूरी दी गई है।
• इनमें दो वेटलैंट तमिलनाडु के और तीन कर्नाटक के हैं।
• कर्नाटक – अंकसमुद्र पक्षी संरक्षण रिजर्व, अघनाशिनी एस्चुएरी और मगदी केरे संरक्षण रिजर्व तमिलनाडु – कराईवेट्टी पक्षी अभयारण्य और लॉन्गवुड शोला रिजर्व वन
• देश के 80 वेटलैंड्स को रामसर साइट का दर्जा मिल गया है
• 16 वेटलैंड्स के साथ तमिलनाडु शीर्ष पर बना हुआ है।
• उत्तर प्रदेश 10 वेटलैंड के साथ दूसरे नंबर पर है
• ईरान के रामसर शहर में वेटलैंट के संरक्षण को लेकर 2 फरवरी, 1971 में हुए अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत यह दर्जा दिया जाता है।
• इसी के चलते हर साल 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाता है।
Q. हाल ही में झारखंड के नए CM कौन बने है ?
Who has become the new CM of Jharkhand?
a) हेमंत सोरेन / Hemant Soren
b) कल्पना सोरेन/Kalpana Soren
c) चंपई सोरेन/ Champai Soren
d) CP राधाकृष्णन /CP Radhakrishnan.
Ans. (C)
Q. हाल ही में 16वें वित्त आयोग में कितने पूर्णकालिक सदस्यों को नियुक्त किया गया है ?
How many full-time members have been appointed in the 16th Finance Commission
a) 3
b)4
c) 5
d) 6.
Ans. (B)
✓ भारत सरकार ने 16वें वित्त आयोग में चार सदस्यों की नियुक्ति की है, जिनका कार्यकाल पांच साल का होगा।
✓ सोलहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया हैं जो पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष थे।
✓ सेक्रेटरी रित्विक रंजनम पांडे
✓ A.N. Jha, पूर्व व्यय सचिव और 15वें वित्त आयोग के सदस्य
✓ एनी जॉर्ज मैथ्यू, व्यय विभाग के विशेष सचिव
✓ भारतीय स्टेट बैंक के सौम्य कांति घोष, समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार •निरंजन राजाध्यक्ष, अर्था ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक
Q. हाल ही में ‘कश्मीर: ट्रेवल्स इन पैराडाइज ऑन अर्थ’ पुस्तक किसने लिखी है ?
Who has written the book ‘Kashmir: Travels In Paradise on Earth’?
a) अरूप कुमार/ Arup Kumar
b) राकेश पाठक / Rakesh Pathak
c) रोमेश भट्टाचार्जी / Romesh Bhattacharjee
d) चेतना मारू/ Chetna Maru.
Ans. (C)
Q. हाल ही में भारतीय सेना के लिए मोबाइल ब्रिज सिस्टम ‘सर्वत्र’ किसने लांच किया है ?
Who has launched the mobile bridge system ‘Sarvatra’ for the Indian Army?
a) HAL
b) DRDO
c) BHEL
d) BEL.
Ans. (B)
✓ Defence research & development organization -1958
✓ Motto – strength’s origin is in Knowledge (बलस्य मूलं विज्ञानं)
Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक दिवस कब मनाया गया ?
When was Indian Coast Guard Day celebrated?
a)31 Jan
b)1 Feb
b)2 Feb
d)3 Feb.
Ans. (B)
Q. हाल ही में जारी हिम तेंदुआ रिपोर्ट के अनुसार भारत में हिम तेंदुओ की संख्या कितनी है ?
According to the released snow leopard report, what is the number of snow leopards
a) 706
b) 718
c) 756
d) 785.
Ans. (B)
International Current Affairs
Q. हाल ही में इंसानों में पहली बार ब्रेन चिप किसके द्वारा प्रत्यारोपण की गई ?
Who implanted the brain chip in humans for the first time?
a) Neuralink
b) IBMc) Open Al
d) KRUTRIM.
Ans. (A)
✓ कंपनौ ने इस चिप का नाम Telepathy रखा है और
✓ कंपनी के द्वारा इसके माध्यम से बहुत सारी बीमारियों को खत्म करने की बात कही जा रही है जैसे पार्किंसन रोग और कहा गया कि दृष्टिहीन लोग भी देख पाएंगे और पैरालिसिस के मरीज भी चल फिर पाएंगे
Q. हाल ही में सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने किस देश के 17वें राजा के रूप में शपथ ली है ?
Sultan Ibrahim Iskandar has been sworn in as the 17th king of which country?
a) Malaysia
b) Myanmar
c) Singapore
d) Japan.
Ans. (A)
✓ भूटान के राजा – जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
✓ जापान – नारहितो
✓ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊदी कुवैत के शासक बने – शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर
Q. हाल ही में WHO ने ऑधोगिक रूप से उत्पादित ट्रांस फैट को खत्म करने के लिए पहली बार कितने देशो को सम्मानित किया ?
WHO honored how many countries for the first time for eliminating industrially produced trans Fats?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5.
Ans. (D)
✓ पहली बार, डब्ल्यूएचओ ने औद्योगिक रूप से उत्पादित और प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ट्रांस फैटी एसिड (TFA) दोनों को खत्म करने में प्रगति को मान्यता देते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किए हैं।
✓ पांच देशों-डेनमार्क, लिथुआनिया, पोलैंड, सऊदी अरब और थाईलैंड
✓ ट्रांस फैटी एसिड (टीएफए) महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है, जिसमें दिल के दौरे और हृदय रोग से संबंधित मृत्यु दर में वृद्धि शामिल है
Sports Current Affairs
Q. हाल ही में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष कौन बने है ?
Who has become the President of Asian Cricket Council?
a) अनीश शाह /Anish Shah
b) समीर शाह/ Sameer Shah
c) मीनेष शाह/ Meenesh Shah
d) जय शाह /Jai Shah.
Ans. (D)
1) भारतीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष -कल्याण चौबे
2) भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष -पीटी उषा
3) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष -दिलीप टिर्की
5) आईसीसी के अध्यक्ष -ग्रेग बर्कले
6) फीफा अध्यक्ष -गियानी इन्फेनटिनो
Q. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 का शभंकर क्या है ?
What is the mascot of Khelo India Winter Games 2024?
a) मोगा/ Moga
b) ईभा/ ebha
c) शीन – इ – शी/ Sheen-e She’ or Shan
d) तजुनी /Tajuni.
Ans. (C)
Note : इन करंट Current Affairs को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।