Unit Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Science Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Science like UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Unit (मात्रक / इकाई) MCQs
1. खगोलीय दूरियां प्रकाश वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
I.A.S. (Pre) 2021
(a) तारकीय पिंडों के बीच की दूरियां परिवर्तित नहीं होती हैं।
(b) तारकीय पिंडों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है।
(c) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है।
(d) प्रकाश की गति (स्पीड) सदैव एकसमान होती है।
उत्तर-(d)
✔ खगोलीय दूरियां विशेष रूप से ग्रहों के बीच की दूरियां, तारों के बीच की दूरियां इतनी विशाल होती हैं, कि उन्हें मील एवं किमी. में व्यक्त करना अत्यधिक दुष्कर कार्य हो सकता है, अतः उन्हें AU (Astronomical Units), प्रकाश वर्ष, पारसेक इत्यादि में मापा जा सकता है।
✔ पूरे ब्रह्मांड में प्रकाश की गति स्थिर (Constant) होती है और यह उच्च परिशुद्धता (High precision) के लिए जानी जाती है। इसी कारण खगोलीय दूरियों को प्रकाश वर्ष में मापा जाता है।
2. ‘ओम मीटर’ मात्रक है –
66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020
(a) प्रतिरोध का
(c) प्रतिरोधकता का
(b) चालकत्व का
(d) आवेश का
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर-(c)
✔ किसी पदार्थ की वैद्युत प्रतिरोधकता (Electrical Resistivity) से उस पदार्थ द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करने की क्षमता का पता चलता है। कम प्रतिरोधकता वाले पदार्थ आसानी से विद्युत आवेश को चलने देते हैं। इसकी SI इकाई ओम मीटर (2m) है।
✔ वैद्युत प्रतिरोधकता (P) = R A
✔ 1 जहां R = पदार्थ का विद्युत प्रतिरोध ओम (2) में
✔ 1= पदार्थ के टुकड़े की धारा की दिशा में लंबाई, मीटर में A= धारा की दिशा के लंबवत पदार्थ का क्षेत्रफल, वर्ग मीटर में दिए गए विकल्पों में फराद /फैरड, धारिता (Capacitance) का; वोल्ट, वैद्युत विभवांतर का; एम्पियर, विद्युत धारा का तथा ओम, वैद्युत प्रतिरोध का मात्रक है।
3. निम्नलिखित में से कौन-सी मूल भौतिक राशि है?
66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020
(a) बल
(b) वेग
(c) विद्युत धारा
(d) कार्य
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर-(c)
✔ लंबाई, द्रव्यमान, समय, ताप, विद्युत धारा, ज्योति तीव्रता तथा पदार्थ का परिमाण सात मूल भौतिक राशियां हैं।
✔ मूल राशियों के मात्रक एक-दूसरे से पूर्णतया स्वतंत्र हैं तथा इनमें से किसी एक को किसी अन्य मात्रक में बदला अथवा उससे संबंधित नहीं किया जा सकता।
4. विद्युत शक्ति की इकाई है-
B.P.S.C. (Pre) 2018, B.P.S.C. (Pre) 2019
(a) एम्पियर
(b) वोल्ट
(c) कूलॉम
(d) वॉट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर-(D)
5. प्रकाश-वर्ष मात्रक है –
66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020
(a) समय का
(c) चाल का
(b) दूरी का (d) बल का
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर-(b)
✔ प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष (Light Year) कहते हैं। 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर
6. शक्ति का मात्रक है-
U.P.P.S.C. (GIC) 2010
(a) हर्ट्ज
(c) वॉट
(b) वोल्ट
(d) न्यूट्रॉन
उत्तर-(c)
✔ भौतिकी में शक्ति या विद्युत शक्ति वह दर है, जिस पर कोई कार्य किया जाता है या ऊर्जा संचरित होती है।
✔ शक्ति (P) = कार्य (w) / समय (1)
✔ शक्ति का SI मात्रक वॉट है, जो जूल प्रति सेकंड के बराबर होता है।
7. आवृत्ति को मापा जाता है-
(a) हर्ट्ज में
(c) रेडियन में
(b) मीटर/सेकंड में
(d) वॉट में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त
उत्तर- (a)
✔ आवृत्ति का SI मात्रक हर्ट्ज होता है। एक सामान्य मनुष्य 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज आवृत्ति की ध्वनि को सुन सकने में सक्षम होता है।
8. प्रकाश वर्ष इकाई है-
R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997, M.P.P.C.S. (Pre) 2008
(a) दूरी की
(c) आयु की
(b) समय की
(d) प्रकाश की तीव्रता की
उत्तर- (a)
✔ प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष (Light Year) कहते हैं। 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर
9. प्रकाश वर्ष होता है-
U.P. Lower Sub. (Mains) 2013
(a) वह वर्ष जिसमें सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो।
(b) वह वर्ष जिसमें कार्यभार हल्का रहा हो।
(c) प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी।
(d) सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी।
उत्तर-(c)
✔ प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष (Light Year) कहते हैं। 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर
10. ‘प्रकाश वर्ष’ है-
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010
(a) वह वर्ष, जिसमें फरवरी 29 दिनों की होती है।
(b) वह दूरी, जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है।
(c) वह समय, जो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंचने में लेती हैं।
(d) वह समय, जिसमें अंतरिक्षयान पृथ्वी से चंद्रमा तक पहुंचने में लेता है।
उत्तर-(b)
✔ प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष (Light Year) कहते हैं। 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर
11. माप की कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010
(a) मिलीमीटर
(c) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(d) डेसीमीटर
उत्तर-(b)
✔ 1 सेंटीमीटर = 0.39 इंच । अतः सेंटीमीटर इकाई में 0.39 से गुणा करने पर इंच प्राप्त होगा।
12. छः फीट लंबे व्यक्ति की ऊंचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग) ?
I.A.S. (Pre) 2008
(a) 183×10° नैनोमीटर
(c) 183×107 नैनोमीटर
(b) 234×10° नैनोमीटर
(d) 181×107 नैनोमीटर
उत्तर-(c)
✔ 1 नैनोमीटर = 10-9 मीटर
✔ 1 फीट = 0.305 मीटर
✔ 1 फीट = 30.5×107 नैनोमीटर
✔ 6 फीट = 6×30.5×107 नैनोमीटर
= 183×107 नैनोमीटर
13. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है-
R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999
(a) 4.25 प्रकाश वर्ष
(c) 4.50 प्रकाश वर्ष
(b) 3.25 प्रकाश वर्ष
(d) 3.05 प्रकाश वर्ष
उत्तर-(b)
✔ पारसेक (PARSEC) “Parallactic Second” का संक्षिप्त रूप है। इसका प्रयोग लंबी खगोलीय दूरी को व्यक्त करने के संदर्भ में होता है।
✔ 1 पारसेक = 3 × 1016 मीटर
✔ 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मीटर
✔ अतः 1 पारसेक = 3.262 प्रकाश वर्ष प्रश्न का सन्निकट उत्तर विकल्प (b) होगा।
14. कार्य का मात्रक है-
U.P. P.C.S. (Pre) 1996
(a) जूल
(c) वॉट
(b) न्यूट्रॉन
(d) डाइन
उत्तर- (a)
✔ जब किसी वस्तु पर बल लगाकर विस्थापन उत्पन्न किया जाता है, तो बल (Force) द्वारा किया गया कार्य (Work), बल तथा बल की दिशा में विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है।
✔ कार्य एक अदिश राशि (Scalar quantity) है। इसका मात्रक न्यूटन मीटर है, जिसे जूल (Joule) कहते हैं।
✔ जूल ऊर्जा का भी मात्रक है।
15. बल का मात्रक है-
M.P. P.C.S. (Pre) 1990
(a) फैराडे
(c) न्यूटन
(b) फर्मी
(d) रदरफोर्ड
उत्तर-(c)
✔ बल (Force) का SI मात्रक ‘न्यूटन’ या किलोग्राम मी./सेकंड² होता है।
✔ बल = द्रव्यमान X त्वरण
✔ किसी वस्तु पर लगा बल, वस्तु के द्रव्यमान तथा उसमें उत्पन्न त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है।
16. एक नैनोमीटर होता है-
U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013
(a) 10 सेमी.
(c) 10 सेमी.
(b) 107 सेमी.
(d) 109 सेमी.
उत्तर-(b)
नैनोमीटर मीट्रिक प्रणाली में लंबाई मापन की एक इकाई है, जो 1.0 × 10 मीटर के समतुल्य है।
✔ 1 नैनोमीटर = 1.0 × 10 मीटर
✔ 1 मीटर = 100 सेमी.
17. एक नैनोमीटर बराबर है-
Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016
(a) 10 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 10-10 मीटर
(d) 103 मीटर
उत्तर- (a)
✔ नैनोमीटर लंबाई का एक सूक्ष्म मात्रक है। इसे nm संकेत द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। 1 नैनोमीटर, मीटर का 1 अरबवां भाग होता है। इसका मान 10 एंग्स्ट्रॉम के बराबर होता है।
✔ 1 नैनोमीटर (nm) = 1 मीटर = 10 मीटर
18. ‘एम्पियर’ मापने की इकाई है?
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005
(a) वोल्टेज
(c) प्रतिरोध
(b) विद्युत धारा
(d) पावर
उत्तर-(b)
✔ ‘एम्पियर’ विद्युत धारा मापने की एक इकाई है। यदि किसी चालक तार में एक एम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है, तो इसका अर्थ है कि उस तार में प्रति सेकंड 6.25 × 1018 इलेक्ट्रॉन एक सिरे से प्रविष्ट होते हैं तथा इतने ही इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड दूसरे सिरे से बाहर निकल जाते हैं।
19. मेगावॉट बिजली के नापने की इकाई है, जो-
U.P. Lower Sub. (Pre) 1998
(a) उत्पादित की जाती है।
(b) उपभोग की जाती है।
(c) बचत की जाती है।
(d) ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है।
उत्तर- (a)
✔ मेगावॉट बिजली के नापने की इकाई है, जो विद्युत उत्पादन केंद्र में उत्पन्न की जाती है। एक मेगावॉट, 10° (मिलियन) वॉट के बराबर होता है।
20. निम्नलिखित एस.आई. यूनिटों में कौन-सी सही सुमेलित नहीं है?
U.P. Lower Sub. (Pre) 2013
(a) कार्य – जूल
(c) द्रव्यमान – किग्रा.
(b) बल – न्यूटन
(d) दाब – डाइन
उत्तर-(d)
✔ दाब का एस.आई. मात्रक ‘पास्कल’ है। सीजीएस (C.G.S.) प्रणाली में बल का मात्रक ‘डाइन’ है।
More Science Questions | Click Here |
Note : Science के इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।